सोमवार, 17 अगस्त 2020

मृतक संख्या-50 हजार, संक्रमित 26 लाख













नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के नए मामले लगातार सामने आ रहे हैं। यही कारण है कि देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 26 लाख के करीब पहुंच गई है। हालांकि, देश में कोरोना के खिलाफ जारी जंग का असर भी नजर आने लगा है और यही कारण है कि इस संक्रमण के कारण होने वाली मौतों की संख्या में गिरावट नजर आने लगी है। भारत कोरोना से सबसे कम मृत्युदर वाले देशों में एक है। हालांकि, संक्रमण तेजी से फैल भी रहा है और 63 हजार से अधिक नए मामलों के साथ कुल संक्रमितों का आंकड़ा 26 लाख के करीब पहुंच गया है। इस महामारी से मरने वालों की संख्या भी 50 हजार से कुछ ही कम रह गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों के दौरान 63,490 नए मामले सामने आए हैं और संक्रमितों की संख्या 25 लाख 89 हजार 682 हो गई है। इस दौरान 53,322 मरीज ठीक भी हुए हैं और स्वस्थ हुए लोगों का आंकड़ा भी 18 लाख 62 हजार 258 पर पहुंच गया है।सक्रिय मामले छह लाख 77 हजार 444 रह गए हैं।वहीं, अब तक 49,980 लोगों की मौत भी हो चुकी है। वहीं, राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों से पीटीआइ व अन्य स्त्रोतों से रात 10 बजे तक मिले आंकड़ों के मुताबिक शनिवार देर रात से अब तक 56,507 नए मामले सामने आए हैं और संक्रमितों का आंकड़ा 26 लाख 42 हजार 344 हो गई है। इस दौरान 54,177 मरीज ठीक भी हुए हैं और स्वस्थ हुए मरीजों का आंकड़ा 19 लाख नौ हजार 541 पर पहुंच गया है। सक्रिय मामले छह लाख 81 हजार 852 रह गए हैं। अब तक 50,951 लोगों की जान गई है। रविवार को 933 लोगों की मौत हुई, जिसमें सबसे अधिक महाराष्ट्र में 288, तमिलनाडु में 125, कर्नाटक में 124, आंध्र प्रदेश में 88, उत्तर प्रदेश में 56, गुजरात में 20, राजस्थान में 13, ओडिशा में 10 और दिल्ली में 8 मौतें शामिल हैं।         











प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

यूनिवर्सल एक्सप्रेस   (हिंदी-दैनिक)


 अगस्त 18, 2020, RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-03 (साल-02)
2. मंगलवार, अगस्त 18, 2020
3. शक-1943, भाद्रपद, कृष्ण-पक्ष, तिथि- अमावस्या, विक्रमी संवत 2077।


4. सूर्योदय प्रातः 05:17, सूर्यास्त 07:12


5. न्‍यूनतम तापमान 26+ डी.सै.,अधिकतम-37+ डी.सै.। आद्रता बनी रहेगी।


6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7. स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहींं है।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


www.universalexpress.in


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :-935030275


(सर्वाधिकार सुरक्षित)              



रविवार, 16 अगस्त 2020

रूस ने शुरू किया टीके का प्रोडक्शन

मास्को। रूस ने कोरोना वायरस के टीके का प्रोडक्शन शुरू कर दिया है जिसकी सप्लाई भारत को भी की जा रही है। यहां पर कोरोना वायरस की वैक्‍सीन का टीका सकयूटनिक-वी नाम से आएगा। रूसी डायरेक्‍टर इनवेस्‍टमेंट फंड के सीईओ किरिल दिमेत्रीव ने कहा है कि इस बारे में बातचीत चल रही है। रूस ने अपने यहां कोरोना वैक्‍सीन का उत्‍पादन शुरू कर दिया है। उसने कहा है कि इस महीने के आखिर तक यह वैक्‍सीन रोल-आउट कर दी जाएगी। सयूटनिक-वी को लेकर कई साइंटिस्‍ट्स का कहना है कि रूस ने तय प्रक्रिया की अनदेखी की है।


