शनिवार, 13 फ़रवरी 2021

तनाव: अमेरिका के खतरनाक शस्‍त्र से सहमा 'चीन'

वाशिंगटन डीसी/ बीजिंग। चीन के साथ बढ़ते तनाव के मध्‍य अमेरिका ने अपने सुरक्षा इंतजामों को पोख्‍ता करना शुरू कर दिया है। इस क्रम में अमेरिका ने एक हाइपरसोनिक मिसाइल को विकसित किया है। यह मिसाइल एक घंटे में छह हजार किलोमीटर तक दूरी तय करने में सक्षम है। यह मिसाइल जल्‍द ही अमेरिकी सेना में शामिल हो सकती है। लेफ्टिनेंट जनरल एल नील थर्गुड ने कहा कि यह हाइपरसोनिक हथियार भविष्‍य में युद्ध प्रणाली में बदलाव की क्षमता रखता है। उन्‍होंने कहा कि इसलिए अमेरिकी रक्षा मंत्रालय इसके विकास पर जोर दे रहा है। आखिर क्‍या है हाइपरसोनिक मिसाइल की क्षमता। क्‍या है चीन को खतरा। अमेरिकी मीडिया में यह दावा किया जा रहा है कि इस मिसाइल को लेकर अमेरिकन आर्मी में एक खास यूनिट को ट्रेनिंग भी दी जा रही है। यह भी दावा किया जा रहा है कि यह मिसाइल जल्‍द ही सेना में शामिल हो जाएगी। हालांकि, रक्षा मंत्रालय ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है। उधर, अमेरिकी सेना की रैपिड कैपिबिलिटिज एंड क्रिटिकल टेक्‍नोलॉजी ऑफ‍िस के निर्देशक लेफ‍ि्टनेंट जनरल एल नीथ थर्गुड ने दावा किया है कि यह मिसाइल सितंबर तक सेना में कमीशन कर दी जाएगी। उन्‍होंने यह भी दावा किया है कि अपने परीक्षणों के दौरान मिसाइल ने सभी मानकों को पूरा किया है।

फिल्म का जायजा लेने पहुचे विधानसभा प्रभारी

सोनभद्र। निर्माता धीरेन्द्र झा जी व निर्देशक संतोष मिश्रा जी के निर्देशन में बन रही भोजपुरी फिल्म "तूं दिया और बातीं हम" में मुझे (आई.सी.मौर्य) विलेन की मुख्य (भूमिका) किरदार निभाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
यह फिल्म भारतीय संस्कृति से ओतप्रोत साफ-सुथरी पारिवारिक फिल्म है। जिसमें मुख्य भूमिका में कुणाल तिवारी, काजल यादव, शाहिल शेख, ललित उपाध्याय, अशोक गुप्ता, देवेंद्र पाठक, उमाकांत राय व सुजीत सार्थक आदि नजर आयेंगे। यह फिल्म सोनभद्र की खूबसूरत वादियों में फिल्माया जा रहा है।
सोनभद्र जनपद के पाली ग्राम में चल रही भोजपुरी शूटिंग के जायजा लेने पहुचे ई. प्रकाश पाण्डेय प्रभारी घोरावल विधानसभा भाजपा किसान मोर्चा व राकेश पाण्डेय जिला मीडिया प्रभारी किसान मोर्चा सोनभद्र ई. अभिषेक मिश्रा वरिष्ठ समाजसेवी व फाउंडर ( साई इंटरप्राइजेज) मीरजापुर, वरिष्ठ समाजसेवी व पत्रकार कमलेश पाण्डेय, वरिष्ठ समाजसेवी व पत्रकार विशेष पाण्डेय उपस्थित रहे।

