गुरुवार, 13 अगस्त 2020

वैक्सीन पर शक करने वालों को जवाब

मास्को। रूस ने कोरोना के अपने टीके को लेकर उठी अंतरराष्ट्रीय चिंताओं को ख़ारिज करते हुए इसे 'बिल्कुल बेबुनियाद' बताया है। रूस ने मंगलवार को दावा किया था कि उसने अपने यहाँ एक टीका बना लिया है जिसका इंसानों पर लगभग दो महीने परीक्षण किया गया और फिर इसे मंज़ूरी दे दी गई।


लेकिन जानकारों ने रूस के इतनी तेज़ी से टीका बना लेने के दावे पर संदेह जताया। जर्मनी, फ़्रांस, स्पेन और अमरीका में वैज्ञानिकों ने इसे लेकर सतर्क रहने के लिए कहा। इसके बाद रूस के स्वास्थ्य मंत्री मिखाइल मुराश्को ने बुधवार को रूसी समाचार एजेंसी इंटरफ़ैक्स से कहा, "ऐसा लगता है जैसे हमारे विदेशी साथियों को रूसी दवा के प्रतियोगिता में आगे रहने के फ़ायदे का अंदाज़ा हो गया है और वो ऐसी बातें कर रहे हैं जो कि बिल्कुल ही बेबुनियाद हैं। रूसी मंत्री ने कहा कि इस टीके की पहली खेप अगले दो हफ़्तों में आ जाएगी और पहले ये मुख्य तौर पर डॉक्टरों को दिया जाएगा। रूसी अधिकारियों ने कहा है कि उनकी योजना है कि अक्तूबर महीने से बड़ी संख्या में लोगों का टीकाकरण शुरू हो जाएगा।         


वायरस का कहर, मंडी में पसरा सन्नाटा

इमरान


रुड़की। नगर में बढ़ रहे लगातार कोरोना संक्रमण के चलते रुड़की नगर निगम के अनेक मोहल्लों सहित नवीन मंडी स्थल को भी बंद कर दिया गया है। विदित रहे कि नवीन मंडी में 11 पल्लेदार तथा दो आढतियों के कोरोना पॉजिटिव मिलने के चलते नवीन मंडी को आगामी 4 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। इस दौरान  मंडी परिसर में सन्नाटा पसरा हुआ है और बंटी के बाहर  लोग फल सब्जियों की खरीदारी कर रहे हैं, रामपुर चुंगी स्थित नवीन मंडी में कोरोना के मरीज मिलने के बाद प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम मंडी परिसर पहुंची। रुड़की की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नमामि बंसल ने फिलहाल 4 दिनों के लिए मंडी को पूरी तरीके से बंद कर दिया गया है, मंडी स्थल पहुंची ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नमामि बंसल ने स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ सभी आढती और पल्लेदारों की कोरोना जांच के आदेश दिए। इस दौरान मंटी को पूरी तरह बंद रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि मंडी को बाहर से संचालित किया जाएगा, उनके अनुसार सौ के लगभग लोगों के सैंपल लिए गए हैं, इनमें तेरह लोग पॉजिटिव आए और प्राइमरी कांटेक्ट में आए 118 लोगों का भी ट्रेस किया गया है,जिसमें 78 लोगों के सैंपल लिए गए है। उनका कहना है कि जिलाधिकारी के आदेश के बाद कोरोना संक्रमित लोगों को प्री आइसोलेशन के लिए भेज दिया गया है, मंडी समिति के अध्यक्ष योगेंद्र सिंह पुंडीर का कहना है कि मंडी बंद के दौरान इसका संचालन बाहर से होगा तथा पूरे मंडी परिसर को सेनीटाइज किया जाएगा।              


राम जन्मभूमि ट्रस्ट के अध्यक्ष संक्रमित

लखनऊ। उत्तरप्रदेश से बड़ी खबर आ रही है राम जन्मभूमि में राम मंदिर भूमिजन में शामिल नत्य् महंत गोपाल दास कोरोना पॉजिटिव आये है। सीएम द्वारा मथुरा डीएम की दिशा निर्देश जारी कर मेदांता में बेहतर इलाज के लिए डॉक्टरों से सीएम योगी बात की। कृष्ण जन्माष्टमी पर मथुरा आये थे श्री गोपाल दास जी जिसके बाद उन्हें सास लेने में दिक्कत होने लगी।जाँच करने पर कोरोना पॉजिटिव आये इसलिए अस्पताल में भर्ती कराया।               


