शनिवार, 20 मार्च 2021

गाजियाबाद: आयुक्त ने सुनी जनता की समस्याएं

अश्वनी उपाध्याय     

गाजियाबाद। नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर ने आज शनिवार को फेसबुक लाइव के माध्यम से जनता की शिकायतें सुनी। नगर निगम द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित फेसबुक लाइव की यह चौथी कड़ी थी। प्रोग्राम की शुरुआत में नगर आयुक्त ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में सर्विस सेक्टर में गाजियाबाद के भारत में नंबर वन पर स्थान प्राप्त होने पर सर्वप्रथम जनपद की जनता को बधाई व धन्यवाद दिया। जनपद को यह स्थान 10 लाख व उससे अधिक आबादी वाले महानगरों की श्रेणी में मिला हैं। उसके बाद फेसबुक यूजर्स को पूर्व में हुई फेसबुक लाइव के दौरान प्राप्त शिकायतों के समाधान की रिपोर्ट प्रस्तुत की गई  जिसमें नगर आयुक्त ने बताया, कि 1 घंटे में 60 शिकायतों को लिया गया। जिनमें 23 शिकायतों का समाधान किया जा चुका है और 29 शिकायतों जो की मांग थी उन पर कार्य चल रहा है। 8 शिकायतों पर पता सही न होने के कारण कार्यवाही नहीं हो पाई।

गाजियाबाद: 4 वर्ष पूर्ण होने पर हुआ समारोह

अश्वनी उपाध्याय                

गाजियाबाद। आज शनिवार को लोनी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम जाफराबाद गनौली के बाबा कोठरा समाधि मन्दिर के प्रांगण में प्रदेश सरकार के सफलतापूर्वक चार वर्ष पूर्ण होने पर प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में किये गये “रिफार्म , परफार्म एंव ट्रान्सफार्म ” सम्बन्धी कार्यों से जनसामान्य को अवगत कराने और लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाये जाने के लिए उप जिलाधिकारी लोनी शुभांगी शुक्ला द्वारा भव्य जनसभा का आयोजन किया गया। जनसभा के दौरान विधायक नन्दकिशोर गुर्जर मुख्य अतिथि रहे। इस अवसर पर विधानसभा में कराये गये व प्रस्तावित विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास एंव लोकार्पण किया गया। प्रदेश सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में “विकास पुस्तिका” का विमोचन किया गया। समारोह में वरासत अभियान, श्रम विभाग, कौशल विकास, समाज कल्याण विभाग, खाद्य और रसद विभाग तथा कन्या सुमंगला योजना तथा नगर विकास विभाग आदि विभागों के अन्तर्गत संचालित योजनाओं में सैकडों लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया। कार्यक्रम में उपजिलाधिकारी लोनी शुभांगी शुक्ला, तहसीलदार प्रकाश सिंह, जिला अध्यक्ष भाजपा दिनेश सिंघल, महामंत्री व पार्टी के पदाधिकारीगण एंव अन्य विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

गाजियाबाद: पानी पीने से 40 बच्चे हुए बीमार

अश्वनी उपाध्याय          

गाजियाबाद। कविनगर थाना क्षेत्र में स्थित महागुणपुरम सोसायटी में आज गंदा पानी पीने से करीब चालीस बच्चे बीमार हो गए हैं। कुछ बच्चों को स्थानीय अस्पतालों में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। सभी बीमार बच्चों को पेट में दर्द, उल्टी और सिर में दर्द की शिकायत हो रही थी। सोसायटी में सबसे ज्यादा शिकायतें गायत्री,विनायक और सिद्धि टावर से आने की सूचना है। बच्चों के बीमार होने की सूचना मिलने के बाद एओए की ओर से सोसायटी में लाउडस्पीकर से घोषणा कराई कि पीने का पानी उबालकर ही पीएं। इससे पूरी कालोनी में हड़कंप मच गया। लोग टावरों से बाहर निकल आए। एओए के पदाधिकारियों ने पुलिस और प्रशासन को इसकी सूचना दी। आनन-फानन में टीम न सोसायटी में पहुंचकर स्वास्थ्य की जांच शुरू कर दी है। कोरोना जांच का शिविर भी लगा दिया गया है। प्रशासन,पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने बच्चों के बीमार होने के प्रकरण की जांच शुरू कर दी है। बताया गया है, कि चार दिन पहले ही सोसायटी में पानी की टंकी की सफाई कराई गई थी। अधिकांश लोगों के घरों में आरओ लगा हुआ है। फिर भी पानी पीने से बच्चों की सेहत खराब होने के प्रकरण की गंभीरता से जांच शुरू हो गई है। जिला मलेरिया अधिकारी ज्ञानेंद्र कुमार मिश्रा के निर्देश पर एक टीम ने जांच शुरू कर दी है। पानी की अलग से जांच के लिए सैंपल एकत्र किए जा रहे हैं। आरडब्ल्यूए की देखरेख में पूरी सोसायटी में बिजली,पानी एवं अन्य कार्यों का संचालन होता है।

