रविवार, 22 नवंबर 2020
एप्पल ने चीन को दिया तगड़ा झटका
हारने के बाद भी ट्रंप को संतुष्टि नहीं मिलींं
मॉस्को/ वाशिंगटन डीसी। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की वरिष्ठ कानूनी सलाहकार जेना एलिस और एटॉर्नी रुडी गिउलियानी ने कहा है कि ट्रंप की टीम पेंसिल्वेनिया अदालत के फैसले के खिलाफ जल्द अपील करेगी। अमेरिकी जिला अदालत के न्यायाधीश मैथ्यू ब्रान ने पेंसिल्वेनिया में मेल इन मतपत्रों को अमान्य करने के ट्रंप कैंपेन की याचिका खारिज कर दी थी। न्यायाधीश मैथ्यू ब्रान ने कहा कि ट्रंप कैंपेन की याचिका बिना कानूनी दलीलों तथा साक्ष्य के बिना है। ट्रंप टीम के अनुसार पेंसिल्वेनिया में 682777 मत गैर कानूनी है। अदालत के आदेश पर ट्रंप टीम ने कहा, "हम निराश हैं कि हमें कम से कम सुनवाई में अपने साक्ष्य प्रस्तुत करने का अवसर भी नहीं मिला। दुर्भाग्य से सेंसरशिप जारी है।"
मौसम ने ली अंगड़ाई, वायरस ने समस्या बढ़ाई
हवाओं ने बदला मौसम का मिजाज सर्दी ने बढ़ाई परेशानी, मौसम विभाग 26 नवम्बर को बारिश होने की जता रहा है संभावना ।
बुलंदशहर। जाम से हाॅफ रही हैं शहर की सड़कें, मुख्य मार्गों पर डिवाइडर लगने के बाद भी जाम की समस्या से नहीं मिला कोई निजात।अतिक्रमण और बिजली के खंभों से सड़कें और हो गई हैं संकरा, जिससे जाम की बढ़ गई हैं दिक्कतें ।
जिले में काल बनकर टूट रहा है कोरोना, दो और संक्रमित लोगों की ली जान, इन्हें मिलाकर 85 हो गई है कोरोना संक्रमित मृतक संख्या ।
1. सिटी के मुहल्ला बाबूपुरा निवासी 67 वर्षीय अशोक कुमार की शुक्रवार को पॉजिटिव आई थी रिपोर्ट, उपचार के दौरान आज तोड़ा दम, जबकि खुर्जा के मुहल्ला सराय मुर्तजा निवासी 75 वर्षीय ओमप्रकाश की शुक्रवार को हुई है मौत, उनकी 6 नवंबर को आई थी पॉजिटिव रिपोर्ट जहांगीराबाद और अनूपशहर कांड में पीड़ितों के गांव पहुंचीं राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष विमला बाथम कहा पीड़ितों को हर हाल में मिलेगा न्याय, दोषियों को दिलाई जायेगी कड़ी सजा ।
पुलिस कार्यालय में याद किए गए अपने कर्तव्यों की बेदी पर प्राणों को न्योछावर करने वाले अमर शहीद, राष्ट्र प्रेमी निकुंज तोमर के सहयोग से बनाया गया मोमबत्तियों से भारत का नक्शा ।
1. एसएसपी संतोष कुमार सिंह, एसपी क्रांइम शिवराम यादव, एसपी सिटी अतुल श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी और पुलिसकर्मी रहे मौजूद, 2100 मोमबत्ती से बना बेहद खूबसूरत नक्शा ।
सिटी के मुहल्ला देवीपुरा निवासी मनोज उपाध्याय की पत्नी रेखा के नाम जमीन पर फर्जी तरीके से 2.90 लाख रूपए का लिया लोन, किश्त के लिए नोटिस आने पर चला पता ।
1. रेखा उपाध्याय की गांव अख्तियारपुर में है जमीन, मामले की सिटी कोतवाली में दर्ज कराई रिपोर्ट में उन्होने इसी गांव के महिपाल पुत्र वीरपाल को किया है नामजद ।
सिटी कोतवाली में बाईक बोट के डायरेक्टर संजय भाटी समेत चार लोगों पर धोखाधड़ी का एक और मुकदमा, बहादुरगढ़ निवासी ज्ञान ने दर्ज कराई है रिपोर्ट, संजय भाटी समेत रविंद्र, प्रेम और कर्णपाल को किया है नामजद ।
ककोड़ क्षेत्र के गांव अरोड़ा में एक विवाहिता की संदिग्ध हालत में मौत, घर में फांसी के फंदे पर लटका मिला शव, परिजनों ने पति समेत ससुराल पक्ष के लोगों पर दहेज की खातिर हत्या करने का लगाया आरोप, दर्ज कराई रिपोर्ट ।
ककोड़ क्षेत्र में अपराध और अपराधी बेलगाम, क्रांइम नहीं हो रहा कंट्रोल, शुक्रवार रात बदमाशों ने गांव खाजपुर में धावा बोलकर 8 किसानों के नलकूपों से मोटर की चोरी, बढ़ते अपराधों से लोगों में रोष ।
