मुंबई। सुबह 10:50 बजे बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 380.68 अंक (0.85 फीसदी) ऊपर 45013.33 के स्तर पर पहुंच गया। वहीं इस दौरान नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 105.20 अंकों की तेजी (0.80 फीसदी) के साथ 13239.10 पर कारोबार कर रहा था। गुरु नानक जयंती के उपलक्ष्य पर सोमवार को भारतीय शेयर बाजार, बॉन्ड और मुद्रा बाजार बंद थे। अगले कुछ महीने अर्थव्यवस्था के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण है।
शुक्रवार, 4 दिसंबर 2020
ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ जीता टॉस
नई दिल्ली/ सिडनी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला कैनबरा के मनुका ओवल मैदान पर खेला जा रहा है।ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है।ऑस्ट्रेलिया ने वनडे सीरीज पर 2-1 से कब्जा किया था।शुरुआती दो मैचों में जीत हासिल करने के बाद ऑस्ट्रेलिया को मनुका ओवल मैदान पर खेले गए तीसरे वनडे में हार मिली थी।भारत ने आस्ट्रेलिया को 13 रनों से हराया था और इस जीत से उसका आत्मविश्वास ऊपर होगा।
वैक्सीन का साइड इफेक्ट, मुआवजा देगा ब्रिटेन
कोरोना वैक्सीन का साइड इफेक्ट होने पर लोगों को मुआवजा देगा ब्रिटेन
लंदन। ब्रिटेन सरकार ने फाइजर और बायोएनटेक के इमरजेंसी उपयोग के मंजूरी मिलने के बाद यह एलान किया
कोरोना वायरस वैक्सीन का साइड इफेक्ट होने पर ब्रिटेन पीड़ित लोगों को मुआवजा देगा। ब्रिटेन सरकार ने फाइजर और बायोएनटेक के इमरजेंसी उपयोग के मंजूरी मिलने के बाद यह एलान किया है। ब्रिटेन पहला ऐसा देश है। जिसने सबसे पहले अपने नागरिकों को कोरोना वैक्सीन देने की घोषणा की है।
बता दें कि ब्रिटेन ने बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए देशभर में फाइजर-बायोएनटेक द्वारा तैयार कोरोना वैक्सीन के इस्तेमाल की अनुमति दे दी है। ऐसा करने वाला वह दुनिया का पहला देश बन गया है। ब्रिटेन के ड्रग रेगुलेटर एमएचआर ने कहा कि यह वैक्सीन 95 फीसदी तक प्रभावी है। और इसके व्यापक उपयोग की अनुमति देना सुरक्षित है।
देश में सबसे पहले उन लोगों का टीकाकरण किया जाएगा जो उच्च जोखिम वाले समूह से हैं। ब्रिटेन ने पहले से ही चार करोड़ खुराक का ऑर्डर दिया है। जिसकी मदद से दो करोड़ लोगों का दो बार टीकाकरण किया जा सकता है।
धीमी गति से चल रही नई भर्तियों की प्रक्रिया
प्रदेश में धीमी गति से चल रही नई भर्तियों की प्रक्रिया
नई दिल्ली। बेरोजगारों को बड़ी भर्तियों का अब भी इंतजार राज्य सरकार ने पिछले दो बजट में सवा लाख से अधिक भर्तियों का ऐलान किया। लेकिन दो साल में अभी तक 18 हजार से अधिक पदों पर ही भर्तियां शुरू हो पाई है। तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती व स्कूल व्याख्याता जैसी बड़ी भर्तियों का अब भी बेरोजगार इंतजार कर रहे हैं। हालांकि इतना जरूर है। कि इन दो सालों में सरकार ने भाजपा शासन में निकाली गई कई भर्तियों को पूरा कर दिया। इसमें एलडीसी, वरिष्ठ अध्यापक, पीटीआई सहित कई भर्तियां शामिल हैं।
राज्य सरकार ने वर्ष 2019 के बजट में 75 हजार पदों पर नई भर्तियों का ऐलान किया था। इनमें से अधिकांश पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू भी नहीं हो पाई थी। कि इस साल फरवरी में पेश हुए बजट में सरकार ने एक बार फिर 53181 और पदों पर भर्ती की घोषणा कर दी गई। इस प्रकार दो सालों में सरकार ने 128181 पदों पर भर्ती की घोषणा कर दी। इस साल बजट घोषणा के अगले ही महीने मार्च में प्रदेश में कोरोना के चलते लॉकडाउन हो गया।
इसके बाद से ही राज्य सरकार अब तक कोरोना से जूझ रही है। नई भर्तियां निकालने का काम धीमी गति से चल रहा है। इन दो सालों में सरकार ने 18692 पदों पर ही भर्तियां निकाली हैं। जो ऊंट के मुहं में जीरा समान है। बेरोजगार नई भर्तियों को लेकर आए दिन आंदोलन कर रहे हैं। जो भर्तियां निकाली गई हैं। उनमें भी अधिकतर भर्तियां कोरोनाकाल से पहले ही निकाल दी गई थी।
