गुरुवार, 25 फ़रवरी 2021

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-193 (साल-02)
2.  शुक्रवार, फरवरी 26, 2021
3. शक-1983, माघ, शुक्ल-पक्ष, तिथि- चतुुर्दशी, विक्रमी संवत 2077। 

4. प्रातः 06:50, सूर्यास्त 06:18।

5. न्‍यूनतम तापमान -09 डी.सै.,अधिकतम-27+ डी.सै.। 

6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।

9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.-20110

http://www.universalexpress.page/

email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +91935030275                                        (सर्वाधिकार सुरक्षित)

बुधवार, 24 फ़रवरी 2021

ईरान को परमाणु बम नहीं बनाने देंगे: इजरायल

जेरूसलम। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्‍याहू ने कहा है, कि वह ईरान के साथ किसी परमाणु समझौते पर भरोसा नहीं करने जा रहे हैं। नेतन्‍याहू ने चेतावनी दी कि वह ईरान के नेतृत्‍व को परमाणु हथियार हासिल करने से रोकने के लिए ‘हर चीज’ करेंगे। इजरायली पीएम ने यह बयान ऐसे समय पर दिया है। जब उन्‍होंने रक्षा मंत्री, विदेश मंत्री, सेना प्रमुख और खुफिया एजेंसी मोसाद के प्रमुखों के साथ अमेरिका के बाइडेन प्रशासन के ईरान के साथ परमाणु समझौते पर चर्चा करने के प्रस्‍ताव पर बैठक किया है। प्रधानमंत्री नेतन्‍याहू ने कहा, ‘इजरायल ईरान के अतिवादी प्रशासन के साथ समझौते पर भरोसा नहीं कर रहा है। हमने पहले ही उत्‍तर कोरिया के साथ इस तरह के समझौते को बेकार होते देखा है। समझौते के साथ या समझौते के बिना हम यह सुनिश्चित करेंगे कि (ईरान) परमाणु हथियारों के साथ लैस न हो जाए।’ उधर, ईरान ने अपने परमाणु प्रतिष्ठानों के अंतरराष्ट्रीय निरीक्षण पर रोक लगाना आधिकारिक रूप से शुरू कर दिया है। ईरान के इस कदम का उद्देश्य यूरोपीय देशों और अमेरिका (बाइडन प्रशासन) पर आर्थिक प्रतिबंध हटाने तथा 2015 के परमाणु समझौते को बहाल करने के लिए दबाव बनाना है। सरकारी टीवी पर प्रसारित खबर में कहा गया है कि ईरान ने अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) के निरीक्षकों के साथ सहयोग घटाने की अपनी धमकी के बाद ठोस कदम उठाये हैं। ईरान ने कहा है कि उसकी योजना ‘अतिरिक्त प्रोटोकॉल’ के क्रियान्वयन को रोकना है। जो ऐतिहासिक परमाणु समझौते के तहत तेहरान और आईएईए के बीच हुआ था। यह प्रावधान संयुक्त राष्ट्र के निरीक्षकों को ईरान के परमाणु प्रतिष्ठानों और परमाणु कार्यक्रमों का मुआयना करने की कहीं अधिक शक्तियां प्रदान करता है। हालांकि, यह अस्पष्ट है कि इस पहुंच को सीमित कैसे किया जाएगा। वहीं, ईरान के विदेश मंत्री जवाद जरीफ ने कहा है कि आईएईए को परमाणु स्थलों पर निगरानी कैमरों की तस्वीरें प्राप्त करने से रोक दिया जाएगा। ईरान के परमाणु ऊर्जा संगठन ने इन कैमरों की तस्वीरों या फुटेज को तीन महीने तक अपने पास रखने और उसके बाद आईएईए को तभी सौंपने का वादा किया है। जब वह प्रतिबंधों में ढील देगा। गौरतलब है, कि करीब तीन साल पहले अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने परमाणु समझौते से अमेरिका को अलग कर लिया था और ईरान पर नये सिरे से प्रतिबंध लगा दिये थे। जिससे इस खाड़ी देश की अर्थव्यवस्था चरमरा गई थी। बाइडन प्रशासन पर दबाव बढ़ाने के लिए ईरान ने 2015 के प्रतिबंधों का क्रमिक रूप से उल्लंघन करने की घोषणा की है। ईरान अपनी इस मांग पर अडिग है, कि वह ट्रंप द्वारा लगाये गये प्रतिबंधों से कम किसी भी चीज पर राजी नहीं होगा। बाइडन प्रशासन 2015 के परमाणु समझौते को इसके क्रियान्वयन की पटरी पर वापस लाना चाहता है। लेकिन तेहरान से इसे अपेक्षा के अनुरूप प्रतिक्रिया नहीं मिल रही है। ईरान के सख्त रुख ने आगे की राह कठिन कर दी है।

