शनिवार, 9 जनवरी 2021

खोड़ा से यूपी गेट पैदल आने वाला रास्ता बंद

अश्वनी उपाध्याय 

गाजियाबाद। यूपी गेट पर चल रहे किसान आंदोलन में अनावश्यक और संदिग्ध व्यक्तियों को रोकने के लिए पुलिस ने खोड़ा से पैदल यूपी गेट आने वाला रास्ता बंद कर दिया। इसके साथ ही पुलिस ने आंदोलन स्थल पर अनावश्यक रूप से घूम रहे 65 लोगों को दबोच लिया। दरअसल यूपी गेट आंदोलन स्थल पर तरह-तरह के व्यंजन बन रहे हैं और अनेक सामान बांटे जा रहे हैं। उन्हें लेने के लिए खोड़ा व आसपास की झुग्गी में रहने वाले तमाम लोग आ रहे हैं। जिनमें चोर-उचक्के भी शामिल हैं। इसी का नतीजा है कि यहां से किसानों के कंबल, मोबाइल व अन्य छोटे-बड़े सामान चोरी हो रहे हैं। इन पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने शनिवार को खोड़ा से पैदल यूपी गेट आने वाले रास्ते को बंद कर दिया गया। वहां पर पुलिस व खुफिया विभाग की टीम तैनात कर दी गई। आंदोलन स्थल पर कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था है। क्षेत्र को सात जोन व 13 सेक्टर में बांट कर अधिकारियों की राउंड द क्लाक ड्यूटी लगाई गई है। पुलिस महानिरीक्षक मेरठ रेंज प्रवीण कुमार हर छोटी-बड़ी जानकारी लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे हैं। जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी किसान नेताओं से संवाद स्थापित कर शांति पूर्वक आंदोलन की अपील कर रहे हैं। आवश्यक सुविधाएं मुहैया करा रहे हैं।

सुपरकिंग्स गाजियाबाद ने हनीवेल्स को मैच में हराया

अश्वनी उपाध्याय 

गाजियाबाद। सुपरकिंग्स गाजियाबाद ने एनएलसीसी मिक्स कॉरपोरेट क्रिकेट लीग में हनीवेल्स क्रिकेट क्लब पर एक विकेट से रोमांचक जीत हासिल की। हनीवेल्स क्रिकेट क्लब ने पहले खेलकर 178 रन बनाए। सुपरकिंग्स गाजियाबाद ने नौ विकेट पर 180 रन बनाकर एक विकेट से मैच जीत लिया। जनहित क्रिकेट स्टेडियम पर खेले गए मैच में टॉस जीतकर हनीवेल्स क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी की व छह विकेट पर 178 रन का स्कोर निर्धारित 25 ओवर में बनाया। अंकुर धनकड ने 30 गेंद पर चार चैकों व दो छक्कों की मदद से 43 रन बनाए। प्रशांत कुमार ने 37 रन बनाए। रविश वर्मा 34 रन बनाकर नॉट आउट रहे। शुभम ने तीन विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए सुपरकिंग्स गाजियाबाद के आठ विकेट 99 रन पर ही गिर गए तो उसकी हार निश्चित लगने लगी। संकट की घडी में पुष्पेंद्र दीक्षित ने विकास कुमार 19 रन के साथ नवें विकेट के लिए 53 रन की पार्टनरशिप की। मनीष कुमार नॉट आउट 12 रन के साथ उन्होंने दसवें विकेट के लिए अटूट 28 रन की पार्टनरशिप की जिससे टीम ने 21 गेंद रहते एक विकेट से जीत प्राप्त कर ली। मैन ऑफ द मैच रहे पुष्पेंद्र दीक्षित ने 51 गेंद पर पांच चौकों व तीन छक्कों की मदद से नाबाद 69 रन की परी खेली। रविश वर्मा, प्रशांत कुमार व अंकुर धनकड को दो-दो विकेट मिले।

