बुधवार, 2 दिसंबर 2020
उन्नाव: सड़क हादसे में 2 की मौत, 2 घायल
उन्नाव। उन्नाव जिले के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बुधवार को एक सड़क हादसे में कार सवार दो लोगों की मौत हो गई। जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये।
सिर्फ 4.99 लाख में लॉन्च की धांंसू कार
नई दिल्ली। भारत में एसयूवी की बढ़ती डिमांड के चलते आज निसान इंडिया ने भारत में निसान मैग्न्नाइट (Nissan Magnite) को लॉन्च किया है। इस सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी का लुक बेहद ही आकर्षक है। मैग्न्नाइट के माइलेज की बात करें तो 1.0 लीटर पेट्रोल मॉडल 18.75kmpl, 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल (MT) पर 20kmpl, 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल (CVT) पर 17.7kmpl माइलेज देने में सक्षम होगा। भारत में Nissan Magnite की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 4,99,000 रखी गई है। निसान ने अपनी इस कार को इंट्रोडक्टरी कीमतों पर बाजार में उतारा है। इंट्रोडक्टरी प्राइस का फायदा सिर्फ उन लोगों को मिलेगा जो 31 दिसंबर तक गाड़ी की बुकिंग करेंगे। इसके बाद निसान मैग्न्नाइट एक्स शोरूम कीमत 5.54 लाख रुपए हो जाएगी।
मेयर प्रत्याशी के लिए कांग्रेसियों ने मांगा न्याय
मुख्यमंत्री के विरोध कार्यक्रम में पुलिस बल का शिकार हुए पूर्व मेयर प्रत्याशी के लिए कांग्रेसियों ने मांगा न्याय
रुद्रपुर। शहर में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का विरोध करने पर पुलिस की लाठियों का शिकार हुए पूर्व मेयर प्रत्याशी नंदलाल के समर्थन में आज कई कांग्रेसियों ने एसएसपी दफ्तर में धरना दिया। कांग्रेसियों ने मांग की कि उक्त पुलिसकर्मी पर तत्काल रुप से कार्यवाही की जाये अन्यथा कांग्रेसियों का धरना उग्र रुप ले लेगा। कांग्रेसियों को धरना देने के कुछ देर बाद ही एसपी सिटी देवेंद्र पींचा धरनास्थल पर पहुंचे और कांग्रेस कार्यकर्ताओं को समझाने का प्रयास किया। जिसके बाद एसपी सिटी देवेंद्र पींचा ने सोमवार तक बल प्रयोग करने वाले पुलिसकर्मी पर उचित कार्यवाही देने का आश्वासन दिया। एसपी सिटी देंवेंद्र पींचा के आश्वासन के बाद कांग्रेसियों ने अपना धरना खत्म किया और चेतावनी दी कि यदि सोमवार तक कार्यवाही नहीं की गई तो कांग्रेसजन पुनः धरना देने को बाध्य होंगे।
बता दें बीती 21 नंवबर को प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के रुद्रपुर आगमन पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध किया गया था। जिस क्रम में जगह जगह कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का विरोध किया। विरोध प्रदर्शन के क्रम में पूर्व मेयर प्रत्याशी नंदलाल द्वारा नैनीताल हाईवे पर मुख्यमंत्री का काले गुब्बारे उड़ाकर विरोध किया जा रहा था कि उसी दौरान पुलिस द्वारा पूर्व मेयर प्रत्याशी के साथ अमानवीय व्यवहार किया व बल प्रयोग भी किया। जिसके बाद उक्त पुलिसकर्मी पर कार्यवाही को लेकर कांग्रेसियों द्वारा पुतला भी फूंका गया लेकिन उक्त पुलिसकर्मी पर कार्यवाही नहीं हुई। तदउपरांत प्रदेश महामंत्री हिमांशु गाबा व पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष संदीप चीमा के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने आज (बुधवार को) एसएसपी दफ्तर के बाहर धरना देकर कार्यवाही की मांग की। धरना देने के कुछ देर बाद ही एसपी सिटी देवेंद्र पींचा ने कांग्रेसियों से मिलकर सोमवार तक कार्यवाही का आश्वासन दिया।
पुलिसकर्मियों और अफसरों पर भड़के आइजी
इंदौर। इंदौर के आईजी योगेश देशमुख मंगलवार को एक्शन में नजर आए। आईजी पुलिस कार्यालय में पुलिसकर्मियों की समस्याएं सुनने पहुंचे थे। लेकिन यहां कुछ ऐसा हुआ कि आईजी ने वरिष्ठ अधिकारियों से लेकर पुलिसकर्मियों तक सभी को फटकार लगाई।
24 घंटे में 36,604 नए मामले सामने आए
अकाशुं उपाध्याय
नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटों में जालेवा कोरोना वायरस के 36 हजार 604 नए मामले सामने आए हैं और पिछले 17 दिनों में पांचवीं बार 40 हजार से कम केस आए हैं. कल कोरोना से 501 लोगों की मौत हुई है। देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.45 प्रतिशत है और ठीक होने की दर 93.94 प्रतिशत हो गई है।
महाराष्ट्र दौरे पर योगी, मनसे ने किया विरोध
लखनऊ। के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मुंबई दौरे का शिवसेना और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) ने विरोध किया है।सीएम योगी,मुंबई में जिस पांच सितारा होटल में हैं,उसके बाद मनसे ने मराठी में पोस्टर लगाए,इस पोस्टर में नोएडा में प्रस्तावित फिल्म सिटी को लेकर निशाना साधा गया।
मनसे ने सीएम योगी आदित्यनाथ का नाम लिए बिना उन्हें ठग कहा। मनसे ने अपने पोस्टर में लिखा है, ‘दादासाहेब फालके द्वारा बनाए गए फिल्मसिटी को युपी ले जाने का मुंगेरी लाल का सपने है।पोस्टर में यह भी लिखा है,’कहां राजा भोज,कहां गंगू तेली, कहां महाराष्ट्र का वैभव और कहां यूपी की दरिद्रता।
मनसे ने अपने पोस्टर में लिखा, ‘नाकाम राज्य की बेरोजगारी छुपाने के लिए मुंबई के उद्योग को यूपी ले जाने आया है ठग। हालांकि,बीएमसी ने यह पोस्टर हटा दिया है,इससे पहले शिवसेना नेता और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भी सीएम योगी आदित्ययाथ का नाम लिए बिना कहा था, ‘दम हैं तो यहां के उद्योग को बाहर लेकर जाएं।
यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें
यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें सुनील श्रीवास्तव मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
उपचुनाव: 9 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी संदीप मिश्र लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। यूपी कीे क...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...