ओबामा ने टिप्पणी करने पर तोड़ीं थी दोस्‍त की नाक

वाशिंगटन डीसी। अमेरिका के पूर्व राष्‍ट्रपति बराक ओबामा ने खुलासा किया है, कि स्‍कूल में पढ़ाई के दौरान लॉकर रूम को लेकर हुई लड़ाई में उस समय के मेरे दोस्‍त ने जब नस्‍ली टिप्‍पणी की तो मैंने उसकी नाक तोड़ दी थी। अमेरिका के पहले अश्‍वेत राष्‍ट्रपति ओबामा ने बताया कि इस लड़ाई से पहले हम दोनों दोस्‍त थे और मिलकर बास्‍केट बॉल खेलते थे। रिपोर्ट के मुताबिक ओबामा ने एक पोडकास्‍ट में यह खुलासा किया। उन्‍होंने कहा, ‘सुनिए जब मैं स्‍कूल में था, उस समय मेरा एक मित्र था। हम साथ- साथ बास्‍केट बॉल खेलते थे। एक बार हमारे बीच लड़ाई हो गई तो उसने नस्‍ली टिप्‍पणी की। उस समय मेरे मित्र को इसका मतलब भी कायदे से पता नहीं था लेकिन वह बस इतना जानता था कि इस शब्‍द के जरिए वह मुझे आहत कर सकता है।’ ओबामा ने कहा कि इस टिप्‍पणी के बाद जहां तक मुझे याद है कि मैंने उसके चेहरे पर जोरदार घूसा मारा था और उसकी नाक तोड़ दी थी। उस समय हम लोग लॉकर रूम में थे। मैंने अपने दोस्‍त से कहा कि दोबारा मुझे इस तरह के शब्‍द नहीं कहना।’ द हिल ने बताया कि बराक ओबामा ने संभवत: पहली बार इस घटना के बारे में सार्वजनिक रूप से बताया है। ओबामा ने पूरे इंटरव्‍यू के दौरान नस्‍ली टिप्‍पणी करने वालों पर जोरदार हमला बोला। इससे पहले वर्ष 2015 में ओबामा ने एक इंटरव्‍यू में कहा था कि उनका देश नस्लभेदी इतिहास से पूरी तरह उबर नहीं पाया है। यहां अब भी उनके लिए N-शब्द (नीग्रो) का उपयोग किया जाता है। ओबामा ने कहा, ‘नस्लभेद हमारे बीच से पूरी तरह से नहीं गया है। यह बगैर किसी शालीनता के किसी को पब्लिक में निगर (नीग्रो) कहने का एक मामला भर नहीं है। इससे यह पता नहीं चलता कि अमेरिकी समाज में नस्लभेद आज भी मौजूद है या नहीं। न ही यह प्रत्यक्ष भेदभाव का कोई मामला भर है। 200-300 साल पहले जिस बुराई की गिरफ्त में समाज था। उसे वह एक रात में पूरी तरह से नहीं मिटा सकता।

बच्चों ने किया ऑनलाइन कला प्रदर्शनी का आयोजन

अश्वनी उपाध्याय  

गाजियाबाद। हमारी जिंदगी में कला का विशेष महत्व है। कला किसी न किसी रूप में हमारे जीवन से जुटी रहती है। बच्चों में कला के प्रति रुचि जागृत करने तथा उनकी प्रतिभा को पहचान कर आमजन तक पहुंंचने के उद्देश्य से दिल्ली पब्लिक स्कूल राज नगर में एक ऑनलाइन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कक्षा 2 के बच्चों ने वर्चुअली अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। नन्हें बच्चों ने अपनी प्रेजेंटेशन में शिक्षकों द्वारा सिखाई जा रही विभिन्न गतिविधियों जैसे भरतनाट्यम, कत्थक, योगा, संगीत, नाटक आदि का प्रदर्शन किया। दूर अपने घरों में बैठे अभिभावकों ने भी इस कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया।