रिश्वत लेते यूआईटी के 3 अधिकारी गिरफ्तार
रिश्वत लेते यूआईटी के 3 अधिकारी गिरफ्तार, बिल पास करने के लिए मांगे थे 1 लाख रुपए
जयपुर। एसीबी की टीम ने गुरुवार सुबह भीलवाड़ा में तीन अधिकारियों को 1 लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। तीनों यूआईटी के एसई रामेश्वर शर्मा, एक्सईएन संतोष शारदा और एईएन ब्रहमलाल शर्मा बताए जा रहे हैं। शिकायतकर्ता की ओर से सूचना मिलने के बाद जयपुर एसीबी की टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। जानकारी अनुसार, एसई रामेश्वर शर्मा, एक्सईएन संतोष शारदा ने 75 हजार की रिश्वत ली। वहीं एईएन ब्रह्मलाल शर्मा ने 25 हजार की रिश्वत ली थी। तीनों आरोपियों ने बिल पास करने की एवज में रिश्वत की मांग की थी। कुछ रुपए पहले ही लिए जा चुके थे। इस संबंध में शिकायतकर्ता एसीबी के पास पहुंचा। फिर एसीबी की टीम ने कार्रवाई कर तीनों अधिकारियों को रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। पहले ले चुके थे, 1 लाख 25 हजार रुपए
एसीबी टोंक के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय सिंह मीणा ने कहा कि परिवादी ने एसीबी में शिकायत दर्ज करवाई थी। कि यूआईटी भीलवाड़ा में उसके द्वारा करवाए गये विभिन्न निर्माण कार्यों के बिल पास करने के लिए रिश्वत मांगी जा रही है। इस पर मामले का सत्यापन करवाया गया तो यूआईटी अधीक्षण अभियंता रामेश्वर शर्मा ने परिवादी से 1 लाख 25 हजार रुपए प्राप्त किए। इसके साथ 75 हजार रुपए आगे देना तय हुआ। इसके साथ अधिशाषी अभियंता सतीश शारदा और सहायक अभियंता ब्रह्मलाल शर्मा ने भी 50 हजार रुपए मांगे। जिसमें दोनों को 25-25 हजार रुपए देना तय हुआ। आज परिवादी तयशुदा राशि 1 लाख रुपए लेकर रामेश्वर शर्मा के घर पहुंचा। जहां पर रामेश्वर शर्मा ने 50 हजार और सतीश शारदा व ब्रह्मलाल शर्मा ने 25-25 हजार रुपए रिश्वत ले ली। इस पर परिवादी की सूचना मिलते ही तीनों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया।
पूरी कार्रवाई एसीबी के डीजी बीएल सोनी और एडीजी दिनेश एमएन के निर्देशन में एसीबी के एडिश्नल एसपी नरोत्तम वर्मा के सहयोग से टोंक एसीबी के एडिश्नल एसपी विजय सिंह मीना ने अंजाम दिया। तीनों आरोपियों से पूछताछ भी की जा रही है।
मास्क नहीं पहनने वालों के विरुद्ध कार्रवाई
मास्क नही पहने वाले बेपरवाह लोगो के विरुद्ध होगी कार्यवाही आयुक्त
हेमन्त साहू
ब्यावर। नगर परिषद ब्यावर द्वारा कोविड-19 कोरोना की रोकथाम एवं बचाव हेतु नगर परिषद मीटींंग हॉल में गुरुवार को एन.जी.ओ रिपलेस ऑफ चेन्ज फाउण्डेशन एवं रामचन्द्र मिशन व हार्टफुलनेस इन्सटीटयूट के सहयोग से एन 95 मास्क वितरण एवं सोशल डिस्टेसिंग एवं कोविड-19 की राज्य सरकार की एडवाईजरी की पालना कराने हेतु व स्वच्छ सर्वेक्षण में अच्छा कार्य किये जाने हेतु कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें नगर परिषद के आयुक्त जब्बर सिंह, ने कहा कि मास्क नही पहनने वाले लोगो के विरुद्ध कयर्यवाही कडी की जाएगी। 4 दिसम्बर शुक्रवार से नगर परिषद टीम व पुलिस प्रशासन शहर के हर चौराहे, बाजार सहित सार्वजनिक स्थल पर बिना मास्क पाए जाने पर तुरंत कार्यवाही करते हुए 500 सौ रुपए जुर्माना वसुला जाएगा। अत सभी शहरवासियो से अनुरोध है। कि कोरोना महामारी से बचने के लिए मास्क पहनकर ही घर से बाहर निकले। इस दौरान आयुक्त जब्बरसिंह ने मोहिन्द्रराय फुलवारी कार्यालय अधीक्षक, मनोज शर्मा पेरोकार प्रथम, अशोक जादम लोकवास्तु मिस्त्री नगर परिषद कर्मचारी स्ंध अध्यक्ष, उमर फारूख दफ्तरी उपस्थित हुए।
