मंगलवार, 9 फ़रवरी 2021
मोदी-गनी के बीच समिट-लेवल की बातचीत हुई
दीप सिद्धू को 7 दिनों की पुलिस रिमांड में भेजा
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। 26 जनवरी को लाल किले पर हुई हिंसा और उपद्रव के मुख्य आरोपी दीप सिद्धू को कोर्ट ने 7 दिनों की पुलिस रिमांड में भेज दिया है। उसे दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया था। वह किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान लाल किले के प्राचीर पर झंडा फहराने का आरोपी है। घटना के बाद से ही दीप सिद्धू फरार चल रहा था। दिल्ली पुलिस ने अदालत से 10 दिन की पुलिस रिमांड मांगी थी, पर उसे 7 दिन की ही मिली। सिद्धू पर दिल्ली पुलिस ने एक लाख रुपये का इनाम भी रखा था। फरार होने के बावजूद सिद्धू फेसबुक के जरिए लगातार वीडियो मेसेज जारी कर रहा था। दिल्ली पुलिस ने पिछले दिनों दावा किया था कि वह अपनी एक करीबी मित्र के जरिए सोशल मीडिया पर वीडियो डाल रहा था। पंजाबी फिल्मों के एक्टर दीप सिद्धू को पकड़ने के लिए दिल्ली पुलिस की टीमें पंजाब में कई जगह दबिश दे रही थीं। वह अपने फेसबुक पर वीडियोज अपलोड कर रहा था जिसमें पंजाबी में बात करते हुए खुद को निर्दोष बताता था। अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि केंद्र के नए कृषि कानूनों के विरोध में गणतंत्र दिवस पर किसानों की ‘ट्रैक्टर परेड’ के दौरान लाल किले में हुई हिंसा की घटना में वांछित अभिनेता-कार्यकर्ता दीप सिद्धू को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस उपायुक्त (विशेष प्रकोष्ठ) संजीव कुमार यादव ने कहा कि दिल्ली पुलिस की विशेष सेल ने यह गिरफ्तारी की । सिद्धू को सोमवार रात 10 बजकर 40 मिनट पर करनाल बाइपास से गिरफ्तार किया गया। गणतंत्र दिवस पर लाल किले में भीड़ को उकसाने के संबंध में दर्ज एक मामले में उसकी तलाश थी। डीसीपी ने कहा, ‘अपराध शाखा उसकी भूमिका की विस्तार से जांच करेगी।’ यह पूछे जाने पर कि 26 जनवरी के बाद से वह कहां छिपा था, यादव ने कहा कि जांच अभी शुरुआती चरण में हैं। गणतंत्र दिवस पर हुई हिंसा में 500 से अधिक पुलिसकर्मी घायल हुए थे और एक प्रदर्शनकारी की मौत हो गई थी। पुलिस सूत्रों ने बताया, ‘सिद्धू एक महिला मित्र के साथ संपर्क में था जो कैलिफोर्निया में रहती है। वह वीडियो बना कर उसे भेजता था और वह सिद्धू के फेसबुक अकाउंट पर उन्हें अपलोड करती थी।’ उन्होंने बताया कि गिरफ्तारी से बचने के लिए सिद्धू लगातार ठिकाना बदल रहा था।
पर्सनल-प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े कई खुलासे किए
मनोज सिंह ठाकुर
मुंबई। प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपने मेमॉयर ‘अनफिनिश्ड’ को लेकर चर्चा में हैं। इस किताब में उन्होंने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े कई खुलासे किए हैं। इनमें से एक किस्सा उस बड़े डायरेक्टर-प्रोड्यूसर के बारे में भी है। जिससे वे सबसे पहले मिली थीं। उसने उन्हें ब्रेस्ट समेत शरीर के तीन अंगों की सर्जरी कराने की सलाह दी थी। प्रियंका के मुताबिक, यह घटना तब की है। जब साल 2000 में मिस वर्ल्ड का खिलाब जीतने के बाद वे एक्टिंग की दुनिया में कदम रख रही थीं। एक्ट्रेस ने लिखा है। “कुछ मिनट की छोटी सी बातचीत के बाद उस डायरेक्टर/प्रोड्यूसर ने मुझे खड़ी होने और घूमने के लिए कहा। मैंने ऐसा ही किया। उसने मुझे देर तक घूरा और सलाह दी कि मुझे अपने ब्रेस्ट, जबड़े और बट की सर्जरी करानी चाहिए।” अगर मुझे एक्ट्रेस बनना है तो मुझे अपना प्रपोर्शन फिक्स कराना होगा। उसने यह भी कहा कि वह लॉस एंजिलिस के एक अच्छे डॉक्टर को जानता है और मुझे वहां भेज सकता है। उस वक्त जो मेरा मैनेजर था, उसने भी उसकी हां में हां मिलाई। बाद में मैंने अपने उस मैनेजर से भी रास्ता अलग कर लिया।” प्रियंका ने पहले कभी इस बारे में बात क्यों नहीं की? इसकी वजह उन्होंने एक मैगजीन को दिए इंटरव्यू में बताई। प्रियंका के मुताबिक, वे मनोरंजन के बिजनेस में हैं, जहां मजबूत होने की जरूरत होती है। अगर कोई आर्टिस्ट कमजोर पड़ जाता है तो लोग उसे नीचा दिखाने लगते हैं।