शनिवार, 2 जनवरी 2021

'ग्रुप' के कर्मचारियों को बर्खास्त करने की तैयारी

राणा ओबराय
चंडीगढ। हरियाणा में ग्रुप-डी में भर्ती हुए कर्मचारियों को नौकरी से बर्खास्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह भर्ती सरकार ने 2019 में की थी। अब सरकार ने इस भर्ती में स्पोर्ट्स कोटे में ग्रुप-डी में भर्ती हुए कर्मचारियों को नौकरी से बर्खास्त कर दिया है। स्पोर्ट्स कोटे से करीब 1518 कर्मचारियों की भर्ती हुई थी। 31 दिसंबर को शिक्षा, स्वास्थ्य, पशुपालन एवं डेयरी, सामान्य प्रशासन आदि विभागों ने उनके यहां लगे कर्मचारियों को टर्मिनेट करने के आदेश जारी कर दिए हैं। बाकी में प्रक्रिया शुरू हो गई है। सर्व कर्मचारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष सुभाष लांबा ने इसके लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि सरकार की गलती की सजा युवा भला क्यों भुगते। उन्होंने कहा कि 12 जनवरी को डीसी कार्यालयों के घेराव किया जाएगा। आपको बता दें कि राज्य सरकार ने 2019 में ग्रुप-डी के 18218 पदों पर भर्ती की थी। इसमें 1518 पद खिलाड़ियों के रखे गए थे। परंतु नई और पुरानी पॉलिसी के ग्रेडेशन सर्टिफिकेट में कई युवा फंस गए। सरकार ने सिर्फ नई पॉलिसी के अनुसार जारी ग्रेडेशन सर्टिफिकेट मान्य किए, जिनके पास पुरानी पॉलिसी के अनुसार यह सर्टिफिकेट थे। उन्हें नई पॉलिसी के अनुसार बनवाने का मौका दिया गया। लेकिन नियमों में बदलाव से वे ऐसा नहीं कर पाए। मामला सुप्रीम कोर्ट तक भी पहुंचा, लेकिन इन्हें राहत नहीं मिली।

हापुड़: मनोहर पाठक का हुआ जोरदार स्वागत

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी
हापुड़। राष्ट्रीय जनहित काम गार कर्मचारी महासंघ के क्षेत्र मंत्री मनोहर पाठक लखनऊ से दिल्ली जाते हुए हापुड़ नगर स्थित अतरपुरा चौराहे पर पहुंचे। जहां पर क्षेत्रीय मंत्री राम मनोहर पाठक ने पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर माला अर्पण कर अपनी श्रद्धा प्रकट की। इससे पहले संयुक्त की जिला कार्यकारिणी के मुख्य जिला अध्यक्ष सनी शर्मा के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान क्षेत्रीय मंत्री मनोहर पाठक ने कहा कि प्रदेश के श्रमिकों कामगारो को कामगारों के हितों की रक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं और माननीय मुख्यमंत्री आदित्य नाथ योगी द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनहितकारी योजनाओं के द्वारा ऐसे प्रयास किए जा रहे हैं। जिससे किसी कामगार कर्मचारी को प्रदेश से बाहर जाना ना जाना पड़े। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष सनी शर्मा, जिला महामंत्री आदित्य गुप्ता, मीडिया प्रभारी अरुण कुमार, सनी मेहरा, दीपक आदि के साथ सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

हापुड़: नवनिर्वाचित सदस्य का किया गया स्वागत

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी
हापुड़। विधानसभा क्षेत्र जनपद में आयें नवनिर्वाचित विधान परिषद सदस्य दिनेश गोयल का जीतने के बाद पहली बार जनपद में आगमन होने पर सभी कार्यकर्ताओं पर पुष्प वर्षा कर व मोमेंटो देकर सम्मानित व अपना आभार प्रकट किया। जहां उपस्थित मेरठ-
हापुड़ लोकसभा सांसद राजेंद्र अग्रवाल,क्षेत्रीय महामंत्री विकास अग्रवाल, जिला अध्यक्ष उमेश राणा, नगर पालिका अध्यक्ष प्रफुल्ल सारस्वत, जिले के महामंत्री पुनीत गोयल शयामेनदर त्यागी मोहन सिंह सफाई आयोग सदस्य मनोज बाल्मीकि जिले के उपाध्यक्ष ,सभी मंडल अध्यक्ष व सभासद,आदि भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता ने भाग लिया।

हादसे में 1 की दर्दनाक मौत, 1 गंभीर घायल

अतुल त्यागी, प्रवीण कुमार
हापुड़। मामला जनपद के थाना धौलाना क्षेत्र के गुलावठी मसूरी रोड पेट्रोल पंप के पास का है। जहां कोहरे के चलते बाइक सवार की ट्रैक्टर से हुई जोरदार भिड़ंत बाइक पर बैठे थे। दो व्यक्ति एक व्यक्ति की मौके पर ही दर्दनाक मौत, दूसरा व्यक्ति हुआ घायल।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को कराया पास के निजी अस्पताल में भर्ती। वही मृतक को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक व्यक्ति रात की नाइट ड्यूटी कर अपने घर गाजियाबाद जा रहे थे। जाते वक्त हुआ हादसा पुलिस जांच पड़ताल में जुटी शनिवार सुबह की घटना।

ना कोई चोर-ना मुंह जोर, कोई और 'संपादकीय'

ना कोई चोर-ना मुंह जोर, कोई और   'संपादकीय'
अक्सर जब दो पहलवान अखाड़े में जोर आजमाइश करते हैं तो निश्चित रूप से एक को हार दूसरे को विजय अवश्य मिलती है। लेकिन राजनीति का दंगल जरा हटकर है। यहां शाख कोई बनाता है, भीड़ कोई जमाता है और उसका आनंद कोई और ही लेता है।
अगर हम उत्तर-प्रदेश की बात करें तो ज्यादातर विधानसभाओं का यही हाल है। लेकिन इसका एक प्रमाणिक सिद्धांत लोनी विधानसभा क्षेत्र हैं। जिसमें उत्तर-प्रदेश की सबसे बड़ी नगर पालिका भी सम्मिलित है। नगरीय क्षेत्र की दयनीय हालत किसी से छुपी नहीं है। इसके पीछे सिर्फ और सिर्फ कोरी राजनीति है। इसे आप घटिया राजनीति भी कह सकते हैं। जिसके चलते क्षेत्र मुख्य विकास धारा से पिछड़ गया है। जनता के हितों को लेकर चिंतन और मनन का अभाव प्रतीत होता है। जनता शायद इसका जवाब आगामी विधानसभा चुनाव में देने की फिराक में है। जनप्रतिनिधित्तव का खोकलापन और आडंबर के स्वांग को जनता भी खूब समझने लगी है। कई सालों से विकास की उम्मीद लगाए बैठी जनता को ढेर सारी निराशा के अलावा कुछ भी हासिल नहीं हुआ है। जनता के विश्वास के साथ खिलवाड़ होता रहा है। 
अबकी बार जनता को भी खेलने का मौका मिलेगा। इसके लिए स्लोगन भी तैयार किया गया है। आपको यह पसंद आएगा, लेकिन केवल पसंद करने से ही काम नहीं चलने वाला है। आपको इस पर कम से कम थोड़ा अमल भी करना होगा। "अबकी बार ना कोई चोर, ना कोई मुंहजोर, कोई और" को आधार बनाने की जरूरत है। किस पार्टी का कैडर क्या है, किस पार्टी से किसको टिकट मिला है? इससे ज्यादा जरूरी है की किसमें क्षमता, जनहित को समर्पित भावना, जन-जन को मुख्यधारा से जोड़ने का जुनून व बुनियादी ढांचे को बदलने की विचार-शक्ति हैं। ऐसे व्यक्ति का चुनाव करने के लिए आपको संकल्प ले लेना चाहिए। आपने किसी के साथ बंधुआ करार तो किया नहीं है। इसलिए उसी के साथ सहयोग की भावना रखनी चाहिए जो आपकी समस्याओं पर संजीदगी से काम करने को तत्पर है। यदि आप स्वयं बदलाव के लिए पहल नहीं करेंगे तो फिर आप पश्चाताप के अलावा कुछ भी हासिल नहीं कर सकते हैं। विधानसभा चुनाव 2022 अभी काफी दूर है। लेकिन इसके लिए जद्दोजहद शुरू हो चुकी है।
 राधेश्याम 'निर्भयपुत्र'

