मंगलवार, 30 मार्च 2021

उधमी के द्वारा निवेशक कोष का दुरुपयोग हुआ

लंदन। ब्रिटेन में भारतीय मूल के एक प्रॉपर्टी डेवलपर पर कंपनी निदेशक के रूप में 13 साल का प्रतिबंध लगा दिया गया है। बताया गया, कि उसकी कंपनी ने ब्रिस्टल शहर में छात्रावास बनाने के लिए निवेशकों द्वारा दिए गए कोष का दुरुपयोग किया। ग्रोसवेनर प्रॉपर्टी डेवलपमेंट्स के निदेशक संजीव वर्मा ने सहयोगी निदेशक जोनाथन इंग्लैंड के साथ मिलकर छात्रावास निर्माण के लिए फरवरी 2017 से जनवरी 2018 के बीच निवेशकों से 77 लाख पाउंड से अधिक की राशि जुटाई। लेकिन, कंपनी ने छात्रावास का निर्माण अभी पूरा नहीं किया। जोनाथन को 12 साल के लिए अयोग्य घोषित किया गया है। मामले में इनसॉल्वेंसी सर्विस द्वारा की गई जांच में पता चला कि संजीव वर्मा ने निवेशकों के पैसे में से लगभग 13 लाख पाउंड का इस्तेमाल अपनी यात्राओं, उपहारों और डिजाइनर कपड़ों के लिए किया। जांच में यह भी सामने आया कि संबंधित कोष को वर्मा या उसकी कंपनियों के खातों में डाल दिया गया। लेकिन, सहयोगी निदेशक जोनाथन ने उसे ऐसा करने से रोकने के लिए कुछ भी नहीं किया। वर्मा और जोनाथन दोनों पर प्रतिबंध 22 फरवरी 2021 से प्रभावी माने जाएंगे।

24 घंटों में 39 संक्रमितों की पहचान: गाजियाबाद

अश्वनी उपाध्याय     

गाजियाबाद। राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटों में जिले में 39 नए संक्रमितों की पहचान हुई है। जबकि, इस अवधि में 19 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। जिलें में अब सक्रिय संक्रमितों की संख्या 317 हो गई है। आपको बता दें कि जिले में अब तक 102 व्यक्ति संक्रमण के चलते अपनी जान गंवा चुके हैं। संक्रमित मरीजों की संख्या के मामले में लखनऊ अभी भी उत्तर प्रदेश में पहले नंबर पर है। यहाँ पिछले 24 घंटों में 446 नए मरीज मिले हैं। जबकि, 120 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। यहाँ 4 मरीजों की मौत भी रिपोर्ट की गई है। 24 घंटों की अवधि में कानपुर में 35, प्रयागराज में 36 और गौतम बुद्ध नगर में 16 नए मरीजों की खोज हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार उत्तर प्रदेश में 918 मरीजों की पहचान हुई है। जबकि, 382 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। इस अवधि में संक्रमण के चलते मरने वालों की संख्या 10 रही। प्रदेश में सक्रिय संक्रमितों की संख्या अब 9195 हो गई है।

पश्चिम बंगाल में थमा दूसरे चरण के प्रचार का शोर

कोलकाता। पश्चिम बंगाल विधानसभा के लिए दूसरे चरण के चुनाव में प्रचार अभियान मंगलवार शाम को समाप्त हो गया। दूसरे चरण में एक अप्रैल को चार जिलों के 30 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान होना है। चुनाव आयोग के सूत्रों ने कहा कि इस चरण में 75,94,549 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे और 171 उम्मीदवारों का राजनीतिक भविष्य तय करेंगे। दूसरे चरण में 10,620 मतदान केंद्रों पर मतदान कराए जाएंगे।सूत्रों ने कहा कि चुनाव आयोग ने दूसरे चरण के सभी मतदान केंद्रों को संवेदनशील घोषित किया है। उन्होंने बताया कि इस चरण में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) की कुल 651 कंपनियां तैनात की जाएंगी। इस चरण में बांकुड़ा (भाग दो), पूर्व मेदिनीपुर (भाग एक), पश्चिम मेदिनीपुर (भाग दो) और दक्षिण 24 परगना (भाग एक) में मतदान होंगे।। सूत्रों ने बताया कि पूर्व मेदिनीपुर में सीएपीएफ की कुल 199 कंपनियां तैनात की जाएंगी। जबकि, पश्चिम मेदिनीपुर में 210 कंपनियां, दक्षिण 24 परगना में 170 और बांकुड़ा में 72 कंपनियां तैनात की जाएंगी। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन पूर्व मेदिनीपुर जिले की नंदीग्राम सीट पर काफी गहमागहमी रही जहां से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के सामने भाजपा नेता और उनके पूर्व अनुयायी शुभेंदु अधिकारी मैदान में हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिन में नंदीग्राम में अधिकारी के समर्थन में बंगाल के सिनेस्टार मिथुन चक्रवर्ती के साथ रोडशो किया। वहीं व्हीलचेयर पर बैठीं ममता ने अपने चुनाव क्षेत्र में कई स्थानों पर रैलियों को संबोधित किया।