15 को होने वाले इंटरव्यू अगले आदेशों तक स्थगित

चंडीगढ़। हरियाणा में नॉन- एचसीएस (गैर राज्य सिविल सेवा) कोटे से आईएएस (भारतीय प्रशासनिक सेवा ) की 5 रिक्तियों भरने के लिए जारी प्रक्रिया में शार्टलिस्टिड किये गए उम्मीदवारों का इंटरव्यू (साक्षात्कार ) जो सोमवार 15 फरवरी को संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी ) में होना निर्धारित किया गया था, उसे आगामी आदेशों तक स्थगित कर दिया गया है। उक्त इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्टेड कुल 27 उम्मीदवारों में हालाकिं हरियाणा के उच्चतर शिक्षा विभाग से 11, पशुपालन और डेयरी विभाग से 8, स्वास्थ्य विभाग से 3, नगर एवं ग्राम आयोजना विभाग से 2, उद्योग एवं वाणिज्य विभाग, तकनीकी शिक्षा विभाग और आबकारी एवं कराधान विभाग से एक -एक उम्मीदवार शामिल है।बहरहाल, इस सम्बन्ध में पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट के एडवोकेट हेमंत कुमार ने बताया कि आईएएस की 5 रिक्तियों के लिए नॉन-एचसीएस कोटे से चयन प्रक्रिया को सेलेक्ट लिस्ट 2019 तैयार कर किया जाना है।अर्थात 1 जनवरी 2019 और 31 दिसंबर 2019 के दौरान हरियाणा में एचसीएस और नॉन-एचसीएस से प्रमोट/चयनित होकर आईएएस बने अधिकारियों की रिटायरमेंट से उत्पन्न हुई रिक्तियों को भरने के लिए। उन्होंने बताया कि हालांकि उक्त अवधि दौरान एचसीएस से प्रोमोट होकर आईएएस बनी सुनीता वर्मा और नॉन-एचसीएस से चयनित होकर आईएएस बने समीर पाल सरो अर्थात दो आईएएस अधिकारी ही रिटायर हुए थे परन्तु हरियाणा सरकार ने मुख्यमंत्री के आदेश पर मार्च, 2020 में तीन और एचसीएस से आईएएस प्रमोशन की रिक्तियों को नॉन-एचसीएस में जो?कर कुल 5 रिक्तियों स्वीकृत करने के लिए केंद्र को लिखा जिसे मंजूरी मिल गयी। हेमंत ने गत माह 15 जनवरी को केंद्रीय कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी ) में एक ऑनलाइन याचिका दायर कर वर्ष 2001 से लेकर वर्ष 2019 तक की हरियाणा प्रदेश के सम्बन्ध में एचसीएस और नॉन-एचसीएस कोटे से आईएएस में क्रमश: प्रमोशन एवं चयन करने संबधी सेलेक्ट लिस्टों (चयन सूचियों ) को बनाने के लिए हुई चयन समिति बैठकों की एवं ऐसी बनायीं गयी सेलेक्ट लिस्टों में शामिल किये गए सभी अधिकारियों (चयनित उम्मीदवारों ) के नाम और इसके साथ साथ उन सभी सेलेक्ट लिस्टों की वैलिडिटी (वैधता) की जानकारी भी मांगी थी। बीती 11 फरवरी को डीओपीटी के अंडर सेक्रेटरी एवं केंद्रीय जन सूचना अधिकारी पंकज गंगवार ने उक्त आरटीआई के जवाब में लिखा कि जहाँ तक उपरोक्त सेलेक्ट लिस्टों के बनने के लिए हुई चयन समिति की बैठकों का एवं सेलेक्ट लिस्टो में शामिल किये गए सभी अधिकारियों (चयनित उम्मीदवारों ) के नामो का विषय है, तो यह यूपीएससी के दायरे में आता है। इसलिए उनकी आरटीआई याचिका यूपीएससी के सचिव को स्थानांतरित की जा रही है। हालांकि, जहाँ तक उक्त सेलेक्ट लिस्टों की वैधता का विषय है, तो इस सम्बन्ध में जवाब दिया गया है कि इनकी वैधता को आईएएस (प्रमोशन से नियुक्ति ) रेगुलेशंस, 1955 में उल्लेख किया गया है जिसका अध्ययन करने से पता चलता है की सेलेक्ट लिस्ट 2019 के सम्बन्ध में यह 31 दिसंबर 2020 तक ही थी। हेमंत ने आगे बताया कि इस प्रकार सेलेक्ट लिस्ट 2019 के लिए सारी चयन कवायद 31 दिसंबर 2020 तक पूर्ण हो जानी चाहिए थी परन्तु प्राप्त जानकारी अनुसार बीती 31 दिसंबर को केवल सिलेक्शन कमेटी की बैठक ही हुई जिसमे एचपीएससी द्वारा शॉर्टलिस्टेड उम्मीदवारो (जिनमे सरकारी कॉलेज के एसोसिएट प्रोफेसर भी हैं जो आज तक ग्रुप ए अधिकारी ही नहीं है ) का सेवा रिकॉर्ड/रिपोर्ट्स आदि का असेसमेंट किया गया हालांकि उस दिन इंटरव्यू नहीं हुआ। इस प्रकार 31 दिसंबर 2020 तक सेलेक्ट लिस्ट 2019 बनने की प्रक्रिया नहीं पूर्ण हो सकी जिसे वर्ष 2021 में जारी रखने पर सवाल उठने स्वाभाविक हैं एवं यह कानूनी पॉइंट पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट में भी उठाया गया है एवं इसी कारण ही 15 फरवरी को होने वाले इंटरव्यू अगले आदेशों तक स्थगित कर दिए गए हैं। बहरहाल, हेमंत ने यह भी बताया कि साक्षात्कार के लिए शार्टलिस्टिड 27 उम्मीदवारों में उच्चतर शिक्षा विभाग से सभी 11 -आदर्श सिंह पंजेटा, अजय कुमार मान, जैन्द्र सिंह छिल्लर, ममता गोयल, प्रदीप कुमार, रोहतास गोदारा, संदीप मान , विवेक भारती, रीना, मनीषा ओर हरी ओम हरियाणा के राजकीय कॉलेजों में कार्यरत असिस्टेंट/एसोसिएट प्रोफेसर हैं। अक्टूबर, 2010 में तत्कालीन हुड्डा सरकार दौरान एक नोटिफिकेशन जारी कर राजकीय कॉलेज प्रोफेसरों को एचईएस-1 (हरियाणा एजुकेशन सर्विस -क्लास वन ) का दर्जा तो दिया गया था परन्तु उसमें यह भी स्पष्ट उल्लेख था कि वह कोई लाभ या सुविधाएं आदि क्लेम नहीं करेंगे। उसमें उनके सेवा नियमो में संशोधन करने का भी उल्लेख था परन्तु आज तक ऐसा नहीं किया गया है। इस प्रकार वास्तव में आज तक यह वर्ग आधिकारिक तौर पर राज्य सरकार के ग्रुप ए अर्थात क्लास वन अधिकारी नहीं है जो नॉन-एचसीएस कोटे से आईएएस में चयन प्रक्रिया में भाग लेने के लिए आधारभूत योग्यता है। इसके बावजूद इस वर्ग से उम्मीदवारों को इस चयन प्रक्रिया में भी कैसे शामिल किया गया, यह देखने लायक है। इस सम्बन्ध में भी हेमंत द्वारा दायर एक आरटीआई यूपीएससी में बीती 10 फरवरी को दायर की गयी है।

