बुधवार, 24 मार्च 2021

आंतरिक सुरक्षा संवाद शुरू करने की घोषणा की

वाशिंगटन डीसी/ नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के प्रशासन ने भारत के साथ आंतरिक सुरक्षा संवाद फिर से शुरू करने की घोषणा की है।पूर्ववर्ती ट्रंप प्रशासन ने यह संवाद बंद कर दिया था। यह घोषणा तब की गई है। जब एक दिन पहले आंतरिक सुरक्षा मंत्री अलेजांद्रो मयोरकस ने सोमवार को अमेरिका में भारत के राजदूत तरनजीत सिंह संधू से बात की और भारत और उनके विभाग के बीच साझेदारी को और मजबूत करने की इच्छा जताई। मंगलवार को जारी बैठक के ब्यौरे के अनुसार, ‘मयोरकस और संधू अमेरिका-भारत आंतरिक सुरक्षा संवाद को दोबारा शुरू करने और साइबर सुरक्षा, उभरती प्रौद्योगिकी जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा करने और हिंसक चरमपंथ पर काबू पाने के लिए बात करने पर राजी हो गए। मंत्रालय के लिए किसी विदेशी राजदूत के साथ मंत्री की बैठक का ब्यौरा जारी करना आम बात नहीं है।

आपकी त्वचा रंग खेलते समय सुरक्षित बनी रहेगी

अकांशु उपाध्याय       
नई दिल्ली। रंगों का त्योहार करीब आ चुका है। ऐसे में हम आपको ऐसे घरेलू नुस्खे बताने जा रहे हैं। जिससे आपकी त्वचा रंग खेलते समय सुरक्षित बनी रहेगी। देखा जाता है कि होली के बाद त्वचा बेहद खराब हो जाती है। उन पर लाल दाने या रैशेज हो जाते हैं। ऐसे में स्किन को लेकर खास सावधानी बरतने की जरूरत होती है।
बाजार में बिक रहे रंगों में माईका, लेड जैसे केमिकल होते हैं। जिससे स्किन में न केवल जलन पैदा होती है।बल्कि सिर में भी ये रंग जम जाता है। पिचकारी, गुब्बारों, डाई तथा गुलाल में प्रयोग किए जाने वाले रंग, स्किन के लिए सुरक्षित नहीं होते बशर्ते वे हर्बल कलर हों।

1–  होली खेलने से 20 मिनट पहले त्वचा पर 20 एसपीएफ सनस्क्रीन लगाएं। इसमें मॉस्‍चराइजर होता है, जो स्किन को रूखा नहीं होना देता।

2– होली खेलने से पहले बालों पर हेयर सीरम या कंडीशनर का उपयोग करें। इससे बालों को गुलाल से पहुंचने वाले नुकसान से सुरक्षा मिलेगी।

3– हेयर क्रीम लेकर हथेलियों पर फैला लें। इसके बाद बालों की हल्की-हल्की मालिश करें।

4– शुद्ध नारियल तेल लें, इससे बालों में मालिश कर सकते है।

5– होली खेलने के बाद स्किन और बालों से जमे रंग निकालना काफी मुश्किल का काम होता है। इसके लिए फेस को पहले साफ पानी से धोएं, इसके बाद क्लीजिंग क्रीम या लोशन का लेप लगाएं। कुछ समय के बाद कॉटन को गीला करके उससे साफ करें। क्लींजिंग जेल चेहरे पर जमे रंगों को हटाने में काफी मददगार है।

लूट की वारदातो से पुलिस के माथे पर पसीना आया

अश्वनी उपाध्याय        
गाजियाबाद। बेखौफ और हथियारबंद बाइकर्स गैंग के बदमाशों ने बुधवार को डेढ़ घंटे के भीतर सिटी से लेकर देहात क्षेत्र में लूट की कोशिश और लूट की वारदात कर पुलिस के माथे पर पसीना ला दिया। बाइक सवार बदमशों ने दो राउंड फायरिंग कर जहां सिहानी गेट थाना क्षेत्र में एसआईएस कंपनी के कलेक्शन एजेंट से 4 लाख लूटने की कोशिश की। वहीं, मोदीनगर थाना क्षेत्र में बाइकर्स गैंग के बदमाश बंधन बैंक के एजेंट  से 72 हजार रुपए कैश और मोबाइल फोन लूट ले गए। दोनों घटनाओं की सूचना मिलने पर अफसर दौड़े और सीसीटीवी खंगाल बदमाशों का पता लगाने का प्रयास किया। पुलिस का कहना है कि दोनों ही घटनाओं में केस दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी गई है।

