राजधानी दिल्ली में किसानों की ट्रैक्टर परेड के कुछ जगहों पर हिंसक होने के कारण नई दिल्ली ट्रेडर्स एसोसिएशन ने मंगलवार को कनाट प्लेस को बंद रखने की घोषणा की। ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अतुल भार्गव ने कहा कि प्रदर्शन के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने कनाट प्लेस बंद रखने का परामर्श दिया है। बता दें कि गणतंत्र दिवस के दिन दिल्ली में हो रही किसानों की ट्रैक्टर रैली को लेकर स्थिति अस्थिर हो गई। ट्रैक्टर रैली को लेकर सेंट्रल दिल्ली में घुस चुके किसान लाल किले तक पहुंच गए और यहां पर कुछ प्रदर्शनकारियों को दूसरा झंडा फहराते हुए देखा गया। प्रदर्शन कर रहे हजारों ट्रैक्टर लाल किले पर पहुंचे। यहां बड़ी संख्या में किसान भी मौजूद थे। लाल किले पर झंडा फहराने के बाद किसान वापस निकल गए हैं।
मंगलवार, 26 जनवरी 2021
आंदोलनकारियों का 'गदर', इंटरनेट सेवा बंद की
राजधानी दिल्ली में किसानों की ट्रैक्टर परेड के कुछ जगहों पर हिंसक होने के कारण नई दिल्ली ट्रेडर्स एसोसिएशन ने मंगलवार को कनाट प्लेस को बंद रखने की घोषणा की। ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अतुल भार्गव ने कहा कि प्रदर्शन के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने कनाट प्लेस बंद रखने का परामर्श दिया है। बता दें कि गणतंत्र दिवस के दिन दिल्ली में हो रही किसानों की ट्रैक्टर रैली को लेकर स्थिति अस्थिर हो गई। ट्रैक्टर रैली को लेकर सेंट्रल दिल्ली में घुस चुके किसान लाल किले तक पहुंच गए और यहां पर कुछ प्रदर्शनकारियों को दूसरा झंडा फहराते हुए देखा गया। प्रदर्शन कर रहे हजारों ट्रैक्टर लाल किले पर पहुंचे। यहां बड़ी संख्या में किसान भी मौजूद थे। लाल किले पर झंडा फहराने के बाद किसान वापस निकल गए हैं।
कौशाम्बी: चरवा नगर पंचायत में किया झंडारोहण
पहली बार किसानों ने सरकार को दिखाया आईना
पहली महिला फाइटर लेफ्टिनेंट ने इतिहास रचा
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। कॉम्बैट मिशन के लिए क्वॉलीफाई करने वाली पहली महिला फाइटर पायलट, फ्लाइट लेफ्टिनेंट भावना कांत ने फिर इतिहास रच दिया है। भावना कांत गणतंत्र दिवस के फ्लाईपास्ट में भाग लेने वाली पहली महिला फाइटर पायलट के साथ-साथ वायुसेना की टुकड़ी का हिस्सा बनने वाली पहली महिला फाइटर पायलट बन गई हैं। 26 जनवरी को वायुसेना की झांकी ‘भारतीय वायुसेना: शान से छुएं आकाश’ में लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट, लाइट कॉम्बैट हेलिकॉप्टर और सु-30 एमके-l एयरक्राफ्ट को शामिल किया गया था। अभी कुछ दिनों पहले ही, कांत ने इंडिया टुडे से कहा था, “मैं बचपन से टीवी पर गणतंत्र दिवस की परेड देख रही हूं और मेरे लिए ये गर्व की बात है कि इस बार मैं इसका हिस्सा बनूंगी। मैं राफेल और सुखोई समेत दूसरे फाइटर विमान भी उड़ाना चाहती हूं।”
गाजियाबादः डीएम अजय शंकर ने ध्वजारोहण किया
अश्वनी उपाध्याय
गाजियाबाद। गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने कलेक्ट्रेट परिसर में झंडारोहण किया गया। इसके बाद सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सभी ने राष्ट्रगान में भाग लिया। राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस का मुख्य कार्यक्रम जिला अधिकारी अजय शंकर पांडेय की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट प्रांगण में संपन्न हुआ। कलेक्ट्रेट परिसर में अपने उद्बोधन में डीएम ने सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई दी गई एवं अपने उद्गार व्यक्त करते हुए गणतंत्र दिवस के इतिहास पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला गया।
जिलाधिकारी ने कहा है कि प्रदेश सरकार पूरे प्रदेश के समग्र विकास हेतु कृत संकल्प है और इस दिशा में गम्भीरता से प्रयास किए जा रहे है। लेकिन जनपद स्तर पर जब तक विकास कार्य समय पर और गुणवत्ता पूर्ण नहीं होंगे तब तक प्रदेश स्तर पर विकास परिलक्षित नहीं होगा। अत: जनपद स्तर व अन्य निचले स्तर के विकास कार्यों में संलग्न सरकारी अधिकारी एवं कर्मचारी पूरी निष्ठा व ईमानदारी से कार्य करके प्रदेश के विकास में अपना योगदान दें। जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर में गणतंत्र दिवस के अवसर पर झण्डा रोहण के पश्चात उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए कहां की हम सब को अपने कर्तव्यों को सेवा भाव से निर्वाह करना होगा। साथ ही आम जनता की समस्याओं को गंभीरता से सुनकर उनका निस्तारण सुनिश्चित करना होगा। इस अवसर पर एडीएम वित्त एवं राजस्व यशवर्धन श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी प्रशासन संतोष कुमार वैश्य सहित अन्य अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
राष्ट्रके प्रति भावना के विकास हेतु संबोधित किया
शान-ओ-शौकत से मनाया 72वां गणतंत्र दिवस
चीन में भूकंप के झटकें महसूस किए गए
चीन में भूकंप के झटकें महसूस किए गए अखिलेश पांडेय बीजिंग। उत्तर-पश्चिम चीन के निंग्जिया में भूकंप के झटकें महसूस किए गए है। चीन भूकंप नेटव...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
उपचुनाव: 9 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी संदीप मिश्र लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। यूपी कीे क...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...