शुक्रवार, 25 दिसंबर 2020

आंदोलन: कृषि प्रधान राज्य विरोध के समर्थन में

कौशांबी: 16 वर्षीय किशोरी ने लगाईं फांसी, मौत

विछिप्त किशोरी ने फांसी से लटक कर की आत्महत्या
   
कौशाम्बी। कोतवाली अंतर्गत ग्राम बसुहार निवासी सुक्खू सरोज की 16 वर्षीय पुत्री अंजना सरोज ने शुक्रवार दोपहर लगभग तीन बजे अपने घर का दरवाजा बंदकर साड़ी के फंदे के सहारे से लटक कर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही बेनी राम कटरा चौकी इंचार्ज आलोक कुमार मय फोर्स घटना स्थल पर पहुँचे।मौके का मुआयना किया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। चौकी इंचार्ज ने जानकारी दिया कि किशोरी के माता पिता के अनुसार मृतका का दिमागी हालात सही नही था। कुछ भी हो बाकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा।
राजकुमार

कौशांबी: जन्मदिन पर कोरोना में दिया कंबल व गद्दा

बेटी के जन्मदिन पर कोरोना सेल में दिया कंबल और गद्दा

कौशांबी। कोरोना सेल के लोगों को ठंड से बचाव के लिए कंबल और गद्दा भरवारी कस्बे के व्यापारी द्वारा दिया गया है। व्यापारी के बेटी का जन्मदिन है और उन्होंने अपनी बेटी के जन्मदिन पर लोगों की मदद करने का बीड़ा उठाया है। भरवारी कस्बे के व्यापारी बाबा टीवीएस के मालिक अमित कुमार केसरवानी उर्फ गुड्डू की प्रेरणा पर उनके छोटे भाई कपिल कुमार केसरवानी उर्फ पिंटू ने अपनी बेटी ईशिता के जन्मदिवस को कुछ नए अंदाज में मनाया है। उनकी बेटी 7 वर्ष की हो गई है और उन्होंने बेटी के जन्मदिन पर कोरोना सेल में जरूरतमंदों को दस कंबल और दस गद्दा वितरण किया है। इस मौके पर उप जिलाधिकारी अतिरिक्त विनय गुप्ता भी मौजूद रहे उन्होंने बेटी के जन्मदिन पर कोरोनावायरस के सेल में रजाई और गद्दा का दान दिया है। इस मौके पर उनके बड़े भाई अमित कुमार केसरवानी उर्फ गुड्डू लालचंद केशरवानी आदि लोग मौजूद रहे।

गणेश साहू

कुरुक्षेत्र के पत्रकार के खिलाफ एफआईआर रद्द

राणा ओबराय

वीडियो मामले में कुरुक्षेत्र के पत्रकार के खिलाफ FIR रद्द, पत्रकारों औऱ विधायक में हुआ समझौता

कुरुक्षेत्र। गत सप्ताह पहले एमपी व विधायक की उपवास मामले की एक वीडियो जारी हुई थी। जिसको लेकर पत्रकार के खिलाफ पुलिस में FIR दर्ज हुई थी। पत्रकारों द्वारा एमपी व एमएलए के बायकाट करने के बाद अब दोनों दलों का आपसी समझौता हो गया है। मिली सूचना के अनुसार पुलिस द्वारा पत्रकार के खिलाफ दर्ज एफआईआर को रद्द भी कर दिया गया है। इसी के साथ विधायक सुभाष सुधा का बायकाट भी खत्म कर दिया गया है।

