शुक्रवार, 12 मार्च 2021

अमेरिका में 1 मई से सभी व्यस्कों को लगेगी वैक्सीन

वाशिंगटन डीसी। कोरोना काल का सबसे बड़ा कहर अमेरिका पर बनकर टूटा और पांच लाख से अधिक लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी। अब शुक्रवार को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने ऐलान किया है, कि 1 मई तक सभी व्यस्क कोरोना वैक्सीन लगवाने के पात्र हो जाएंगे। यानी, 1 मई से अमेरिका में वैक्सीनेशन का दरवाजा हर किसी के लिए खोल दिया जाएगा। 
अमेरिका में भी अभी भारत की तरह ही स्वास्थ्यकर्मियों, कोरोना वॉरियर्स, बुजुर्ग और बीमार लोगों को वैक्सीन लगाने में प्राथमिकता दी जा रही है। अमेरिका में कोरोना की एंट्री के एक साल पूरा होने पर जो बाइडेन ने देशवासियों को संबोधित किया। इसी दौरान उन्होंने सभी राज्यों को ये निर्देश दिया कि एक मई तक ऐसी व्यवस्था करें कि सभी लोगों को वैक्सीन मिलनी शुरू हो जाए। जो बाइडेन के मुताबिक, मई के अंत तक हमारे पास इतनी वैक्सीन होगी कि हम हर किसी को डोज़ दे पाएं। जो बाइडेन ने साथ ही ऐलान किया कि सरकार की कोशिश है कि 4 जुलाई से अमेरिका में छोटी-छोटी सभाएं या जमावड़े को इजाजत दे दी जाए। बता दें, कि चार जुलाई ही अमेरिका का स्वतंत्रता दिवस है।अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने लोगों से अपील की है कि जैसे ही, आपका नंबर आए, तो आप वैक्सीन जरूर लगवाएं। बता दें कि बीते दिन ही जो बाइडेन ने 1.9 ट्रिलियन डॉलर का एक कोविड स्पेशल पैकेज भी मंजूर किया है। वैक्सीनेशन के मोर्चे पर रफ्तार बढ़ाने के लिए अब अमेरिकी सरकार ने अतिरिक्त सुरक्षाबलों की नियुक्ति का भी ऐलान किया है। करीब चार हजार से अधिक जवानों को तैनात किया जाएगा। जो वैक्सीनेशन सेंटर्स को संभाल सकें। साथ ही अब सभी डॉक्टरों को वैक्सीन देने की ड्यूटी पर लगाया जाएगा। ताकि, कम वक्त में अधिक लोगों को वैक्सीन लगाई जा सके।

बीजेपी से राजनीतिक गठबंधन वैचारिक नहीं: सीएम

चैन्नई। इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2021 साउथ के पहले दिन आयोजित कार्यक्रम में पहला सेशन ही राजनीति और चुनावों की चर्चा के साथ शुरू हुआ। इसमें तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पलानीस्वामी मौजूद थे। उन्होंने द स्टेट ऑफ द स्टेट: चीफ मिनिस्ट्रियल विजन, तमिलनाडु इन नेक्स्ट फाइव ईयर्स में अपने राज्या की वर्तमान स्थिति बताई। होने वाले चुनाव को लेकर अपना पक्ष रखा। जयललिता के निधन के बाद आपने एआईडीएमके पार्टी को कैसे संभाला। ऐसा लग रहा था कि पार्टी टूट जाएगी। उसके पीछे क्या मैजिक फॉर्मूला था। इस पर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पलानीस्वामी ने कहा, कि अम्मा की सरकार का गर्वनेंस पूरे राज्य के लोगों के लिए था। उनके लिए अम्मा ने बहुत काम किया था। इसलिए मुझे उनका और भगवान का आशीष मिला, लोगों का प्यार मिला। अगले चुनावों में पार्टी क्या वापस आएगी ? क्या आप वापस जीतेंगे ? क्या आप चुनाव में फिर से पुराना प्रदर्शन कर पाएंगे ? इस पर सीएम पलानीस्वामी ने कहा, कि सरकार ने पानी का प्रबंधन बेहतरीन तरीके से किया है।एंटी-इनकंबेसी लागू नहीं है। मैं जहां भी जाता हूं वहां लोग हजारों की संख्या में जुटते हैं। वो मुस्कुराते हैं, ये बताता है कि वो लोग बेहद खुश हैं। लोगों को बेहतरीन ढांचागत विकास चाहिए। पीने के लिए पानी और नौकरी चाहिए। हमारी सरकार उन्हें ये सब दे रही है। तमिलनाडु में हायर एजुकेशन का सबसे उच्च स्तर है।

