बुधवार, 23 दिसंबर 2020

मुंबई: वेबसीरीज में एक्शन करेंगी सनी लियोनी

वेबसीरीज अनामिका में एक्शन करेंगी सनी लियोनी

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी वेबसीरीज अनामिका में जबरदस्त एक्शन करती नजर आएंगी। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण सनी लियोनी अमेरिका चली गई थीं। वह अब भारत वापस लौट आई हैं। सनी लियोनी को लेकर विक्रम भट्ट वेबसीरिज ‘अनामिका’ बना रहे हैं। जिसका फर्स्ट शेड्यूल 2020 के खत्म होने के पहले ही शूट कर लिया जाएगा। बताया जा रहा है। कि अनामिक गन फू एक्शन सीरिज है। जिसके 10 एपिसोड्स होंगे। सनी लियोनी इसमें एक्शन करती नजर आएंगी और उनका यह अवतार पहली बार दिखाई देगा। इस सीरिज की शूटिंग मुंबई में ही होगी।
विक्रम भट्ट का कहना है। कि कोरोना वायरस के कारण कुछ समय शूटिंग रुकी रही, लेकिन अब फिर काम शुरू हो चुका है। सनी को लेकर हमने वेबसीरिज की शूटिंग शुरू कर दी है। और सनी के फैंस उन्हें मार्शल आर्ट्स और एक्शन करते देख खुश हो जाएंगे। यह एक थ्रिलर है।अनामिका’ को एमएक्स प्लेयर पर दिखाया जाएगा।

संवेदनशील: किसानों का अहित नहीं होने देगें राजनाथ

सरकार आंदोलनरत किसानों को लेकर संवेदनशील, किसानों का अहित नहीं होने देंगे राजनाथ
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को कहा कि केंद्र सरकार आंदोलनरत किसानों को लेकर संवेदनशील है। और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी किसी भी सूरत में किसानों का अहित नहीं होने देंगे। ‘किसान दिवस के अवसर पर किए गए सिलसिलेवार ट्वीट में राजनाथ सिंह ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की और किसानों का अभिनंदन करते हुए कहा कि उन्होंने देश को खाद्य सुरक्षा का कवच प्रदान किया है। भारत में 23 दिसंबर किसान दिवस’ के रूप में मनाया जाता है। दरअसल इसी दिन भारत के पांचवें प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह का जन्म हुआ था। जिन्होंने किसानों के जीवन और स्थितियों को बेहतर बनाने के लिए कई नीतियों की शुरुआत की थी। भारत सरकार ने वर्ष 2001 में चौधरी चरण सिंह के सम्मान में हर साल 23 दिसंबर को किसान दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया।
राजनाथ सिंह ने कहा कृषि क़ानूनों को लेकर कुछ किसान आंदोलनरत हैं। सरकार उनसे पूरी संवेदनशीलता के साथ बात कर रही है। मैं आशा करता हूँ कि वे जल्द ही अपने आंदोलन को वापिस ले लेंगे। चौधरी चरण सिंह को देश के सबसे सम्मानित किसान नेताओं में अग्रणी बताते हुए रक्षा मंत्री ने कहा वह आजीवन किसानों की समस्याओं को आवाज देते रहे और उनके कल्याण के लिए काम करते रहे।
उन्होंने कहा देश उनके योगदान को हमेशा याद रखेगा। चौधरी चरण सिंह चाहते थे। कि देश के किसानों की आमदनी बढ़े उनको फसलों का लाभकारी मूल्य मिले और किसानों का मान सम्मान सुरक्षित रहे। राजनाथ सिंह ने कहा हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उनकी प्रेरणा से ही किसानों के हित में अनेक कदम उठा रहे हैं। किसानों का वे किसी सूरत में अहित नहीं होने देंगे।
उल्लेखनीय है। कि तीनों कृषि कानूनों को रद्द करने की अपनी मांग को लेकर किसान दिल्ली की विभिन्न सीमाओं पर आंदोलन कर रहे हैं। केंद्र सरकार सितंबर में पारित तीन नए कृषि कानूनों को कृषि क्षेत्र में बड़े सुधार के तौर पर पेश कर रही है। वहीं प्रदर्शन कर रहे किसानों ने आशंका जताई है। कि नए कानूनों से एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) और मंडी व्यवस्था खत्म हो जाएगी और वे बड़े कॉरपोरेट पर निर्भर हो जाएंगे। सरकार ने बार-बार दोहराया है। कि एमएसपी और मंडी व्यवस्था कायम रहेगी और उसने विपक्ष पर किसानों को गुमराह करने का आरोप लगाया है। अब तक सरकार और किसान संगठनों के बीच हुई वार्ता विफल रही है।