कप्तान की कवायद और वास्तविक हकीकत अलग

अश्वनी उपाध्याय 

गाजियाबाद। पुलिस कप्तान आईपीएस कलानिधि नैथानी जनता की शिकायतों पर प्रभावी सुनवाई कर उनकी अधिकांश शिकायतों के निस्तारण हेतु मौके पर ही संबंधित को आदेशित कर निस्तारण करा देते है। इसके बाद समय-समय पर प्रभावी समीक्षा भी की जाती है। जिससे प्राप्त सभी शिकायतों का प्रभावी रूप से निर्धारित समयावधि से पूर्व ही विधिक निस्तारण किया जाता है। इसी के चलते गाज़ियाबाद पुलिस ने एक और उपलब्धि प्राप्त की है। जिले की पुलिस ने जन शिकायत निस्तारण में आधे से अधिक प्रतिशत अंक के साथ प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। प्रदेश स्तर पर विभिन्न माध्यमों से प्राप्त जन शिकायतों के निस्तारण एवं कार्यवाही की मासिक मूल्यांकन, समीक्षा में जनपद को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। जिसमें विभिन्न प्रकार की शिकायतें यथा कुल मार्क किए संदर्भ -316, ऑनलाइन संदर्भ-273, पीजी पोर्टल अन्य संदर्भ-53, डीएम, एसपी, जन सेवा केंद्र, लोकवाणी संदर्भ-92 संपूर्ण समाधान, थाना दिवस-17, आदि शिकायतों का शत-प्रतिशत निस्तारण निर्धारित समय अवधि से पूर्व ही किया गया। वहीं अधीनस्थों से निर्णय हेतु प्राप्त 281 शिकायतों का समय से पूर्व निस्तारण किया गया। फीडिंग हेतु दिए गए मासिक लक्ष्य 185 की तुलना में 310 प्रकरणों की ऑनलाइन फीडिंग कर प्रदेश में अव्वल स्थान प्राप्त किया। एसएसपी द्वारा सभी अधीनस्थों को विभिन्न माध्यमों से प्राप्त आमजन की शिकायतों पर त्वरित, प्रभावी ढंग से कार्रवाई तत्काल विधिक निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया है।

अल्पसंख्यक मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष खान गिरफ्तार

अश्वनी उपाध्याय 

गाजियाबाद। भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष रिजवान खान मीर तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष का नाम लेकर हैदर चौधरी नामक व्यक्ति से पद बेचने की एवज में पैसे की मांग करने वाला डॉक्टर आजम पुत्र डॉक्टर इरफान निवासी कस्बा तीतरों जिला सहारनपुर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में आरोपी डॉ. आजम ने खुलासा करते हुए बताया कि संगठन के ही कुछ लोग नहीं चाहते कि रिजवान खान संगठन में और अति लोकप्रिय हो तथा रिजवान खान को निकट भविष्य में भी संगठन में कोई बड़ी जिम्मेदारी मिले। इस कारण से फर्जी बातचीत को आधार बनाकर आडियो को वायरल किया था। पुलिस की पकड़ में आए आरोपी ने रिजवान का चरित्र हनन करने को अन्य प्रभावी कोशिशों का भी किया खुलासा किया। आपको बता दें कि 31 दिसंबर 2020 को क्षेत्रीय अध्यक्ष रिजवान खान मीर ने साहिबाबाद थाने में उनका नाम बदनाम करने की साजिश के तहत उनका नाम लेकर पद की एवज में पैसे मांगने तथा फेसबुक पर रिजवान खान की मृत्यु की एडवांस घोषणा कर 1 घंटे में हत्या करने की धमकी देने पर एफआईआर दर्ज कराई थी।

श्मशान घाट घटना में एसआईटी की जांच जारी

सुदेश शर्मा   

मुरादनगर। मुरादनगर में हुए अंत्येष्टि स्थल हादसे में 20 से अधिक लोगों की मौत के मामले में विशेष जांच दल (एसआईटी) की जांच जारी है। जांच के लिए मुरादनगर आ रही एसआइटी के काफिले की गाड़ी को शनिवार को रोडवेज बस ने टक्कर मार दी। इस हादसे में टीम के दो सदस्यों को मामूली चोटें आई हैं। दोनों के प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। इससे पहले मुरादनगर में अंत्येष्टि स्थल में हुए हादसे की जांच करने शुक्रवार को एसआइटी की टीम मुरादनगर पहुंची थी। टीम ने अंत्येष्टि स्थल जाकर वहां की जांच भी की थी। जांच के दौरान एसआइटी ने प्रत्यक्षदर्शियों से बात भी की थी। टीम ने हादसा पीड़ितों से मिलकर उनका हाल भी जाना थी। आपको बता दें कि अंत्येष्टि स्थल में शव के अंतिम संस्कार के दौरान छत गिरने के चलते 24 लोगों की मौत के बाद योगी आदित्यनाथ सरकार ने एसआइटी को मामले की जांच सौंपी थी। बता दें कि आइपीएस देवरंजन वर्मा के नेतृत्व में बनाई गई टीम में सीओ अजय सिंह के अलावा इंस्पेक्टर अशोक कुमार यादव, विनोद कुमार व ए के शुक्ला शामिल हैं। शुक्रवार दोपहर को ढाई बजे के बाद एसआइटी की पांच सदस्यीय टीम मुरादनगर पहुंची। टीम के सदस्य सबसे पहले न्यू डिफेंस कालोनी स्थित मृतक जयराम के बेटे दीपक से मिले। दीपक हादसे के संबंध में मुख्य वादी हैं। टीम ने दीपक से हादसे और उससे जुडे़ पहलुओं के बारे में बात की। इसके बाद टीम संगम विहार कॉलोनी पहुंची और वहां के पीड़ित परिवारों से मिलकर उनका हालचाल जाना। वहां टीम ने हादसे में घायल हुए उधम सिंह से उनके स्वास्थ्य और हादसे से पूर्व अंत्येष्टि स्थल के माहौल के बारे में पूछताछ की। तत्पश्चात टीम अंत्येष्टि स्थल पर पहुंची और दुर्घटना स्थल की जांच की। टीम के सदस्यों ने पुजारी नरेश व उनके बेटे से भी बात की। टीम करीब आधा घंटे के लिए अंत्येष्टि स्थल में रुकी।

