सोमवार, 8 मार्च 2021
सीरीज की फिल्में देखने का शौक, जीवन समाप्त
देवताओं के मन्दिरों की तुलना में शिव मंदिर सर्वाधिक
सिद्धार्थ की भारत यात्रा की गाजीपुर से शुरुआत हुई
गाजीपुर। रविवार की सुबह सिद्धार्थ सेवार्थ अपनी भारत यात्रा पर गाजीपुर के खुरपी से निकल गये। इस मौक़े पर भारी संख्या मे ग्रामीण पुरूष एवम महिलाओं ने गाँव से बाहर निकल निकल कर अन्न दान का कार्य किया। ना कोई दल, ना कोई धर्म। सभी मे होड़-सी लगी थी। अपने सिद्धार्थ भैया की झोली भरने की। कोई आशीर्वाद देता कोई आशीर्वाद लेता कोई उँगली थाम कर चलता दिखा तो कोई नंगे पाँव चल रहे सिद्धार्थ को गड्ढा पार करवाता दिखा। सिद्धार्थ धोती कुर्ते मे गले मे गमछा डाले आगे बढ़ते रहे। इस यात्रा के दौरान सिद्धार्थ ने कई संकल्प ले रखे हैं। जैसे मिट्टी के बर्तन का ही उपयोग केवल.और पुरी यात्रा बिना पैर मे कुछ पहने क्यूं की सिद्धार्थ का कहना है यह एक पवित्र काम है, प्रभु का काम है। प्रथम दिन हाला - हरिहरपुर से निकल कर सिद्धार्थ जमानियाँ मे रात्रि विश्राम करेंगे और फिर अगले दिन जमानियाँ मे कार्यक्रम करने के बाद चंदौली के लिए निकल जायेगे। फिर सिद्धार्थ इसी तरफ़ वाराणसी , ज्ञानपुर , प्रयागराज , लखनऊ होते हुए उत्तराखंड और हरियाणा से आगे बढ़ते जायेगे। इस यात्रा के दौरान सिद्धार्थ के छोटे भाई अभिषेक व हिमांशु भी मौजूद रहेंगे। इस यात्रा को कई चरणों मे पुरा किया जायेगा। यात्रा के दौरान आज किसी ने मिट्टी के बर्तन दिये , किसी ने खाने की सामग्री दी , किसी ने पाँव रंगा तो किसी ने दौरी दी किसी ने यात्रा के दौरान उपयोग के लिए मेडिकल कीट भेंट किया।हाला हरिहर पुर में मां काली का दर्शन पूजन कर सिद्धार्थ की पदयात्रा प्रारम्भ हो गयी। रास्ते में जगह जगह बैंड बाजा के साथ लोगों ने धूप में खडे होकर इस पदयात्रा का इंतजार किया। पदयात्रा के पहुंचने पर हर हर महादेव के जयघोष एवं माल्यार्पण कर सिद्धार्थ सेवार्थ की झोली में एक मुट्ठी अन्न का दान किया। लोग दौड दौड कर झोली में अन्न दान कर रहे थे। लोगों का अन्न दान.शुभकामना एवं आशिर्वाद लेते हुए काफिला आगे बढता रहा।तेज धूप के बावजूद छोटे छोटे बच्चे अपने अभिभावक सिद्धार्थ के अगल बगल नंगे पाव चलते नजर आ रहे थे। इस पदयात्रा में सिद्धार्थ राय को शुभकामना एवम एक मुट्ठी अन्न भेंट करने के लिए गाजीपुर सदर बिधायक संगीता बलवन्त। भाजपा नेत्री रूद्रा पाण्डेय समेत हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे। फतेउल्लाहपुर स्थित गाजीपुर बाराणसी मार्ग पर पहुंचने के बाद सिद्धार्थ ने खुरपी से साथ आये लोगों को वापस बिदा किया और आगे की यात्रा पर निकल गये।
देश की आजादी से पहले प्रयागराज में थे रहीस लोग
चुनाव को लेकर मायावती ने की 18 मंडलों में बैठक
हरिओम उपाध्याय