32 साल बाद खानपुर में पकड़ा गया संभल जिले के एक मुकदमे में वांछित सलीम, गांव ईशनपुर का है रहने वाला, धारा 379, 411 के एक मुकदमे में चल रहा था वांछित, कोर्ट से एनबीडब्ल्यू वारंट हो गए थे जारी ।
खुर्जा के सरकारी चिकित्सालय में स्टोर कीपर योगेंद्र कुमार गौड़ के साथ बदसलूकी महालक्ष्मी एंक्लेव निवासी राजेश कुमार पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप, थाने में दर्ज रिपोर्ट ।
अगौता थाने से हत्या के मुकदमे से संबंधित समस्त पत्रावली, केस डायरी, आरोप पत्र व अन्य प्रपत्र रजिस्टर गायब थाने के किसी कर्मचारी पर अभियुक्तों को बचाने के उद्देश्य से गायब करने का संदेह, उपनिरीक्षक लोकेंद्र दत्त ने थाने में अज्ञात कर्मचारी के खिलाफ दर्ज कराई है रिपोर्ट ।
भ्रष्टाचार के मामले में नपा आहार थाने में तेनात दरोगा अनिल सिंह एसएसपी ने किया सस्पैड, एक मामले में समझौते के ढाई लाख रुपए अपने पास रखने, देने के एवज में 50 हजार मांगने पर हुई उसके खिलाफ़ कार्रवाई ।
दो दरोगा लाईन हाजिर !* एसएसपी ने डिप्टीगंज चौकी इंचार्ज प्रमोद गौतम को आमजन में छवि खराब होने और झाझर चौकी इंचार्ज रामेश्वर दयाल शर्मा को क्रांईम कंट्रोल में नाकाम रहने पर किया लाईन हाजिर ।
प्रदेश के कई जिलों में जहरीली शराब से मौतों के बाद चेता जिला प्रशासन, DM रविंद्र कुमार और SSP संतोष कुमार सिंह ने शहर के काला आम, डिप्टी गंज और स्याना अड्डे पर स्थित शराब के ठेकों पर की छापेमारी ।
1. जांच के दौरान इन ठेकों पर नहीं मिली कोई भी अनाधिकृत शराब, DM ने जिला आबकारी अधिकारी संजय त्रिपाठी को जिले में शराब की सभी दुकानों को चेक करने के दिए निर्देश, कहा अन्य राज्यों की शराब का ना होने पाए आवागमन ।
2. SSP ने ठेके के सेल्समैनों को किया सचेत, ठेकों पर किसी प्रकार की कोई अपमिश्रित शराब की ना की जाए बिक्री, यदि कोई सेल्समैन इस कृत्य में मिला संलिप्त तो उसके खिलाफ की जाएगी कार्रवाई ।
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण के एक बार फिर से तेजी पकड़ने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चितिंत, सभी विभागों को किया हाईअलर्ट ।
1. टीम-11 के साथ की समीक्षा बैठक, सार्वजनिक जगहों पर विशेष सतर्कता बरतने के साथ अब वैवाहिक समारोह में भी सिर्फ सौ लोगों के शामिल होने की अनुमति देने के दिए निर्देश । गुरुग्राम में मेदांता हॉस्पिटल के एक डॉक्टर की संदिग्ध हालात में मौत, पिता का आरोप, बहू के अवैध संबंधों के चलते दी जान, शिकायत कराई दर्ज । प्रयागराज जहरीली शराब से मरने वालों की संख्या हुई सात, जिला आबकारी अधिकारी संदीप बिहारी समेत तीन निलंबित ।
शीतलहर से बचाव हेतु दिशा-निर्देश जारी
बीजापुर। राज्य शासन द्वारा प्रदेश में शीतलहर से बचाव के लिए दिशा-निर्देश जारी कर जन-साधारण से शीतलहर की स्थिति उत्पन्न होने पर बचाव के लिए सजगता बरतने की अपील की गयी है। वहीं शीतलहर की स्थिति में निःसहाय, निर्धन, आवासहीन लोगों सहित वृद्धजनों को आवश्यक सहायता उपलब्ध कराये जाने के निर्देश सर्व-सम्बन्धित अधिकारियों को दिये गये हैं। राज्य शासन द्वारा शीतलहर से बचाव के लिए आम जनता से आग्रह किया गया है कि शीतलहर के दौरान यथासंभव घर पर रहें और अति आवश्यक कार्य होने पर ही घर से बाहर जायें। मौसम सम्बन्धी समाचार तथा आपातकाल की सूचना को ध्यान से सुनें। वृद्धजनों तथा बच्चों का ध्यान रखें तथा उन्हें अकेला न छोडें। बिजली आपूर्ति आपातकाल में भी चालू रखें। ऐसे आवास का उपयोग करें जिसमें तापमान सही रहता है। इस दौरान आवश्यकता के अनुरुप गर्म पेय का सेवन करें। बिजली का प्रवाह अवरुद्ध होने पर रेफ्रिजरेटर में खाने के सामान को 48 घंटे से अधिक न रखें।
जी-20 सम्मेलन में कोई विकल्प शेष नहीं रहा