प्रयागराज: पुलिस ने शातिर चोर को किया गिरफ्तार

बृजेश केसरवानी
प्रयागराज। शंकरगढ़ थानान्तर्गत चौकी नाराबारी क्षेत्र से ट्रक से दाल से भरी बोरियों को चोरी करने वाले शातिर चोर को चौकी प्रभारी ने गिरफ्तार कर चोरी की दाल बरामद करने के बाद विधिक कार्यवाही की। डीआईजी एसएसपी प्रयागराज के निर्देश पर चोरी लूट करने वाले गिरोह पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में एसपी यमुनापार सौरभ दीक्षित व सीओ के निर्देशन में थानाध्यक्ष राजेश उपाध्याय के कुशल नेतृत्व में चौकी प्रभारी नारीबारी मनीष कुमार त्रिपाठी, आज शुक्रवार को अभय पुर में टावर के पास से शातिर चोर गोलू जयसवाल पुत्र भाई लाल निवासी गौहनिया चौराहा घूरपुर को गिरफ्तार किया गया। उल्लेखनीय है, कि गुरवार को छत्तीसगढ़ बिलासपुर मधुनंदन्न हॉउस न016 निवासी विजय मिश्र द्वारा थाना शंकरगढ़ पर तहरीर दी गयी। उसके ट्रक में लदे दाल अज्ञात चोरों ने नारीबारी में अज्ञात चोरों ने चोरी कर उठा ले गए। तहरीर सुचना पर थाना पर दर्ज मुकदमे के बाद चौकी प्रभारी नारीबारी गंभीरता से छान बीन करते हुए आज शुक्रवार को  आरोपी को दबोच लिया। पुलिस ने उसके निशान देहि पर पतई में छुपा कर रखे 80 बोरी दाल भी बरामद कर लिया।

बुजुर्गों का निशुल्क इलाज, व्यवस्था की जाएंगी

 बृजेश केसरवानी
प्रयागराज। राजरूपपुर, कालिंदीपुरम, झलवा क्षेत्र के बुजुर्गों के लिए अच्छी खबर लेकर आया गठिया। आदि की समस्या से जूझ रहे बुजुर्गो को अब फिजियोथेरेपी करवाने के लिए दूर नही जाना पड़ेगा। उनके घर के पास ही अब उनका इलाज संभव होगा। ये जानकारी "सक्षम फिज़ियोथेरेपी, स्लिमिंग, लेडीज़ फिटनेस सेंटर" के डायरेक्टर डॉ. ए. के श्रीवास्तव और आशीष सक्सेना ने दी। सेंटर का उदघाटन प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य अमित बहोरे के करकमलों से हुआ। सेंटर के डॉक्टर अमित श्रीवास्तव ने बताया कि गुरु अमित बहोरे के मार्गदर्शन में सेंटर की शुरूआत की गई है। जिसमे आर्थिक रूप से कमजोर गठिया आदि के बुजुर्गों का निशुल्क इलाज की भी व्यवस्था की जाएगी। जिस से गुरुजी का आशीर्वाद व बुजुर्गों की सेवा का पुण्य लाभ प्राप्त होगा। कार्यक्रम में सर्वश्री सक्सेना, के एन श्रीवास्तव , आशा श्रीवास्तव, शोभित,अंजलि,स्वाति, अनुज आदि लोग मौजूद रहे।