दूध एवं उत्पादको के 100 सैंपल जांच के लिए भेजें

अश्वनी उपाध्याय       

गाजियाबाद। जिलें के खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा दूध, पनीर, दही और दूध से बनी मिठाइयों के लिए गए सैंपलों में से आधे से ज्‍यादा में मिलावटी पाए गए हैं। ये सैंपल  जिले में अलग-अलग जगहों से लिए गए थे। जो पूर्वी दिल्‍ली, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर में सप्‍लाई हो रहे थे। गाजियाबाद के खाद्य सुरक्षा विभाग के अभिहित अधिकारी विनीत कुमार ने बताया कि होली को ध्‍यान में रखते हुए मिलावटी दूध और दूध से बने प्रोडक्‍ट पर छापेमारी की कार्रवाई तेज कर दी है। अब तक जिले भर से करीब 100 से अधिक सैंपलों को जांच के लिए भेजा जा चुका है। उन्‍होंने बताया कि अब उन्‍हीं प्रोडक्‍ट्स का सैंपल लिया जा रहा है। जिसमें मिलावट की आशंका होती है। क्योंकि, होली करीब है इसलिए दूध और मावे का सैंपल लिए जा रहे हैं। शासन से इसके लिए स्पष्ट निर्देश हैं और मिलावट को लेकर विभाग सख्त है। टीमों द्वारा लगातार औचक निरीक्षण और छापा मारने की कार्रवाई की जा रही है। पिछले दिनों भोजपुर में खाद्य सुरक्षा विभाग ने पुलिस के साथ मिलकर रात 12 बजे छापेमारी की। इस गांव में भारी मात्रा में नकली मावा और चांदी का वर्क सहित दूध के अन्य प्रोडक्‍ट तैयार किए जा रहे थे। अधिकारियों ने बताया कि मोदीनगर, मुरादनगर, लोनी सहित जिले के कुछ गांवों में मिलावटी प्रोडक्‍ट तैयार किए जाते हैं। न्यूज़ 18 की खबर के अनुसार, खाद्य सुरक्षा विभाग ने साल 2020-21 में दूध और उससे बने प्रोडक्‍ट्स के 463 सैंपल लिए। इनमें से 153 की रिपोर्ट विभाग को मिली। इन 153 सैंपल में से दूध, मावा, पनीर और मिठाइयों के 87 सैंपल (57 फीसद फेल) पाए गए, यानी इसमें किसी न किसी तरह की मिलावट पाई गई है। गाजियाबाद जिले से दिल्‍ली समेत आसपास के अन्‍य जिलों में सप्लाई होता है। जिला एमएमजी अस्पताल वरिष्ठ फिजीशियन डॉ. आरपी सिंह ने बताया कि दूध में लोग यूरिया आदि मिलाते हैं। जिससे लिवर पर असर पड़ सकता है। पाचन क्रिया प्रभावित हो सकती है। आंतों में सूजन आ सकती है। गैस की समस्‍या शुरू हो सकती है। धीरे-धीरे लिवर और गुर्दे दोनों प्रभावित हो सकते हैं। लंबे समय तक इस तरह के हानिकारक केमिकल के सेवन से कैंसर तक के लक्षण दिख सकते हैं।

