वाशिंगटन डीसी। अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप महाभियोग मामले में एक बार फिर से बरी हो गए हैं। अमेरिकी सीनेट ने 6 जनवरी को कैपिटल हिल में हिंसा भड़काने के आरोप में डोनाल्ड ट्रंप को बरी कर दिया है। चार दिन के महाभियोग ट्रायल के बाद पांचवें दिन वोटिंग हुई और इस दौरान 57 सीनेटरों ने डोनाल्ड ट्रंप को दोषी पाया जबकि 43 सीनेटरों ने उन्हें दोषी नहीं पाया। 100 सदस्यों वाले सीनेट में ट्रंप को दोषी करार देने के लिए सीनेट को जरूरी दो तिहाई बहुमत यानी 67 वोटों की जरूरत थी, जो नहीं मिल सका। इसी दस वोटों की कमी की वजह से डोनाल्ड ट्रंप बरी कर दिए गए। डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के इतिहास में ऐसे पहले राष्ट्रपति रह चुके हैं जिन्होंने दो बार महाभियोग का सामना किया। इतना ही नहीं, वह पद से हटने के बाद महाभियोग ट्रायल का सामना करने वाले भी अमेरिका के पहले राष्ट्रपति का तमगा हासिल कर चुके हैं। बिल कैसिडी, रिचर्ड बर्र, मिट रोमनी और सुसान कोलिन्स सहित सात रिपब्लिकन सीनेटरों ने ट्रंप के खिलाफ महाभियोग चलाने के पक्ष में मतदान किया।बरी होने के तुरंत बाद डोनाल्ड ट्रंप ने अपना बयान जारी किया और सबसे पहले अपने लीगल टीम को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा ‘अमेरिका का कोई भी राष्ट्रपति कभी भी इस तरह से नहीं गुजरा है’। बता दें कि 6 जनवरी को हुई कैपिटल हिल हिंसा में पांच लोगों की मौत हो गई थी और कई पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। डोनाल्ड ट्रंप पर आरोप लगे थे कि उन्होंने ही अपने समर्थकों को उकसाया था, जिसके बाद कैपिटल हिल पर हमला हुआ था और लोगों की जानें गई थीं। प्रतिनिधि सभा ने 18 दिसंबर, 2019 को भी डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ महाभियोग के आरोप को पारित किया था, लेकिन रिपब्लिकन पार्टी के नियंत्रण वाले सीनेट ने फरवरी 2020 में उन्हें आरोपों से बरी कर दिया था। उस दौरान आरोप लगाए गए थे कि ट्रंप ने यूक्रेन के राष्ट्रपति पर दबाव डाला कि वे जो बाइडन और उनके बेटे के खिलाफ कथित भ्रष्टाचार के दावों की जांच करवाए।अमेरिकी संविधान कहता है कि सदन के पास महाभियोग की एकमात्र शक्ति है, जबकि सीनेट के पास उस व्यक्ति के ट्रायल की एकमात्र शक्ति होता है। जिस व्यक्ति पर महाभियोग चलाया जाता है, वह राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति या संयुक्त राज्य अमेरिका का कोई भी सिविल अधिकारी हो सकता है, जिसे दो-तिहाई सीनेटरों के बहुमत से दोषी ठहराया जा सकता है। हाउस अभियोजन पक्ष के रूप में प्रबंधकों को नियुक्त करता है जो सीनेट के सामने प्रतिवादी के वकीलों के साथ उनका मामला प्रस्तुत करता है। अभियोजकों और ट्रम्प की डिफेंस टीम के पास तर्क करने के लिए एक निर्धारित समय होगा और फिर सीनेटर एक अंतिम वोट से पहले लिखित रूप से कुछ सवाल भी पूछ सकते हैं। संयुक्त राज्य अमेरिका के मुख्य न्यायाधीश आम तौर पर एक राष्ट्रपति के ट्रायल की अध्यक्षता करते हैं, लेकिन क्योंकि ट्रम्प ने पद छोड़ दिया है। ऐसे में पीठासीन अधिकारी सेन पैट्रिक लीहाइ इस भूमिका में होंगे, जो लंबे समय तक बहुमत दल के सदस्य सीनेट के औपचारिक प्रमुख हैं। एक बार जब सीनेटर महाभियोग के आरोप पर अपने अंतिम मत पर पहुंच जाते हैं, तो हर एक सीनेटर खड़े होकर और इस मामले पर अपना वोट डालता है। ट्रंप के मामले में भी सीनेटर बताएंगे कि वह उन्हें दोषी मानते हैं या नहीं।
रविवार, 14 फ़रवरी 2021
मोदी-शाह पर कसा तंज, हम दो-हमारे दो नारा
