गुरुवार, 7 जनवरी 2021
डोनाल्ड ट्रंप की मुश्किलें अभी और बढ़ने वाली हैं
गाजियाबादः ठेकेदारों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई
अश्वनी उपाध्याय
गाजियाबाद। उखलारसी श्मशान घाट हादसे के बाद ठेकेदार अजय त्यागी के कारनामों की पोल खुलने के बाद अब नगर निगम भी एकाएक सतर्क हो गया है। म्युनिसिपल कमिश्नर महेंद्र सिंह तंवर का कहना है कि ठेकेदार अजय त्यागी की 3 फर्म ब्लैक लिस्ट कर दी गई हैं। इन फर्मों के सभी भुगतान पर रोक लगा दी गई है। नगर निगम में पंजीकृत सभी ठेकेदारों द्वारा कराए गए कार्यों की जांच कराई जाएगी। ठेकेदारों के चरित्र प्रमाण पत्रों का भी सत्यापन कराया जाएगा। इसकी रिपोर्ट आने के बाद जो भी दोषी पाया जाएगा, उसकी फर्म को ब्लैक लिस्ट कर दिया जाएगा। बता दें कि नगर निगम में छोटे-बड़े करीब 125 ठेकेदार विभिन्न विभागों में कार्यरत हैं, मगर इनके द्वारा कराए जाने वाले कार्यों की जांच होने के बाद भी घटिया निर्माण सामग्री लगाने की शिकायत खूब आती हैं। उखलारसी हादसे के बाद अब नगर निगम ऐसे ठेकेदारों पर शिकंजा कसने जा रहा है। जिनके द्वारा निर्माण कार्यों की गुणवत्ता खराब होने के साथ कार्य किए गए। सभी ठेकेदारों के चरित्र प्रमाण पत्र का भी सत्यापन कराया जाएगा। म्युनिसिपल कमिश्नर महेंद्र सिंह तंवर का कहना है कि नगर निगम द्वारा शहर में प्रतिवर्ष करोड़ों रुपए के विकास कार्य कराए जाते हैं। इन कार्यों में घटिया निर्माण सामग्री का प्रयोग करने वाले ठेकेदारों को अब बख्शा नहीं जाएगा। ठेकेदारों द्वारा कराए गए सभी कार्यों की जांच कराई जाएगी। जांच के बाद जिस ठेकेदार के कार्यों में कमियां पाई जाएंगी, उन्हें ब्लैक लिस्ट किया जाएगा। इन ठेकेदारों के चरित्र प्रमाण पत्र का भी सत्यापन कराया जाएगा। म्युनिसिपल कमिश्नर ने कहा कि सभी इंजीनियर और अधिकारियों को साफ निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी ठेकेदार से किसी इंजीनियर और अधिकारी के साथ मिलीभगत के मामले सामने आए तो संबंधित अधिकारी और इंजीनियर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पत्रिका विमोचन,'शास्त्री' पुस्तकालय का उद्घाटन
शिक्षा मंत्री निशंक ने 2021 की तारीख का ऐलान किया
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने आज जेईई एडवांस्ड परीक्षा 2021 की तारीख का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान हालात को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। जेईई एडवांस 3 जुलाई को आयोजित की जाएं ताकि स्टूडेंट्स को तैयारी के लिए पूरा समय मिल सके। शिक्षा मंत्री ने बताया कि इस बार आईआईटी खड़गपुर जेईई एडवांस परीक्षा का आयोजन करेगा। इसके अलावा IIT में प्रवेश के लिए 75 फीसदी अंकों की अनिवार्यता संबंधी शर्त को भी हटा लिया गया है। वेबिनार के माध्यम से केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने आईआईटी में प्रवेश के लिए जरूरी योग्यता और नियमों के बारे में भी जानकारी दी। जेईई एडवांस्ड परीक्षा लगभग 222 सेंटर्स पर आयोजित की जाएगी। एप्लीकेशन फॉर्म भरते समय अभ्यर्थियों को अपनी प्राथमिकता वाला सेंटर देना होगा।
केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने किया था ट्वीट
केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट करके बताया था कि वह 7 जनवरी को शाम 6 बजे जेईई एडवांस्ड परीक्षा की तारीख का ऐलान करेंगे।अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा- ‘मेरे प्यारे स्टूडेंट्स, मैं जेईई एडवांस्ड की तारीख और आईआईटी एडमिशन के पात्रता मानदंडों का ऐलान 7 जनवरी को शाम 6 बजे करूंगा।’
कौशांबी: ट्रैक्टर के नीचे दबकर ड्राइवर की दर्दनाक मौत
पंजाब: विद्यालयों को खोलने का निर्णय लिया
हापुड़ः गांव के अंदर इतनी बड़ी चोरी पहली बार
बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया
बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया सुनील श्रीवास्तव किंग्स्टन। तैजुल इस्लाम (पांच विकेट), नाहिद राणा (पांच विकेट) और जाकेर अली ...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
उपचुनाव: 9 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी संदीप मिश्र लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। यूपी कीे क...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...