शनिवार, 23 जनवरी 2021

गणतंत्र दिवस: सरकार-किसानों का इम्तिहान होगा

नई दिल्ली। केंद्र और किसान नेताओं में कोई बातचीत से हल नहीं होता है, तो निश्चित रूप से 26 जनवरी को सरकार और किसानो के बीच एक इम्तिहान होगा।  
काफी समय से दोनोंपक्षों के बीच बातचीत होती है। लेकिन किसी तरह का कोई निष्कर्ष नहीं निकलता है। जब एक दूसरे की बात से सहमत नही होना है या यह कहे कि कुछ समझना नहीं। कुछ कदम आगे पीछे होना नहीं तो फिर सरकार किसानों से बातचीत का यह पाखंड क्यों करती है? जब किसान अपनी एक ही बात हर बार स्पष्ट कर रहा है कि बिना कानून रद्द करवाये। लौटने को तैयार नहीं तो बातचीत क्यों औऱ कैसी ? क्यों किसानों को अगली मीटिंग की तिथि बातचीत करने के लिए दी जाती है। यदि केन्द्र सरकार के ये कृषि कानून डेढ़ दो साल किसी काम के नहीं है तो बाद में किस काम आयेंगे! हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा कह रहे हैं कि सरकार किसानों की मांग मानने की बजाय आंदोलन खत्म करवाने का प्रयास कर रही है। अब किसान अनपढ़ व भोला नही है। इनके बच्चे पढ़े लिखे हैं। सब कुछ समझते हैं। किसान संघर्ष समिति भी इस बात को बखूबी से समझ रही है। इसीलिए जैसे जैसे छब्बीस जनवरी निकट आती जा रही है। वैसे-वैसे सरकार की चालाकियां बढ़ती जा रही हैं। परन्तु किसान अपनी ट्रैक्टर परेड की सफल तैयारियों में पूरी तरह से जुटे हैं तो सरकार इस आंदोलन को टालने के चक्कर में प्रयासरत है। हिंदुस्तान में गणतंत्र ही सच्ची परीक्षा का समय है। यह गणतंत्र है-जनतंत्र है, तानाशाही औऱ निरंकुशता नहीं चलेगी। पीएम साहिब समय रहते इस बात को हल कर दीजिए नहीं तो दिल्ली में किसान व पुलिस के बीच टकराव की नौबत आने की आशंका है। इससे हंगामा होगा। किसानों ने सरकारी प्रस्ताव ठुकरा दिया है और एमएसपी पर भी गारंटी मांगी है। इसे मौखिक आदेश मानने से इंकार कर दिया है। झांकिया दोनों तरफ निकाली जायेंगी। सरकार स्किल इंडिया और कौशल विकास की झांकिया दिखायेगी तो किसान अपनी दुख दर्द की झांकियों का प्रदर्शन करेंगे। अब आप समझ सकते हो, कि बात कहां तक पहुंच गयी है। साहब... कुछ मन की बात से बाहर आइए और जन की बात सुनिये और समझिये। पीएम मोदी यह राजहठ आपके किसी काम नहीं आएगा। 
राणा ओबरॉय