स्लीपर सेल, 12 दोषियों को आजीवन कारावास

नरेश राघानी         
जयपुर। राजस्थान में जयपुर जिला एवं सेशन न्यायालय ने स्टूडेंट्स इस्लामिक मूवमेंट आफ इंडिया (सिमी) के स्लीपर सेल से जुड़े मामले में आरोपियों को आज दोषी ठहराते हुए बारह लोगों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई जबकि एक आरोपी को बरी कर दिया।न्यायाधीश उमाशंकर व्यास ने आज यह फैसला सुनाते हुये वर्ष 2014 में गिरफ्तार सिमी के राजस्थान स्लीपर सेल से जुड़े इस मामले में 13 लोगों में 12 को आतंकवादी गतिविधियों में दोषी करार दिया गया जबकि एक को इस मामले में बरी कर दिया। इसके बाद इन बारह दोषियों को आजीवन कारावास की सजा सुना दी गई।अदालत ने देशद्रोह एवं विस्फोट रखने आदि आरोप में इन्हें दोषी माना और सजा सुनाई गई। जिन लोगों को सजा सुनाई उनमें अब्दुल मजीद, मोहम्मद वाहिद, मोहम्मद उमर, मोहम्मद आकिब, मोहम्मद वकार, मोहम्मद अम्मार, बरकत अली, मशरफ इकबाल, मोहम्मद मारूफ, अशरफ अली, मोहम्मद साकिब अंसारी, वकार अजहर एवं मोहम्मद सज्जाद शामिल हैं जबकि जोधपुर के रहने वाले आरोपी इकबाल को बरी कर दिया गया।इनमें एक बिहार का रहने वाला हैं जबकि शेष सभी राजस्थान के रहने वाले हैं। सरकारी गवाह बने सज्जाद को भी सजा सुनाई गई हैं। एटीएस एवं एसओजी ने इस मामले में 177 गवाहों के बयान कराये गये तथा 506 दस्तावेज पेश किये गये। उल्लेखनीय है कि राजस्थान में सिमी की स्लीपर सेल से जुड़ा यह मामला करीब सात साल पुराना है। दिल्ली में गिरफ्तार हुए आतंकवादियों से मिली जानकारी के आधार पर प्रदेश में एटीएस एवं एसओजी की टीमों ने वर्ष 2014 में जयपुर, सीकर एवं अन्य जिलों में तेरह संदिग्ध युवकों को गिरफ्तार किया था। इन पर 28 मार्च 2014 में मामला दर्ज किया गया था। इन पर आरोप था कि ये प्रतिबंधित संगठन सिमी से जुड़े है और राजस्थान में आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए बम बनाने आदि गतिविधियों में शामिल थे।

राष्ट्रपति कोविंद की एम्स में हुई सफल बाईपास सर्जरी

अकांशु उपाध्याय       

नई दिल्ली। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद की मंगलवार को दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में सफलतापूर्वक बाईपास सर्जरी की गई। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि मंगलवार को दिल्ली के एम्स में भारत के राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद की एक सफल बाईपास सर्जरी की गई है। उन्होंने लिखा, “मैं सफल ऑपरेशन के लिए डॉक्टरों की टीम को बधाई देता हूं। मैंने राष्ट्रपति कोविंद के स्वास्थ्य की जानकारी लेने के लिए एम्स के निदेशक से बात की है। उनकी सलामती और शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।गौरतलब है कि गत शुक्रवार को राष्ट्रपति ने सीने में दर्द की शिकायत की थी, जिसके बाद उन्हें दिल्ली स्थित सेना के रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल ले जाया गया था। वहाँ उनके स्वास्थ्य की व्यापक जाँच की गयी, जिसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें आगे की इलाज के लिए गत 27 मार्च को एम्स भेज दिया था। एम्स के विशेषज्ञ थे।