गुवाहाटी। कांग्रेस नेता राहुल गांधी रविवार को असम दौर पर गए। उन्होंने यहां शिवसागर जिले में फिर मोदी-शाह पर तंज कसते हुए हम दो-हमारे दो नारे का इस्तेमाल किया। राहुल और बाकी कांग्रेस नेता मंच पर “नो कहा’ लिखा गमछा पहने नजर आए। राहुल गांधी ने कहा, “हमने यह गमछा पहना है। इस पर लिखा सीएए है। इस पर हमने क्रॉस लगा रखा है। मतलब चाहे कुछ भी हो जाए, सीएए नहीं होगा। हम दो-हमारे दो सुन लो, कुछ भी होगा पर यहां पर सीएए नहीं होगा।’ ठीक एक हफ्ते पहले नरेंद्र मोदी ने भी असम का दौरा किया था। उन्होंने सोनितपुर में एक सभा की थी और कहा था कि हमारी सरकार ने विकास किया है। पुरानी सरकार असम की तकलीफों को समझ नहीं पाई। उन्होंने चाय बागान में काम करने वाले मजदूरों की भी बात की थी और कहा था कि यहां की टी-वर्कर्स को बदनाम किया जा रहा है। ऐसा करने वाले को असम की चाय पीने वाला हर हिंदुस्तानी जवाब देगा।राहुल ने कहा कि रिमोट से टीवी चल सकता है, सीएम नहीं, आपके मुख्यमंत्री तो केवल दिल्ली-गुजरात की बात सुनते हैं। असम में मुख्यमंत्री असम का ही होना चाहिए, जो असम के लोगों के लिए काम करे। मौजूदा सरकार को हटाना होगा, क्योंकि वो दिल्ली और गुजरात की ही बात सुनते हैं। असम सरकार में मंत्री और भाजपा लीडर हेमंत बिस्व सरमा ने राहुल के सीएए वाले बयान पर कहा, ‘ये लोग असम को किससे बचाना चाहते हैं? अगर वो असम की रक्षा करना चाहते हैं तो अप्रवासी मुस्लिमों के खिलाफ स्टैंड लें और कहें कि असम की संस्कृति को बचाएंगे। आज कोई भी सीएए की चर्चा नहीं कर रहा है। आप सोशल मीडिया चेक कर सकते हैं। लोग आजकल इसी चर्चा में व्यस्त हैं कि हमने लड़कियों को स्कूटी दी और लड़कों को टू-व्हीलर दिए जाएंगे। कांग्रेस 50 साल पीछे है और वो पुराने मुद्दे उठा रही है।
आईईडी बरामद, चक्के-चक्के पर सुरक्षाबल तैनात
श्रीनगर। बस स्टैंड पर आईईडी बरामद हुई है। इलाके में जगह-जगह पर सुरक्षाबलों ने नाके लगा दिए हैं। यह विस्फोटक शनिवार देर रात बरामद किया गया। पुलवामा हमले की दूसरी बरसी पर आतंकी बड़े हमले की फिराक में थे। वहीं जम्मू में आतंकी गतिविधियां तेज होने से सुरक्षा एजेंसियां और भी सतर्क हो गई हैं। लश्कर-ए-मुस्तफा के आतंकी मलिक की गिरफ्तारी, सांबा में सुरंग और हथियारों का मिलना ये दर्शाता है कि कश्मीर में खात्मे की कगार पर आतंकी संगठनों ने अब जम्मू संभाग में साजिशों को तेज कर दिया है। जम्मू के पुलिस महानिरीक्षक मुकेश सिंह ने बताया कि हमारे पास इनपुट थे कि आतंकी समूह पुलवामा हमले की बरसी पर हमले की योजना बना रहे हैं। इसको लेकर हम हाई अलर्ट पर थे। रात हमने सोहेल नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। जिसके कब्जे से छह से साढ़े छह किलोग्राम आईईडी बरामद की गई। आईजी ने बताया कि पूछताछ के दौरान उसने खुलासा किया है कि वह चंडीगढ़ में पढ़ता है। उसे पाकिस्तान के आतंकी संगठन अल बदर से आईईडी प्लांट करने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। और आईईडी प्लांट करने के लिए तीन-चार स्थान बताए गए थे। इस काम में उसकी मदद के लिए आतंकी संगठन के मददगार अतहर शकील खान को लगाया गया था। उन्होंने बताया कि चंडीगढ़ में काजी वसीम नाम के एक व्यक्ति को भी इस मामले की जानकारी थी। इस मामले में हमने आबिद नबी नाम के एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है। आईजी का कहना है कि इस आईईडी से बहुत बड़ा धमाका हो सकता था, जिसे पुलिस ने रोक लिया है और बड़ी कामयाबी हासिल की है। बता दें कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जम्मू संभाग का सांबा जिला घुसपैठ और हथियार पहुंचाने