थाना दिवस पर डीएम-एसएसपी ने शिकायतें सुनी

पंकज कुमार  
एटा। जिलाधिकारी सुखलाल भारती एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने थाना समाधान दिवस के अवसर पर थाना मिरहची में पहुॅचकर शिकायतकर्ताओं की शिकायतों को सुना। उन्होंने थाने में शिकायत रजिस्टर, महिला हेल्पडेस्क रजिस्टर का अवलोकन कर शिकायतों के निस्तारण की स्थिति के विषय में जानकारी प्राप्त की। डीएम, एसएसपी ने थाना समाधान दिवस में कुल 02 शिकायतकर्ताओं द्वारा प्रस्तुत शिकायत को सुना एवं सम्बन्धित अधिकारियों को शिकायत का निस्तारण करने के निर्देश दिये। इसी के दौरान शिकायतकर्ता मालती विवाद के प्रकरण के सम्बन्ध में बताया कि कानून-गो एवं लेखपाल द्वारा शिकायत का निस्तारण नही किया गया। जिस पर जिलाधिकारी ने कानून-गो को कड़ी फटकार लगाते हुये निर्देशित किया कि जल्द से जल्द शिकायत का निस्तारण कराया जाये। उन्होंने कहा कि समाधान दिवस रजिस्टर में अनिवार्य रूप से सभी प्रार्थना पत्र अंकित करें तथा शिकायत के निस्तारण से शिकायतकर्ता को अवश्य अवगत कराया जाये।

मेला प्राधिकरण की दसवीं बोर्ड बैठक संपन्न हुई

बृजेश केसरवानी
प्रयागराज। मंडलायुक्त आर रमेश कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को प्रयागराज मेला प्राधिकरण कार्यालय स्थित आई ट्रिपल सी सभागार में मेला प्राधिकरण की दसवीं बोर्ड बैठक संपन्न हुई। जिसमें कुछ आवश्यक प्रस्तावों पर चर्चा हुई। संगम क्षेत्र में वर्ष पर्यंत आने वाले श्रद्धालुओं के दृष्टिगत स्टौलेस स्टील के 50 स्थाई शौचालय एवं सफाई हेतु एक सक्शन मशीन का क्रय किए जाने के संबंध में प्रस्ताव रखा गया। साथ ही वर्ष पर्यंत आने वाले विशिष्टजनों, तीर्थ यात्रियों एवं स्नानार्थियों के शुभम स्नान हेतु एक वीआईपी फ्लोटिंग जेट्टी तथा एक स्थाई आरती स्टेज की स्थापना किए जाने का भी प्रस्ताव रखा गया।
जिलाधिकारी श्री भानु चंद्र गोस्वामी ने बताया की माघ मेले के उपरांत मेला क्षेत्र में शौचालय की समस्या होती है जिसके दृष्टिगत मोबाइल शौचालयों की व्यवस्था की जाती है। इसके अतिरिक्त मेला क्षेत्र में वर्ष पर्यंत होने वाले आयोजनों में भी हर बार अस्थाई जेटी एवं स्टेज का निर्माण कराया जाता है। आयोजन के पश्चात उनको डिस्मेंटल कर दिया जाता है। प्रत्येक बार निर्माण एवं डिस्मेंटल कराने में अत्यधिक व्यय एवं असुविधा होती है। अतः स्थाई व्यवस्थाएं हो जाने से श्रद्धालुओं को वर्ष पर्यंत सुविधा होगी। इसी क्रम में मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं की जल में सुरक्षा के दृष्टिगत जल पुलिस चौकी की स्थापना, पर्यटकों को संगम क्षेत्र की सुंदरता की अनुभूति कराने के दृष्टिगत विभिन्न स्थानों पर परंपरागत रूप से तीर्थ पुरोहितों द्वारा रखी गई तख्तों का सुंदरीकरण तथा अगले वित्तीय वर्ष से वर्ष पर्यंत स्थाई दुकानों की संख्या में वृद्धि करने का भी प्रस्ताव रखा गया। पुलिस महानिरीक्षक, श्री के पी सिंह, ने जल पुलिस चौकी की स्थापना के प्रस्ताव की सराहना करते हुए कहा कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा के दृष्टिगत यह एक महत्वपूर्ण कदम होगा। 
इसके अतिरिक्त मेला क्षेत्र की वास्तविक स्थिति जानने हेतु ड्रोन सर्वे कराए जाने का भी प्रस्ताव रखा गया। इस सर्वे से मेला एवं आसपास के क्षेत्रों में भविष्य में निर्माण, यातायात नियंत्रण एवं अतिक्रमण हटाने जैसे कार्यों में भी मदद मिलेगी। बैठक में मेला प्राधिकरण की वेबसाइट क्रिएशन का भी प्रस्ताव रखा गया जिसके माध्यम से प्राधिकरण के कार्यों एवं मेले से संबंधित आवश्यक सूचनाओं को निरंतर अपलोड किया जा सके।
मंडलायुक्त श्री आर रमेश कुमार ने शासन की मंशा के अनुरूप भविष्य में होने वाले मेलों को और भव्य बनाने हेतु किए जा रहे इन प्रयासों की सराहना की तथा मेले के द्वितीय स्थान पर्व, पौष पूर्णिमा, पर कोविड-19 प्रोटोकॉल्स का और भी कड़ाई से अनुपालन कराने के निर्देश दिए। 
बैठक की शुरुआत नवीं बोर्ड बैठक में लिए गए निर्णयों की अनुपालन आख्या प्रभारी अधिकारी, माघ मेला, श्री विवेक चतुर्वेदी, द्वारा बोर्ड के सम्मुख प्रस्तुत की गई जिसके उपरांत प्राधिकरण के अंतर्गत आने वाले वित्तीय, प्रशासनिक तथा स्वच्छता से जुड़े विभिन्न एजेंडों पर भी बिंदुवार चर्चा हुई। धन्यवाद ज्ञापन एडीएम सिटी, श्री अशोक कनौजिया, ने किया।
बोर्ड बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, श्री सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी, उपाध्यक्ष प्रयागराज विकास प्राधिकरण, श्री अंकित अग्रवाल, नगर आयुक्त, रवि रंजन, कमांडेंट ओडी फोर्ट, कर्नल विवेक दबास, सिटी मजिस्ट्रेट, श्री रजनीश मिश्रा, प्रबंधक, मेला प्राधिकरण, श्री विवेक शुक्ला, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉक्टर प्रभाकर राय तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।