चौकी इंचार्ज ने सिपाहियों के साथ किया फ्लैग मार्च

कौशाम्बी। पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन सिंह के निर्देशन में पिपरी के चायल चौकी इंचार्ज ने सिपाहियों के साथ फ्लैग मार्च किया। उन्होंने लोगों को जागरूक करते हुए होली त्यौहार को शांतिपूर्ण ढंग से मनाए जाने का एलान किया। होली त्यौहार को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने के लिए पुलिस ने आदेश दिया। पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन सिंह के निर्देशन में पिपरी थाना के चायल चौकी इंचार्ज रश्मि अग्निहोत्री और एस. एस. आई मनोज उपाध्याय, अपने हमराही हेड कांस्टेबल दिनेश तिवारी, मनोज शुक्ला, कांस्टेबल संदीप यादव, रामकुमार, अनिल कुमार, प्रकाश गुप्ता, संदीप बाजपेई, मनोज कुमार, एजाज अहमद पुलिस बल के साथ चायल नगर पंचायत में भ्रमण किया और फ्लैग मार्च किया उन्होंने लोगों से अपील किया कि होली के त्यौहार को शांतिपूर्ण ढंग से मनाए किसी प्रकार की दुर्घटना, घटना की जानकारी होने पर पुलिस को सूचना दें पुलिस ने लोगों से अपील किया है। कपड़ा फाड़ होली न खेले पुलिस प्रशासन पर रंग न डाले और आने जाने वाले लोगो पर कीचड़ आदि न फेकें।

दिल्ली-मुंबई समेत कई राज्यों के लिए फ्लाइट्स शुरू

राणा ओबराय         
नई दिल्ली। कोरोना काल में देश की अर्थव्यवस्था पर काफी बुरा असर हुआ। रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और एयरपोर्ट पर सन्नाटा पसरा हुआ था।
लेकिन अब धीरे-धीरे जिंदगी पटरी पर आने लगी है। भारतीय रेलवे के बाद अब अंतराष्ट्रीय फ्लाइट्स भी शुरु हो गई है। कोरोना के चलते चंडीगढ़ से यात्रा के सीमित साधन और फ्लाइट से सुरक्षित यात्रा के चलते चंडीगढ़ अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से पिछले दो महीने में हवाई यातायात में बढ़ोतरी हुई है। चंडीगढ़ अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से गर्मियों के लिए 44 उड़ानों की समय सारिणी जारी की गई। इन उड़ानों में मात्र एक ही अंतरराष्ट्रीय उड़ान शामिल है, जो शाम 6.35 बजे शारजाह के लिए रवाना होगी। कोरोना के चलते फिलहाल दुबई के लिए उड़ान शुरू नहीं की गई है।
एयरपोर्ट प्रवक्ता प्रिंस ने बताया कि चंडीगढ़ से इंदौर होते हुए नागपुर जाने वाली इंडिगो की उड़ान 29 मार्च से शुरू हुई। पहले दिन 42 यात्री चंडीगढ़ से रवाना हुए। रोजाना सुबह 6.35 बजे उड़कर इंदौर होते हुए 10.10 बजे यह फ्लाइट नागपुर पहुंचेगी। इस आपको बता दें कि इससे पहले चंडीगढ़ से इंदौर व नागपुर के लिए सीधी फ्लाइट नहीं थी। और अब इंडिगो की ओर से चंडीगढ़ से गोवा के लिए भी सीधी उड़ान शुरू की जा रही है, जो चंडीगढ़ से शाम 4.15 बजे रवाना होगी।
इसके अलावा चंडीगढ़ से गोवा, नागपुर, पुणे, जयपुर, लखनऊ, बंगलूरू, हैदराबाद, इंदौर, शिमला, धर्मशाला, कुल्लू, कोलकाता, लेह, श्रीनगर व चेन्नई के लिए सीधी फ्लाइट्स होंगी। जबकि हिसार के लिए एयर टैक्सी चलेगी। इनमें से सबसे अधिक फ्लाइट दिल्ली और मुंबई के लिए उड़ान भरेगी। इन में दिल्ली के लिए 10, मुंबई के लिए 8, बंगलूरू के लिए 5, अहमदाबाद के लिए 3, हैदराबाद के लिए 2, श्रीनगर के लिए 2 और कोलकाता के लिए 2 फ्लाइट्स रवाना होगी।
इसके बाद मई में इन फ्लाइट्स की संख्या बढ़ाई जाएगी। मई में चंडीगढ़ से देहरादून के लिए भी फ्लाइट शुरू हो सकती है। एयर इंडिया की चंडीगढ़-नांदेड़ साहिब फ्लाइट भी जल्द शुरू होगी। इससे श्रद्धालु धार्मिक स्थल श्री नांदेड़ साहिब जा सकेंगे।

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...