अवैध कालोनियों पर चला जीडीए का बुलडोजर

अश्वनी उपाध्याय    

गाजियाबाद। जीडीए ने अवैध निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मुरादनगर में पाइपलाइन रोड पर अनधिकृत तरीके से बसाई जा रही कई कालोनियों पर बुलडोजर चलाया। शुक्रवार को प्रवर्तन ज़ोन 2 टीम द्वारा की गई इस कार्यवाही के बाद अब कालोनाइज़रों के खिलाफ एफ़आईआर लिखाई जा रही है। प्राधिकरण के ओएसडी संजय सिंह ने बताया कि मुराद नगर में पाइपलाइन रोड पर असलम द्वारा बीस हजार वर्गमीटर, असलम, अब्दुल सलाम और हाजी ताहिर द्वारा पांच हजार वर्गमीटर, संदीप व अक्षय द्वारा पांच हजार वर्गमीटर, सीकरी कला के पास बुलाकी दास द्वारा 15 हजार वर्गमीटर जमीन पर विकसित की जा रही अवैध कालोनी और विनय द्वारा बनाए जा रहे होटल को ध्वस्त कर दिया गया है। इस जोन में बीस अन्य अनधिकृत कालोनी चिह्नित की गई हैं। इनको ध्वस्त करने की तैयारी की जा रही है। इस बीच जीडीए वीसी ने प्रवर्तन विभाग में कुछ अफसरों के कार्यक्षेत्र में परिवर्तन किया है। पिछले साल प्रवर्तन जोन-छह से हटाए गए सहायक अभियंता लवकेश कुमार को फिर से प्रवर्तन जोन-छह में तैनात किया गया है। अभियंत्रण जोन से संजय मेहरोत्रा और राजेश वर्मा को भी क्रमश: प्रवर्तन जोन-आठ और दो में तैनात किया गया है। जीडीए सचिव संतोष कुमार राय ने इनकी नई तैनाती की पुष्टि की है।

गाजियाबाद: 5978 लोगों ने लगवाईं वैक्सीन

अश्वनी उपाध्याय          

गाजियाबाद। जिले में शुक्रवार को 5,978 बुजुर्गो ने कोरोनारोधी टीका लगवाया है। जबकि, स्वास्थ्य विभाग ने 41 टीकाकरण केंद्रों पर कुल 14,600 का लक्ष्य रखा था। सबसे अधिक पांच सौ लोगों ने संयुक्त अस्पताल में टीका लगवाया है। वहीं जिला महिला अस्पताल में 143 ने वैक्सीन लगवाई है। सीएमओ डा. एनके गुप्ता ने बताया कि सरकारी केंद्रों पर 2,218 और निजी केंद्रों पर 3,760 लोगों ने वैक्सीन लगवाई है। शनिवार को दस हजार बुजुर्गो के वैक्सीनेशन का लक्ष्य रखा गया है।2,787 लोगों की जांच रिपोर्ट आने पर 14 संक्रमित मिले हैं। अधिकांश को होम आइसोलेशन में रखा गया है। 29 लोगों ने कोरोना को हराया है। इसके साथ ही अब तक स्वस्थ होने वालों की संख्या 26,743 पर पहुंच गई है। अब तक 26,948 लोग संक्रमित हुए हैं। 102 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। सक्रिय मरीजों की संख्या 101 पर पहुंच है। जिले में विगत एक साल में आठ लाख 37 हजार लोगों की कोरोना जांच हो चुकी है।