डॉक्टरों को प्रमाण-पत्र देकर डीएम ने किया सम्मानित

कौशाम्बी। जिला चिकित्सालय में बुधवार को आयोजित कायाकल्प एवार्ड समारोह में जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर अधिकारियों डॉक्टरों महिला डॉक्टरों सहित अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्बोधित किया। जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी महिला डॉक्टरों और डॉक्टरों और कर्मचारी को सम्बोधित करते हुए कहा, कि सभी लोग मरीजों के साथ अच्छा व्यवहार करें जिससे समाज में अच्छा मैसेज जाये। उन्होंने कहा, कि भर्ती मरीजों को डॉक्टर्स समय.समय पर देखभाल करेंए उन्हें खाना एवं दवायें इत्यादि समय.समय पर उपलब्ध करायें। जिलाधिकारी ने कहा, कि सभी डॉक्टर्स ओपीडी में समय से बैठें और मरीजों को समय से देखें मरीजों को दवायें बाहर से लेने के लिए न लिखें। उन्होंने कहा कि मरीजों के आस पास एवं अस्पताल परिसर में साफ.सफाई का विशेष ध्यान दें। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने अच्छा कार्य करने वाले डॉ. सौरभ सिंह, डॉ. अरविन्द कुमार कनौजिया, विजय शंकर, विनोद कुमार चौधरी, संजीव सिंह, शिवभूषण सिंह, इन्द्र कुमार, देवेश कुमार सहित अन्य डॉक्टरों एवं महिला डॉक्टर्स डॉ. दिब्या सागर, डॉ. तरूणा सिंहए, डॉ. मीनाक्षी सिंह, डॉ. रूचि सहित अन्य नर्सो को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. दीपक सेठ अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. हिन्द प्रकाश मणि सहित डॉक्टर्स नर्स और अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे। 
गणेश साहू 

ट्रक ने कार को मारी जोरदार टक्कर, उड़े परखच्चे

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी
हापुड़। उत्तर-प्रदेश के जनपद के थाना देहात क्षेत्र के किठौर मार्ग पर अतराडा गांव के नजदीक फ्लाई ओवर पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक कार को जोरदार टक्कर मार दी। जिसके चलते कार के परखच्चे उड़ गए तो वही, कार सवार आशिफ पुत्र मोबीन आयु करीब 21 वर्ष निवासी ईदगाह रोड जनपद, सोनू पुत्र अनीश आयु करीब 24 वर्ष निवासी श्यामपुर पार्क
साहिबाबाद, तालिब पुत्र ताहिर आयु करीब 22 वर्ष निवासी मस्जिद पूरा, सोनू पुत्र मोहम्मद मोबिन आयु करीब 17 वर्ष निवासी पुरानी चुंगी बुरी तरह घायल हो गए जिन्हें मौके पर पहुंची। पुलिस ने निकट के अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने तालिब और सोनू की गंभीर हालत के चलते दोनों को मेरठ के लिए रेफर कर दिया तो वही, आसिफ एवं सोनू को उपचार किया जा रहा है।

विश्व छय रोग के कार्यक्रम का किया गया समापन

अतुल त्यागी    
हापुड़। आज बुधवार को विश्व छय रोग दिवस के अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी महोदया डॉ. रेखा शर्मा ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली पीपीसी कोठी गेट अस्पताल से होकर बुलन्दशहर रोड़ तहसील चौपला मेरठ रोड होते हुए वापस सरकारी अस्पताल कोठी गेट पर सम्पन्न हुई रैली के दौरान चौराहों पर तैनात
ट्रफिक पुलिस सिपाहियों ऑटो रिक्शा चालकों/ गुरुद्वारा में रहनेवाले लोगो /रेहड़ी पटरी वाले लोगों व बार्बर सैलूनों में छय रोग विभाग के स्लोगन लिखे, टीबी हारेगा, देश जीतेगा। वितरित किए गए मास्को का वितरण जिला अधिकारी कार्यालय मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय  जनपद के मुख्य डाकघर जिला छय रोग अधिकारी डॉ. राजेश सिंह द्वारा कार्यक्रम का समापन किया गया। जिला छय रोग केंद्र पर जनपद के सभी टीबी कर्मचारियों की शाम की बैठक के साथ की गई बैठक में जिला छय रोग अधिकारी द्वारा टीबी कर्मचारियों को कर्तव्य और निष्ठा के साथ कार्य करने व 2025 तक भारत को छय रोग मुक्त करने की शपथ दिलायी। कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम समन्वयक दीपक शर्मा, जिला पीपीएम समन्वयक सुशील चौधरी, जिला पीएम डीटी समन्वयक मनोज कुमार, वरिष्ठ प्रयोगशाला पर्यवेक्षक ब्रजेश कुमार, हसमत अली, राजकुमार दानिश अली, लाखन सिंह, अमित तिर्वेदी, मस्तराम वेदव्यास मुनि यादव, विजय कुमार, संदीप पुंडीर, मनीष कुमार, लोकेन्द्र सिंह, अजय मलिक, रामा कृष्णा, संगीता अरोरा सलोनी, जिंदल व नवभारत समाज कल्याण समिति से प्रोजेक्ट मैनेजर 
नीतू मिश्रा आदि उपस्थित रहे।

पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया

पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को बृहस्पतिवार को ...