हनुमान मंदिर चोरी मामला : पुलिस ने छह दिन में सुलझाया केस, दो सुनारों सहित छह गिरफ्तार
एसपी शिमला मोहित चावला ने दी पूरे मामले की जानकारी।
शिमला। ढली थाना के तहत मुंडाघाट के हनुमान मंदिर चोरी मामले में पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। पुलिस ने छह दिन में ये मामला सुलझा लिया और चारों आरोपियों सहित उन चार सुनारों को भी गिरफ्तार कर लिया जिन्होंने ये चोरी किया हुआ सोना व मूर्तियां खरीदी थी। एसपी शिमला मोहित चावला ने शिमला में पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया कि मुंडाघाट स्थित हनुमान मंदिर में चोरी को अंजाम देने वाले शातिरों ने ही सुन्नी क्षेत्र में हुई चोरी को अंजाम दिया था।मर्डर केस में खुलासा। आरोपियों ने चोरी के इरादे से लूटी थी टैक्सी, फिर की हत्या
पुलिस ने पूछताछ के आधार पर इनसे चोरी हुए बर्तनों समेत अन्य चोरी का सामान भी बरामद कर लिया है। पुलिस (Police) के मुताबिक 11 सितंबर को जुन्गा क्षेत्र में हनुमान मंदिर से अष्टधातु की मूर्तियां चोरी करने से पहले एक घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने इन्हें छह दिन में मूर्तियों के साथ गिरफ्तार किया है। चोरी की घटना में पुलिस ने छह गिरफ्तारियां की हैं। मामले के सभी आरोपित अभी रिमांड पर चल रहे हैं। सुनारों सहित सभी छह आरोपी नेपाली मूल के हैं।