शुक्रवार, 16 अक्तूबर 2020

'पीएम' ने जारी किया ₹75 का सिक्का

आज FAO की 75वीं वर्षगांठ, पीएम मोदी जारी करेंगे 75 रुपए का सिक्का


अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  शुक्रवार यानी 16 अक्टूबर को 75 रुपये  का स्मृति सिक्का जारी करेंगे। खाद्य एवं कृषि संगठन  की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर इस खास सिक्के को जारी किया जाएगा। यही नहीं हाल ही में विकसित की गईं आठ फसलों की 17 जैव संवर्धित किस्मों को भी राष्ट्र को समर्पित किया जाएगा। 75 रुपये के खास सिक्के (75 रूपीस कॉइन ) को जारी कर भारत और खाद्य एवं कृषि संगठन की के बीच मजबूत रिश्ते को चिह्नित करने की योजना है।
इस कार्यक्रम में सरकार का मुख्य जोर कृषि और पोषण के क्षेत्र में होगा। इस दौरान देश में मौजूद कुपोषण को पूरी तरह से खत्म करने को लेकर भी संकल्प लिया जाएगा। प्रधानमंत्री कार्यालय ( पीएम मो ) की ओर से इस आयोजन को लेकर बयान भी जारी किया गया। इसमें कहा गया कि कमजोर वर्गों और जनता को आर्थिक और पोषक रूप से मजबूत करने की यात्रा वाकई शानदार रही है। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर,वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण  और महिला व बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी भी इस कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे।
FAO का लक्ष्य लोगों को पर्याप्‍त मात्रा में अच्छी गुणवत्‍ता वाला भोजन नियमित रूप से सुनिश्चित करना है। ताकि वे सक्रिय और स्‍वस्‍थ रहें। एफएओ का कार्य पोषण का स्‍तर उठाना, ग्रामीण जनसंख्‍या का जीवन बेहतर करना और विश्‍व अर्थव्‍यवस्‍था की वृद्धि में योगदान करना है। एफएओ के साथ भारत का ऐतिहासिक संबंध रहा है। पीएमओ की ओर से दिए गए बयान में यह भी बताया गया कि भारतीय सिविल सेवा अधिकारी डॉ. बिनय रंजन सेन 1956 से 1967 के दौरान खाद्य एवं कृषि संगठन (FAO) के महानिदेशक थे। डॉ. बिनय के कार्यकाल के दौरान ही विश्व खाद्य कार्यक्रम ने नोबेल शांति पुरस्कार 2020 जीता था। वैश्विक स्तर पर भूख से लड़ऩे और खाद्य सुरक्षा के प्रयासों के लिए संयुक्त राष्ट्र के इस कार्यक्रम को यह सम्मान देने की हाल ही में घोषणा की गई है।             


तीसरी वैक्सीन भी बनकर तैयारः रूस



मास्को। वैक्सीन की दौड़ में रूस सबसे आगे निकलता दिखाई दे रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार, रूस ने कोरोना वायरस की तीसरी वैक्सीन भी बनाने का दावा कर लिया है। रूस ने अगस्त में अपनी पहली वैक्सीन स्पूतनिक-वी लॉन्च की थी। इसके बाद 14 अक्टूबर को दूसरी वैक्सीन एपिवैककोरोना आई और अब रूस की तीसरी वैक्सीन भी बनकर तैयार है। रूस की तीसरी वैक्सीन चुमाकोव सेंटर ऑफ रशियन एकेडमी ऑफ साइंसेज में बनाई जा रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो इस इनएक्टिवेटेड वैक्सीन को दिसंबर 2020 तक मंजूरी मिलने की संभावना है। इस वैक्सीन को नोवोसिबिर्स्क, सेंट पीटर्सबर्ग और किरोव के मेडिकल फैसिलिटी में पहले और दूसरे चरण के ट्रायल की मंजूरी मिली है।           