तंवर की फेसबुक लाइव में मिलीं 400 शिकायतें

अश्वनी उपाध्याय  

गाजियाबाद। नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर ने बुधवार को फेसबुक लाइव के माध्यम से जनता की शिकायतों को सुना। दोपहर 1 बजे से 2 बजे के बीच चले इस लाइव कार्यक्रम में गाज़ियाबाद के 4.4 हज़ार से भी ज्यादा लोगों ने भाग लिया। गाज़ियाबाद नगर निगम और “गाज़ियाबाद 365" द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित इस कार्यक्रम का आयोजन सप्ताह में एक बार किया जाता है। फेसबुक लाइव की यह दूसरी कड़ी थी। नगर आयुक्त ने प्रोग्राम की शुरुआत में पहले फेसबुक लाइव प्रोग्राम में मिली शिकायतों की स्थिति से जनता को अवगत कराया। पिछले सप्ताह मिली शिकायतों में से 70% शिकायतों का या तो निस्तारण कर दिया गया है या फिर उन पर काम चल रहा है। महेंद्र सिंह तंवर ने बताया कि शेष शिकायतों के निस्तारण के लिए नियमानुसार बजट की व्यवस्था की जा रही है। आज बुधवार को आयोजित लाइव प्रोग्राम में नगर आयुक्त को 400 से भी अधिक शिकायतें मिलीं। ज़्यादातर शिकायतें कूड़ा निस्तारण, सड़क की मरम्मत और खराब स्ट्रीट लाइटों से संबन्धित थी। कूड़ा निस्तारण से संबन्धित शिकायतों के निस्तारण के लिए नगर आयुक्त ने जनता का भी सहयोग मांगा।  उन्होंने कहा कि बिना जनसहयोग के इतनी बड़ी समस्या का समाधान संभव नहीं है। एमएस तंवर ने कहा कि जल्द ही गाज़ियाबाद नगर निगम का सॉलिड वेस्ट प्लांट काम करना शुरू कर देगा उसके बाद अधिकतर समस्याएंं हल हो जाएंगी। सड़कों की मरम्मत के विषय में नगर आयुक्त ने बताया कि एनजीटी के निर्देशानुसार सर्दियों के मौसम में सड़क निर्माण का काम बंद किया जाता है। इसकी वजह से बहुत से क्षेत्रों में समस्याएं आ रहीं हैं। मार्च माह के मध्य में वायु प्रदूषण की स्थिति बेहतर होने लगती है। उसके बाद सड़क निर्माण का कार्य भी शुरू हो जाएगा। स्ट्रीट लाइटों के विषय में मिली शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर यथा संभव निस्तारण किया जा रहा है।


