सोमवार, 24 अगस्त 2020

1 को बचाने के चक्कर में 5 की जान गई

महावीर गोस्वामी


सोनीपत। मुरथल ढाबे पर खाना खाकर जा रहे पांच दोस्तों की कार हादसे का शिकार हो गई, जिसमें एक युवती समेत चार दोस्तों की मौत हो गई। सभी दिल्ली के रोहिणी इलाके रहने वाले थे।


जानकारी के मुताबिक दिल्ली के रोहिणी सेक्टर-14 निवासी शुभम, मेघा, वैभव व तुषार कार में सवार होकर मुरथल में ढाबे पर खाना खाने के लिए आए थे। खाना खाने के बाद जैसे ही वापस जा रहे थे, तब एक व्यक्ति को बचाने के चक्कर में कार डिवाइडर से जा टकराई और दिल्ली-पानीपत लेन पर पलट गई। इस दौरान पानीपत की तरफ से आ रहे एक ट्रक से कार टकरा गई। हादसे में कार सवार चार दोस्त दिल्ली के रोहिणी सेक्टर-14 निवासी शुभम, मेघा, वैभव व तुषार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।


मौके पर पहुंची थाना मुरथल पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल भिजवाया, जबकि घायल को एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। दिल्ली रोहणी सेक्टर-14 निवासी जोत स्वरूप ने बताया कि वह अमाजोन कंपनी दिल्ली में काम करता हैं। शनिवार देर रात अपने दोस्त शुभम (26), तुषार (27), वैभव (25), मेघा (26) के साथ कार में सवार होकर मुरथल स्थित सुखदेव ढाबे पर खाना-खाने के लिए आ रहे थे। कार को शुभम चल रहा था। मुरथल फ्लाईओवर के पास पहलवान ढाबे के सामने एक व्यक्ति सड़क पार कर रहा था। वह अचानक उनकी कार के सामने आ गया। उस आदमी को बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित हो गई और पलटकर डिवाइडर की दूसरी तरफ जाकर गिरी। इतने में ही तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। राहगीरों की मदद से क्षतिग्रस्त कार से सभी को बाहर निकला। उसे व उसके दोस्तों को हादसे में काफी चोटे आई हुई थी। उन्हें अस्पताल में लाया गया। जहां गंभीर चोटें लगे होने के कारण मेघा, वैभव, तुषार, शुभम को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।
मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची मुरथल थाना पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर शवगृह में पहुंचाया। रविवार को शवों का पोस्टमार्टम कर शव परििजनों को सौंंपे।


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण




यूनिवर्सल एक्सप्रेस   (हिंदी-दैनिक)









 अगस्त 25, 2020, RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-11 (साल-02)
2. मंगलवार, अगस्त 25, 2020
3. शक-1943, भाद्रपद, शुुुक्ल-पक्ष, तिथि-सप्तमी, विक्रमी संवत 2077।


4. सूर्योदय प्रातः 05:27, सूर्यास्त 07:12


5. न्‍यूनतम तापमान 23+ डी.सै.,अधिकतम-35+ डी.सै.। आद्रता बनी रहेगी।


6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7. स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहींं है।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


www.universalexpress.in


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :-935030275


(सर्वाधिकार सुरक्षित)                         







रविवार, 23 अगस्त 2020

मोर को दाना खिलाते नजर आए 'पीएम'

फुर्सत के पल: प्रधानमंत्री आवास में रहने वाले मोरों के साथ मोदी की मित्रता…दाना खिलाते आए नजर…देखें प्रधानमंत्री द्वारा शेयर किया गया ये खूबसूरत विडियो।
अकाशुं उपाध्याय


नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सोशल मीडिया इंस्टाग्राम अकाउंट पर नई कविता पोस्ट की गई है।कविता के साथ-साथ एक वीडियो भी शेयर किया गया है।जिसमें पीएम मोदी मोर के साथ नजर आ रहे हैं। इसमें मोदी सुबह की सैर के दौरान मोर को दाना खिलाते नजर आ रहे है।
तस्वीरों में दिखने वाले मोर उनकी सुबह की सैर के दौरान साथ ही होते हैं। पीएम मोदी नियमित टहलने के बाद मोरों को दाना खिलाते हैं।यह पीएम मोदी की दिनचर्या में शामिल है, जिसकी तस्वीरें सामने आई हैं। पीएम मोदी के इंस्टाग्राम पर साझा की गई कवित 
भोर भयो, बिन शोर,
मन मोर, भयो विभोर,
रग-रग है रंगा, नीला भूरा श्याम सुहाना,
मनमोहक, मोर निराला।
रंग है, पर राग नहीं,
विराग का विश्वास यही,
न चाह, न वाह, न आह,
गूँजे घर-घर आज भी गान,
जिये तो मुरली के साथ
जाये तो मुरलीधर के ताज।
जीवात्मा ही शिवात्मा,
अंतर्मन की अनंत धारा
मन मंदिर में उजियारा सारा,
बिन वाद-विवाद, संवाद
बिन सुर-स्वर, संदेश
मोर चहकता मौन महकता।
वीडियो में दिख रहीं तस्वीरें पीएम मोदी की दिनचर्या की हैं जिसमें उन्हें लोक कल्याण मार्ग स्थित पीएम आवास और उनके कार्यालय तक की गतिविधियों को देखा जा सकता है। पीएम मोदी ने अपने आवास पर ग्रामीण इलाकों जैसे ऐसे ढांचे भी बनवाएं हैं।जहां पक्षी अपना घोंसला बना सकते हैं।                    


अवैध घटी खुलने से हुआ एक्सीडेंट

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी


थाना सिंभावली क्षेत्र स्थित रेलवे रोड के सामने खुली अवैध घटी


अबैध घटी खुली होने के कारण हुआ एसिडेंट


करनी चाहिए एन एच के अधिकारियों को ये घटी बंद


हापुड़। जनपद के थाना सिंभावली क्षेत्र स्थित रेलवे रोड के सामने खुली अवैध घटी, जिसके कारण कल हुआ एक ऑटो का एक्सीडेंट, एनएच रोड के दोनों तरफ खुली हैं। दों अवैध घटी, जहां पर व्यक्ति बिना देखे सोचे दे रहे हैं। बड़ी घटना को बुलावा, जहां पर बीते दिन एक बच्ची का हुआ एसिडेंट दर्दनाक मौत, जहां पर बच्चे की दादी भी है घायल, बताया गया है कि इस अवैध घटी खुली होने के कारण काफी बार लोगों ने शिकायत भी की है मगर कोई कार्यवाही ना होने के कारण मामला पड़ा था शांत, मगर कल की हुई घटना से क्षेत्र में मचा हड़कंप, कई दफे वाहन चालक बिना देखे सोचे करते हैं। एनएच की अवैध घटी गोपाल रहता है। बड़ा खतरा पहले भी कई दफा हो चुकी है छुटपुट घटना, मगर कल के हालात को देखते हुए होनी चाहिए इस पर कार्यवाही, ताकि कोई और बड़ी घटनाएं इस अवैध घटी से ना घट जाएं , जब इस विषय में एनएच के कर्मचारियों से वार्ता की गई उन्होंने बताया कि मामला गंभीर है तथा इस पर बहुत जल्द कार्रवाई कर इसको बंद किया जाएगा ताकि क्षेत्र में और कोई बड़ी घटना घट जाए।                 


आवास विकास कॉलोनी में मिले 16 मरीज

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी


हापुड़ कोरोना 16 केस मिलनें से हड़कंप मच गया


आवास विकास कालोंनी सहित जिलें में मिलें 16 मरीज


हापुड़। जिलें में रविवार को हापुड़ की आवास विकास कालोनीं सहित 16 केस मिलनें से हड़कंप मच गया।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार हापुड़ की आवास विकास कालोनी म़े एक,भंगड़पुर म़े एक, सराय चांद खां में दो,शक्ति नगर में एक,सिम्भावली के सैना गांव में सात,सिम्भावली सीएससी में एक व पिलुखवा के गांधी कालोनीं में दो ,चाह डिब्बा में एक कोरोना मरीज मिलें है।                 