पूर्व पीएम को केंद्रीय मंत्रियों ने श्रद्धांजलि दी

संसद भवन में केंद्रीय मंत्रियों और सांसदों ने चौधरी चरण सिंह को श्रद्धांजलि दी
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। संसदीय कार्य, कोयला और खान मंत्री प्रह्लाद जोशी तथा केन्द्रीय संसदीय कार्य भारी उद्योग एवं लोक उद्यम राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल सहित कई सांसदों ने बुधवार को पूर्व प्रधान मंत्री दिवंगत चौधरी चरण सिंह की जयंती पर उन्हें संसद भवन में श्रद्धांजलि दी। लोकसभा सचिवालय की विज्ञप्ति के अनुसार, केंद्रीय मंत्रियों, सांसदों एवं पूर्व सांसदों ने संसद भवन के केन्द्रीय कक्ष में चौधरी चरण सिंह के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। लोक सभा के महासचिव उत्पल कुमार सिंह ने भी चौधरी चरण सिंह को पुष्पांजलि अर्पित की। इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले विशिष्टजनों को लोक सभा सचिवालय द्वारा हिंदी और अंग्रेजी में प्रकाशित चौधरी चरण सिंह के जीवनवृत्त वाली पुस्तिका भेंट की गई। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने अपने ट्वीट में पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी की जयन्ती पर नमन। उनकी स्मृति में आज का दिन किसान दिवस के रूप में मनाया जाता है। जो देशवासियों द्वारा अन्नदाताओं के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का प्रतीक है। उन्होंने कहा किसानों ने देश की खुशहाली में अभूतपूर्व योगदान दिया है। उनके अथक परिश्रम का अभिनन्दन।
गौरतलब है। कि भारत के तत्कालीन राष्ट्रपति डॉ. शंकर दयाल शर्मा ने 23 दिसंबर 1993 को संसद भवन के केंद्रीय कक्ष में चौधरी चरण सिंह के चित्र का अनावरण किया था। चौधरी चरण सिंह का जन्म 23 दिसंबर को हुआ था। उनकी जयंती देश में किसान दिवस’ के रूप में मनाई जाती है। भारत सरकार ने वर्ष 2001 में चौधरी चरण सिंह के सम्मान में हर साल 23 दिसंबर को किसान दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया था।

भारतीय कप्तान बेदी ने डीडीसीए से दिया इस्तीफा

बेदी ने डीडीसीए से दिया इस्तीफा, स्टैंड से अपना नाम हटाने को कहा
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। अपनी खरी बातों और बगावती तेवरों के लिए प्रसिद्ध पूर्व भारतीय कप्तान बिशन सिंह बेदी ने दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के अध्यक्ष रोहन जेटली को पत्र लिखकर राजधानी के अरुण जेटली स्टेडियम से दर्शक स्टैंड से उनका नाम हटाने की अपील की है। और साथ ही उन्होंने डीडीसीए की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। बेदी ने जेटली को पत्र लिखकर यह मांग की है। यह पत्र उस वक्त लिखा गया है। जब डीडीसीए के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय अरुण जेटली की प्रतिमा स्टेडियम में लगाने का फैसला किया गया है। 2017 में ही अरुण जेटली स्टेडियम का एक स्टैंड पूर्व लेफ्ट आर्म स्पिनर बेदी के नाम पर रखा गया था। लेकिन उनके इस पत्र के बाद से एक बार फिर डीडीसीए का अंदरूनी विवाद सामने आ गया है।
बेदी ने पत्र में लिखा मैं इस पत्र को भारी मन से लिख रहा हूं। हालांकि मैं जनता हूं कि किसी दिवंगत व्यक्ति में कुछ भी कहना अच्छा नहीं होता है। मुझे उम्मीद है। कि आपको पता है कि मेरे दिवंगत अरुण जेटली से निजी संबंध किस प्रकार के थे। और हमारे बीच मतभेद रहते थे। हमारी जान पहचान क्रिकेटर के रुप में नहीं हुई थी। लेकिन वह डीडीसीए के अध्यक्ष थे। मुझे याद है। जब उनके आवास पर बैठक के दौरान वह अप्रिय भाषा का उपयोग कर रहे एक व्यक्ति वहां से बाहर निकालने में असमर्थ दिखाई दे रहे थे। तब मैं बीच में ही उस बैठक से चला गया था।
उन्होंने लिखा मैं आने वाली पीढ़ी के लिए लड़ाई लड़ने आगे नहीं आया हूं लेकिन मुझे यह भी सिखाया गया है। कि अगर मैं एक दृष्टिकोण लेने में दृढ़ता से विश्वास करता हूं तो मुझे इसके साथ रहना चाहिए। डीडीसीए में चल रहा भाई-भतीजावाद एक दिन काफी गलत साबित होगा। आप उन सभी निर्णयों के लिए भी दोषी पाए जाते हैं। और उनसे भाग नहीं सकते हैं। तथा आप अपनी अनुपस्थिति का बहाना भी नहीं दे सकते। मैं अब आपके नेतृत्व में देख रहा हूं कि डीडीसीए में चापलूसी संस्कृति का दौर जारी है।
पूर्व भारतीय कप्तान बेदी ने लिखा जब फिरोजशाह कोटला का नाम स्वर्गीय अरुण जेटली के नाम पर रखा गया तब मुझे उम्मीद थी। कि यह एक अच्छे कार्य के लिए किया जा रहा है। लेकिन मैं कितना गलत था। अब जब अरुण जेटली की प्रतिमा स्थापित होने जा रही है। तो मैं इससे कतई सहमत नहीं हूं। डीडीसीए ने मेरे धैर्य की खूब परीक्षा ली है। और मुझे इस कठोर कार्रवाई के लिए मजबूर किया है। मैं आपसे अपील करता हूं कि स्टैंड से मेरे नाम को तत्काल प्रभाव से हटा दिया जाए। इसके अलावा मैं डीडीसीए की प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा देता हूं।
उन्होंने कहा मैंने यह निर्णय पर्याप्त विचार-विमर्श के साथ लिया है। मुझे उस सम्मान की अवहेलना करने का खतरा नहीं है। जो मुझे दिया गया था। मैं न्यायमूर्ति सेन और डॉ एनडी पुरी, डॉ रवि चतुर्वेदी, विजय लोकपल्ली और नीरु भाटिया की समिति का आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने मुझ पर और मोहिंदर अमरनाथ पर भरोसा जताया।
बेदी ने लिखा आप इंटरनेट पर सर्च करेंगे तो पाएंगे कि अरुण जेटली का डीडीसीए के अध्यक्ष के रुप में कार्यकाल भ्रष्टाचार के लिए जाना जाता था। एक वकील होने के नाते आपको पता ही होगा कि बड़े पैमाने पर फंड की हेराफेरी का मामला अदालत में चल रहा है। अरुण जेटली एक योग्य राजनीतिज्ञ थे। इसलिए क्रिकेट स्टेडियम को नहीं संसद को उन्हें याद रखना चाहिए। उन्होंने कहा अरुण जेटली एक अच्छे क्रिकेट प्रशंसक हो सकते हैं। लेकिन क्रिकेट प्रशासक के रुप में उनकी स्थिति संदिग्ध रही। मेरे इस कथन को बयानबाज़ी के रुप में नहीं देखा जाए बल्कि यह मूल्यांकन है।

पुजारा विश्व स्तरीय बल्लेबाज, रोकना बड़ी चुनौती

पुजारा विश्व स्तरीय बल्लेबाज, उसे रोकना बड़ी चुनौती लियोन

मेलबर्न। आस्ट्रेलियाई गेंदबाज पहले टेस्ट में चेतेश्वर पुजारा के बल्ले पर अंकुश लगाने में कामयाब रहे लेकिन स्पिनर नाथन लियोन का कहना है, कि इस ‘विश्व स्तरीय बल्लेबाज को बाकी मैचों में रोक पाना कड़ी चुनौती होगा। लियोन ने कहा कि पुजारा के लिये उनकी टीम ने विशेष रणनीति बनाई है। दूसरा टेस्ट शनिवार से मेलबर्न में शुरू होगा। लियोन ने वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कह मैं राज का खुलासा नहीं कर सकता। लेकिन पुजारा विश्व स्तरीय बल्लेबाज है। और बाकी मैचों में उसके बल्ले पर अंकुश लगाना काफी चुनौतीपूर्ण होगा। उन्होंने कहा हमने श्रृंखला शुरू होने से पहले ही उसके बारे में काफी बात की। एडीलेड में रणनीति कारगर साबित होते देखना अच्छा लगा लेकिन आगे कुछ नया करना होगा। उन्होंने कहा उसके मैदान पर उतरने के बाद हम उन योजनाओं पर अमल करेंगे। दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को सामने खुद को आजमाना हमेशा रोचक होता है और पुजारा उन्हीं खिलाड़ियों में से एक है। लियोन ने एडीलेड टेस्ट में पुजारा को 43 के स्कोर पर आउट किया। आस्ट्रेलिया ने वह मैच आठ विकेट से जीता। इस अनुभवी स्पिनर ने यह भी कहा कि कप्तान विराट कोहली के स्वदेश लौटने के बावजूद भारतीय टीम में उनकी जगह लेने के लिये काफी प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं। लियोन ने कहा अजिंक्य रहाणे और पुजारा हैं। इनके अलावा केएल राहुल, मयंक अग्रवाल भी शानदार खिलाड़ी हैं। विराट की जगह लेने के लिये उनके पास काफी खिलाड़ी हैं। उन्होंने कहा हमारे लिये यह फिर काफी चुनौतीपूर्ण होगा और हमें तैयारी पुख्ता रखनी होगी। भारतीय टीम के पास विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं। जो दूसरे टेस्ट में मजबूती से वापसी करेंगे। हम यह सोचकर नहीं उतर सकते कि उन्हें फिर 50 रन पर आउट कर देंगे।