रूस ने कोविड-19 वैक्‍सीन Sputnik V का पहला बैच तैयार कर लिया है। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के हवाले से इंटरफैक्‍स न्‍यूज एजेंसी ने यह जानकारी दी। कुछ वैज्ञानिकों को डर है कि वैक्‍सीन को तेजी से अप्रूवल देकर मॉस्‍को ने अपनी प्रतिष्‍ठा दांव पर लगा दी है। Sputnik V प्रॉडक्‍शन में जाने वाली दुनिया की पहली वैक्‍सीन है और रूस ने उसे इस महीने के आखिर तक उपलब्‍ध कराने की बात कही है। आमतौर पर हजारों लोगों पर ट्रायल के बाद टीके को अप्रूवल मिलता है मगर रूस ने पहले ही इसे हरी झंडी दे दी है। वैक्‍सीन का नाम Sputnik V इसलिए रखा गया है क्‍योंकि सोवियत यूनियन ने दुनिया का पहला सैटेलाइट भी इसी नाम से अंतरिक्ष में भेजा था। राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन का दावा है कि वह वैक्‍सीन पूरी तरह सेफ है और उनकी एक बेटी को भी टीका लगा है। रूस ने Sputnik V नाम से जो वैक्‍सीन तैयार की है, उसका उत्‍पादन भारत में भी हो सकता है। रशियन डायरेक्‍ट इनवेस्‍टमेंट फंड (RDIF) के सीईओ किरिल दिमेत्रीव के मुताबिक, भारतीय फार्मास्‍यूटिकल प्रोड्यूसर्स के साथ बातचीत चल रही है। RDIF ने वैक्‍सीन की रिसर्च और प्रॉडक्‍शन को फंड किया है। मॉस्‍को के गामलेया रिसर्च इंस्टिट्यूट ऑफ एपिडेमियोलजी एंड माइक्रोबॉयलजी ने इसे डेवलप क‍िया है। दिमेत्रीव ने कहा, “भारत और रूस, कई सेक्‍टर्स में ऐतिहासिक रूप से साझेदार रहे हैं। RDIF भारतीय कंपनियों के साथ 2012 से जुड़ा हुआ है।” उन्‍होंने कहा कि रूस ने पांच देशों में हर साल 500 मिलियन डोज तैयार करने का प्‍लान बनाया है। भारत के अलावा कोरिया और ब्राजील से भी बात हो रही है।                     


ध्वजारोहण के बाद 'पीएम' का देश को नमन

नई दिल्ली। भारत क 74वें स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर पर सुबह 7:30 बजे तिरंगा फहराया। इसके बाद राष्ट्रीय ध्वज को सलाम करते हुए उन्होंने देश को नमन किया। ध्वाजरोहरण के बाद जब पीएम मोदी ने राष्ट्र को संबोधन शुरू किया तो सबसे पहले उन्हें छोटे-छोटे बच्चों की याद आ गई। दरअसल, कोरोना वायरस की महामारी के चलते सीमित लोग ही कार्यक्रम में शामिल हैं।
हर साल बड़ी संख्या में शामिल होते हैं बच्चे
लाल किले पर पीएम ने जैसे ही अपना भाषण शुरू किया, उन्होंने सबसे पहले बच्चों को याद किया और कहा- 'आज बच्चे नहीं आ पाए।' उनकी बात से साफ जाहिर हो रहा था कि वह बच्चों को कितना मिस कर रहे थे। दरअसल, हर साल बड़ी संख्या में बच्चे लाल किले पर कार्यक्रम में हिस्सा लेते हैं। अलग-अलग स्कूलों से आए बच्चे तिरंगे परिधान और यूनिफॉर्म में देश की युवा पीढ़ी की झलक दिखाते हैं। हर साल पीएम इन बच्चों से खास जोश के साथ मिलते भी हैं। हालांकि, कोरोना वायरस से पैदा हुए हालात को देखते हुए इस बार आम जनता कार्यक्रम में शामिल नहीं हुई है।             


