शुक्रवार, 18 दिसंबर 2020

अधिग्रहित भूमि पर कब्जा लेने पहुंची टीम लौटी बैरंग

अश्वनी उपाध्याय  

गाज़ियाबाद। जिले में लोनी स्थित टीला शहबाजपुर गांव में अधिग्रहित भूमि पर कब्जा लेने पहुंची गाज़ियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) टीम को ग्रामीणों के विरोध के चलते बैरंग लौटना पड़ा। ग्रामीणों का कहना है कि जीडीए ने उनकी आबादी की भूमि का जबरन अधिग्रहण कर लिया है। जबकि उन्होंने उस भूमि का मुआवजा भी नहीं उठाया है। जीडीए का कहना है कि ग्रामीणों ने अधिग्रहित भूमि पर चारदीवारी आदि बनाकर कब्जा कर लिया है। मामले को निपटाने के लिए जीडीए ने ग्रामीणों को वार्ता के लिए आमंत्रित भी किया।

गौरतलब है कि करीब तीस वर्ष पूर्व जीडीए ने अपनी इंद्रप्रस्थ आवासीय योजना के लिए टीला एवं बंथला गांवों की कई सौ एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया था। जिसकी एवज में किसानों को मुआवजे का भुगतान करने के बाद जीडीए ने अधिकांश अधिग्रहित भूमि पर कब्जा लेकर इंद्रप्रस्थ कॉलोनी विकसित कर ली है। जबकि तीन गैस संयत्रों को भी स्थापित करा दिया है। कुछ समय पूर्व ही जीडीए ने अधिग्रहित भूमि के एक भाग पर ओद्यौगिक भूखंड भी विकसित कर बेचे हैं। गांव की पुरानी आबादी के साथ अधिग्रहित सैकड़ों बीघा भूमि पर ग्रामीणों के मकान व घेर आदि बने हुए हैं। ग्र्रामीणों का कहना है कि यह उनकी पुरानी आबादी का ही हिस्सा है। जिसका ग्रामीणों ने मुआवजा भी नही उठाया है। जबकि जीडीए अधिकारियों का कहना है कि ग्रामीणों ने अधिग्रहण के बाद नई आबादी बना ली है। जिसका जीडीए पहले ही अधिग्रहण कर चुका था। इसी भूमि को लेकर ग्रामीणों एवं जीडीए के बीच विवाद चला आ रहा है।

शुक्रवार दोपहर जीडीए की टीम पुलिस बल के साथ इसी भूमि पर कब्जा लेने पहुंची थी। अधिकारियों ने तेजसिंह व सुरेन्द्र की दीवार भी गिरा दी थी, लेकिन इसी दौरान सैकड़ों ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए और ध्वस्तीकरण की कार्रवाई का विरोध करने लगे। एसडीएम खालिद अंजुम खान भी मौके पर पहुंच गए। जिसके बाद ग्रामीणों ने जीडीए ओएसडी से मोबाइल पर संपर्क कर आबादी की भूमि को अधिग्रहणमुक्त करने की मांग की। मामले को वार्ता के माध्यम से निपटाने के लिए जीडीए अधिकारियों ने ग्रामीणों को वार्ता के लिए आमंत्रित किया है। एक सप्ताह में जीडीए एवं ग्रामीणों के बीच वार्ता होगी जिसके बाद मामले का निपटारा होने की संभावना बनेगी।

लोक निर्माण विभाग की हिस्सेदारी बढ़ी, आई तेजी

संदीप मिश्र   

लखनऊ। 50 करोड़ से अधिक की लागत की भवन परियोजनाओं का काम लोक निर्माण विभाग की ओर से कराए जाने के फैसले के बाद से ही लोक निर्माण विभाग में बड़ी इमारतों के बनाने की तैयारी तेज हो गयी है। इसके लिए लोक निर्माण विभाग के भवन सेल के ढांचे को और अधिक मजबूत किया गया है।इस सेल में चीफ इंजीनियर की तैनाती तो है ही, इसके साथ ही एक अधीक्षण अभियंता, एक अधिशासी अभियंता व 10 चुनिंदा सहायक अभियंताओं की तैनाती की जा चुकी है। स्वीकृत प्रस्तावित परियोजनाओं के कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए प्रक्रियात्मक कार्रवाई की जा रही है और कंसलटेंट आदि के चयन की प्रक्रिया सम्पन्न हो चुकी है ।

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि भवन से सेल को और अधिक मजबूत करते हुए नियमानुसार सभी औपचारिकताएं पूर्ण कर आगे की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। पूर्वांचल सम्भाग के अन्तर्गत आच्छादित मण्डल प्रयागराज, आजमगढ़, अयोध्या, देवीपाटन (गोण्डा), गोरखपुर, बस्ती, वाराणसी व विन्ध्याचल के अन्तर्गत रू0 2294.68 करोड़ की लागत से 14 कार्यों को कराये जाने की स्वीकृति प्रदान की गयी है।

इसके अलावा पूरे प्रदेश मे 50करोड़ से अधिक अनेक परियोजनाओं की स्वीकृति प्रदान की गई है। पूर्वान्चल सम्मान के जिन कार्यों की स्वीकृति प्रदान की गयी है उनमें जनपद कुशीनगर में जिला चिकित्सालय को उच्चीकृत कर राजकीय मेडिकल काॅलेज का निर्माण कार्य, अटल आवासीय विद्यालय गोरखपुर का निर्माण कार्य, अटल आवासीय विद्यालय बस्ती का निर्माण कार्य, जनपद गोण्डा में जिला चिकित्सालय को उच्चीकृत कर राजकीय मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य, अटल आवासीय विद्यालय गोण्डा का निर्माण कार्य, जनपद सुल्तानपुर में जिला चिकित्सालय को उच्चीकृत कर राजकीय मेडिकल काॅलेज का निर्माण कार्य, अटल आवासीय विद्यालय अयोध्या का निर्माण कार्य, अटल आवासीय विद्यालय आजमगढ़ का निर्माण कार्य, जनपद सोनभद्र के जिला चिकित्सालय को उच्चीकृत कर राजकीय मेडिकल काॅलेज का निर्माण कार्य, अटल आवासीय विद्यालय सोनभद्र का निर्माण कार्य, जनपद चन्दौली में जिला चिकित्सालय को उच्चीकृत कर राजकीय मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य,अटल आवासीय विद्यालय वाराणसी का निर्माण कार्य, जनपद कौशाम्बी में जिला चिकित्सालय को उच्चीकृत कर राजकीय मेडिकल काॅलेज का निर्माण कार्य तथा अटल आवासीय विद्यालय प्रयागराज का निर्माण कार्य सम्मिलित है।


लालगंज-प्रयागराज के लिए रोडवेज सेवा शुरू की

बृजेश केसरवानी   
मिर्जापुर। शिवमूर्ति नगर लालगंज से प्रयागराज के लिए रोडवेज की बस का संचालन शुरु कर दिया गया। परिवहन सचिव अखिलेश मिश्र व प्रवंध निदेशक राज्य सड़क परिवहन निगम धीरज साहू के निर्देश पर बस सेवा संचालन शुरू किया। शिवमूर्ति नगर(पतुलकी) से सुबह 6 बजे प्रयागराज के लिए व प्रयागराज से 9.30 बजे मिर्जापुर के लिए बस सेवा है।वहीं, मिर्जापुर से दोपहर 1:30 बजे प्रयागराज वाया जिगना मेजा होकर पुन: प्रयागराज से 5 शाम बजे शिवमूर्तिनगर पतुलकी के लिए चलेगी। इस सुविधा के शुरु होने से क्षेत्रीय लोगों को आवागमन की सुविधा मिलेगी।

किसान-गरीब ही नहीं मजदूर आ जाएगा सड़क पर

राणा ऑबरॉय
भिवानी। पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस विधायक दल की नेता किरण चौधरी ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लगाए गए तीन कृषि बिलों से न केवल देश का किसान प्रभावित होगा, बल्कि ये बिल गरीब और आम आदमी को भी भूखमरी के कगार पर ला देंगे। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार बड़े कॉरपोरेट घरानों के दबाव में ये कानून किसानों और आम जनता पर थोंप रही है। उन्होंने कहा कि देश का किसान और जनता केंद्र सरकार के मंसूबों को कामयाब नहीं होने देंगे।

पूर्व विधायकों की बैठक में आंदोलन को समर्थन

राणा ऑबरॉय
कुरुक्षेत्र। हरियाणा के पूर्व विधायकों की एक अहम बैठक का आयोजन किया गया जिसमें हरियाणा भर से विभिन्न पार्टियों के पूर्व विधायकों ने शिरकत की। पूर्व विधायकों की इस बैठक में किसान आंदोलन पर खूब मंथन किया गया। उन्होंने कहा कि पूर्व विधायकों का यह संगठन किसानों के साथ खड़ा है और खुले तौर पर उनको समर्थन करने के लिए धरने पर उनके बीच सोमवार को पहुंचेगा। पूर्व विधायक एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी ने कहा कि तीनों कृषि कानून किसानों के हित में नहीं है और सरकार को अपना अडियल रवैया छोड़कर उनको किसानों की मांग माननी चाहिए। 
 

अराजक तत्वों ने स्प्रेकर फसल को नष्ट किया

अतुल त्यागी, प्रवीण कुमार

हापुड़ में किसान के दो खेतों की फसल को अराजक तत्वों ने खेत में स्प्रे कराकर करा दी नष्ट
हापुड़। थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव में एक ऐसा मामला प्रकाश में आया है। जिसे सुनकर आप भी सोचने के लिए मजबूर हो जाएंगे। एक तरफ जहां अन्नदाता कड़कती ठंड में अपने गेहूं की फसल को उगाने के लिए दिन रात मेहनत कर रहा है। लेकिन अराजक तत्वों द्वारा किसान शिवराम पुत्र रामशरण निवासी गांव छपकोली के दो खेतों की फसल को नष्ट कराने की स्प्रे करा दी गई। अराजक तत्वों द्वारा किसान की हुई इस क्षति से किसान और उसका परिवार बेहद दुखी और परेशान दिखाई दे रहा है। जिसको लेकर किसान ने थाना बाबूगढ़ में पहुंचकर अराजक तत्वों के खिलाफ प्रार्थना पत्र देकर अपनी और अपने परिवार की जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है। अब देखना यह है, कौन है। वह लोग जिन्होंने उजाड़ दी। किसान की फसल और पहुंचाना चाहते हैं। किसान को क्षति पुलिस कब तक करती है गिरफ्तार।

हापुड़: प्रतिबंधित आम के पेड़ों का कटान किया

अतुल त्यागी

हापुड़। जनपद के थाना बहादुरगढ क्षेत्र के आलमनगर का मामला है। आम के पेड़ों के ठेकेदार हो, तो तहसील गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र जैसे, नहीं तो ठेकेदारी नहीं कह लाई जा सकती। खेला गढ़मुक्तेश्वर वन विभाग के साथ आम के ठेकेदार ने एक बड़ा खेल। आम की कटान परमिशन की आड़ में खेला गया आंख में चोली का बड़ा खेल नहीं है। इस ठेकेदार के लिए कोई नियम या कानून, दिखाने के लिए परमिशन चंद पेड़ों की मगर पेश काट डाले परमिशन से भी अधिक। ठेकेदार के लिए सरकार के अभियान कोई मायने नहीं रखते, जनपद के थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के अंतर्गत गांव आलमनगर ने ठेकेदार परवेज ने दिखाने के लिए रखी। परमिशन लगभग 45 पेड़ों से ऊपर, काट डाले साइड से परमिशन से अधिक आम के पेड़, क्या सभी पेड़ फल देने योग्य नहीं थे, या ठेकेदार ने बांध डाली वन विभाग की आंखों पर ही पट्टी तब जाकर खेला गया। परमिशन की आड़ में इतना बड़ा खेल, बताया गया है कि ठेकेदार परवेज ने किया परमिशन की आड़ में बड़ा हल्ला बोल आम के पेड़ों के साथ। चलाई गई खुले आम के पेड़ों पर आरी और कुल्हाड़ी परमिशन की आड़ में, नहीं पड़ी भनक वन विभाग को मामले की चलती रहा किया। आम के पेड़ काटने वाले परवेज ठेकेदार ने अनोखा कर्तव्य, जब इस विषय पर गढ़मुक्तेश्वर वन विभाग से वार्ता की गई तब आया हरकत में, वन विभाग ने बताया कि अवैध तरीके से काटे गय आम की लकड़ी को कब्जे मे लेकर किसान व ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। वही बरामद लकड़ी पर जुर्माना किया गया है।

5 से 10 के बीच प्रयागराज आएगी 'राष्ट्रपति'

5 से 10 के बीच प्रयागराज आएगी 'राष्ट्रपति'  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पांच से 10 फरवरी के बीच आएगी। मुख्य...