अतिसुंदर रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया

अश्वनी उपाध्याय  

गाजियाबाद। वसुंधरा स्थित सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल में बुधवार को खेल महोत्सव का आयोजन किया गया। स्कूल सदा छात्रों के सर्वागीण विकास के लिए प्रतिबद्ध एवं प्रयत्नशील रहता है। यह खेल महोत्सव इसी उदेश्य की पूर्ति का एक सोपान था। वर्तमान समय में जब समाज एवं स्वास्थ्य की सुरक्षा हेतु  सामाजिक दूरी आवश्यक है। ऐसे समय में विद्यालय में सभी नियमों एवं चुनौतियों का पालन करते हुए एक अति सुंदर रंगारंग  कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  दर्शकों के लिए कार्यक्रम का प्रसारण आभासी माध्यम पर किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में हॉकी के विश्व प्रसिद्ध खिलाड़ी अशोक ध्यानचंद उपस्थित रहे। विद्यालय की निदेशिका प्रधानाचार्या मंजू राणा ने अपने स्वागत भाषण द्वारा दर्शक दीर्घा में उपस्थित गणमान्य अतिथियों का अभिनंदन किया। कार्यक्रम में सेठ आनंदराम जैपुरिया विद्यालय समिति के अध्यक्ष शिशिर जैपुरिया, उपाध्यक्ष सुनीता जैपुरिया, वरिष्ठ सलाहकार विनोद मल्होत्रा, निदेशक हरीश सिंधुजा और अभिभावक गण उपस्थित रहे। निदेशिका प्रधानाचार्या ने दर्शकों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा उद्देश्य न केवल शिक्षा के क्षेत्र में विशिष्ट आयाम कायम करना है। बल्कि खेल और अन्य गतिविधियों का प्रशिक्षण देकर छात्रों का बहुमुखी विकास करना है। ताकि, वे भविष्य में समाज व देश के उत्कृष्ट नागरिक बन सकें तथा नवीन भारत का निर्माण व पथ-प्रदर्शन कर सकें। कार्यक्रम का शुभारंभ निदेशिका प्रधानचार्या मंजू राणा ने पारम्परिक मशाल प्रज्वलित कर उसे खेल कप्तान ‘उत्कर्ष त्यागी’ को देकर किया। तत्पश्चात शपथ ग्रहण कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम में रंग-बिरंगे परिधानों में सजे छात्रों ने विविध खेलों व कलाओं का प्रदर्शन कर दर्शकों को अभिभूत कर दिया। ‘स्प्लिट रेंजर’ कार्यक्रम में ‘योग क्रिया’ की विविध भंगिमाओं द्वारा छात्रों ने मन, मष्तिष्क एवं शरीर का अति सुंदर संयोजन प्रस्तुत किया। बच्चों ने मूक अभिनय क्रिकेट प्रस्तुति ‘दृश्य में अदृश्य’ द्वारा दर्शकों को खूब हंसाया। मार्शल आर्ट प्रस्तुति में छात्रों ने कराटे के जौहर दिखाते हुए साहस का प्रदर्शन किया। ’स्किल ऑनव्हील’ कार्यक्रम में प्रदर्शित स्केटिंग के विविध खेल भी दर्शकों के आकर्षण का केंद्र रहे। कार्यक्रम में जहांं फ़ुटबॉल के खिलाड़ियों ने ‘फ़ुटबॉल फिनाले’ प्रस्तुति में  दर्शकों को संतुलन और अनुशासन से भरी प्रस्तुति से आश्चर्य चकित कर दिया। वहीं ग्रैंड फिनाले नृत्य ने दर्शकों को खेल भावना से अभिभूत कर दिया। ‘खेलो इण्डिया खेलो प्रस्तुति’ के साथ  कार्यक्रम का समापन  हुआ जिसमें विद्यालय की विविध खेल गतिविधियों की झांकी प्रस्तुत कर खेल भावना एवं खेल के महत्त्व को प्रस्तुत किया गया। सेठ आनंदराम जैपुरिया शिक्षण संस्थान समूह के अध्यक्ष शिशिर जैपुरिया ने अपने भाषण में विद्यालय के प्रयासों  की भूरि –भूरि प्रशंसा की।  आपने विद्यालय में छात्रों के बहुमुखी विकास हेतु चल रहे विविध कार्यक्रमों जैसे ‘अटल प्रयोगशाला’,  स्टार ट्रेनिंग अकादमी, नवीन तकनीकों का प्रयोग, सामाजिक एवं भावनात्मक विकास हेतु क्रियाकलाप  की प्रशंसा करते हुए अभिभावकों को उनके सहयोग  के लिए धन्यवाद दिया। इस कार्यक्रम में लगभग 200 छात्रों ने भाग लिया और 30,000 दर्शकों ने आभासी माध्यम पर कार्यक्रम का आनंद उठाया। मुख्य अतिथि ने छात्रों के प्रयास की सराहना की और जीवन में परिश्रम का महत्व बताया। उन्होंने कहा कि एक देश के विकास के लिए जितना शिक्षा का महत्त्व है। उतना ही महत्व खेल और खिलाड़ियों का भी है। उन्होंने प्रतिभागी छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए उन्हें सफलता के अनेक गुर बताए तथा कार्यक्रम के सफल प्रदर्शन के लिए विद्यालय एवं  विद्यालय के क्रीड़ा विभाग में कार्यरत राजीव कुमार, नंदिनी रावत, प्रशांत कुमार और समस्त प्रशिक्षकों के परिश्रम की सराहना की। इस अवसर पर विद्यालय की उपप्रधानाचार्या वी सुप्रभा, मुख्य अध्यापिका इंदु कोहली और सोनल श्रीवास्तव भी उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का समापन  मुख्य अध्यापिका इंदु कोहली ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत  कर किया।