प्रियंका के मुताबिक, उन्होंने कभी खुद को नीचे नहीं गिरने दिया। वे उन सभी बातों को नजरअंदाज कर अपना काम करती रहीं, जिनसे वे परेशान हो चुकी थीं या बाहर निकल चुकी थीं। प्रियंका ने बताया कि उनकी किताब ‘अनफिनिश्ड’ किसी तरह की सफाई नहीं देती। यह उनकी कहानी है, जिसे उन्होंने अपने ही नजरिए से देखा है। प्रियंका ने सोशल मीडिया पर एक ऑडियो नोट भी शेयर किया है। इसमें वे कह रही हैं, “मेरा करियर एक ऐसा करियर है, जो मेरी शारीरिक बनावट पर ज्यादा आधारित है। ऐसा लगा था जैसे यह शुरू होने से पहले ही खत्म हो गया था। मुझे लगा जैसे स्वर्ग का एक दरवाजा खोल दिया गया और फिर मेरे चेहरे पर पटक दिया गया हो और इससे तकलीफ हुई थी।”
राष्ट्रपति ने 'ड्रैगन' को चेताया, मुहतोड़ जवाब देगें
वाशिंगटन डीसी/ बीजिंग। अमेरिका और चीन के बीच हाल के सालों में रिश्ते काफी बिगड़ गए हैं। इनके बिगड़ने की वजह चीन का अड़ियल रवैया और उसका छोटे मुल्कों पर दबाव बनाना मुख्य है। इसके अलावा, व्यापार में अपनाई जाने वाली कुछ चालों से भी अमेरिका उससे नाराज हैं। वहीं, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा है कि उनके प्रशासन में चीन को कड़ी प्रतिस्पर्धा मिलेगी लेकिन वह चीन के साथ जो नया संबंध वह बनाना चाहते हैं। उसमें संघर्ष की जरूरत नहीं है। गौरतलब है कि पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने चार साल के कार्यकाल के दौरान चीन को लेकर कड़ा रुख अपनाया हुआ था। बीजिंग के ऊपर कई सारे टैरिफ लगाए गए थे। रविवार को प्रसारित एक साक्षात्कार में जो बाइडेन ने कहा कि उन्होंने 20 जनवरी को राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने के बाद अब तक चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से बात नहीं की है। उन्होंने कहा कि वे दोनों कई बार पहले उस समय मिले चुके हैं। जब वे दोनों उप राष्ट्रपति के तौर पर देश की सेवा कर रहे थे।बाइडेन ने कहा, मैं उन्हें अच्छी तरह से जानता हूं।सीबीएस पर रविवार को प्रसारित ‘फेस द नेशन’ के दौरान साक्षात्कार में बाइडेन ने कहा कि जब वे दोनों बात करेंगे तो उनके पास बात करने के लिए काफी कुछ होगा।
12 प्रस्तावों को मिली 'योगी' कैबिनेट की मंजूरी
हरिओम उपाध्याय
लखनऊ। योगी सरकार ने आज कैबिनेट बाई सर्कुलेशन में 12 प्रस्तावों को मंजूरी दे दी। इसके साथ ही यूपी में आगामी पंचायत चुनाव के मद्देनजर पंचायतों के आरक्षण प्रस्ताव पर मुहर लग गई है। माना जा रहा है कि एक-दो दिन में अब इस संबंध में शासनादेश जारी हो जाएगी। इसके अलावा यूपी विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध विधेयक 2021 से जुड़े प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है।कैबिनेट बाई सर्कुलेशन में मंगलवार को यूपी शैक्षिक संस्था (अध्यापक संवर्ग में आरक्षण) विधेयक 2021 को मंजूरी दे दी गई है। वहीं शासकीय सहायता प्राप्त जूनियर हाई स्कूलों में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को 60 वर्ष की आयु पर ग्रेच्युटी की सुविधा देने के प्रस्ताव पर भी मुहर लग गई है।
3 फर्मो पर 2.65 लाख रुपए का जुर्माना लगाया
अश्वनी उपाध्याय
गाजियाबाद। स्वच्छता सर्वेक्षण के मद्देनजर शहर में दीवारों, फ्लाईओवर, पिलर आदि स्थानों पर प्रचार करने के लिए पोस्टर, बैनर लगाकर गंदा करने पर नगर निगम ने 3 फर्म पर 2.65 लाख रुपए का जुर्माना ठोक दिया।मंगलवार को नगर आयुक्त महेंद्र सिंह के आदेश पर सिटी जोनल प्रभारी सुधीर कुमार शर्मा ने डॉ.