स्वास्थ्य निरीक्षक, समस्त जमादारों, सहायक जमादारों चेतन बोयत, नीरज तर्क, रोहित पण्डित, शिवराज चांवरिया, कमलेश, मुकेश डुलग्च, संतोष तेजी, गोपाल गोयर, लक्ष्मण तेजी, दुलीचन्द, अंकित पण्डित, राकेश पडियार, नोरत गुजराती, राजेन्द्र पण्डित, सोनू काकडा को सफाई व स्वच्छता का कार्य करने वाले सफाई कर्मचारियों के लिए स्वास्थ्य निरीक्षक, समस्त जमादारों, सहायक जमादारों को सफाई व स्वच्छता का कार्य करने वाले सफाई कर्मचारियों आयुक्त जब्बर सिंह द्वारा एन.जी.ओ सस्था रिपलस ऑफ चेन्ज फाउण्डेशन एवं रामचन्द्र मिशन व हार्टफुलनेस इन्सटीटयूट के ब्यावर शहर के सेन्टर कार्डिनेटर हर्ष खत्री व प्रशिक्षक मनोज कुमार शर्मा, मनोज भंवरिया, मोहिन्द्रराय एन. 95 मास्क वितरित किये गये तथा मास्क निरन्तर पहने रखने के लिए जागरूक किया गया।
आयुक्त जब्बर सिंह मय टीम द्वारा माईक एनाउन्समेन्ट कर आवश्यक कार्य होने से ही बाजार में आने राज्य सरकार की एडवाईजरी की पालना करने, मास्क निरन्तर पहने रखने तथा दुकान पर भीड नही करके एक-एक ग्राहक को क्रमबद्व तरीके से माल का विक्रय करने के लिए समझाईश की गई साथ ही सभी से यह भी अपील की गई की राज्य सरकार द्वारा बिना मास्क पाये जाने पर जुर्माना राशि में बढोतरी करते हुए अब 500/- रूपये का जुर्माना निर्धारित किया गया एवं राजस्थान महामारी अधिनियम 2020 के अन्तर्गत जारी किये गये विनियमों में आमंत्रित किये गये मेहमानों की संख्या 100 से अधिक नही होने के प्रावधान की पालना नही करने पर 25,000/- रूपये का जुर्माना वसूल किया जायेगा साथ ही कानूनन कार्यवाही के संबंध में जागरूक किया गया एवं उक्त प्रावधानों की पालना के साथ-साथ एवं कोविड-19 प्रोटोकोल जैसे अनिवार्य फेसमास्क, सामाजिक दूरी, सेनेटाईजर की उपलब्धता, थर्मल स्केनिक आदि की अनुपालना सुनिष्चित करने का प्रचार-प्रसार किया जावे साथ ही उपखण्ड अधिकारी द्वारा दिसम्बर माह हेतु कोविड-19 जन आन्दोलन की समय-समय पर पूर्ण पालना करते हुए जागरूकता अभियान को निरन्तर जारी रखे, साथ ही कोविड-19 गाईडलाईन की निरन्तर की जावे।
महिलाओं ने किया मटकी फोड़ प्रदर्शन
पेयजल समस्या से परेशान महिलाओ ने किया मटकी फोड प्रदर्शन
हेमन्त साहू
मसुदा। शहर के मसुदा रोड भाटी नगर क्रांति नगर में पेयजल समस्या से परेशान महिलाओं ने आज जलदाय विभाग ब्यावर के खिलाफ मटकिया फोड कर प्रदर्शन किया। वार्ड 52 भाटी नगर क्रांति नगर में पिछले 3 महीनों से पीने का पानी बहुत ही कम मात्रा में आता है। कम प्रेशर से परेशान होकर क्षेत्रवासियों ने जलदाय विभाग और उपखण्ड प्रसाशन को अनेक बार अवगत करवाया लेकिन इस समस्या का समाधान नही हुआ क्षेत्र में मात्र 4 या 5 मटकी ही पानी आता है। क्षेत्र की महिलाओ द्वारा प्रसाशन के खिलाफ हल्ला बोल कार्यक्रम किया गया खाली मटकिया फोड कर विरोध किया गया। क्षेत्रवासियों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द समस्या का समाधान नही हुआ तो जलदाय विभाग के कार्यालय का घेराव किया जाएगा। प्रदर्शन के दौरान इंद्रा देवी रावत, मंजू देवी, कमला रावत, इंद्रा देवी, ममता देवी, हाजरी रावत, सुगना देवी, भवरी देवी, खुशी, निर्मला देवी, सीता देवी, कौशल्या देवी, मुमताज काठात, गीता देवी, संग्राम सिंह, किशन लाल भाटी, महेन्द्र भाटी, राहुल आदि थे।
पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया
पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया अकांशु उपाध्याय नई दिल्ली। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को बृहस्पतिवार को ...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
उपचुनाव: 9 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी संदीप मिश्र लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। यूपी कीे क...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...