मेस्सी ने रचा इतिहास, पेले का रिकॉर्ड तोड़ दिया

मेस्सी ने रच दिया इतिहास, तोड़ दिया पेले का रिकॉर्ड

बार्सीलोना। अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेस्सी ने बार्सीलोना के लिये 644वां गोल करके एक क्लब के लिये सर्वाधिक गोल करने का पेले का रिकार्ड तोड़ दिया। जबकि एटलेटिको मैड्रिड ने रीयाल सोशिदाद को हराकर स्पेनिश फुटबॉल लीग में बढत बनाये रखी। मेस्सी के दो गोल की मदद से बार्सीलोना ने शनिवार को वाल्लाडोलिड को 3.0 से मात दी। यह बार्सीलोना के लिये उनका 644वां गोल था। पेले ने सांतोस के लिये 1957 से 1974 के बीच 643 गोल किये थे। एटलेटिको ने सोशिदाद को हराकर दूसरे स्थान पर काबिज रीयाल मैड्रिड पर तीन अंक की बढत बना ली। बार्सीलोना आठ अंक लेकर पांचवें स्थान पर है।

मुक्केबाजों का चुनाव इलेक्ट्रॉनिक तरीके से हो: एचसी

दिल्ली हाई कोर्ट ने कहा, भारतीय मुक्केबाजी के चुनाव इलेक्ट्रॉनिक तरीके से हो सकते
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। दिल्ली उच्च न्यायालय ने कहा है, कि भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआई) के चुनाव इलेक्ट्रॉनिक तरीके से हो सकते हैं। इस संबंध में महासंघ को आठ जनवरी 2021 तक चुनाव का निश्चित कार्यक्रम भी तैयार करने का निर्देश दिया। हाहा न्यायमूर्ति जयंत नाथ ने उत्तर प्रदेश अमैच्योर मुक्केबाजी संघ की याचिका पर 18 दिसंबर को यह निर्देश दिया। प्रदेश संघ ने बीएफआई को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार या 31 दिसंबर से पहले कभी भी चुनाव संपन्न कराने का निर्देश देने का अनुरोध किया था। अदालत ने केंद्र और बीएफआई को नोटिस भेजकर इस मामले पर उनका पक्ष भी जानना चाहा है। अदालत ने यह भी कहा कि बीएफआई 24 दिसंबर को वीडियो कांफ्रेंस के जरिये आम सभा की आपात बैठक बुलाने को तैयार है। जिसमें कार्यकारी परिषद के सदस्यों का कार्यकाल तीन से छह महीने के लिये बढाया जायेगा। लेकिन साथ ही यह दावा भी कर रहा है। कि इलेक्ट्रॉनिक फॉर्म के जरिये चुनाव कराना संभव नहीं है। अदालत ने कहा कई संघ इलेक्ट्रॉनिक तरीके से ही चुनाव करा रहे हैं। अदालत ने यह भी कहा कि 24 दिसंबर को होने वाली बैठक में लिया गया कोई भी फैसला उसके अगले आदेश पर निर्भर करेगा। मामले की अगली सुनवाई आठ जनवरी 2021 को होगी। बीएफआई महासचिव के वकील ने सुनवाई के दौरान कहा कि कोरोना महामारी के कारण चुनाव स्थगित करने की कोई जरूरत नहीं है। बीएफआई अध्यक्ष ने महामारी का हवाला देकर चुनाव स्थगित करने की सूचना दी थी। जिसके बाद संघ ने अदालत की शरण ली। प्रदेश संघ ने यह भी आरोप लगाया कि अध्यक्ष पद के लिये किसी के नामांकन भरने के कारण चुनाव स्थगित किया गया है।

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया  सुनील श्रीवास्तव  किंग्स्टन। तैजुल इस्लाम (पांच विकेट), नाहिद राणा (पांच विकेट) और जाकेर अली ...