डीएम ने स्वास्थ्य कर्मियों से बात कर फीडबैक लिया

अश्वनी उपाध्याय   

गाजियाबाद। शुक्रवार को किए गए कोरोना टीकाकरण का फीडबैक लेने जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय शनिवार सुबह नेहरुनगर स्थित यशोदा अस्पताल पहुंचे और स्वास्थ्यकर्मियों से बात की। स्विस्थयकर्मियों ने जिलाधिकारी को बताया कि टीका लगवाने के बाद उन्हें कोई दिक्कत नहीं हुई। टीका लगाए जाने से वे बहुत खुश हैं। टीका लगवाने के एक दिन बाद ही जिलाधिकारी द्वारा स्वास्थ्यकर्मियों का कुशलक्षेम पूछने के लिए आना, सभी को अच्छा लगा। अस्पताल की नर्स, स्टाफ ने जिलाधिकारी द्वारा दिखाए गए अपनत्व की भी भूरि-भूरि प्रशंसा की। इससे पूर्व अस्पताल पहुंचने पर जिलाधिकारी का पुष्प गुच्छ भेंटकर अस्पताल के प्रबंध निदेशक डा. रजत अरोड़ा, अस्पताल की उपाध्यक्ष डा. शशि अरोड़ा ने स्वागत किया। जिलाधिकारी के साथ सीएमओ डा. एनके गुप्ता भी थे, उन्होंने भी वैक्सीन के बारे में स्वास्थ्यकर्मियों को विस्तार से जानकारी दी। अस्पताल के चेयरमैन डॉ दिनेश अरोरा ने जिलाधिकारी की इस पहल की काफी सराहना की जिनके पहल से यह टीकाकरण कार्यक्रम सम्पन्न हो पाया। इस कार्यक्रम में अस्पताल के वरिष्ठ डॉक्टर्स डॉ. विपिन त्यागी, डॉ. आशीष गौतम, डॉ. मोहन बंधु गुप्ता, डॉ. विकास चोपड़ा, डॉ. अतुल गुप्ता आदि मौजूद रहे।

गाजियाबाद: स्वास्थ्य अधिकारी टीका लगवाने से बचें

अश्वनी उपाध्याय   

गाजियाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत देश के सभी प्रमुख नेता और चिकित्सक कोरोना वैक्सीन को सुरक्षित बता रहे हैं। लेकिन गाज़ियाबाद में खुद स्वास्थ्य विभाग के कई अफसर टीका लगवाने से बच रहे हैं। शुक्रवार को पहले चरण के दूसरे दिन हुए टीकाकरण में जिले के स्वास्थ्य विभाग के एक दर्जन से अधिक अफसरों के साथ ही चिकित्सकों ने टीका नहीं लगवाया। डॉक्टर समेत चार हजार स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाने के लिए एसएमएस और फोन किया गया था। लेकिन 749 स्वास्थ्यकर्मी टीका लगवाने नहीं आए।जागरण में प्रकाशित की मदन पंंचाल खबर के अनुसार जिला एमएमजी अस्पताल के सीएमएस डॉ.अनुराग भार्गव को सबसे पहले टीका लगवाया जाना प्रस्तावित था। उनका कहना है कि बुखार आने की वजह से टीका नहीं लगवाया है। साथ ही वह पूरे दिन अस्पताल में ही ड्यूटी करते रहे। डॉ. प्रज्ञा सिंह सुबह को अस्पताल आई लेकिन टीके की बारी आई तो वह आधे दिन का अवकाश लेकर चली गई। सीएमएस का कहना है कि उनकी तबीयत खराब हो गई थी। कोरोना काल में लगातार ओपीडी में मरीजों को देखते-देखते संक्रमित होने वाले डॉ. आर पी सिंह के पास कोरोना वैक्सीन का संदेश आया लेकिन वह टीका लगवाने की बजाय कोर्ट में तारीख पर चले गए। खुद जिला प्रतिरक्षण अधिकारी विश्राम सिंह ने भी टीका नहीं लगवाया है। नगर स्वास्थ्य अधिकारी मिथलेश कुमार भी बूथ की तरफ नहीं गए। ठीक इसके विपरीत एसीएमओ संजय अग्रवाल और नीरज अग्रवाल ने टीका लगवाया। सीएमएस अनुराग भार्गव के कार्यालय सहायक लोकेश एवं वरिष्ठ सहायक कुसुम लता ने टीका लगवाया। वहीं टीकाकरण के तहत एक निजी अस्पताल में एक स्वास्थ्यकर्मी को घबराहट होने लगी। टीका लगते वह बेहोश हो गया। निगरानी टीम ने उसकी जांच की और काउंसलिग की तब वह ठीक हो पाया। एक अन्य अस्पताल में भी एक स्वास्थ्यकर्मी की तबीयत खराब हुई है। एक अन्य केंद्र पर भी टीका लगने के बाद चक्कर आने की शिकायत मिली है। सीएमओ डॉ. एन के गुप्ता ने बताया कि तीनों को निगरानी में रखा गया है। फिलहाल तीनों स्वस्थ हैं।