रोहतक: राहुल ने पीड़ितों को सुरक्षा का आश्वासन दिया

राणा ओबराय      
रोहतक। जाट कालेज के अखाड़े में हुए नृशंस हत्याकांड के मामले में फरार चल रहे आरोपित सुखविंद्र कोच पर एक लाख का इनाम घोषित कर दिया गया है। आरोपित को पकड़ने के लिए थाना पुलिस और सीआईए के अलावा एसटीएफ की टीम भी लगा दी गई है। एसपी राहुल शर्मा ने शनिवार को पीजीआई थाने में प्रेसवार्ता कर इस पूरे मामले की जानकारी दी। उधर, पीजीआई में पांचाें मृतकों का पोस्टमार्टम चल रहा है। एसपी राहुल शर्मा ने पीजीआइ पहुंच कर पीड़ितों को सुरक्षा का आश्वासन दिया है। किसी ने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि जिन हाथों से कोच सुखविंद्र कुश्ती के दांव-पेंच सिखाता है एक दिन उन्हीं हाथों में हथियार थाम लेगा और चंद सेंकेंड में ही कई परिवारों को उजाड़कर रख देगा। हत्यारे सुखविंद्र मोर के दिमाग में कई दिनों से हत्याकांड की साजिश चल रही थी। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वह पिछले कई दिनों से प्रेक्टिस के दौरान भी बार-बार कहता था कि कुछ बड़ा करूंगा। कुछ ऐसा करूंगा कि सब मुझे याद करेंगे। लेकिन किसी को भी यह आभास नहीं था कि वह अंदर ही अंदर इतनी खतरनाक साजिश बना रहा है। आरोपित ने पूरे योजनाबद्ध तरीके से नृशंस हत्याकांड को अंजाम दिया। खास बात यह है कि आरोपित ने कोच मनोज मलिक के सामने भी यह जाहिर नहीं होने दिया कि उसके मन में इतनी रंजिश चल रही है। आरोपित का मकसद था कि मनोज और उसके परिवार को मौत के घाट उतारने के बाद वह आराम से निकल जाएगा। इसलिए उसने कमरे का ताला बंद कर वहां से भागने की कोशिश की, लेकिन तभी कोच सतीश दलाल, कोच प्रदीप, कोच अमरजीत और महिला पहलवान पूजा ऊपर की तरफ दौड़े। जिस पर आरोपित ने अंधाधुंध गोलियां बरसा दी। यह बात किसी के भी गले नहीं उतर रही कि सुखविंद्र मोर ऐसा कर सकता है। गोली लगने से घायल अमरजीत मेहर सिंह अखाड़े का कोच है। मेहर सिंह अखाड़े के पहलवानों ने बताया कि देर शाम उनके कोच अमरजीत के पास सुखविंद्र मोर का फोन आया। जिसने यह कहा कि वह नौकरी लगवा देगा एक बार अखाड़े में आ जाओ। फोन आने के बाद अमरजीत वहां पर चला गया। तभी आरोपित ने उसे भी गोली मार दी। कुछ ऐसी वजहें सामने आई हैं जिससे ये कयास लगाया जा रहा है कि सुखविंद्र ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया है। इसमें पहली वजह एकतरफा प्रेम माना जा रहा है। एफआईआर में मनोज के भाई प्रमोज ने पुलिस को शिकायत में बताया कि 4-5 दिन पहले यहां अखाड़े में प्रैक्टिस करने वाली महिला पहलवान के घर वालों ने सुखविंद्र के खिलाफ शिकायत दी थी। शिकायत में बताया था कि सुखविंद्र पूजा को परेशान कर रहा है और उस पर शादी का दबाव बना रहा है। इसके बाद मनोज ने सुखविंद्र को अखाड़े में कोचिंग देने के लिए आने से मना कर दिया था। इसी बात की रंजिश सुखविंद्र रखे हुए था। इसी शिकायत को आधार मानकर पुलिस