दिव्यांगजनों को उपकरणों का किया गया वितरण

 बृजेश केसरवानी
प्रयागराज। जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी नन्द किशोर याज्ञिक ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया है, कि दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, उत्तर-प्रदेश द्वारा संचालित कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण योजनान्तर्गत शुक्रवार को विकास खण्ड परिसर उरूवा में मध्यान्ह 12ः00 बजे और विकास खण्ड परिसर करछना में अपरान्ह 02ः00 बजे कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में प्रो. रीता बहुगुणा जोषी, माननीय सांसद, इलाहाबाद के कर-कमलों द्वारा दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण वितरित किये गये। विकास खण्ड उरूवा में कि 100 ट्राईसाइकिल, 8 कान की मशीन, 18 व्हील चेयर एवं 5 स्मार्ट केन, 3 एम0आर0 किट और विकास खण्ड करछना में 100 ट्राईसाइकिल, 2 कान की मशीन, 10 व्हील चेयर एवं 3 स्मार्ट के और 2 ब्लाइड स्टिक का वितरण किया गया। कार्यक्रम में ब्लाक प्रमुख, जिला अध्यक्ष (जमुनापार), भारतीय जनता पार्टी और अन्य ब्लाक स्तरीय कार्मिक उपस्थित रहे।

उम्मीदवार और वार्ड-19 से सत्येंद्र को मनोनीत किया

मेरठ। बहुजन मुक्ति पार्टी के समर्थन से, मनोज कुमार ग्राम डिमोली से, ग्राम प्रधान पद के उम्मीदवार और वार्ड-19 से सत्येंद्र गौतम को मनोनीत किया। बहुजन मुक्ति पार्टी नेत्री स्तरीय चुनाव को गंभीरता से लेते हुए ग्राम डिमौली के लिए मनोज कुमार और सत्येंद्र गौतम को वार्ड-19 जिला पंचायत सदस्य के पद के उम्मीदवार घोषित करते हुए कहा, कि आने वाले वक्त में समाज को बहुत ध्यान पूर्वक सदस्य चुनना है और प्रधान पद के लिए भी बहुत गौर देनी है। आज शुक्रवार को भारतीय पंचायतों में न्यायालय में गलत प्रवृत्ति के लोग आने से देश का नुकसान हो रहा है। इसलिए समस्त जनता से बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी एवं मेरठ मंडल अध्यक्ष आदि गोदरेज ने आह्वान किया कि वह भव्य के बोतल के दारु के लालच में आकर अपनी वोटों का सत्यानाश ना करें बल्कि कामयाब व्यक्ति और कामयाब संविधान बचाने वाली पार्टी और बाबा भीमराव अंबेडकर के संविधान पर लगातार जिम्मेवारी से कार्यरत पार्टी के उम्मीदवारों को ही चुने। जिससे ग्राम ब्लॉक और देश की उन्नति में सहयोग हो सके बैठक में दीन मोहम्मद चौधरी हमीद अंसारी, सत्येंद्र कुमार गौतम, मनोज कुमार, रफीक सैफी, सकुंतला देवी जाटव, मूलचंद सैनी, सत्येंद्र कश्यप, नईम कुरैशी, कसा अकरम इदरीसी, चौधरी कारी, मोहम्मद इरफान, शेर मोहम्मद, रंगरेज बब्बू अलवी, मेहरवान सैफी, हरिकिशन प्रजापति आदि मौके पर रहे और शुभकामनाएं दी।

हरियाणा: सीएम खट्टर ने पेश किया 'डिजिटल बजट'