स्वतंत्रता दिवस पर डीएम ने किया राष्ट्रगान

भानु प्रताप उपाध्याय


शामली। 15 अगस्त पर 74वें स्वतंत्रता दिवस राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर जिलाधिकारी जसजीत कौर ने कलेक्ट्रेट में निर्धारित समय प्रातः 9 बजे ध्वजारोहण किया और सलामी देते हुए सामूहिक राष्ट्रगान किया। इसके बाद उनके द्वारा आकाश में बैलून भी छोड़े गए। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट के सभागार में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम उपस्थित सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस के पर्व की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि आज के दिन स्वतंत्रता संग्राम की लंबी लड़ाई के बाद देश को आजादी मिली थी। हमें उन अमर शहीदों के बलिदानों याद करना चाहिए उनके बलिदानों को कभी नहीं भूलना चाहिए जिनकी वजह से हमारे देश को आजादी मिली थी। उन्होंने उपस्थित सभी से कहा कि मुझे आशा है कि यह संदेश आप सभी अपने घर परिवारों के सभी सदस्यों को बच्चों को देंगे कि देश के लिए उन्हें कुछ करना है,देश के लिए कुछ करके दिखाना है,ऐसी भावना उनके अंदर जागृत होनी चाहिए। आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने उपस्थित सभी अधिकारी तथा कर्मचारियों से आग्रह किया कि वह फरियादी/आगुन्तकों के साथ ऐसा नम्र व्यवहार करें,इससे जनता का सरकारी कार्य के प्रति विश्वास और बढ़ेगा। वार्तालाप में भी ऐसा नम्र व्यवहार करेंगे तो फरियादी भी प्रशन्नचित्त होकर वापस जायेंगे। उन्होंने कहा कि कम शब्दों में अच्छी बात कहने की आदत डाली जाये। उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी द्वारा स्वतंत्रता आन्दोलन में दिये गये योगदान को विस्तार से बताया। जिलाधिकारी ने आयोजित कार्यक्रम में देश की सरहद पर दिन-रात खड़े रहकर ड्यूटी करने वाले सैनिकों जिनकी वजह से हम चैन की नींद सोते हैं,अर्थात जो अपने घर अपने परिवार को छोड़कर देश की सेवा में लगे हुए हैं उनको भी उन्होंने धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इसके अलावा जिलाधिकारी ने कोविड-19 में लगे सभी अधिकारीगण कर्मचारीगण,स्वास्थ्य विभाग के अधिकारीगण,पुलिस बल के अधिकारी गण,सफाई कर्मी जो दिन रात एक कोरोना योद्धा के रूप में लगे हुए हैं जिसकी वजह से जनपद शामली की स्थिति इस हद तक ठीक है। उन सभी का भी आभार व्यक्त करते हुए आगे भी इस महामारी की लंबी लड़ाई के चलते इसी तरह सहयोग प्रदान करने की अपेक्षा की गई। कार्यक्रम के अवसर पर जिलाधिकारी ने नगर पालिका परिषद शामली के सफाई कर्मी प्रवीण कुमार एवं राधेश्याम को कोरोना योद्धा के रूप में सम्मानित किया। साथ ही उन्होंने देवी उमरा कोर वैदिक इंटर कॉलेज बनत की बच्चियों को राष्ट्रीय गीत,देश भक्ति गीत,एवं योग की सुंदर प्रस्तुति के लिए उन्हें प्रोत्साहित किया गया। स्वतंत्रता दिवस को लेकर अधिकारी एवं कर्मचारी गणों सहित वायु सेना से श्रीपाल सिंह,जल सेना से सत्येंद्र सिंह,थल सेना से सूबेदार बीर सिंह द्वारा अपने उद्गार एवं अपने अनुभवों को शेयर किया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अरविंद कुमार सिंह,उप जिलाधिकारी शामली संदीप कुमार नाजिर सहित कलेक्ट्रेट परिवार के सभी अधिकारी व कर्मचारीगण सहित रोटरी क्लब मीडडाउन की ओर से डॉ रितिनाथ शुक्ला,अमित मोहन सहगल,नितिन तायल,डॉ अजय श्रीवास्तव,डॉ अजय बाबू शर्मा दीपक कौशिक सहित आदि उपस्थित रहे।         