ने सुखविंद्र और उसके साथियों पर केस दर्ज किया है। दूसरी वजह यह थी कि जाट कालेज के अखाड़े में मनोज मलिक हेड कोच के पद पर था। जबकि सुखविंद्र उसके अंडर काम करता था। इससे पहले सुखविंद्र वहां पर सीनियर हुआ करता था। विवाद की एक वजह यह भी थी। तीसरी वजह ये है कि सुखविंद्र का कोच सतीश दलाल के साथ भी विवाद था। कई बार उनके बीच समझौते के प्रयास भी हुए, लेकिन बात नहीं बन सकी। हत्याकांड के पीछे यह वजह भी मानी जा रही है। चौथी वजह यह है कि आरोपित सुखविंद्र और उसकी पत्नी को परिवार ने भी चल-अचल संपत्ति से बेदखल कर रखा था। इस वजह से भी सुखविंद्र काफी तनाव में रहता था। आशंका है कि हत्याकांड की एक वजह यह भी हो सकती है। नृशंस हत्याकांड के बाद पीजीआइएमएस में भी भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। देर रात वहां पर अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया। इसके अलावा जाट कालेज के अखाड़े और मेहर सिंह अखाड़े पर भी पुलिस की पीसीआर तैनात की गई है। पुलिस को डर है कि आरोपित अभी फरार चल रहा है। कहीं वह अन्य किसी वारदात को अंजाम ना दे दें।

बाजार में 50 और 200 के नकली नोट: आरबीआई

अकांशु उपाध्याय    
नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने जानकारी दी है। बाजार में 50 और 200 के नकली नोट कमाए जा रहे हैं। आरबीआई ने ग्राहकों को सावधान करते हुए असली नोट की पहचान बताई। आरबीआई ने यह भी बताया कि अगर किसी बैंक की सेवा से आप प्रसन्न नहीं है। तो उसकी शिकायत लोकपाल में कर सकते हैं। ।इसके लिए वेबसाइट पर जाकर संबंधित बैंक की शिकायत करनी होगी। इसके साथ ही आरबीआई ने असली नोट की पहचान भी बताई।
रिजर्व बैंक के असिस्टेंट जनरल मैनेंजर बी महेश ने एक कार्यक्रम में कहा कि मार्च-अप्रैल के बाद सभी पुराने नोट चलन से बाहर हो जाएंगे। हालांकि इसको लेकर अब तक कोई ऑफिशियल बयान नहीं आया है। 100 रुपए, 10 रुपए और 5 रुपए के पुराने नोट के बदले नए नोट आ चुके हैं। फिलहाल 100, 10 और 5 के नए और पुराने दोनों नोट मार्केट में चल रहे हैं। गौरतलब है। कि आरबीआई ने 2019 में 100 रुपए के नए नोट जारी किया। तब साफ कहा कि पहले सौ रुपए की करेंसी भी चलती रहेगी।
कैसे करें नोट की पहचान
50 रुपए के असली नोट में फ्रंट में मूल्य वर्ग में 50 के साथ आर-पार मिलान कीजिए
देवनागरी में 50 लिखा है।
बीच में महात्मा गांधी की फोटो है।
माइक्रो लेटर्स में आरबीआई भारत और 50’ लिखा है।
है। जिस पर भारत और आरबीआई दर्ज है।
दाईं ओर अशोक है।
इलेक्‍ट्रोटाइप (50) वॉटरमार्क है।
नंबर पैनल ऊपर बाएं तरफ और नीचे दाईं तरफ छोटे से बढ़ते आकार में लिखे होते है।
50 रुपए के नोट में पीछे की तरफ छपने वाला साल, स्वच्छ भारत लोगो और स्लोगन पैनल और आकार 66 135 एम एम होता है। जबकि 200 रुपए के नोट में लगभग सभी चीजें वहीं होती हैं।
इसमें नोट तिरछा करने पर हरे रंग का धागा नीले रंग में दिखाई देता है।

