सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन
बुधवार, 18 नवंबर 2020
प्राधिकृत प्रकाशन विवरण
नवंबर 19, 2020, RNI.No.UPHIN/2014/57254
1. अंक-94 (साल-02)
2. बृहस्पतिवार, नवंबर 19, 2020
3. शक-1980, कार्तिक, शुक्ल-पक्ष, तिथि- पंचमी, विक्रमी संवत 2077।
4. प्रातः 06:45, सूर्यास्त 05:18।
5. न्यूनतम तापमान 11+ डी.सै., अधिकतम-23+ डी.सै.। आद्रता बनी रहेंगी।
6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7. स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहींं है।
8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।
9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102
https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@
संपर्क सूत्र :- +91935030275 (सर्वाधिकार सुरक्षित)
मंगलवार, 17 नवंबर 2020
धोनी को टीम से बाहर कर देंः आकाश
नई दिल्ली। धोनी आइपीएल का अगला सीजन खेलेंगे ये तो पक्की बात है। पर उसके आगे उनका फ्यूचर क्या होगा, इसे लेकर सस्पेंस है। ऐसे में पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कॉमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने सीएसके में उनके रिटेन होने पर एक बड़ा बयान दिया है। आकाश चोपड़ा के मुताबिक अगर आइपीएल का मेगा ऑक्शन होता है तो सीएसके धोनी को रिटेन नहीं करना चाहेगी।
धोनी को रिटेन करने पर होगा 15 करोड़ का नुकसान
चोपड़ा ने अपने इस बड़ी बयानबाजी की वजह भी बताई।उन्होंने कहा कि धोनी को रिटेन करने से सीएसके को 15 करोड़ रुपये का नुकसान होगा। ऐसे में वो उन्हें पूल में भेजकर राइट टू मैच कार्ड के जरिए खरीदना चाहेगी। ऐसा करने पर सीएसके के पैसे भी बचेंगे और टीम भी संतुलित होगी।
भारतः 24 घंटे में 30 हजार से भी केस दर्ज
भारत में मिले 29164 केस, 449 मौतें
अकांंशु उपाध्याय
नई दिल्ली। देश में कोरोनावायरस के नए मामलों में लगातार कमी देखने को मिल रही है। पिछले 24 घंटे में 30,000 से कम कॉविड- 19 केस दर्ज किए गए हैं।स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस के 29,164 नए केस सामने आए हैं। 14 जुलाई के बाद 1 दिन में सबसे कम मामले दर्ज किए गए हैं। 14 जुलाई को 28,498 नए मामले सामने आए थे। देश मे कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 88,74,291 हो गई है। वहीं, बीते 24 घंटों में 449 मरीज़ों की कोरोना से मौत होने से मृतकों का कुल आंकड़ा 1,30,519 पहुंच गया है।
मंत्रालय के अनुसार सोमवार सुबह 8 बजे से मंगलवार सुबह 8 बजे तक के दौरान 29,164 नए मामले सामने आए। इस दौरान लोग 40791 ठीक हुए और 449 लोगों की मौत हुई। इस समयावधि में एक्टिव 12077 केसों की संख्या घटी. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में फिलहाल कुल 8, 874, 290 मामले हैं। जिसमें 5.26 फीसदी एक्टिव, 93.27 फीसदी ठीक या डिस्चार्च और 1.47 फीसदी लोगों की मौत हो चुकी है। ताज़ा आंकड़ों के अनुसार देश में फिलहाल 4,53,401 एक्टिव केस हैं। जबिक 82,90,370 मरीज ठीक हो चुके हैं। वहीं देश में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 1,30,519 पर पहुंच चुकी है। इस बीच सोमवार को 8,44,382 लोगों की जांच हुई। जिसके साथ ही आईसीएमआर ने बताया कि 16 नवंबर तक 12,76,42,907 लोगों की जांच हो चुकी है।
नई प्रोद्योगिकियों पर देगें विशेष ध्यान: बाइडन
वाशिंगटन डीसी। अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन ने देश को कोरोना वायरस महामारी के प्रभाव से उबारने के लिए अपनी आर्थिक योजना का खुलासा किया है। बाइडेन का मुख्य जोर स्वच्छ ऊर्जा, रोजगार सृजन और नई प्रौद्योगिकियों में निवेश पर रहेगा। बाइडेन ने सोमवार को नौ कारोबारी दिग्गजों तथा श्रमिक नेताओं के साथ वीडियो बैठक में यह घोषणा की। इस बैठक में माइक्रोसॉफ्ट के सत्य नडेला तथा जीएपी इंक की सोनिया सिंघल ने भी भाग लिया।