टीके को आनन-फानन में इस्तेमाल करने की मंजूरी

राणा ओबराय

वाशिंगटन डीसी। कोरोना महामारी के बीच अमेरिका में फाइज़र कंपनी के बनाए टीके को आनन-फानन में इस्तेमाल की मंजूरी मिली। हालांकि, फाइज़र का टीका एक बुरी खबर लेकर आया है। इसे लगाने वाले लोगों में एलर्जी की समस्या उम्मीद से ज्यादा आ रही है। अमेरिका में 30 करोड़ लोगों तक कोरोना वैक्सीन का टीका पहुंचाने वाले अभियान के ‘ऑपरेशन वॉर्प स्पीड’ के चीफ साइंटिफिक एडवाइजर डॉक्टर मॉन्सेफ ने यह जानकारी दी है। डॉक्टर मॉन्सेफ ने बताया है कि फाइज़र-बायोनटेक की बनाई कोरोना वैक्सीन से लोगों में एलर्जी की समस्या देखी जा रही है जो कि उम्मीद से ज्यादा है। इस वैक्सीन से कुल आठ लोगों में एलर्जी की समस्या देखी गई है। इनमें से छह अमेरिकी हैं और दो यूके के हैं।यह बयान ऐसे समय में आया है जब एक दिन पहले ही अमेरिका ने फाइज़र के साथ कोरोना वैक्सीन की 10 करोड़ अतिरिक्त खुराक मुहैया करवाने के लिए डील की है। उन्होंने यह भी बताया कि नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ हेल्थ वैक्सीन निर्माताओं के साथ लगातार विचार-विमर्श कर रहा था कि वे अत्यधिक एलर्जिक लोगों में ट्रायल करने का सोचें, खासतौर पर एपि-पेन ऐंटी-एलर्जिक दवा लेने वालों में। यूके में मेडिसिन ऐंड हेल्थकेयर प्रोडक्ट्स रेग्युलेटरी एजेंसी (MHRA) ने पहले ही एडवाइजरी जारी कर लोगों को कहा था कि जिन लोगों को ज्यादा एलर्जी की समस्या रही है वे फाइज़र-बायोनटेक वैक्सीन न लें। अमेरिकी FDA ने भी ऐसी ही एडवाइजरी जारी की है। NPRयह है एलर्जी की वजह। फिलहाल एलर्जी के कारणों में सबसे ऊपर पॉलीइथाइलीन ग्लाइकॉल (पीईजी) कंपाउंड को माना जा रहा है, जो वैक्सीन के मुख्य अंश मेसेंजर RNA (mRNA) में मौजूद है। फाइज़र-बायोनटेक और मॉडर्ना की वैक्सीन में मौजूद पीईजी का इस्तेमाल इससे पहले कभी किसी वैक्सीन में नहीं किया गया है। हालांकि, यह कुछ दवाइयों में इस्तेमाल किया जाता है। बता दें कि इसी महीने अमेरिका में लगातार बढ़ते कोरोना के मामले सामने आने के बाद आनन-फानन में खाद्य और औषधि प्रशासन (एफडीए) ने फाइजर की कोरोना वैक्सीन को अपनी मंजूरी दी गई थी। वैक्सीन एडवाइजरी समूह ने फैसला किया था कि फाइज़र का टीका 16 साल और उससे अधिक उम्र के लोगों में सुरक्षित है। फाइज़र ने दावा किया था कि उसकी कोरोना वायरस वैक्सीन 95 प्रतिशत से ज्यादा प्रभावी है।