मुक्केबाज लोपसान ने अपराजेय क्रम को रोका

मास्को। रूस के मुक्केबाज आर्त्युष लोपसान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत के नॉक आउट किंग माने जाने वाले विजेंद्र सिंह का 12 मैचों का अपराजेय क्रम शुक्रवार रात को पांचवें राउंड में शानदार जीत के साथ रोक दिया।
रूस के 26 वर्षीय लोपसान ने भारत में पहली बार एक कैसिनो जहाज की छत पर खेले गए इस मुकाबले में विजेंद्र का अपराजित रहने का सपना चकनाचूर कर दिया। लोपसान ने मुकाबले में शुरुआत से ही अपना दबदबा बनाकर रखा। विजेंद्र के पास इस मुकाबले में कुछ कर दिखाने के लिए ज्यादा मौके नहीं थे। और जो मौके थे। उसका वह फायदा नहीं उठा पाए। लोपसान शुरू से ही प्रतिबद्ध दिखाई दे रहे थे और उन्होंने अपने ऊंचे कद का पूरा फायदा उठाया।
विजेंद्र के पास चौथे दौर में मौका था। लेकिन वह उसका फायदा नहीं उठा पाए। लोपसान ने मौके का पूरा फायदा उठाया और मुकाबला अपने नाम कर लिया। विजेंद्र ने मुकाबला गंवाने के बाद कहा, हार और जीत एक खेल के दो पहलू हैं। इस बीच, सह-मुख्य कार्यक्रम में नीरज गोयत ने वेल्टरवेट श्रेणी में संदीप कुमार को हराया।
परिणाम इस प्रकार रहे, प्रल्हाद पांडा (ब्लू) ने मोहम्मद शमीम (रेड) को तीनों सेटों में 39-36, 39-36, 39-37 हराया। उमेश चवण (ब्लू) ने मथियालगन धीरविदमानी (रेड) को 40-35, 4-35, 40-35 से हराया। रिंकी इन्द्र किशोर (ब्लू) ने रमनदीप कौर (रेड) को 60-54, 60-54, 59-55 से हराया। दिगराई महेश (ब्लू) ने कुलदीप धांडा (रेड) को 60-54, 60-54, 60-54 से हराया। सबरी जे (ब्लू) ने अमेय नितिन (रेड) को 60-54,60-54,60-54 कार्तिक सतीश कुमार ने जयपाल जगहनधन को 40-36,39-36,40-36 से हराया। धर्मेन्द्र ग्रेवार (रेड) ने आशीष अहलावत (ब्लू) को 40-36,39-36,40-36। नीरत गोयत (ब्लू) ने संदीप कुमार (रेड) को नॉक आउट में 40-35,40-35,40-35 से हराया।

तमिलनाडु: 22 से स्कूल बंद करने के आदेश

चेन्नई। तमिलनाडु के तंजावुर जिले में कोरोना वायरस (कोविड-19) के बढ़ते मामलों के मद्देनजर राज्य सरकार ने शनिवार को 22 मार्च से अगले आदेशों तक स्कूलों में नौवीं, दसवीं और ग्यारहवीं कक्षाओं को बंद करने का आदेश दिया। राज्य के मुख्य सचिव राजीव रंजन ने आदेश में कहा कि अगले आदेश तक इन कक्षाओं के हॉस्टलों को भी बंद रखने का आदेश दिया गया है। जबकि, छात्रों के लिए डिजिटल और ऑनलाइन जारी रहेंगी। स्कूलों को 12वीं कक्षा के लिए यह ध्यान रखने को कहा कि छात्रों को बोर्ड परीक्षा में बैठना होगा। उन्होंने कहा कि उनके लिए छात्रावास खोलने के लिए सरकार द्वारा जारी मानक संचालन प्रक्रियाओं का पालन करते हुए छात्रावास खोलने चाहिए। रंजन ने कहा, कि सरकार का यह फैसला केवल नौंवी, दसवीं और ग्यारहवीं के लिए स्कूलों को बंद करने का निर्णय सार्वजनिक स्वास्थ्य और रोग रोकथाम निदेशालय की सिफारिशों और सार्वजनिक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण, स्कूल शिक्षा और राजस्व और आपदा प्रबंधन विभागों के साथ चर्चा के बाद लिया गया था।
सरकार ने यह भी घोषणा की कि तमिलनाडु राज्य बोर्ड को छोड़कर, अन्य बोर्डों द्वारा आयोजित की जाने वाली दसवीं कक्षा की परीक्षा भी निर्धारित होगी। उनके लिए विशेष कक्षाएं और छात्रावासों को खोलने की अनुमति दी जाएगी।

पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया

पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को बृहस्पतिवार को ...