लखनऊ। बसपा सुप्रीमो ने पंचायत चुनाव को लेकर मंडलीय बैठकें शुरू कर दी हैं। उन्होंने सबसे पहले कानपुर, चित्रकूट और झांसी मंडल के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। मायावती ने मुख्य सेक्टर प्रभारियों को निर्देश दिया है, कि पंचायत चुनाव दमदारी के साथ लड़ा जाए। खासकर जिला पंचायत सदस्य चुनाव पर अधिक ध्यान देने को कहा गया है। मायावती प्रदेश के 18 मंडलों की अलग-अलग बैठकें करेंगी। उन्होंने बैठक में मुख्य सेक्टर प्रभारियों को निर्देश दिया कि पंचायत चुनाव की। तैयारियों को लेकर वे अपने-अपने मंडलों में बैठक करेंगे। पंचायत सदस्य के उम्मीदवारों का पैनल तैयार किया जाएगा और इसके आधार पर समर्थित उम्मीदवार को मैदान में उतारा जाएगा। बसपा सुप्रीमों ने इसके साथ ही विधानसभा चुनाव की तैयारियों में अभी से जुट जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत किया जाएगा। जिससे चुनाव के समय हर बूथ तक बसपा की पहुंच बन सके। मायावती ने 15 मार्च को कांशीराम की जयंती मंडलीय स्तर पर मनाने का निर्देश दिया है। लखनऊ और कानपुर मंडल लखनऊ मंडल मुख्यालय पर जयंती संबंधी कार्यक्रम आयोजित करेंगे। मायावती के लखनऊ रहने के दौरान वह इसमें शामिल हो सकती हैं। बसपा कांशीराम जयंती हर साल धूमधाम से मनाती रहती है, लेकिन कोविड-19 को देखते हुए प्रोटोकाल का पूरा पालन करने को कहा गया है।
यूपी मेट्रो में 1 दिन के लिए करें मुफ्त में यात्रा
हरिओम उपाध्याय
लखनऊ। मेट्रो में आज सोमवार को सभी यात्री मुफ्त यात्रा कर सकेंगे। लेकिन इसके लिए यात्रियों के पास यूपी मेट्रो का गो स्मार्ट कार्ड होना चाहिए। पूरे कॉरिडोर पर मेट्रो परिचालन के 2 वर्ष पूरे होने पर यूपी मेट्रो ने सोमवार को स्टेशनों पर कई कार्यक्रम आयोजित किए हैं। सचिवालय के नए गेट नंबर- 5 का उद्घाटन भी होगा। लखनऊ मेट्रो यात्रियों की सेहत की जांच के लिए हजरतगंज, आलमबाग़, इंदिरा नगर एवं मुंशी पुलिया मेट्रो स्टेशन पर कैम्प लगाएगा। 10 रुपए में शुगर, बीपी की जांच होगी। हजरतगंज मेट्रो स्टेशन पर शाम 5 बजे से शाम 6 बजे फॉर्चून व्हील घुमाकर यात्री इनाम भी जीत सकेंगे। इनाम में मेट्रो ट्रॉय ट्रेन, गोस्मार्ट कार्ड, पेन, फ़्रिज मैग्नेट आदि चीजें मिलेंगी। हजरतगंज मेट्रो स्टेशन पर शाम 5 बजे 3 करोड़वें मेट्रो यात्री के साथ, सबसे अधिक रीचार्ज करवाने वाले तीन यात्रियों को भी सम्मनित किया जाएगा। बच्चों के लिए पेंटिंग प्रतियोगिता भी होगी। विश्व महिला दिवस पर हजरतगंज मेट्रो स्टेशन पर महिला पुलिस कर्मियों के साथ संवाद होगा। शाम 6 बजे हजरतगंज मेट्रो स्टेशन पर म्यूज़िक बैंड का भी आयोजन किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 मार्च 2019 को संपूर्ण उत्तर-दक्षिणी कॉरिडोर का उद्घाटन किया था।
दिल्ली में बनेंगे 100 नए चार्जिंग स्टेशन, तैयारी शुरू
यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें
यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें सुनील श्रीवास्तव मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
उपचुनाव: 9 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी संदीप मिश्र लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। यूपी कीे क...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...