कार की टक्कर लगने से 3 लोगों की मौत, 1 घायल

भीषण हादसा । सड़क पर रौंदतें कार चालाक ने ले ली 3 लोगों की जान, 1 गंभीर रूप से घायल

महासमुंद। जिले में एक बार फिर सड़क हादसा हो गया। जहां वेगानार चालाक ने लापरवाही पूर्वक कार चलाते हुए तीन लोगों की जान ले ली। बताया जा रहा है। वेगानार झलप की ओर से आ रहा था। इस दौरान झलप रायतुम चौक के पास एक बाइक सवार को घसीटते हुए ला रहा था। इसी दौरान सड़क के साइड पर खड़े एक वैन को ठोकर मारते हुए यहां मौजूद लोगों को रोंद दिया। इस दर्दनाक दुघर्टना में तीन लोंगो की मौत हो गई। इस घटना में दो लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई वहीं एक अस्पताल में मौत होना बताया जा रहा है। मृतक का नाम केदार पिता हीरालाल सोनवानी 19 वर्ष जोरातराई निवासी, अर्जुन पिता समारू टांडे 38 वर्ष छिंदौली निवासी तथा पिथौरा हास्पिटल ले जाते समय मौत ऐस कुमार जोगी पिता पोखन जोगी 26 वर्ष, इसके अलावा एक घायल व्यक्ति का नाम मोहन पिता नामदेव चौहान 28 वर्ष टूरिडीह निवासी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई।

इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी बेयरस्टो ने निभाई भूमिका

इंग्लैंड के चीफ सिलेक्टर पर बरसे बॉयकॉट, कही ये बड़ी बात

लंदन। इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी जॉनी बेयरस्टो ने हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीत में अहम भूमिका निभाई थी। लेकिन बेयरस्टो को इसके बावजूद इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ पहले दो टेस्ट में जगह नहीं दी। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ज्योफ्री बॉयकॉट को टीम मैनेजमेंट का बेयरस्टो को बाहर रखने का फैसला रास नहीं आया। बॉयकॉच का मानना है, कि इंग्लैंड ने बेयरस्टो के टेस्ट कैरियर के साथ न्याय नहीं किया है।
बेयरस्टो श्रीलंका के खिलाफ दोनों टेस्ट बल्लेबाज के तौर पर खेले और फिर वह इंग्लैंड वापस लौट गए। बेयरस्टो भारत के खिलाफ आखिरी दो टेस्ट के लिये उपलब्ध रहेंगे। लेकिन बॉयकॉट का मानना है। कि उन्हें दूसरे टेस्ट के लिये विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर जोस बटलर की जगह खेलना चाहिये था। बटलर को पहले टेस्ट के बाद आराम दिया गया जो सीमित ओवरों की सीरीज के लिये लौटेंगे।
बेयरस्टो के टीम में नहीं होने के लिए बॉयकॉट ने चीफ सिलेक्टर को जिम्मेदार ठहराया है। बॉयकॉट ने कहा ”बटलर भारत से लौट रहा है। लेकिन उसकी जगह बेयरस्टो ने नहीं ली. एड स्मिथ नहीं चाहता कि जॉनी विकेटकीपर के तौर पर खेले
बेयरस्टो का टेस्ट रिकॉर्ड अच्छा है।
बॉयकॉट का कहना है। कि बेयरस्टो के साथ जो कुछ हो रहा है। उसके लिए इंग्लैंट क्रिकेट बोर्ड को शर्मिंदा होना चाहिए। उन्होंने कहा जॉनी हमेशा कहता आया है। कि वह अपने पिता की तरह विकेटकीपर बल्लेबाज बनना चाहता है। लेकिन स्मिथ ने फैसला ले लिया है। जो अनुचित है। इंग्लैंड टीम प्रबंधन ने उसके साथ जो किया, उसे शर्मिंदा होना चाहिये।

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिला अधिकारी उमेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक ...