अश्वनी उपाध्याय
गाज़ियाबाद। सड़कों पर घूम रहे पशु आए दिन सड़क दुर्घटनाओं का कारण बन रहे हैं। ऐसे ही निराश्रित गौ वंश के प्रति संवेदनशीलता दिखते हुए नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर ने शहर की मुख्य सड़कों पर घूम रहे गौवंश को गौशाला में लाने के निर्देश दिए। जिससे गायों की सुरक्षा, स्वास्थ्य और उनकी देखभाल की जा सकें। इसी क्रम में आज (सोमवार को) म्युनिसिपल कमिश्रर महेंद्र सिंह तंवर ने नंदी पार्क का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से कहा कि किसी भी हालत में गोवंश सड़कों पर नहीं घूमनी चाहिए। उनके लिए ठंड से बचाव के लिए गोशालाओं के उचित व्यवस्था होनी चाहिए। नंदी पार्क पहुंचने के बाद सबसे पहले म्युनिसिपल कमिश्रर ने देखा कि गायों के लिए टीन शेड की व्यवस्था है या नहीं। इसके बाद उन्होंने गायों को ठंड से बचाने के लिए अलाव जलाने के साथ ओढ़ने की व्यवस्था की गई। इसके अलावा गोवंशों के खाने पीने की व्यवस्था का विशेष ध्यान रखने का आदेश दिया। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि गोवंशों की देखभाल शासन की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा यदि किसी भी स्तर पर लापरवाही हुई और गोशालाओं की पड़ताल या गोशाला की समस्या के निवारण में अनदेखी हुई तो उनकी जवाबदेही तय की जाएगी। निरीक्षण के दौरान एसबीएम के नोडल अधिकारी अरूण कुमार मिश्रा, पशु चिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी डॉ.अनुज कुमार सिंह, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश कुमार आदि उपस्थित रहे।