बिहार में चुनावी सभा करेंगे 'पीएम' मोदी

पटना। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन यानी एनडीए ने अपना रिपोर्ट कार्ड जारी किया है। इसमें बिहार में केंद्र और राज्य सरकार के द्वारा जो काम किया गये हैं उसका उल्लेख किया गया है। इस मौके पर भाजपा, जदयू और जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के उपस्थित नेताओं ने एक बार फिर प्रदेश में राजग की सरकार बनने का दावा किया। साथ ही यह भी ऐलान किया गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार में 12 चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। इस मौके पर उपस्थित बिहार भाजपा के चुनाव प्रभारी व महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फड़णवीस ने जानकारी देते हुए बताया कि बिहार में नरेंद्र मोदी की सभी रैली एनडीए की रैली होगी।             


चीनी राष्ट्रपति के स्वास्थ्य को लेकर अटकलें तेज

बीजिंग। चीन से उपजे कोरोना वायरस ने इन दिनों पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया है। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के स्वास्थ्य को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं। कुछ रिपोर्ट् के मुताबिक शी जिनपिंग बीमार पड़ गए हैं। यही कारण है कि शेन्जेन में कम्युनिस्ट पार्टी के भाषण के दौरान उन्हें बार-बार तेज खांसी आ रही थी। उन्हें बार-बार बोलने से रुकना पड़ रहा था। शी जिनपिंग को इतनी खांसी आ रही थी कि मीडिया के सभी कैमरे राष्ट्रपति से दूर हो गए, हालांकि कैमरे पर शी जिनपिंग के खांसने का ऑडियो लगातार रिकॉर्ड होता रहा। इस पूरे घटनाक्रम के बाद यह खबर तेजी से फैल रही है कि कहीं शी जिनपिंग कोरोना वायरस की गिरफ्त में तो नहीं आ गए हैं।


बढ़ते अपराध के ग्राफ से आम-जन चिंतित

गाजियाबाद। यह देखकर बहुत हैरानी होती है कि आज कल पश्चिम उत्तर-प्रदेश मे दिन प्रति दिन गोकशी और लव जेहाद और बलात्कार, लूट और हत्याओ के मामले बढ रहे है और विकास कार्यों के मामले मे यह क्षेत्र बहुत फिसड्डी रहा है। भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है, यही कारण है कि यहां शासन और प्रशासन की कार्य शैली पर सवालिया निशान उठते रहते है।पश्चिम उत्तर-प्रदेश विकास समिति के अध्यक्ष संदीप गुप्ता ने मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, अलीगढ़ ,मुज़फ्फरनगर, अमरोहा, सहारनपुर के कार्यकर्ताओ से गूगल मीट द्वारा बैठक ली।जिसमे पश्चिम उत्तर प्रदेश मे स्थानीय शासन और प्रशासन द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यो के बारे मे चर्चा की और कहा कि हमारी समिति का मुख्य कार्य है। आम जनता और शोषित वर्ग के लिए मुखर होकर आवाज उठाना है और सरकार की योजनाओं को घर घर तक पहुँचाना है, क्योकि आज भी पश्चिम उत्तर प्रदेश का क्षेत्र पिछली और वर्तमान सरकार के कारण विकास के मामले मे बहुत फिसड्डी नजर आता है।जमीनी स्तर पर सिर्फ अपराध का ग्राफ इतना बढ़ गया है कि कोराना महामारी के कारण वैसे ही लोग भय मे जी रहे है परन्तु आम जन मे भय का वातावरण आजकल इतनें बढ रहें अपराधो को लेकर कि घर से निकलते हुए भी डर लगता है, जो कि बहुत चिंता का विषय है इस पर स्थानीय शासन और प्रशासन को बहुत ध्यान देना चाहिए। इसी के साथ पश्चिम उत्तर-प्रदेश विकास समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप गुप्ता ने उत्तर-प्रदेश के शासन और प्रशासन से मांग की है। पश्चिम उत्तर-प्रदेश मे विकास की गति बढाई जाए और अपराधो पर रोक लगाई जाए। जिसमे मेरठ से राजकुमार अग्रवाल, बागपत से दुलिचंद चौधरी, राहुल शर्मा, परविन्द्र चौहान,गाजियाबाद से प्रमोद मिश्रा, राकेश गुर्जर, काले बैसला,रवि तोमर,अलीगढ़ से कपिल प्रजापति, सूरज पाल, मुजफ्फरनगर से अजय गुप्ता, अमरोहा से गजेन्द्र जाटव, और सहारनपुर से विख्यात भारद्वाज, मोहम्मद अनीस, कमाल अहमद, शामिल हुए।