आधार संबोधित, कोई भी समस्या घर बैठे सॉल्व करें

राणा ओबराय

चंडीगढ। आधार कार्ड आजकल सबसे जरुरी दस्तावेज में से एक है। आधार कार्ड के बिना ना आप किसी सरकारी योजना का लाभ उठा सकते है और ना ही बैंक में खाता खुलवाने जैसा जरुरी काम कर सकते है।अक्सर आधार कार्ड बनवाते समय हम कुछ गलती कर बैठते है, या फिर जो मोबाइल नंबर हम रजिस्टर करवाते है उसे बदल देते है। जिसकी वजह से काफी परेशानियों का सामना कर पड़ता है। लेकिन अब आप घर बैठे अपना आधार कार्ड अपडेट कर सकते है। आधार जारी करने वाली संस्था यूआईडीएआई ने ग्राहकों को बड़ी राहत दी है। अब आप घर बैठे अपना नाम, पता, जन्मतिथि और लिंग अपडेट करा सकते हैं। हाल ही में यूआईडीएआई ने एड्रेस के अलावा सभी डेमोग्राफिक डिटेल्स को अपडेट करने की सुविधा को बंद कर दिया था, लेकिन एक बार फिर से इस सुविधा को शुरू किया गया है। UIDAI ने ट्वीट करके इस बारे में जानकारी दी है। ट्वीट में लिखा है कि अब आप घर बैठे UIDAI की वेबसाइट पर अपना नाम, पता, जन्मतिथि व लिंग अपडेट करा सकते हैं।
इसके लिए आपको सबसे पहले ऑफिशियल बेवसाइट पर जाना होगा। यहां आपको ‘माई आधार’ सेक्शन में जाकर ‘अपडेट योर आधार’ पर जाना होगा।
इसके बाद ‘अपडेट डेमोग्राफिक्स डेटा ऑनलाइन’ पर क्लिक करना होगा।
इसके बाद आप डायरेक्ट https://ssup.uidai.gov.in/ssup/ पर भी विजिट कर सकते हैं।
अब यहां आपको ‘प्रोसीड टू अपडेट आधार’ पर क्लिक करें। नए खुले पेज पर 12 डिजिट के आधार नंबर को एंटर करें। कैप्चा कोड डालकर सेंड ओटीपी पर क्लिक करें।रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को निर्धारित स्पेस में डालकर सबमिट करें। सपोर्टिंग डॉक्युमेंट प्रूफ के साथ एड्रेस समेत डेमोग्राफिक डिटेल्स का अपडेशन और एड्रेस वैलिडेशन लेटर के जरिए एड्रेस अपडेट पेज खुलेंगे। नाम, जन्मतिथि, लिंग, पते में से किसी को डॉक्युमेंट प्रूफ के साथ अपडेट करने के लिए ‘अपडेट डेमोग्राफिक्स डेटा’ पर क्लिक करना होगा।
इसके बाद आपको जिस डिटेल को अपडेट करना है, उसका चुनाव करना होगा। इसके बाद आगे की प्रक्रिया पूरी होगी। ऑनलाइन अपडेशन के समय आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि आपके पास आपका रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर हो क्योंकि आपके सभी ओटीपी उसी नंबर पर जाएंगे।

प्रयागराज: अधिवक्ता सेल का महासचिव नियुक्त किया

बृजेश केसरवानी
प्रयागराज। इलाहाबाद उच्च न्यायालय के युवा ओजश्वी अधिवक्ता संजय पाण्डेय  "प्रचंड" को आम आदमी पार्टी के प्रदेश अधिवक्ता सेल का महासचिव नियुक्त किया गया हैं। यह नियुक्ति प्रदेश प्रभारी तथा सांसद माननीय संजय सिंह के अनुमोदन पर प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह द्वारा की गई है। जिसके तहत पाण्डेय को पूरे प्रदेश के सभी जनपद न्यायालयों, अधिकरणों और अन्य न्यायालयों में पार्टी अधिवक्ता सेल का गठन करते हुऐ आगमी चुनाव में अधिवक्ताओं की निर्णायक भूमिका सुनिश्चित करना हैं। पाण्डेय अन्ना आंदोलन से ही संगठन में सक्रिय भागीदारी निभाते हुऐ पूरे दशक से प्रदेश स्तर पर विविध दायित्व निभाते आ रहे हैं। उन्होने कंहा की प्रदेश भर में पार्टी कै विविध अधिवक्ता सेल कै गठन के साथ साथ ही वह यह सुनिश्चित करेंगे की संवैधानिक ढांचे के तहत लोकतंत्रिक ढंग से किसी भी राजनैतिक दल , सामाजिक संगठन या व्यक्तिगत आंदोलनों के दौरान आततायी सरकार द्वारा दर्ज मुकदमों में प्रभावी पैरवी की जाएगी।

चीन में भूकंप के झटकें महसूस किए गए

चीन में भूकंप के झटकें महसूस किए गए  अखिलेश पांडेय  बीजिंग। उत्तर-पश्चिम चीन के निंग्जिया में भूकंप के झटकें महसूस किए गए है। चीन भूकंप नेटव...