आकाशीय बिजली गिरने से 10 भैंसों की मौत

कोरिया। आकाशीय बिजली की चपेट में आकर 10 भैंसों की मौत हो गई। विधायक गुलाब कमरो ने जल्द मुआवजा देने के निर्देश दिए हैं। मामला भरतपुर विकासखंड के रेंध गांव का है। रेंध गांव निवासी फूलचंद बैगा सुबह-सुबह 17 भैंसों को चारागाह ले जाने के लिए निकला था। भैंसों को चारागाह ले जाते समय आकाशीय बिजली की चपेट में आकर 10 भैंसों की मौत हो गई। वेटनरी विभाग की टीम मृत भैंसों के पोस्टमार्टम करने के लिए निकल चुकी है। इधर विधायक गुलाब कमरो ने प्रकरण बनाकर जल्द मुआवजा देने के निर्देश दिए हैं।                                        


सैकड़ों लोगों ने चौटाला का दामन थामा

राणा ओबराय
हरियाणा के दर्जनों परिवारो ने उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की मौजूदगी में जेजेपी का थामा दामन


चंडीगढ़। हरियाणा के उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यन्त चौटाला के नेतृत्व में फरीदाबाद ज़िले के दर्जनों परिवारों ने अन्य पार्टियों को छोड़कर जेजेपी में शामिल होने की घोषणा की। जजपा नेता प्रेम सिंह धनखड़, ललित बंसल, जयप्रकाश चौधरी, कँवरसेन चौधरी तथा सुरेन्द्र गोला के नेतृत्व में प्रदीप कुमार अग्रवाल, मांगेराम चौहान, राहुल चौहान, सुरजीत चौधरी, जेहरुदीन अंसारी, हरवीर चौधरी, सुरेश चाहर, भगवान सिंह फौजदार, गगन सिंह, रामकिशन प्रजापति, लाल चंद, महेन्द्र गोला, राहुल गोला, प्रदीप गोला, विक्की सैनी, रामबीर सैनी, कमल सैनी, राजेन्द्र गोला, योगेश गोला, संतलाल गोला, सुरेश गोदारा, सुमित तेवतिया, धीरज तेवतिया, प्रवीण सैनी, कृष्ण, मोहित, अनिल, दीपक बिष्ट, शैलेन्द्र सिंह, श्रीचन्द चाहर, देवेन्द्र नोहवार, श्रीकृष्ण, शिवदयाल यादव, पंडित दीपनारायण शुक्ला, डा. वेदवीर, श्याम चौहान, खड़ग सिंह, निहाल सिंह, दीपक सिंह, शैलेन्द्र चाहर, अनिल कुमार, विपिन कुमार, रमेश सिंह, सुनील इत्यादि ने जननायक जनता पार्टी में शामिल होने की घोषणा की। डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने सभी का पार्टी में शामिल होने पर स्वागत किया और उन्हें विश्वास दिलाया कि जेजेपी में उन्हें पूरा मान सम्मान मिलेगा। इस मौके पर जयप्रकाश चौधरी, रोहताश प्रधान धोबी समाज, पवन सैनी, श्यामबीर, प्रदीप चौधरी भी उपस्थित थे।               


डीएम ने 'वन स्टाफ सेंटर' का निरीक्षण किया

डीएम ने 'वन स्टाफ सेंटर' का निरीक्षण किया  मदन कुमार केसरवानी  कौशाम्बी। जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी ने महिला कल्याण विभाग, उ0प्र0 सरक...