का सॉफ्ट टारगेट बनता जा रहा है। अंतरराष्ट्रीय सीमा के हाईवे के निकट होने का भी आतंकी लाभ उठा रहे हैं। हालांकि, अनुच्छेद 370 हटने के बाद सेना और पुलिस की सतर्कता से आतंकी वारदात करने में सफल नहीं हो पा रहे हैं। सूत्रों का मानना है कि सांबा जिले में अभी भी कई ओवर ग्राउंड वर्कर काम कर रहे हैं जो पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। यह पहला मौका नहीं है जब पुलिस ने बाड़ी ब्राह्मणा से आतंकी को दबोचा है। इससे पहले हीरानगर के रसाना में ड्रोन से हथियार गिराए गए थे। हथियार उठाने वालों को पुलिस ने दबोच लिया था। उन्हें रसाना में उस जगह ले जाया गया था, जहां से उन्होंने हथियार उठाए थे। इसके बाद काजीगुंड में दो लोगों को एक ट्रक से पकड़ा था, उनके कब्जे से हथियार बरामद किए थे।
तेजस एक्सप्रेस का दो लाइनों पर संचालन प्रारंभ
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। तेजस एक्सप्रेस आज से एक बार फिर लखनऊ- दिल्ली और अहमदाबाद-मुंबई के बीच शुरू हो चुकी हैं। यात्रियों की सुविधा को देखते हुए आईआरसीटीसी ने स्टेशन पर ही तेजस एक्सप्रेस के टिकट मुहैया करवाने की व्यवस्था भी की है। तेजस एक्सप्रेस देश की पहली प्राइवेट ट्रेन है और इसका संचालन आइआरसीटीसी करता है। रेलवे बोर्ड ने नई दिल्ली से लखनऊ के बीच चलने वाली तेजस एक्सप्रेस को 23 नवंबर 2020 और मुंबई और अहमदाबाद के बीच चलने वाली तेजस एक्सप्रेस को 24 नवंबर को बंद कर दिया था। उस दौरान तेजस एक्सप्रेस के बंद होने का कारण यात्रियों की संख्या में कमी बताया गया था। मौजूदा समय में तेजस एक्सप्रेस चार रूट पर चलती हैं। इसमें छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-कर्माली और चेन्नई एगमोर-मदुराई जंक्शन तेजस एक्सप्रेस का संचालन भारतीय रेलवे करती है। जबकि लखनऊ-नई दिल्ली और मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद के बीच तेजस एक्सप्रेस का संचालन IRCTC की ओर से किया जाता है। दिल्ली से वाराणसी के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस 15 फरवरी से तेजस एक्सप्रेस के रूप में चलाई जाएगी। वंदे भारत एक्सप्रेस के रैक में मरम्मत कार्य के चलते यह बदलाव किया गया है। यह व्यवस्था 31 मार्च तक रहेगी। उत्तर रेलवे ने एक बयान में यह जानकारी दी है। इस तेजस एक्सप्रेस का संचालन भारतीय रेलवे की ओर से किया जाएगा। कोरोना की वजह से रेलवे ने पिछले साल ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया था, लेकिन अब फिर से धीरे-धीरे ट्रेनों को शुरू करने की कोशिश की जा रही है। अभी केवल कोविड स्पेशल ट्रेनें ही चल रही हैं। फिलहाल मुंबई के वेस्टर्न रेलवे रूट पर 704 लोकल ट्रेनें चल रही हैं, जिसके जरिए करीब 3.95 लाख यात्री सफर कर रहे हैं। सेंट्रल रेलवे रूट पर भी 706 लोकल ट्रेनें चल रही हैं जिससे करीब 4.57 लाख यात्री सफर कर रहे हैं।
चमोली रेस्क्यू ऑपरेशन: मृतकों की संख्या 43 पहुंची
एक्ट्रेस सलमान की मुन्नी ने पानी में किया स्टंट
नेता-अभिनेता और खिलड़ियों का प्यार बना मिसाल
5 से 10 के बीच प्रयागराज आएगी 'राष्ट्रपति'
5 से 10 के बीच प्रयागराज आएगी 'राष्ट्रपति' बृजेश केसरवानी प्रयागराज। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पांच से 10 फरवरी के बीच आएगी। मुख्य...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
उपचुनाव: 9 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी संदीप मिश्र लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। यूपी कीे क...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...