गुरुवार, 17 सितंबर 2020

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण




यूनिवर्सल एक्सप्रेस   (हिंदी-दैनिक)












 सितंबर 18, 2020, RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-35 (साल-02)
2. शुक्रवार, सितंबर 18, 2020
3. शक-1943, अश्विन, शुक्ल-पक्ष, तिथि- प्रतिपदा, विक्रमी संवत 2077।


4. सूर्योदय प्रातः 05:58, सूर्यास्त 06:40 ।


5. न्‍यूनतम तापमान 25+ डी.सै.,अधिकतम-35+ डी.सै.। आद्रता बनी रहेंगी।


6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7. स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहींं है।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


www.universalexpress.in


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :-935030275                                


(सर्वाधिकार सुरक्षित) " alt="" aria-hidden="true" />










बुधवार, 16 सितंबर 2020

सुगा जापान के नए प्रधानमंत्री चुने गए

योशीहिदे सुगा जापान के नए प्रधानमंत्री चुने गए।


टोक्यो। जापान की सत्तारूढ़ लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के नए नेता योशिहिदे सुगा को बुधवार को देश के नए प्रधानमंत्री के रूप में चुना गया। सुगा जापान के 99वें प्रधानमंत्री हैं। उन्हें संसदीय सत्र बुलाकर प्रधानमंत्री चुना गया।
यह राजनीतिक परिवर्तन शिंजो आबे की पिछले महीने की गई उस आश्चर्यजनक घोषणा के बाद हुआ है, जिसमें उन्होंने खराब स्वास्थ्य का हवाला देते हुए प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। एनएचके की रिपोर्ट के अनुसार, सुगा ने मुख्य सत्तारूढ़ लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (एलडीपी) के नेता के तौर पर जीत हासिल की।
सुगा को सबसे लंबे समय तक जापान की सेवा करने वाली सरकार की आवाज के रूप में जाना जाता है। उन्होंने 7 साल से ज्यादा समय तक आबे के मुख्य कैबिनेट सचिव के रूप में काम किया। सुगा अब इंपीरियल पैलेस में एक समारोह के औपचारिक उद्घाटन से पहले अपने नए मंत्रिमंडल के सदस्यों की घोषणा करेंगे।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने बताया कि 71 वर्ष की आयु में सुगा 1991 में किची मियाजावा के बाद यह पद संभालने वाले सबसे उम्रदराज प्रधानमंत्री होंगे। उनका कार्यकाल आबे के सितंबर 2021 तक के कार्यकाल तक रहेगा।
सुगा ने कहा है कि वह आबे की नीतियों को आगे बढ़ाना जारी रखेंगे, जिसमें आक्रामक मौद्रिक सहजता, राजकोषीय प्रोत्साहन और संरचनात्मक सुधारों के ‘आबेनॉमिक्स’ शामिल हैं। ये प्रयास मंदी से प्रभावित जापानी अर्थव्यवस्था को पुर्नजीवित करने के लिए हैं।
इसके अलावा कोविड महामारी से निपटने के लिए आवंटित किए गए 230 ट्रिलियन येन (2.2 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर) पैकेज का उपयोग भी करते रहेंगे।                 


कोरोना का टीका भारत ही तैयार करेगा

दुनिया को कोरोना से राहत के लिए एक अदद टीके की आस हैं, लेकिन अभी यह इसमें कोई बड़ी सफलता नहीं मिल पाई है। बिजनेसमैन बिल गेट्स को भारत से वैक्सीन को लेकर बहुत उम्मीदें हैं, क्योंकि दुनियाभर में कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं और लोगों को इस महामारी से सिर्फ वैक्सीन ही बचा सकती है।



भारत में बड़े पैमाने पर उत्पादन


दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्‍स बिल गेट्स को भारत के लिए उम्मीदें हैं। उन्होंने कहा कि कई कोरोना वैक्सीन अगले साल की पहली तिमाही में अंतिम चरण में होंगे। दुनिया वैक्सीन उत्पादन के लिए भारत की ओर देख रही है। कोरोना वायरस वैक्सीन अगले साल किसी भी समय में आ सकती है। इसका निर्माण भारत में बड़े पैमाने पर किया जाएगा। दुनिया भारत को विकासशील देशों में से कुछ के लिए देख रही है।



टीका उत्पादन में भारत के सहयोग की आवश्यकता


गेट्स ने कहा, “भारत दुनिया का सबसे बड़ा वैक्सीन उत्पादक है। हमें कोरोना वैक्सीन के उत्पादन में भारत के सहयोग की जरूरत है। हम सभी जल्द से जल्द भारत में वैक्सीन चाहते हैं, बस एक बार यह प्रभावी और सुरक्षित होने के लिए जाना जाता है।” उन्होंने कहा कि टीका उत्पादन पर भारत के साथ बातचीत चल रही थी। किसी भी वैक्सीन के बाद एस्ट्राज़ेनेका, ऑक्सफ़ोर्ड, नोवेवेक्स या जॉनसन एंड जॉनसन हो, गेट्स भारत में इसका उत्पादन करने की कोशिश करेंगे।


माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक ने कहा कि यह विश्व युद्ध की तरह नहीं है, बल्कि उससे भी बड़ा है। भारत यह सुनिश्चित करने में मदद करेगा कि दुनिया में सभी को वैक्सीन समान रूप से मिले।


स्वास्थ्य मंत्री को भी उम्मीद


भारत के स्वास्थ्य मंत्री ने यह भी उम्मीद जताई कि कोरोना वायरस का टीका अगले साल तक पहुंच जाएगा। हर्षवर्धन ने कहा कि देश में कई टीका परीक्षण चल रहे हैं। फिलहाल हम यह अनुमान नहीं लगा सकते हैं कि कौन सा टीका सबसे प्रभावी होगा, लेकिन 2021 की पहली तिमाही तक परिणाम ज्ञात हो जाएंगे।               


भूकंप के तेज झटके से हिलीं नेपाली जमींन

भूकंप के तेज झटके से हिली नेपाल की धरती.. रिक्टर स्केल पर तीव्रता 6.0 मापी गई।


काठमांडू। भूकंप के तेज झटकों से नेपाली धरती एक बार फिर से हिली है। बुधवार की सुबह नेपाल में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं, जिसकी रिक्टर स्केल पर तीव्रता 6.0 मापी गई है। भूकंप का केंद्र काठमांडू के पूरब में सिंधुपालचौक जिले के रामचे इलाके में था।
नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, आज सुबह 5.19 मिनट पर यह भूकंप आया। फिलहाल भूकंप से किसी भी तरह के नुकसान की कोई सूचना नहीं मिली है। भूकंप के झटके बाद लोग सहम गए और अपने घरों से बाहर निकल आए।
इस भूंकप के झटकों ने लोगों को 2015 भूकंप की याद दिला दी। 2015 में भूकंप से बड़ी तबाही हुई थी और करीब 10 हजार लोगों की मौत हुई थी। अभी जो भूकंप आया है।वह ज्यादातर देश के पश्चिमी हिस्से में महसूस किया गया है। 2015 में 7.9 की तीव्रता से जिस भूकंप ने तबाही मचाई थी, उसका भी केंद्र सिंधुपालचौक ही था। इसी जिले में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ था।
भूकंप आए तो क्या करें। भूकंप के दौरान मकान, दफ्तर या किसी भी इमारत में अगर आप मौजूद हैं तो वहां से बाहर निकलकर खुले में आ जाएं। इसके बाद खुले मैदान की ओर भागें।भूकंप के दौरान खुले मैदान से ज्यादा सुरक्षित जगह कोई नहीं होती। भूकंप आने की स्थिति में किसी बिल्डिंग के आसपास न खड़े हों। अगर आप ऐसी बिल्डिंग में हैं। जहां लिफ्ट हो तो लिफ्ट का इस्तेमाल बिल्कुल न करें। ऐसी स्थिति में सीढ़ियों का इस्तेमाल करना ही उचित होता है।
भूकंप के दौरान घर के दरवाजे और खिड़की को खुला रखें। इसके अलावा घर की सभी बिजली स्विच को ऑफ कर दें। अगर बिल्डिंग बहुत ऊंची हो और तुरंत उतर पाना मुमकिन न हो तो बिल्डिंग में मौजूद किसी मेज, ऊंची चौकी या बेड के नीचे छिप जाएं। भूकंप के दौरान लोगों को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि वो पैनिक न करें और किसी भी तरह की अफवाह न फैलाएं, ऐसे में स्थिति और बुरी हो सकती है।               


'भारत-चीन' सीमा पर हलचल हुईं तेज

नई दिल्ली/ बीजिंग। भारत और चीन के बीच लद्दाख सीमा पर तनाव पूरी तरह से कम नहीं हुआ है। बॉर्डर पर चीन हलचल बढ़ा रहा है और भारत उसपर नजर रखे हुए है। पैंगोंग बैंक में जब भारतीय सेना ने साउथ बैंक इलाके में अपनी मौजूदगी बढ़ाई तो चीन ने नॉर्थ बैंक पर हलचल तेज कर दी। लेकिन वो किसी भी तरह की चाल चलने में सफल नहीं हो सका।


सेना के अफसरों की मानें तो 7-8 सितंबर के बीच भारतीय सेना ने अब साउथ बैंक से लेकर नॉर्थ बैंक तक अपनी मौजूदगी को बढ़ा दिया है। चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) ने कई इलाकों में भारतीय पोजिशन में घुसपैठ की कोशिश की। इस दौरान उन्हें रोकने की कोशिश की गई, इस दौरान कुछ वार्निंग शॉट भी दागे गए।