अंकित गोस्वामी


विधायक ने चेयरमैन का पद किया अस्वीकार

राणा ओबराय
बरवाला से जजपा विधायक जोगी राम सिहाग ने चेयरमैन का पद किया अस्वीकार


हिसार। निजी सुत्रो के अनुसार जिला हिसार के बरवाला विधानसभा से जजपा विधायक जोगी राम सिहाग ने चेयरमैन का पद अस्वीकार कर दिया है। सिहाग ने किसानों से जुड़े बिल के विरोध में पद लेने से मना किया है। हरियाणा सरकार ने कल ही चैयरमेन की सूची जारी की थी। जिसमें विधायक जोगीराम का नाम भी शामिल था।              


देसी-वनस्पति घी में पशु की चर्बी का उपयोग

देसी घी वनस्पति घी में हो रही पशु चर्बी की मिलावट
अतुल त्यागी


हापुड़। जनपद में मिलावट खोर मिलावट करने से बाज नहीं आ रही है। जहां एक तरफ त्योहारी सीजन में लोग शुद्धता और स्वच्छता के लिए ब्रांडेड माल खरीदते हैं। वहीं कुछ लोग इस में मिलावट करने से नहीं चूक रहे। ऐसा ही मामला जनपद हापुड़ के थाना कोतवाली क्षेत्र मैं देखने को मिला। जहां पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए मिलावट खोरी का भंडाफोड़ किया। जनपद के थाना कोतवाली क्षेत्र में पुलिस को उस वक्त बड़ी सफलता हाथ लगी, जब पुलिस ने एक ट्रक को पकड़ा, जिसमें लगभग 5 लाख की कीमत की चर्बी बरामद की गई। ट्रक के अंदर 67 ड्रम पशु की चर्बी पुलिस ने पकड़ी कोतवाली क्षेत्र में उप निरीक्षक सरवन कुमार गौतम प्रभारी सिकंदर गेट व उप निरीक्षक राजीव शर्मा चौकी प्रभारी कोठीगेट अपनी टीम के साथ वाहनों की चेकिंग है। अवैध हथियार रखने वालों की चेकिंग कर रहे हैं व अवैध शराब की बरामदगी हेतु पुरानी चुंगी बुलंदशर रोड पर चेकिंग कर रहे थे।मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि जोगीपुरा गांगोर जनपद सहारनपुर से 12 टायर ट्रक JH09L, 3585 में 67 ड्म पशु चर्बी से भरे हुए हैं। इसका वजन तकरीबन 13400 लीटर जिसकी कीमत लगभग 5 लाख है। विभिन्न मारकर जिसका सरगना खालिद अपने दो साथियों के साथ में भंडारण हेतु ले जा रहा है जो खाद्य पदार्थों देसी घी,वनस्पति घी,रिफाइंड में मिलाकर अधिक लाभ कमाने के उद्देश्य से आसपास के जनपदों में सप्लाई कर आर्थिक लाभ कमाता है। यदि जल्दी की जाए तो पकड़ा जा सकता है। मुखबिर की सूचना पर विश्वास करते हुए पुलिस द्वारा इन अभियुक्तों को पशुओं के साथ गिरफ्तार किया गया। खाली ड्रम विभिन्न मार्गों 3 कैन प्लास्टिक जिनकी केमिकल भरा हुआ था। करीब 50 लीटर एक यह ग्रुप को करने में इसे लेकर बाजार में बिकता था।         


नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिला अधिकारी उमेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक ...