गुरुवार, 10 दिसंबर 2020

कौशांबी: सचिव ने मंझनपुर का किया निरीक्षण

प्रमुख सचिव ने निर्माणाधीन बस डिपो मंझनपुर का किया औचक निरीक्षण

कौशाम्बी। नोडल अधिकारी ने निर्माणाधीन बस डिपो मंझनपुर का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माणाधीन बस डिपो स्थल पर जाकर निर्माण कार्यों का जायजा लिया। उन्होने निर्माण एजेन्सी फैक्सफेड को गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्धता के साथ निर्माण कार्य को समय से पूर्ण कराये जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने बस डिपो के बाउण्ड्रीवाल के चारो तरफ बृक्षोरोपण कराये जाने के लिए कहा है, जिससे प्रदूषण को नियन्त्रित करने में मदद मिलेगी। नोडल अधिकारी ने कहा कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार से कमी नहीं होनी चाहिए।

गणेश साहू 

कौशांबीः नोडल अधिकारी ने हाउस का निरीक्षण किया

नोडल अधिकारी ने कलेक्ट्रेट स्थित नव निर्माणाधीन ईवीएम वेयरहाउस का किया निरीक्षण

कौशाम्बी। नोडल अधिकारी ने कलेक्ट्रेट स्थित नव निर्माणाधीन ईवीएम वेयरहाउस का निरीक्षण किया गया। उन्होने वेयरहाउस के शेष बचे हुए कार्य को समय से पूर्ण कराये जाने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी मनोज, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट विनय कुमार गुप्ता सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
ज़ैगम अब्बास

हटकेः कृषि कानूनों के खिलाफ किसान हुए लामबंद

संदीप मिश्र
बरेली। केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ पंजाब, हरियाणा, राजस्थान समेत कई राज्यों में किसान सड़कों पर डटे हुए हैं। बरेली समेत आसपास के तमाम जिलों से भी बड़ी संख्या में किसान दिल्ली कूच कर चुके हैं। बुधवार रात जिले से निकला सैकड़ों किसानों का जत्था यूपी-दिल्ली सीमा पर पहुंच गया। यहीं किसानों ने डेरा जमा लिया है।

सिविल लाइंस से मादक पदार्थ तस्करी करने वाले गिरफ्तार

बदायूं। बदायूं पुलिस ने सिविल लाइन्स क्षेत्र से मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 12 क्विंटल दस किलो डोडा बरामद किया। जिसकी कीमत लगभग एक करोड़़ रूपये आंकी गई है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कल रात सिविल लाइन्स पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने संयुक्त रूप से सूचना के आधार पर चेकिंग के दौरान चंदऊ गांव के पास घेराबंदी कर ट्रैक्टर-ट्राली पर सवार दो तस्करों धर्मेन्द्र और मोहित को गिरफ्तार किया, जबकि उनके अन्य साथी फरार हो गए। जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।

कॉलेज की प्रयोगात्मक परीक्षाओं में हंगामा हुआ

संदीप मिश्र 
बरेली। बरेली कॉलेज में गुरुवार को सुबह खेलकूद व शारीरिक शिक्षा की प्रयोगात्मक परीक्षा में हंगामा हो गया। एक गलत सूचना की वजह से सैकड़ों विद्यार्थी परीक्षा देने पहुंच गए। विद्यार्थियों ने परीक्षा को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। विद्यार्थियों की भीड़ से कॉलेज प्रशासन में हड़कंप मच गया। सूचना पर प्राचार्य डा. अनुराग मोहन, चीफ प्रॉक्टर वंदना शर्मा व प्रॉक्टोरियल बोर्ड के अन्य सदस्य पहुंच गए। हालात बिगड़ने पर चीफ प्रॉक्टर ने न मानने वाले विद्यार्थियों को खदेड़ना शुरू कर दिया और पुलिस की भी मदद ली।

आंदोलन छोड़, वार्ता का रास्ता अपनाएं: तोमर

अकांशु उपाध्याय

नई दिल्ली। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने गुरुवार को कहा, कि कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों को आंदोलन छोड़ वार्ता का रास्ता अख्तियार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से भेजे गए प्रस्ताव के किसी भी मुद्दे पर यदि किसानों को आपत्ति है तो सरकार उस पर खुले मन से चर्चा को तैयार है। तोमर ने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में यह भी कहा कि वार्ता की प्रक्रिया के बीच में किसानों द्वारा अगले चरण के आंदोलन की घोषणा करना उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार वार्ता के लिए पूरी तरह तत्पर है।

शाहजहांपुर: 2 अफीम तस्कर गिरफ्तार किए

आदर्श श्रीवास्तव 
शाहजहांपुर। उत्तर-प्रदेश की शाहजहांपुर पुलिस ने कटरा इलाके से अन्तरर्राज्यीय स्तर पर मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह के कार सवार दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चार किलो अफीम बरामद की, जिसकी कीमत करीब 50 लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस अधीक्षक एस आनन्द ने बताया कि मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना कटरा प्रभारी हरपाल सिंह बालियान ने सूचना पर कार सवार दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चार किलो अफीम बरामद की। पकड़े गये तस्करों में पंजाब के तरन-तार निवासी गुरपाल सिंह और बरेली निवासी मुबारक शामिल है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया गया है।

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज।‌ उत्तर प्रदेश रानी लक्ष्मी बाई महिला एवं बाल सम्मान कोष अंतर्गत जनपद ...