किसान से हुई मारपीट पर भड़के किसान नेता

महोली (सीतापुर)। एक तरफ किसानों के आंदोलन से दिल्ली हिल रही है। सरकारें उनको मनाने में लगी है। प्रदेस सरकार धान खरीद के लिए रोज अपनी पीठ थपथपा रही है। वहीं खरीद केंद्रों पर महीनों से अपना धान तुलवाने के लिए किसान चारपाई बिस्तर लेकर पड़ा है। और सरकारी आंकड़े कागजों पर कर्मचारी के द्वारा भरे जा रहे है। कई जगह तो ऐसे दबंग प्रभारी नियुक्त है। जो कि किसानों को गाली गलौज मारपीट कर केंद्रों से भगाने का प्रयास कर रहें है।
धान क्रय केंद्र महोली पर केंद्र प्रभारी के द्वारा किसान भूपेंद्र सिंह से की गई गयी मारपीट के प्रकरण में अधिकारियों के द्वारा कार्यवाही न किए जाने से नाराज भाकियू अवध राजू गुट के कार्यवाहक प्रदेस अध्यक्ष श्यामू शुक्ला व प्रदेस महामंत्री मयंक सिंह चौहान क्रय केंद्र पर ही किसानों के साथ धरने पर बैठे ज्ञात हो कि कल महोली क्रय केंद्र पर एक सप्ताह से अपना धान तुलवाने के लिए डेरा डाले सिक्ख किसान भूपेंद्र सिंह से प्रभारी ने मारपीट कर दी थी। किसान ने पगड़ी खींचने का भी आरोप प्रभारी पर लगाया था। यह खबर वायरल होने के बाद उप जिलाधिकारी महोली मौके पर भी पहुंचे थे। पर न तो अभी तक उस किसान का धान तुला और न ही दबंग प्रभारी पर कोई कार्यवाही हुई है। जिससे आहत होकर आज संगठन ने धरना देना शुरू किया साथ ही कल किसान पंचायत भी बुलाई है। पंचायत के बाद आगे की रणनीति तय की जाएगी। प्रदीप  शुक्ला (श्यामू)कार्यवाहक प्रदेस अध्यक्ष भाकियू अवध ने कहा जब तक पीड़ित किसान की तरफ से प्रभारी पर मुकदमा दर्ज कर निलंबन की कार्यवाही नही होगी तब तक धरना नही समाप्त होगा कल किसान पंचायत बुलाई है। जरूरत पड़ी तो हाइवे चक्का भी जाम किया जाएगा हमारी सिर्फ दो मांगे है। किसानों का धान तुला जाए व प्रभारी को निलंबित कर मुकदमा दर्ज करवाया जाए।

सीतापुर: सदा से ही जिंदगी का अहम हिस्सा रहा

सिधौली ( सीतापुर )। संगीत सदा से ही जिन्दगी का अहम हिस्सा रहा है। जिसका हर काल व हर मंच पर व्यापक महत्व रहा है। यह बात कस्बा के औतार म्यूजिकल इन्स्टीट्यूट के आवाह्न पर आयोजित नूतन वर्ष की बेला पर संध्या सांस्कृतिक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आर डी वर्मा ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि संगीत में वह ताकत है। जो लोगों को थिरकने  के लिए प्रेरित करती है। सिधौली सहित जिले की ग्रामीण अंचल की प्रतिभाओं को औतार म्यूजिकल इन्स्टीट्यूट अनवरत आगे बढा़ने के लिए एक पटल उपलब्ध करा रहा है जो कि सराहनीय हैं। मै सभी को नूतन वर्ष की ढ़ेरों शुभकामनाएँ देता हूँ। सामाजिक चिंतक व कवि देवेन्द्र कश्यप निडर ने कहा कि संगीत बिना समाज नीरस होता है। आप संस्था परिवारी जन इसकी अलख जगा रहे हैं। तो निकट भविष्य में सिधौली के संगीत धमक दूर तलक गूँजेगी । संस्था प्रबन्धक राहुल राम अौतार ने कहा कि हमारे यहाँ संगीत प्रेमी ढ़ोलक, वायलिन, सितार, गिटार, बाँसुरी, हारमोनियम, शास्त्री गायन, शास्त्री नृत्य आदि सीख सकते है। जिससे समाज को खुशहाली दी जा सके । गायक व प्रशिक्षक मो कामिल खान ने कोई जब राह न पाये, मेरे संग आये, कि पग पग दीप जलाये मेरी दोस्ती मेरा प्यार । गाकर लोगों को झूमने के लिए लालायित कर दिया । ज्योति वर्मा लक्ष्मी वर्मा, तन्वी, ताम्या आदि मनोहारी नृत्य पेश किया ।
इस मौके पर आबिद अली, अपूर्व श्रीवास्तव, आकाश कुमार, अंकित कुमार, सोनी शर्मा, निधी सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे ।

चीन में भूकंप के झटकें महसूस किए गए

चीन में भूकंप के झटकें महसूस किए गए  अखिलेश पांडेय  बीजिंग। उत्तर-पश्चिम चीन के निंग्जिया में भूकंप के झटकें महसूस किए गए है। चीन भूकंप नेटव...