अश्वनी उपाध्याय
गाजियाबाद। यूपी गेट पर चल रहे किसान आंदोलन में अनावश्यक और संदिग्ध व्यक्तियों को रोकने के लिए पुलिस ने खोड़ा से पैदल यूपी गेट आने वाला रास्ता बंद कर दिया। इसके साथ ही पुलिस ने आंदोलन स्थल पर अनावश्यक रूप से घूम रहे 65 लोगों को दबोच लिया। दरअसल यूपी गेट आंदोलन स्थल पर तरह-तरह के व्यंजन बन रहे हैं और अनेक सामान बांटे जा रहे हैं। उन्हें लेने के लिए खोड़ा व आसपास की झुग्गी में रहने वाले तमाम लोग आ रहे हैं। जिनमें चोर-उचक्के भी शामिल हैं। इसी का नतीजा है कि यहां से किसानों के कंबल, मोबाइल व अन्य छोटे-बड़े सामान चोरी हो रहे हैं। इन पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने शनिवार को खोड़ा से पैदल यूपी गेट आने वाले रास्ते को बंद कर दिया गया। वहां पर पुलिस व खुफिया विभाग की टीम तैनात कर दी गई। आंदोलन स्थल पर कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था है। क्षेत्र को सात जोन व 13 सेक्टर में बांट कर अधिकारियों की राउंड द क्लाक ड्यूटी लगाई गई है। पुलिस महानिरीक्षक मेरठ रेंज प्रवीण कुमार हर छोटी-बड़ी जानकारी लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे हैं। जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी किसान नेताओं से संवाद स्थापित कर शांति पूर्वक आंदोलन की अपील कर रहे हैं। आवश्यक सुविधाएं मुहैया करा रहे हैं।