गाजियाबाद: समस्याओं को लिखित में प्रस्तुत किया

अश्वनी उपाध्याय 

गाजियाबाद। आईआईए चैप्टर के प्रतिनिधिमंडल ने पश्चिमाचल विद्युत वितरण निगम गाज़ियाबाद के नवनियुक्त मुख्य अभियन्ता पंकज कुमार के साथ उनके राजनगर स्थित कार्यालय पर भेंट की और उनके समक्ष विभिन्न क्षेत्रों की औद्योगिक समस्याओं को लिखित रूप में प्रस्तुत किया। आईआईए के प्रतिनिधिमंडल द्वारा गाजियाबाद में मुख्य अभियन्ता का कार्यभार संभालने पर पौधा देकर उनका स्वागत किया गया। आईआईए गाजियाबाद चैप्टर की ओर से औद्योगिक क्षेत्रों में एलटी लाइनों पर एबीसी केबल लगाए जाने, हाइटेंशन तारों के नीचे गार्डिंग किए जाने, औद्योगिक इकाईयों को समय से बिल न मिलने, निवेश मित्र पोर्टल पर किए गये आवेदनों को समय-सीमान्तर्गत न किए जाने, पावर फैक्टर के बारे में जागरूक किए जाने, रूपनगर लोनी के अलावा औद्योगिक क्षेत्र, टीडीएस सिटी, लोनी में अधिशासी अभियन्ता को साप्ताहिक बैठाए जाने तथा औद्योगिक समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु क्षेत्रवार खण्डों के व्हाटसएप्प ग्रुप बनाए जाने इत्यादि समस्याओं एवं सुझावों को रखा गया। मुख्य अभियन्ता द्वारा आईआईए पदाधिकारियों का धन्यवाद व्यक्त करते हुए आश्वस्त किया है, कि आपके द्वारा प्रस्तुत की गई समस्याओं का शीघ्र निस्तारण कराया जायेगा तथा अधिशासी अभियन्ता के स्तर से शीघ्र क्षेत्रवार व्हाटसएप्प ग्रुप बनाया जायेगा। ताकि, समस्याओं का निस्तारण उसी के माध्यम से हो सके। जिसमें आईआईए के क्षेत्रवार पदाधिकारियों को जोड़ जायेगा। ताकि, वो उद्यमियों से समस्याऐं प्राप्त कर उस ग्रुप में साझा कर सकें। इसके अलावा आईआईए के प्रतिनिधिमंडल ने आगामी माह में एक बैठक औद्योगिक टीडीएस सिटी, लोनी में आपकी अध्यक्षता में करने हेतु आग्रह किया, जिस पर उनके द्वारा सहर्ष स्वीकृति दी गई। इसके अलावा उन्होने आश्वस्त किया है कि उद्यमी सीधे किसी भी समस्या एवं सुझाव लेकर मुझसे मिल सकते हैं। आईआईए के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य अभियन्ता का धन्यवाद किया।बैठक के इस अवसर पर जेपी कौशिक, केन्द्रीय कार्यकारिणी सदस्य, प्रदीप कुमार गुप्ता, डिवीजनल चेयरमैन, मनोज कुमार, चैप्टर चेयरमैन, राकेश अनेजा, सचिव, संजय गर्ग, कोषाध्यक्ष, यश जुनेजा, उपाध्यक्ष, अनिल कपूर, संयुक्त सचिव व अतिफ उपस्थित रहे।

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज।‌ उत्तर प्रदेश रानी लक्ष्मी बाई महिला एवं बाल सम्मान कोष अंतर्गत जनपद ...