मंगलवार, 23 मार्च 2021
टॉमहॉक क्रूज का अपग्रेडेड वर्जन नौसेना में शामिल
वित्तमंत्री निर्मला ने दी अलग विधेयक को मंजूरी
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। विपक्ष के पेट्रोल-डीजल एवं एलपीजी की बढ़ती कीमतों को लेकर सरकार को घेरने के बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को लोकसभा में कहा, कि अगर जीएसटी परिषद की अगली बैठक के एजेंडे में पेट्रोल एवं डीजल को माल एवं सेवा कर (जीएसटी) के दायरे में लाया जाता है तो वह उस पर चर्चा करने के लिए तैयार हैं। वित्त मंत्री ने निचले सदन में वित्त विधेयक 2021 पर चर्चा का जवाब देते हुए यह बात कही। मंत्री के जवाब के बाद लोकसभा ने कुछ सदस्यों के कटौती प्रस्तावों को अस्वीकार करते हुए एवं कुछ सरकारी संशोधनों को स्वीकार करते हुए ध्वनिमत से विधेयक को मंजूरी दे दी। इससे पहले लोकसभा ने अगले वित्त वर्ष के बजट में विभिन्न मंत्रालयों एवं विभागों के लिए प्रस्तावित अनुदानों की मांगों एवं उनसे संबंधित विनियोग विधेयक को बुधवार को ‘गिलोटिन’ के माध्यम से मंजूरी प्रदान कर दी थी। इसके बाद बजटीय प्रक्रिया के तहत वित्त विधेयक को लोकसभा की मंजूरी के लिये पेश किया गया और वित्त विधेयक को मंजूरी प्रदान करने के साथ संसद में आम बजट को मंजूरी देने की प्रक्रिया पूरी हुई। सीतारमण ने कहा कि कुछ सदस्यों ने पेट्रोल डीजल को जीएसटी के दायरे में लाने की बात कही है। इस बारे में यह समझना जरूरी है कि ईधन पर राज्य भी कर लगाते हैं। केवल केंद्र सरकार ही कर नहीं लगाती।
हादसा: बॉयलर फटने से 2 की मौत, 16 घायल
बृजेश केसरवानी प्रयागराज। जिले के गंगापार फूलपुर में स्थित इफको संयंत्र में मंगलवार को बायलर फटने से वहां कार्यरत दो व्यक्तियों की मौत हो गई। जबकि, 16 लोग घायल हो गए। इफको फूलपुर के जनसंपर्क अधिकारी संजय मिश्र ने बताया, कि बायलर फटने की घटना दोपहर करीब सवा एक बजे की है। इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि, एक व्यक्ति ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया, कि घटनास्थल पर मृत व्यक्ति की पहचान प्रदीप कुमार (45 वर्ष) के रूप में हुई है। वहीं अस्पताल में मरने वाले कर्मी का नाम अजय (30 वर्ष) है। इस घटना में 16 लोग घायल हुए है, जो खतरे से बाहर हैं। दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
सरकारी स्कूलों की दशा सुधारने के विरुद्ध आंदोलन
अश्वनी उपाध्याय
गाजियाबाद। कुछ दिन पहले जनपद पेरेंट्स एसोसिएशन ने जनपद के विजय नगर स्थित प्राथमिक विद्यालय, अम्बेडकर नगर का दौरा किया था। यहाँ उन्होंने पाया, कि स्कूल में लाइटें और पंखे आदि खराब हो गए हैं। यह देख कर एसोसिएशन के अधिकारियों ने इस सरकारी स्कूल समेत जनपद के अन्य सरकारी स्कूलों की भी दशा सुधारने का फैसला किया। इसी क्रम में आज जीपीए टीम ने प्रथम चरण में प्राथमिक विद्यालय, अंबेडकर नगर में नये पंखे, ट्यूब लाइट और बल्ब लगवाए। इसके साथ ही बच्चों को बिस्किट आदि वितरित कर अपने अभियान की शुरुआत की। इसके साथ ही अम्बेडकर नगर निवासियों को सरकारी स्कूलों के प्रति जागरूक करने के लिये जागरूकता अभियान भी चलाया गया। जीपीए की अध्य्क्ष सीमा त्यागी ने कहा कि हम देश के प्रत्येक बच्चे के सस्ती और सुलभ शिक्षा के सपने को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह तभी सम्भव है जब देश और प्रदेश के सरकारी विद्यालयों में मूलभूत सुविधाओं का विकास किया जाये। जीपीए के उपाध्यक्ष जगदीश बिष्ट ने कहा कि जल्दी ही जीपीए गाजियाबाद के अन्य जगहों पर भी सरकारी विद्यालयों को चिन्हित कर उनकी दशा को सुधारने का प्रयास करेगी। जीपीए के मनोज शर्मा ने कहा अब समय आ गया है कि सरकार द्वारा सरकारी स्कूलों को पुनः जीवित करने के लिए बड़े निर्णय करने होंगे अन्यथा शिक्षा आम बच्चों से दूर होती चली जायेगी और एक विशेष वर्ग तक सीमित रह जायेगी। इस मौके पर साधना सिंह अनिल सिंह , विनय कक्कड़, जगदीश बिष्ट, कौशलेंद्र सिंह, जसवीर रावत, कौशल ठाकुर, नरेश कसोना, हरेंद्र नेगी, और अमित सूद आदि शामिल रहे।
जिला मुख्यालय में विकास योजना की बैठक की
ब्राह्मणों का षड्यंत्र, देश के लिए जहर साबित होगा
प्रखर समाजवादी चिन्तक का 111 वां जन्मदिवस
सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित
सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित बृजेश केसरवानी प्रयागराज। उत्तर प्रदेश रानी लक्ष्मी बाई महिला एवं बाल सम्मान कोष अंतर्गत जनपद ...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
उपचुनाव: 9 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी संदीप मिश्र लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। यूपी कीे क...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...