राणा ओबराय  
चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल 2021-22 का डिजिटल बजट पेश कर रहे हैं। सीएम मनोहर लाल ने गणेश वंदना से बजट भाषण शुरू किया। उन्होंने बजट को आजादी की 75वीं वर्षगांठ को समर्पित किया। उन्होंने सबसे पहले दांडी मार्च की बात की। सीएम ने कहा, कि कोविड की चुनौतियों के बीच वर्ष 2021 22 का बजट तैयार किया गया है। उन्होंने कहा, कि पीएम मोदी के नेतृत्व के कारण ही हम कोरोना से लड़ पाए हैं। उन्होंने कहा, कि हरियाणा में कोरोना राहत कोष का गठन किया गया है। मनोहर लाल ने कहा कि कोरोना के बावजूद हमने 30 हजार करोड़ रुपये ही कर्ज लिया। हम 40661 करोड़ रुपये तक कर्ज ले सकते थे। हरियाणा सरकार ने 1,55,645 करोड़ रुपये का बजट पेश किया है। नई रणनीति के तहत विकास होगा। बीते वर्ष के बजट से 13 फीसदी अधिक बजट प्रस्ताव पेश किया गया है। फ्रेमवर्क रिजर्व फंड बनेगा। इससे पहले उन्होंने बजट की कापी साइन की और मुस्कुराते हुए कहा कि सब अच्छा होगा। खट्टर सरकार की अब तक की बजट।बुजुर्गों को बड़ा तोहफा, अब 2500 रुपए मिलेगी पेंशन- सामाजिक सुरक्षा पेंशन में 250 रुपये की वृद्धि का एलान। प्रदूषण मुक्त खेती की प्राथमिकता है। तीन साल में एक लाख एकड़ क्षेत्र को कवर किया जाएगा। किसान मित्र नई योजना शुरू होगी। 1000 किसान एटीएम स्थापित किए जाएंगे। 25 प्रतिशत पूंजीगत खर्च और 75 फीसदी राजस्व व्यय होगा। नव वर्ष में 125 नई मृदा जांच प्रयोगशाला स्थापित की जाएंगी। मुख्यमंत्री अंत्योदय उत्थान अभियान शुरू होगा। एक लाख निर्धनतम परिवारों की पहचान कर उनकी न्यूनतम आर्थिक सीमा 1.80 लाख तक पहुंचाने को कदम उठाए जाएंगे। 2021-22 के लिए राजकोषीय घाटा सकल राज्य घरेलू उत्पाद का 3.83 फीसदी अनुमानित है।- मुख्यमंत्री अंत्योदय उत्थान अभियान 2025 तक चलाया जाएगा। सीएम ने कहा कि उम्मीद है। तब तक गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाला कोई परिवार नहीं बचेगा। सरकार एससी वर्ग को कानूनी मामलों की पैरवी के लिए राशि दोगुनी कर दी गई है। अब सरकार इसके लिए 22 हजार रुपये देगी। नई शिक्षा नीति के तहत 21962 आंगनबाड़ी में सरकार स्कूल से पूर्व शिक्षा देगी। 1135 प्ले स्कूल मार्च 2021 से शुरू होंगे। दूसरे चरण में 2865 आंगनवाड़ी केंद्रों को प्ले स्कूल में अपग्रेड किया जाएगा। हरियाणा में सर्वसमावेशी बीमा योजना शुरू होगी। बीमा योजना के लिए 2021-22 में 10798 करोड़ का प्रावधान किया गया है। बजट में एसवाईएल के निर्माण के लिए 100 करोड़ रुपये का प्रावधान किया। 100 क्यूसेक की क्षमता से मेवात फीडर नहर का निर्माण किया जाएगा। मृदा स्वास्थ्य के लिए हर खेत स्वस्थ खेत विशेष अभियान चलाया जाएगा। हरियाणा में 350 चिकित्सा अधिकारियों और 60 दंत चिकित्सकों के पद सृजित होंगे। हर सिविल अस्पताल में 200 बेड उपलब्ध कराए जाएंगे। कैथल जिले के कस्बे राजौंद ओर हिसार के सिसाय में एसटीपी स्थापित किए जाएंगे। सीएचसी में अल्ट्रासाउंड व अन्य डायग्नोस्टिक सेवाओं का विस्तार होगा। हर जिला अस्पताल में आईसीयू व प्राइवेट रूम स्थापित होंगे।

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिला अधिकारी उमेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक ...