प्रमुख सचिव ने निर्माणाधीन बस डिपो मंझनपुर का किया औचक निरीक्षण
कौशाम्बी। नोडल अधिकारी ने निर्माणाधीन बस डिपो मंझनपुर का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माणाधीन बस डिपो स्थल पर जाकर निर्माण कार्यों का जायजा लिया। उन्होने निर्माण एजेन्सी फैक्सफेड को गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्धता के साथ निर्माण कार्य को समय से पूर्ण कराये जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने बस डिपो के बाउण्ड्रीवाल के चारो तरफ बृक्षोरोपण कराये जाने के लिए कहा है, जिससे प्रदूषण को नियन्त्रित करने में मदद मिलेगी। नोडल अधिकारी ने कहा कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार से कमी नहीं होनी चाहिए।