निगम ने 'अतिक्रमण हटाओ, अभियान चलाया

अश्वनी उपाध्याय   

गाजियाबाद। शहर की खूबसूरती बिगाड़ रहे अवैध अतिक्रमण के खिलाफ नगर निगम ने कार्रवाई तेज कर दी है। म्युनिसिपल कमिश्रर महेंद्र सिंह तंवर के आदेश पर शुक्रवार को नगर निगम के सिटी जोनल प्रभारी सुधीर कुमार शर्मा ने सफाई निरीक्षक अशोक कुमार, प्रवर्तन दस्ते की टीम के साथ अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। सिटी जोनल प्रभारी सुधीर कुमार शर्मा ने बताया कि पुराना बस अड्डा स्थित पुरानी सब्जी मंडी में सड़क के बीच में ठेली-पटरी लगाकर अतिक्रमण किया गया था। सड़क पर बैठने वालों को अतिक्रमण करने पर पूर्व में चेतावनी दी गई। पूर्व में अतिक्रमण हटाया गया। इसके अलावा बीच सड़क पर मुनादी कराने के बाद भी अतिक्रमण किया गया था। सड़क से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करते हुए मौके से 8 तख्त को जब्त किया। वहीं,सब्जी को कब्जे में लेने के बाद नंदी पार्क गौशाला में भेजा गया। मौके पर दुकानदारों से 12 हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया। सिटी जोनल प्रभारी सुधीर कुमार शर्मा ने कहा कि अतिक्रमण हटाने के दौरान लोगों को चेतावनी दी गई है कि अगर दोबारा अतिक्रमण पाया गया तो जुर्माने के साथ एफआइआर भी दर्ज कराई जाएगी। शहर की खूबसूरती बिगाड़ने वाले को बिल्कुल भी बख्शा नहीं जाएगा।

नगर पंचायत में कंबल वितरण कार्यक्रम किया

कौशाम्‍बी। नगर पंचायत पश्चिम शरीरा में जरूरतमंदों को कंबल वितरण किया गया है। इस मौके पर नगर पंचायत कार्यालय का उद्घाटन मंझनपुर विधायक ने किया है। कार्यक्रम की शुरुआत में विधायक को माल्यार्पण कर शाल देकर लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया है।
मंझनपुर विधायक लाल बहादुर ने नगर पंचायत पूरब पश्चिमशरीरा कार्यालय का शनिवार को उद्घाटन किया। उदघाटन समारोह मे आए गरीबो असहाय जरूरतमंद लोगों को विधायक और अधिषासी अधिकारी ने कम्बल वितरण किया। नगर पंचायत की अधिसूचना जारी होने के बाद कार्यालय स्थापित हो चुका था लेकिन कार्यालय का उद्घाटन नही हुआ था। इस औपचारिकता को पूरा करने के लिए शनिवार को उदघाटन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि मंझनपुर विधायक लाल बहादुर ने फीता काटकर नगर पंचायत कार्यालय का उद्घाटन किया। उदघाटन करने के बाद विधायक व अधिषासी अधिकारी ने सैकडो लोगो को कम्बल दिया। कम्बल पाकर मायूसों के चेहरे मे खुशी की लहर दौड गई। विधायक ने कहा शीत लहर से बचने के लिए गरीबो के पास उचित व्यवस्था नही रहती है। इस लिए प्रयास कर ऐसे लोगो तक कम्बल पहुंचाने का प्रयास किया जाता है ताकि ठंड से बचाव हो सके।
कंबल वितरण के अवसर पर उन्होने कहा कि नगर पंचायत के अधिषासी अधिकारी नगर के विकास के लिए प्रयासरत है प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान मिशन को पूरा करने मे अधिषासी अधिकारी कोई कसर नही छोड रहे है। इस मौके पर विधायक ने कहा कि नगर पंचायत अपने उत्तरदायित्व का निर्वहन करेगी शान्ती कामगार ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रकॎश दुबे ने शाल भेट कर अधिषासी अधिकारी का स्वागत किया। इस अवसर पर भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष वरिष्ठ भाजपा नेता उदयन सिंह प्रकाश दुबे, हरी ओम रामू श्रीवास्तव दिनेश पाण्डेय आदि प्रमुख भाजपा कार्य कर्ताओ के साथ नगर पंचायत के लोग उपस्थित रहे समारोह सभा का संचालन भास्कर सिंह ने किया।
राजकुमार

चीन में भूकंप के झटकें महसूस किए गए

चीन में भूकंप के झटकें महसूस किए गए  अखिलेश पांडेय  बीजिंग। उत्तर-पश्चिम चीन के निंग्जिया में भूकंप के झटकें महसूस किए गए है। चीन भूकंप नेटव...