भारत ने चीन को दी जोरदार धमकी

नई दिल्ली/ बीजिंग। चीन के सरकारी भोंपू ग्लोबल टाइम्स ने एक बार फिर भारत को गीदड़भभकी दी है। सरकारी अखबार ने लिखा है कि सीमा पर 1962 जैसे हालात बन गए हैं, अगर भारत पीछे नहीं हटा और कूटनीतिक कोशिशें नाकाम हुईं, तो PLA ताकत के दम पर भारत के पीछे धकेलेगा।


दरअसल ग्लोबल टाइम्स का ये बयान कल लद्दाख में भारतीय सेना की तैयारियों की तस्वीरे सामने आने के बाद आया है। भारत की ताकत देखने के बाद चीनी न्यूज एजेंसी ने एक नया प्रोपेंगेंडा वीडियो जारी किया है, जिसमें चीनी सेना की ताकत दिखा कर भारत को डराने की कोशिश की गई है।


ग्लोबल टाइम्स ने ये भी लिखा है कि PLA को लंबे अभियान के लिए तैयार रहना होगा। ये अभियान सर्दियों के मौसम में भी जारी रहेगा। भारत की सीमा पर तैयारी देखने के बाद ग्लोबल टाइम्स ने कहा कि भारत बॉर्डर पर बेहद कम तैयारी रखने के 1993 और 1996 के एग्रीमेंट को तोड़ रहा है।



फिर बोला झूठ


शंघाई एकेडमी ऑफ सोशल साइंसेज के इंटरनेशनल रिलेशंस इंस्टीट्यूट के शोध के साथी हू झाइयोंग ने ग्लोबल टाइम्स को बताया कि भारतीय सेना को सर्दियों के दृष्टिकोण के रूप में बहुत दबाव का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि लॉजिस्टिक लागत संभावित रूप से बहुत बड़ी है और इसकी वजह से एक भयानक आर्थिक मंदी है। भारतीय नेता समझते हैं कि वे चीन के खिलाफ युद्ध शुरू करने में असमर्थ हैं।”


पीएलए ने कहा कि भारतीय सेना के विपरीत अति आत्मविश्वास नहीं है, लेकिन पूरी तरह से जानते हैं कि यह भारतीय आक्रमण से निपट सकता है। विश्लेषकों ने कहा कि सीमा क्षेत्र में चीन की सैन्य ताकत, उपकरण, रसद, रणनीति और रणनीतियों सहित प्रमुख क्षेत्रों में भारत से कहीं अधिक श्रेष्ठ है।


अरुणाचल सीमा पर चीन ने बढ़ाई गश्‍त


अरुणाचल प्रदेश से सटे चीनी सिमा पर ड्रैगन सैनिको ने अपनी गश्‍त बढ़ा दी है, लगातार चोकसी कर है। चीन की इसी हरकत को देखते हुए भारतीय सैनिक ने भी मोर्चा संभाल लिया है।                 


जिला चिकित्सालय 2 दिन प्रतिबंधित किया

भानु प्रताप उपाध्याय


शामली। ज़िले में कोरोना का प्रकोप तेजी से जारी है,आज जिला चिकित्सालय में एक डॉक्टर भी कोरोना पॉजिटिव मिले है जिसके बाद जिला चिकित्सालय को 2 दिन के लिए बंद कर दिया गया है,वहां सैनिटाइजेशन का कार्य शुरू करा दिया गया है, मंगलवार को 79 पॉजिटिव केस मिले हैं। ज़िले में अब कुल संख्या 1814 हो गई है। 47 मरीज ठीक हो गए हैं और ऐसे में सक्रिय केस 429 हैं। जिलाधिकारी जसजीत कौर ने बताया कि आज ज़िले में 79 केस मिले है ,इसके अलावा 47 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है, अब जनपद में 429 एक्टिव केस हो गए है। आज मिले संक्रमितों में पंसारियान मोहल्ला निवासी तीन, सीएचसी शामली से एक, पीएचसी पंसारियान से एक, रूई मिल मोहल्ला निवासी चार, कमला कॉलोनी निवासी पांच, दयानंदनगर निवासी तीन, रेलपार निवासी तीन, शुगर मिल कॉलोनी निवासी एक, शामली चीनी मिल से चार, हाजीपुरा निवासी दो, रामशाला निवासी चार, रेशमी कटहरा निवासी दो, धीमानपुरा, बुढ़ाना रोड, मोहल्ला नंदू प्रसाद, सती मंदिर क्षेत्र, निवासी एक-एक संक्रमित मिले हैं। रेलपार स्थित एक नर्सिंग होम से चार कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।               


यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...