उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल ,मनौरी बाजार, इकाई का सपथ ग्रहण सकुशल सम्पन्न हुआ
कौशाम्बी। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल कौशाम्बी के तत्वाधान में आज मनौरी बाजार के छोटे लाल वाटिका में बड़े हर्षोल्लास के साथ चुने गए पदाधिकारियो का सपथ ग्रहण कराया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चायल विधायक संजय कुमार गुप्ता और विशिष्ट अतिथि उत्तर प्रदेश के प्रान्तीय महामंत्री रमेश कुमार अग्रहरि, कौशाम्बी के जिला महामंत्री प्रवेश कुमार केशरवानी, वरिष्ट उपाध्यक्ष अरविन्द कुमार केशरवानी व मनौरी बाजार के व्यापारियों की मौजूदगी में मनौरी इकाई का सर्वसम्मति गठन किया गया। जिसमे सुधीर कुमार केशरवानी अध्यक्ष, उमेश कुमार केशरवानी, उर्फ दीपू केशरवानी महामंत्री, नीरज केशरवानी को कोषाध्यक्ष चुना गया
उपाध्यक्ष के पद पर रतन केशरवानी, राजेश कुमार केशरवानी, ग्रीश कुमार केशरवानी,प्रदीप कुमार केशरवानी, सुरेन्द्र कुमार केशरवानी, प्रदीप कुमार केशरवानी तथा मंत्री के रूप में भारत लाल केशरवानी उर्फ बड़कू भाई, सचिन कुमार ,विनोद कुमार केशरवानी(जेंटिल),उमेश चंद्र , डॉक्टर वी के वर्मा,कुमार बाबू साहू(कन्हैया साड़ी सेंटर), अमित वर्मा
संगठन मंत्री, केशव प्रसाद केशरवानी, अरुण कुमार केशरवानी, गौतम मोदनवाल,अमित कुमार केशरवानी, रवि कुमार केशरवानी, धीरेन्द्र कुमार ,हर्ष केशरवानी
कानूनी सलाहकार के रूप में मनीष कुमार केशरवानी (एडवोकेट हाई कोर्ट) और राकेश कुमार केशरवानी को मीडिया प्रभारी का दायित्व सौंपा गया।
संरक्षक : शम्भू लाल केशरवानी (पूर्व प्रधान महमूदपर)शिवा लाल केशरवानी, लालता प्रसाद गुप्ता, शारदा प्रसाद केशरवानी, हरिश्चंद्र गुप्ता,कमलेश चंद्र केशरवानी, उमेश चंद्र केशरवानी, राधेश्याम केशरवानी(पूर्व प्रधान महमूदपर), नरोत्तमदास प्रांतीय मंत्री,प्रमोद कुमार केशरवानी, जगदीश चंद्र केशरवानी (पूर्व प्रधान महमूदपर व अध्यक्ष श्री रामलीला समिति मनौरी),मनोज कुमार केशरवानी उर्फ पटेल (प्रापर्टी डीलर), प्रेम प्रकाश एडवोकेट, रवि कुमार केशरवानी प्रधान महमूदपर, सुरेश कुमार केशरवानी ठीकेदार(बाबा) ,तिलक चंद्र वर्मा,पुरुषोत्तम दास केशरवानी, शिव बाबू केशरवानी(पूर्व ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख चायल) निर्वाचित हुए।