पुलिस के साथ खेल रहे हैं आंख मिचोली

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी


हापुड़। सिंभावली क्षेत्र में खुलेआम होता हुआ संपूर्ण लॉक डाउन का उल्लंघन के साथ खेल रहे हैं दुकानदार पुलिस के साथ आंख मिचौली वाला खेल जनपद हापुड़ के थाना सिंभावली क्षेत्र के अंतर्गत दुकानदार लोग खेल रहे हैं। पुलिस के साथ आंख मिचौली वाला खेल संपूर्ण लॉकडाउन के चलते, जहां पर दुकानदार वर्क के व्यक्ति बैठे हैं दुकान से बाहर सटर को आधा खोलकर, पुलिस की गाड़ी को देख कर कर लेते हैं।दुकान को बंद निकलने के बाद फिर कार्य शुरू, सिंभावली बक्सर और हशूपुर मोड नहीं है इन्हें किसी भी अधिकारी के आदेश की प्रभा, जहां पर मिष्ठान की दुकान है हशूपुर मोड पर मार्केट खुली नजर आ रही है, दिखा रहे हैं सिंभावली पुलिस को यह दुकानदार ठेंगा, बक्सर ढाना मोड़ पर खुली व्यापारियों की दुकान, जहां पर प्रशासन के आदेश अनुसार इमरजेंसी दुकान खोलने का आदेश है, वहीं पर इमरजेंसी के अलावा भी मार्केट खुल रही है, जहां पर कस्बा बक्सर पुल के नीचे बैठे पुलिसकर्मी नहीं है इन पुलिस वालों का भी दुकानदार लोगों को कोई डर, नहीं हो पा रहा सिंभावली थाना क्षेत्र के अंतर्गत संपूर्ण लॉकडाउन का संपूर्ण रूप से पालन हो रहा है खुला उल्लंघन, आखिर क्यों, जहां पर देखा गया है कि हशूपुर मोड पर मार्केट संपूर्ण लॉक डाउन हो या नहीं मगर इस मार्केट पर नहीं कोई फर्क।             


यूपीः गड्ढा मुफ्त सड़क का छलावा

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी


उत्तर प्रदेश में गड्ढा मुक्त सड़क का है छलावा


हापुड़। हापुड़ विधानसभा की वैसे तो लगभग सभी गांवों के मुख्य रास्ते आजकल गड्ढे में और पानी में डूब रहे हैं परंतु हापुड़ विकास खंड के गांव महमूदपुर नहर से मीरपुर को जाने वाला रास्ता आज के समय में अत्यंत खस्ता हालत की स्थिति में है। आज महमूदपुर गांव के अनेक लोगों ने पूर्व विधायक गजराज सिंह जी के पास आकर कहा। पाल समाज से लोगो ने कहा कि ये गांव की मुख्य सड़क हैं गांव में आने के लिए पहले पाल समाज के लोगों के घर पडते हैं लेकिन सड़क का निर्माण कोई नहीं करा पा रहा है। सरकार बड़े बड़े वादे करती हैं परंतु सच्चाई अगर देखी जाए तो संपूर्ण हापुड़ विधानसभा क्षेत्र की सड़कें गड्ढे में तब्दील हो चुकी है।
पूर्व विधायक गजराज सिंह ने* जल्द ही संबंधित अधिकारी से महमूदपुर नहर से मीरपुर मार्ग की मरम्मत कराने का लोगों को आश्वासन दिलाया।
इस अवसर पर अनूप कुमार कर्दम, अमित कश्यप, धर्मेंद्र कश्यप, सुनील पाल, अरुण पाल, भीम सिंह, रामपाल, प्रदीप आदि लोग उपस्थित थे।                   


पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया

पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को बृहस्पतिवार को ...