मॉस्को। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने जी-20 सम्मेलन में कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूटीओ) का कोई विकल्प नहीं है लेकिन वैश्विक चुनौतियों को देखते हुए इसमें परिवर्तन की जरुरत है। राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा, "सामान्य तौर पर जी-20 को समकालीन चुनौतियों के अनुसार विश्व स्वास्थ्य संगठन में सुधार के लिए आम दृष्टिकोण की खोज जारी रखनी चाहिए। लेकिन डब्ल्यूटीओ का कोई विकल्प नहीं है।" रुसी राष्ट्रपति ने कहा कि यह लक्ष्य सार्वभौमिक मानदंडों और सिद्धांतों के आधार पर स्थिर, कुशल और बहुपक्षीय व्यापार प्रणाली के बिना हासिल नहीं किया जाएगा।
खासतौर पर सर्दियों की फेवरेट डिश, परांठे
कविता देवी
नई दिल्ली। नाश्ते में मूली के गर्मा गर्म परांठे सीधे तवे से आपकी थाली तक पहूंचे तो क्या कहने। मूली के परांठे उत्तर भारत, और खासतौर पर पंजाब प्रांत की खासियत है। मूली का परांठा खासतौर पर सर्दियों में बनाया जाता है। मूली के परांठे को आप दही या फिर अचार के साथ भी खा सकते हैं। इसे बनाना बहुत आसान है सिर्फ 30 मिनट में आप इस बढ़िया परांठे को तैयार कर सकते हैं।
यूपी: वर्दी की गुंडागर्दी का 1 और उदाहरण
राहुल गांधी ने हाथरस में हुए बलात्कार को लेकर सरकार और पुलिस पर साधा निशाना, कहा-वर्दी की गुंडागर्दी का एक और उदाहरण
अकाशुं उपाध्याय
नई दिल्ली। यूपी की कानून व्यवस्था पर राहुल गांधी ने एक बार फिर हमला बोला है। उत्तर-प्रदेश के हाथरस में दलित युवती के साथ हुए कथित बलात्कार को लेकर सरकार और पुलिस पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने इसे गुंडाराज में वर्दी की गुंडागर्दी का एक और उदाहरण बताया। राहुल गांधी ट्वीट किया यूपी में सरकार के हाथों पीड़ितों का लगातार शोषण असहनीय है। हाथरस रेप-हत्या के मामले में पूरा देश सरकार से जवाब मांग रहा है और पीड़ित परिवार के साथ है। गुंडाराज में वर्दी की गुंडागर्दी का एक और उदाहरण। राहुल गांधी ने अपने ट्वीट के साथ एक अखबार की खबर भी शेयर की। इस रिपोर्ट में बताया गया कि पीयूसीएल यानी पीपुल्स यूनियन फॉर सिविल लिबर्टी की रिपोर्ट का जिक्र किया गया है। इस रिपोर्ट में कहा गया है। कि सीआरपीएफ की तैनाती से फौरी तौर पर तो राहत है। लेकिन वे सुरक्षित नहीं हैं। पीयूसीएल की रिपोर्ट में और क्या बताया गया पीयूसीएल यानी पीपल्स यूनियन फॉर सिविल लिबर्टीज ने हाथरस कांड पर 16 पन्नों की जांच रिपोर्ट जारी की है। अपनी रिपोर्ट में पीयूसीएल की जांच कमेटी ने आरोप लगाया कि पीड़िता को बेहतर इलाज के नाम पर अलीगढ़ से दिल्ली भेजना एक साजिश का हिस्सा था। पीड़िता अलीगढ़ के सरकारी अस्पताल में रिकवर कर रही थी। लेकिन अचानक से दिल्ली भेजना और वहां उसकी हालत बिगड़ने के बाद हुई मौत सवाल खड़े करती है। मामले को भ्रमित करने की कोशिश जांच कमेटी ने कहा कि पीएफआई का कनेक्शन मामले को भ्रमित करने की कोशिश है। जेल से आरोपियों की वायरल की गई चिट्ठी गांव में पुलिस दबंग आरोपियों और स्थानीय प्रशासन की मिलीभगत से मामला प्रेम प्रसंग के तरफ डायवर्ट करने की कोशिश का हिस्सा थी।
सीएम ने लोगों से मुलाकात कर, समस्याएं सुनीं
सीएम ने लोगों से मुलाकात कर, समस्याएं सुनीं संदीप मिश्र गोरखपुर। कड़ाके की ठंड के बावजूद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को जनता दर्श...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
उपचुनाव: 9 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी संदीप मिश्र लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। यूपी कीे क...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...