महावीर गोस्वामी
सोनीपत। मुरथल ढाबे पर खाना खाकर जा रहे पांच दोस्तों की कार हादसे का शिकार हो गई, जिसमें एक युवती समेत चार दोस्तों की मौत हो गई। सभी दिल्ली के रोहिणी इलाके रहने वाले थे।
जानकारी के मुताबिक दिल्ली के रोहिणी सेक्टर-14 निवासी शुभम, मेघा, वैभव व तुषार कार में सवार होकर मुरथल में ढाबे पर खाना खाने के लिए आए थे। खाना खाने के बाद जैसे ही वापस जा रहे थे, तब एक व्यक्ति को बचाने के चक्कर में कार डिवाइडर से जा टकराई और दिल्ली-पानीपत लेन पर पलट गई। इस दौरान पानीपत की तरफ से आ रहे एक ट्रक से कार टकरा गई। हादसे में कार सवार चार दोस्त दिल्ली के रोहिणी सेक्टर-14 निवासी शुभम, मेघा, वैभव व तुषार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
मौके पर पहुंची थाना मुरथल पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल भिजवाया, जबकि घायल को एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। दिल्ली रोहणी सेक्टर-14 निवासी जोत स्वरूप ने बताया कि वह अमाजोन कंपनी दिल्ली में काम करता हैं। शनिवार देर रात अपने दोस्त शुभम (26), तुषार (27), वैभव (25), मेघा (26) के साथ कार में सवार होकर मुरथल स्थित सुखदेव ढाबे पर खाना-खाने के लिए आ रहे थे। कार को शुभम चल रहा था। मुरथल फ्लाईओवर के पास पहलवान ढाबे के सामने एक व्यक्ति सड़क पार कर रहा था। वह अचानक उनकी कार के सामने आ गया। उस आदमी को बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित हो गई और पलटकर डिवाइडर की दूसरी तरफ जाकर गिरी। इतने में ही तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। राहगीरों की मदद से क्षतिग्रस्त कार से सभी को बाहर निकला। उसे व उसके दोस्तों को हादसे में काफी चोटे आई हुई थी। उन्हें अस्पताल में लाया गया। जहां गंभीर चोटें लगे होने के कारण मेघा, वैभव, तुषार, शुभम को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।
मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची मुरथल थाना पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर शवगृह में पहुंचाया। रविवार को शवों का पोस्टमार्टम कर शव परििजनों को सौंंपे।