शुल्क माफ करने संबंधी याचिका हुई खारिज
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने सीबीएसई एवं दिल्ली सरकार को कोविड-19 और कुछ अभिभावकों की वित्तीय समस्याओं के मद्देनजर मौजूदा अकादमिक वर्ष में 10वीं एवं 12वीं कक्षा के छात्रों का परीक्षा शुल्क माफ करने का निर्देश देने का अनुरोध करने वाली याचिका मंगलवार को खारिज कर दी। न्यायमूर्ति अशोक भूषण, न्यायमूर्ति आर सुभाष रेड्डी और न्यायमूर्ति एम आर शाह की पीठ ने दिल्ली उच्च न्यायालय के 28 सितंबर के आदेश के खिलाफ गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) ‘सोशल जूरिस्ट’ की याचिका खारिज कर दी। पीठ ने कहा कि कोई अदालत सरकार को ऐसा करने का निर्देश कैसे दे सकती है? आपको सरकार को यह प्रतिवेदन देना चाहिए, याचिका खारिज की जाती है।
वैक्सीन के बाद भी खत्म नहीं होगा 'कोरोना'
डब्ल्यूएचओ चीफ ने दी चेतावनी कहा वैक्सीन आने के बाद भी खत्म नहीं होगा कोरोना
जिनेवा (एजेंसी)। कोरोना का खतरा, डब्ल्यूएचओ चीफ ने दी चेतावनी। कहा वैक्सीन आने के बाद भी खत्म नहीं होगा कोरोना जिनेवा। कोरोनावायरस महामारी से पूरा विश्व त्रस्त है। और दुनिया में लाखों लोग इस बीमारी के चलते अपनी जान गंवा बैठे हैं। पूरी दुनिया के वैज्ञानिक वायरस से लड़ने के लिए वैक्सीन की तलाश में जुटे हैं। और इस बात की उम्मीद कर रहे हैं। कि वैक्सीन आने के बाद लोगों की रक्षा हो सकेगी। हालांकि अब विश्व स्वास्थ्य संगठन ( डब्ल्यूएचओ) ने एक ऐसी बात कही है। जो लोगों की इस उम्मीद को कुछ कम कर सकती है। वैक्सीन सिर्फ अपने दम पर महामारी नहीं रोक पाएगी- डब्ल्यूएचओ
डब्ल्यूएचओ प्रमुख टेड्रोस अधानोम घेब्रियेसिस ने चेताया है। कि वैक्सीन आने के बाद भी वो इस कोरोनावायरस महामारी को अपने आप रोकने में कामयाब नहीं हो सकेगी टेड्रोस ने सोमवार को कहा है। कि वैक्सीन आने के बाद वो हमारे पास मौजूद अन्य माध्यमों को मजबूत तो करेगी लेकिन उन्हे रिप्लेस नहीं कर पाएगी डबल्यूएचओ डायरेक्टर-जनरल ने साफ साफ कहा कि एक वैक्सीन सिर्फ अपने दम पर महामारी को रोक नहीं पाएगी।
डब्ल्यूएचओ के आंकड़ों के मुताबिक यूएन हेल्थ एजेंसी में कोरोना वायरस के 6,60,905 संक्रमण के मामले रिपोर्ट हुए हैं। जो एक नए उच्च स्तर पर जा पहुंचे हैं। शुक्रवार को 6,45,410 कोरोना वायरस के नए मामले आए और इन्होंने 7 नवंबर के 6,14,013 केस के रिकॉर्ड हाई लेवल को पीछे छोड़ दिया है। शुरुआती दौर में इन्हें मिलेगी वैक्सीन टेड्रोस ने ये भी कहा कि वैक्सीन आने के शुरुआती दिनों में इसकी सप्लाई पर नियंत्रण रहेगा और हेल्थ वर्कर्स बूढ़े लोगों और अन्य वो लोग जो हाई रिस्क कैटेगरी में आते हैं। उनको वैक्सीन पहुंचाने की प्राथमिकता रहेगी। इसके बाद उम्मीद है। कि मौतों की संख्या में कमी आएगी और हेल्थ सिस्टम को सुदृढ़ करने में मदद मिलेगी।
वैक्सीन आने के बावजूद रहना होगा सतर्क- डब्ल्यूएचओ हालांकि उन्होंने इसके साथ चेतावनी भी दी कि इसके बावजूद कोरोना वायरस को फैलने के लिए काफी अनुकूल माहौल मिलेगा। सर्विलांस को जारी रहना होगा। लोगों को लगातार टेस्ट कराते रहना होगा। उन्हें आईसोलेशन और देखभाल की जरूरत होगी। कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग की जरूरत भी पहले की तरह बनी रहेगी। इंडीविजुअल लेवल पर लोगों को देखभाल की जरूरत पहले की तरह करते रहनी पड़ेगी।
विवाद: तीसरे अंपायर ने यशस्वी को आउट दिया
विवाद: तीसरे अंपायर ने यशस्वी को आउट दिया अखिलेश पांडेय मेलबर्न। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे चौथे टे...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
उपचुनाव: 9 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी संदीप मिश्र लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। यूपी कीे क...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...