बी के कुमार पुरूष गुप्त रोग आयुर्वेद क्लीनिक, विजयनगर पर बगैर नगर निगम की अनुमति के पोस्टर चस्पा करने और बैनर लगाने पर पब्लिक प्रॉपर्टी डैमेज कंट्रोल एक्ट-1984 की धारा-2/3 के तहत नोटिस जारी करते हुए मुकदमा दर्ज कराने की चेतावनी दी है। इस पर निगम ने 51 हजार 106 रुपए का क्षतिपूर्ति का जुर्माना लगाते हुए जमा करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा जीटी रोड स्थित पीएस टैटो चौधरी मॉल के प्रबंधक पर बगैर अनुमति के डिवाइडर आदि पर बैनर लगाकर प्रचार करने पर 1.53 लाख 318 रुपए का जुर्माना लगाया गया। वहीं, आरडीसी राजनगर स्थित एक्सिस बैंक की शाखा प्रबंधक पर बगैर अनुमति के पुराना बस अड्डे के पास दीवारों और फ्लाईओवर के पिलरों समेत अन्य स्थानों पर पोस्टर आदि लगाकर प्रचार करने पर 61 हजार 338 रुपए का जुर्माना लगाया गया। जोनल प्रभारी सुधीर कुमार शर्मा ने बताया कि तीनों फर्म पर 2 लाख 65 हजार 762 रुपए का जुर्माना लगाते हुए नोटिस जारी किए गए है। इन्हें चेतावनी दी गई कि तत्काल जुर्माने की धनराशि जमा कराए। अन्यथा इनके प्रतिष्ठान पर सील लगाने के साथ इनके खिलाफ प्रॉपर्टी डैमेज कंट्रोल एक्ट के तहत संबंधित थाने में एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।
गाजियाबादः सर्वोत्तम प्रदेश बनाने का संकल्प लिया
अश्वनी उपाध्याय
गाजियाबाद। महामाया स्पोट्र्स स्टेडियम में मंगलवार को अत्याधुनिक जिम का लोकार्पण उप्र के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) खेल, युवा कल्याण एवं पंचायती राज उपेंद्र तिवारी द्वारा किया गया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशन में प्रदेश में पारदर्शिता व ईमानदारी का माहौल पिछले 4 वर्षों में बना है। उत्तर प्रदेश को सर्वोत्तम प्रदेश बनाने का संकल्प लिया गया है।जिसमें प्रदेश में 39 जगहों पर मिनी खेल स्टेडियम बनाने का कार्य चल रहा है। जनपद गाजियाबाद में अत्याधुनिक जिम लगभग 52 लाख की लागत से बना है। जो खिलाडिय़ों की प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देगा। उन्होंने कहा कि प्रतिस्पर्धा जब होती है तो प्रतिभाएं उभर कर आती हैं।केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने कहा कि अत्याधुनिक जिम बनने से जनपद के युवाओं में नई उर्जा दौड़ेगी और वह अपनी प्रतिस्पर्धा को बहुत ऊंचाइयों तक ले जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में युवाओं के लिए विशेष महत्ता दी जा रही है ताकि युवाओं की प्रतिभा का विकास हो और युवा वर्ग खेलों में भी अपना कैरियर बना सके। प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, परिवार कल्याण तथा मातृ एवं शिशु कल्याण राज्यमंत्री अतुल गर्ग, जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय, सीडीओ अस्मिता लाल,एडीएम सिटी शैलेंद्र कुमार सिंह आदि का बुके देकर स्वागत किया। क्षेत्रीय क्रीडाधिकारी अली हैदर अंतराष्ट्रीय व यश भारती प्राप्त खिलाड़ी राजकुमार बंसल को लक्ष्मण अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उप्र के राज्य मंत्री अतुल गर्ग, जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय, मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल, अपर जिलाधिकारी नगर शैलेंद्र कुमार सिंह, एसीएम प्रथम खालीद अंजुम, एसडीएम सदर देवेंद्र पाल सिंह, एसीएम द्वितीय विनोद कुमार, क्षेत्रीय क्रीडाधिकारी मेरठ आले हैदर आदि मौजूद रहे। यश भारती प्राप्त खिलाड़ी राजकुमार बंसल को शॉल देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन पूनम शर्मा ने किया। इस मौके पर जिला ऑलंपिक संघ के सचिव नरेंद्र शर्मा, अनिता नागर, पूनम विश्नोई, मधु अवस्थी आदि भी उपस्थित रहे।
बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया
बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया सुनील श्रीवास्तव किंग्स्टन। तैजुल इस्लाम (पांच विकेट), नाहिद राणा (पांच विकेट) और जाकेर अली ...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
उपचुनाव: 9 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी संदीप मिश्र लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। यूपी कीे क...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...