मंगलवार, 23 मार्च 2021

टॉमहॉक क्रूज का अपग्रेडेड वर्जन नौसेना में शामिल

वाशिंगटन डीसी/ बीजिंग/ मास्को। चीन और रूस से बढ़ते तनाव के बीच अमेरिका विध्वंसक टॉमहॉक क्रूज मिसाइल के अपग्रेडेड वर्जन को नौसेना में शामिल करने जा रहा है। यह मिसाइल इतनी ताकतवर है, कि अमेरिका ने पिछले 30 सालों में जितनी भी जंग लड़ी हैं। उन सभी में इस मिसाइल का इस्तेमाल जमकर किया गया है। हाल में ही इसके नए वर्जन ब्लॉक 'वी' टॉमहॉक का परीक्षण किया गय है। इस दौरान मिसाइल ने पहले से निर्धारित अपने सभी पैरामीटर को पूरा किया है। शीतयुद्ध जमाने की इस मिसाइल में कई बड़े बदलाव कर अमेरिका इसे भविष्य के युद्धों के लिए तैयार कर रहा है। यह वही मिसाइल है, जिससे अमेरिका ने 2017 और 2018 में सीरिया और लीबिया में तबाही मचाई थी। इस मिसाइल ने इराक के खिलाफ खाड़ी युद्ध के दौरान भी अपनी ताकत का लोहा मनवाया था। 

वित्तमंत्री निर्मला ने दी अलग विधेयक को मंजूरी

अकांशु उपाध्याय         

नई दिल्ली। विपक्ष के पेट्रोल-डीजल एवं एलपीजी की बढ़ती कीमतों को लेकर सरकार को घेरने के बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को लोकसभा में कहा, कि अगर जीएसटी परिषद की अगली बैठक के एजेंडे में पेट्रोल एवं डीजल को माल एवं सेवा कर (जीएसटी) के दायरे में लाया जाता है तो वह उस पर चर्चा करने के लिए तैयार हैं। वित्त मंत्री ने निचले सदन में वित्त विधेयक 2021 पर चर्चा का जवाब देते हुए यह बात कही। मंत्री के जवाब के बाद लोकसभा ने कुछ सदस्यों के कटौती प्रस्तावों को अस्वीकार करते हुए एवं कुछ सरकारी संशोधनों को स्वीकार करते हुए ध्वनिमत से विधेयक को मंजूरी दे दी। इससे पहले लोकसभा ने अगले वित्त वर्ष के बजट में विभिन्न मंत्रालयों एवं विभागों के लिए प्रस्तावित अनुदानों की मांगों एवं उनसे संबंधित विनियोग विधेयक को बुधवार को ‘गिलोटिन’ के माध्यम से मंजूरी प्रदान कर दी थी। इसके बाद बजटीय प्रक्रिया के तहत वित्त विधेयक को लोकसभा की मंजूरी के लिये पेश किया गया और वित्त विधेयक को मंजूरी प्रदान करने के साथ संसद में आम बजट को मंजूरी देने की प्रक्रिया पूरी हुई। सीतारमण ने कहा कि कुछ सदस्यों ने पेट्रोल डीजल को जीएसटी के दायरे में लाने की बात कही है। इस बारे में यह समझना जरूरी है कि ईधन पर राज्य भी कर लगाते हैं। केवल केंद्र सरकार ही कर नहीं लगाती।

हादसा: बॉयलर फटने से 2 की मौत, 16 घायल

बृजेश केसरवानी                                          प्रयागराज। जिले के गंगापार फूलपुर में स्थित इफको संयंत्र में मंगलवार को बायलर फटने से वहां कार्यरत दो व्यक्तियों की मौत हो गई। जबकि, 16 लोग घायल हो गए। इफको फूलपुर के जनसंपर्क अधिकारी संजय मिश्र ने बताया, कि बायलर फटने की घटना दोपहर करीब सवा एक बजे की है। इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि, एक व्यक्ति ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया, कि घटनास्थल पर मृत व्यक्ति की पहचान प्रदीप कुमार (45 वर्ष) के रूप में हुई है। वहीं अस्पताल में मरने वाले कर्मी का नाम अजय (30 वर्ष) है। इस घटना में 16 लोग घायल हुए है, जो खतरे से बाहर हैं। दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

सरकारी स्कूलों की दशा सुधारने के विरुद्ध आंदोलन

अश्वनी उपाध्याय          

गाजियाबाद। कुछ दिन पहले जनपद पेरेंट्स एसोसिएशन ने जनपद के विजय नगर स्थित प्राथमिक विद्यालय, अम्बेडकर नगर का दौरा किया था। यहाँ उन्होंने पाया, कि स्कूल में लाइटें और पंखे आदि खराब हो गए हैं। यह देख कर एसोसिएशन के अधिकारियों ने इस सरकारी स्कूल समेत जनपद के अन्य सरकारी स्कूलों की भी दशा सुधारने का फैसला किया। इसी क्रम में आज जीपीए टीम ने प्रथम चरण में प्राथमिक विद्यालय, अंबेडकर नगर में नये पंखे, ट्यूब लाइट और बल्ब लगवाए। इसके साथ ही बच्चों को बिस्किट आदि वितरित कर अपने अभियान की शुरुआत की।  इसके साथ ही अम्बेडकर नगर निवासियों को सरकारी स्कूलों के प्रति जागरूक करने के लिये जागरूकता अभियान भी चलाया गया। जीपीए की अध्य्क्ष सीमा त्यागी ने कहा कि हम देश के प्रत्येक बच्चे के सस्ती और सुलभ शिक्षा के सपने को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह तभी सम्भव है जब देश और प्रदेश के सरकारी विद्यालयों में मूलभूत सुविधाओं का विकास किया जाये। जीपीए के उपाध्यक्ष जगदीश बिष्ट ने कहा कि जल्दी ही जीपीए गाजियाबाद के अन्य जगहों पर भी सरकारी विद्यालयों को चिन्हित कर उनकी दशा को सुधारने का प्रयास करेगी। जीपीए के मनोज शर्मा ने कहा अब समय आ गया है कि सरकार द्वारा सरकारी स्कूलों को पुनः जीवित करने के लिए बड़े निर्णय करने होंगे अन्यथा शिक्षा आम बच्चों से दूर होती चली जायेगी और एक विशेष वर्ग तक सीमित रह जायेगी। इस मौके पर साधना सिंह  अनिल सिंह , विनय कक्कड़, जगदीश बिष्ट, कौशलेंद्र सिंह, जसवीर रावत, कौशल ठाकुर, नरेश कसोना, हरेंद्र नेगी, और अमित सूद आदि शामिल रहे।

जिला मुख्यालय में विकास योजना की बैठक की

अश्वनी उपाध्याय      
गाजियाबाद। जनपद के प्रभारी मंत्री एवं उत्तर प्रदेश सरकार के संसदीय कार्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग सुरेश कुमार खन्ना की अध्यक्षता में आज मंगलवार को जिला मुख्यालय सभागार में जिला विकास योजना की बैठक आयोजित की गई। बैठक में वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए 217 करोड़ 49 लाख 13 हजार रुपए के बजट का अनुमोदन किया गया। प्रभारी मंत्री खन्ना ने कहा कि विकास की दृष्टि से जिला योजना एक बहुत महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। इसके अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2021-22 में विभागीय अधिकारियों द्वारा 217.49 करोड़ रुपए का बजट अनुमोदित किया जा रहा है। सभी विभागीय अधिकारी अप्रैल से जिला योजना के कार्यों को संपादित कराने एवं शासन से बजट मुक्त कराने की दिशा में निरंतर कार्यवाही सुनिश्चित करें ताकि जिला योजना के अंतर्गत विकास कार्यक्रमों का समय पर संपादन होकर सरकार एवं शासन की मंशा के अनुरूप जन सामान्य को लाभ प्राप्त हो सके।

ब्राह्मणों का षड्यंत्र, देश के लिए जहर साबित होगा

मेरठ। राष्ट्रीय किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय राम सुरेश वर्मा ने अपने वक्तव्य में ग्राम मुरलीपुर में कहा, कि किसानों के तीन और एक मजदूर दबे कुचले वर्ग के लिए वर्तमान भाजपा सरकार के जहर से भी ज्यादा  कानून बनाए हैं। जो देश को बेरोजगारी गुलामी की ओर धकेल रहा है। लेकिन, जनता इसका विरोध कर रही है।  तब भी केंद्र सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही। 
राष्ट्रीय किसान मोर्चा के किसान जागृति कार्यक्रम में  संचालन राम सिंगार पश्चिमांचल उत्तर प्रदेश प्रभारी नहीं किया। बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी  आरडी गादरे ने कहा, कि आज मंगलवार को देश में भुखमरी, बेरोजगारी किसान गरीब मजदूर मजलूम  दबे कुचले वर्गों का जबरदस्त तरीके से कुचलने का काम किया जा रहा है। लेकिन, हमें इस जेहाद में इस क्रांतिकारी आंदोलन में हिम्मत नहीं हार नहीं है। यह भाजपा का षड्यंत्र जनता की अब समझ में आ गया है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय किसान मोर्चा के माननीय सुरेश वर्मा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अपने वक्तव्य में कहा, कि हमारा देश 3:30 पर्सेंट विदेशी यहूदी ब्राह्मण केसर यंत्र को समझने के लिए जनता को बहुत कुर्बानी देनी होगी। बैठक में राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील कुमार सैनी, राष्ट्रीय किसान मोर्चा के पश्चिमांचल प्रभारी राम सिंगार बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी और मेरठ मंडल अध्यक्ष आर डी गादरे, जिला अध्यक्ष ओमवीर सिंह, राष्ट्रीय किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष चौधरी मोहम्मद इस्तयाक, उपाध्यक्ष जबर पाल सिंह, डी एस पी जाटव धर्मेंद्र कुमार, गुर्जर मुनकाद, अली राजपूत, वसीम सैफी, आसिफ कुरेशी, चौधरी विजेंद्र पाल सिंह, धीरेंद्र कुमार, भड़ाना सत्येंद्र गौतम, मनोज कुमार जाटव, दिनेश कुमार, गुर्जर चौधरी, वीरेंद्र पाल सिंह, ग्राम प्रधान संजीव कुमार, वीरेश सैनी, राम नरेश कश्यप, ओंकार प्रजापति एहतेशाम रंगरेज मनोज भड़ाना, एडवोकेट राहुल, एडवोकेट अंजार अंसारी, सुरेश यादव आदि।

प्रखर समाजवादी चिन्तक का 111 वां जन्मदिवस

बृजेश केसरवानी           
प्रयागराज। प्रखर समाजवादी चिन्तक डॉ. राम मनोहर लोहिया के 111 वें जन्मदिवस पर समाजवादी पार्टी महानगर की ओर से सिविल लाईन्स बस अड्डा चौराहा स्थित मूर्ति स्थल पर जुटे सपा महानगर के पदाधिकारीयों ने मूर्ति पर माल्यार्पण करते हुए नमन किया। महानगर अध्यक्ष इफ्तेखार हुसैन,नगर महासचिव रवीन्द्र यादव, महेन्द्र निषाद, सन्तोष यादव, संतोष निषाद, सुनील कुमार कुशवाहा, जयभारत यादव, सचिन यादव, अब्दुल्ला तेहामी,सऊद अहमद आदि शामिल रहे।
सपा युवा नेता रेहान अहमद के नेत्रित्व मे कटरा मनमोहन पार्क चौराहे से डॉ. राम मनोहर लोहिया के जन्मदिवस पर साईकिल रैली निकाली गई। साईकिल सवारों को ज़िलाध्यक्ष योगेश चन्द्र यादव व महानगर अध्यक्ष इफ्तेखार हुसैन ने झण्डी दिखा कर रवाना किया। साईकिल रैली कटरा से से होते हुए डॉ. राम मनोहर लोहिया मूर्ति स्थल पहुँची। जहाँ साईकिल सवारों ने मूर्ति पर माल्यार्पण किया। तत्पश्चात रैली सुभाष चौराहा होते हुए पूनाः मनमोहन पार्क चौराहा पहुँच कर सम्पन्न हुई। साईकिल रैली में सवार एडवोकेट अनूप यादव, मोहम्मद आसिफ,दीपक त्रिपिठी,राकेश वर्मा,रंजीत यदुवंशी,नईम बाबा, दानिश, राशिद, रवि उपाध्याय, अरबाज़ अहमद सहित सैकड़ो सपा नेता साईकिल लेकर जनजागरुकता अभियान मे जुड़े रहे। योगेश यादव, इफ्तेखार हुसैन, सन्दीप पटेल, रवीन्द्र यादव, महेन्द्र निषाद, ननकऊ यादव, नाटे चौधरी, रंजीत यदुवंशी,मशहद अली खान, कल्लू यादव, अब्दुल्ला तेहामी, सऊद,सुनील कुमार कुशवाहा, संतोष निषाद, अमित यादव, जयभारत यादव आदि शामिल रहे।

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...