लूट को अंजाम देने वाले, 4 अभियुक्त गिरफ्तार

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी
हापुड़। जनपद पुलिस को शनिवार को उस वक्त बहुत बड़ी कामयाबी हाथ लगी। जब पुलिस ने उन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि बुजुर्ग दम्पति को बंधक बनाकर घायल कर सोने-चांदी के आभूषण एवं नगदी लूट की घटना आरोपियों द्वारा की गई थी। थाना हापुड नगर/जनपदीय टीम-B पुलिस टीम द्वारा शनिवार को सुबह पुलिस मुठभेड़ में घटना कारित करने वाले 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। एक अभियुक्त घायल हुआ है। जिसे उपचार हेतु अस्पताल भिजवा दिया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से लूटे हुए सोने-चांदी के आभूषण, नगदी, मोबाईल फोन एवं घटना में प्रयुक्त वैगनआर कार एवं तमंचा/कारतूस व चाकू बरामद हुए हैं।

सीएम योगी रोजगार मुहैया कराने की तैयारी में हैं

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्राविधिक शिक्षा के छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देकर छात्र-छात्राओं को रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध कराते हुए उनका भविष्य उज्ज्वल बनाने की तैयारी में है। उन्होंने सभी पांलीटेक्निक में एमएसएमई सेक्टर की आवश्यकताओं के अनुरूप ट्रेड्स डिजाइन करने के निर्देश देते हुए कहा कि इससे विद्यार्थियों को रोजगार मिलने में आसानी होगी।
बता दे कि मुख्यमंत्री शुक्रवार को यहां अपने सरकारी आवास पर प्राविधिक शिक्षा निदेशालय के नियंत्रणाधीन संस्थाओं में संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों के शैक्षिक सत्र 2020-21 के लिए प्रवेश क्षमता के निर्धारण एवं सीटों-कोर्सेज में परिवर्तन के सम्बन्ध में प्रस्तुतीकरण का अवलोकन कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के सभी विद्यार्थियों को हर स्तर पर गुणवत्तापरक शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए कटिबद्ध है। सभी शिक्षण संस्थाओं में गुणवत्तापरक और रोजगारोन्मुखी शिक्षा उपलब्ध करायी जाए।

पांलीटेक्निक और फार्मेसी डिप्लोमा प्रदान करने वाली संस्थाओं सहित प्रदेश में कार्यरत सभी निजी प्राविधिक शिक्षा संस्थाओं में आवश्यक फैकल्टी और अवस्थापना सुविधाओं की उपलब्धता तथा अन्य निर्धारित मानकों के सत्यापन के लिए एक अभियान चलाया जाए। मुख्यमंत्री ने इन संस्थाओं के शिक्षण स्टाफ इत्यादि सहित अन्य मानकों के सम्बन्ध में सूचनाएं ऑनलाइन करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यदि निजी प्राविधिक शिक्षण संस्थाएं निर्धारित मानक पूरी नहीं करती हैं तो उनके खिलाफ फाइन लगाते हुए कार्यवाही की जाए। किसी को भी छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा।

चीन में भूकंप के झटकें महसूस किए गए

चीन में भूकंप के झटकें महसूस किए गए  अखिलेश पांडेय  बीजिंग। उत्तर-पश्चिम चीन के निंग्जिया में भूकंप के झटकें महसूस किए गए है। चीन भूकंप नेटव...