कीड़गंज में हुआ दधिकांदो मेला स्थागित

बृजेश केसरवानी


प्रयागराज। प्राचीन श्री दधिकांदो मेंला कमेटी शंकर लाल भार्गव मार्ग कीडगंज का दधिकांदो मेला इस वर्ष नही मनाया जाएगा। अनन्त चतुर्दशी के दिन होने वाला यह मेले पर कोविड 19 (कोरोना)के कारण प्रसाशन ने रोक लगा दी है। यह जानकारी श्री प्राचीन दधिकांदो मेला कमेटी के उपाध्यक्ष व दल संयोजक पंडित अंकुश शर्मा ने दी है। श्री शर्मा ने बताया कि जिलाधिकारी महोदय ने इस पर विचार विमर्श के लिए हम सबके साथ बकायदे संगम सभागार में मीटिंग की जिसमे उन्होने इस घातक बीमारी से लड़ने के लिए जनता से सहयोग मांगा है और अपील की है कि इसवर्ष दधिकांदो मेला सूक्ष्म तरीके से मनाया जाए प्रशासन की गाइड लाइन भी जारी की गई है जिसमें सिर्फ भगवान के पूजन को कमेटी के 5 लोगों के द्वारा करने की बात कहीं गई है। कमेटी के अध्यक्ष प्रण णविजय सिंह ने इस बात का समर्थन करते हुए सब से अपील की है की है कि सभी लोग अपने घर में रहकर त्यौहार मनाए इस दौरान महामंत्री सत्येंद्र तिवारी ने कहा है कि हम जनता को जूम एप के जरिए पूरे पूजन व वैदिक अनुष्ठान का वीडियो प्रसारित करने का कार्यक्रम बना रहे हैं।         



25 करोड़ के 13 मकान चिन्हित, रिपोर्ट

25 करोड़ के 13 मकान चिन्हित, डीएम को भेजी रिपोर्ट


बृजेश केसरवानी


प्रयागराज। पूर्व सांसद और बाहुबली नेता अतीक अहमद फिलहाल जेल में बंद हैं लेकिन उनकी मुसीबतें थमने का नाम नहीं ले रहीं। अतीक अहमद की बेनामी संपत्तियों का पता लगाकर पुलिस उसे गैंगस्टर एक्ट के तहत जब्त करने की कार्रवाई में जुट गई है। साथ ही उनकी पत्नी और बेटों के नाम से अब तक 13 मकानों को चिन्हित कर गैंगस्टर एक्ट 14 (1) के तहत सीज करने के लिए डीएम को रिपोर्ट भेजी है। इसकी कीमत 25 करोड़ के लगभग बताई जा रही है। हालांकि अभी फाइल डीएम कार्यालय में लंबित है।
अतीक गैंग के सदस्यों की अवैध संपत्ति पता लगाकर पुलिस उस पर बुलडोजर चलाने की तैयारी में है। इससे पूर्व भी पुलिस इस तरह की कार्रवाई कर चुकी है। गौरतलब है कि कुंभ 2019 की शुरुआत में ही पता चला था कि अतीक अहमद के भाई अशरफ ने जानसेनगंज चौराहे के समीप स्थित एक पुराने जर्जर मकान पर कब्जा कर लिया है। पुलिस प्रशासन ने मिलकर विवादित मकान पर बुलडोजर चलवा कर उसे जमींदोज कर दिया। तब अतीक के बड़े बेटे उमर ने पत्रकार वार्ता कर बताया था कि अशरफ ने उस मकान को खरीदा था। वर्तमान में उमर देवरिया जेल कांड में फरार चल रहा है। उस पर सीबीआई की ओर से दो लाख का इनाम है।               


वायरस से उत्पन्न हालात से बाहर निकले

नई दिल्ली। देशभर में फैली कोरोना वायरस महामारी की वजह से सभी लोगों को हर तरह से साफ सफाई का ध्यान रखना पड़ रहा है और जरूरी सावधानी भी बरतनी पड़ रही हैं। इसका मतलब ये है कि सभी लोगों को घर से बाहर जाने के लिए मास्क पहनना पड़ रहा है, जो बेहद जरूरी है। अब अगर आप भी मास्क लगाते हैं तो आपको पता होगा कि गर्मी में इसे लगाए रखना कितना मुश्किल है। साथ ही इससे होने वाली परेशानियां भी है।


मास्क पहनने से होने वाली सबसे बड़ी समस्या मास्कने है और अगर आप ये नहीं जानते हैं कि मास्कने क्या है तो आपको बता दें कि ये वो मुंहासें हैं, जो नियमित रूप से मास्क लगाने की वजह से हो जाते हैं। मास्क का इस्तेमाल मुख्य रूप से नाक और मुंह को ढकने के लिए किया जाता है, ताकि व्यक्ति बात करते हुए या सांस लेते हुए बैक्टीरिया की पकड़ में आने से बच जाए।


हालांकि, मास्क की वजह से त्वचा पर आने वाले पसीने और तेल की वजह से बैक्टीरिया त्वचा के आस-पास जमा हो जाता है और इस वजह से आपको मुंहासें हो जाते हैं। लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि आप मास्क पहनना छोड़ दें क्योंकि ये बिलकुल सुरक्षित नहीं है। आपको केवल मास्क पहनने के साथ अपनी त्वचा की थोड़ी अधिक देखभाल करने की जरूरत है।


आपकी त्वचा पर जमा हुए बैक्टीरिया से छुटकारा पाने के लिए दिन में 2 बार मुंह धोएं। साथ ही ऐसा मास्क पहने जिसमें आपको बहुत अधिक पसीना न आए। इसलिए आप इस्तेमाल करके फेंकने वाले मास्क का प्रयोग कर सकते हैं, ये स्किन इशू को भी रोकते हैं। मल्टीपल लेयर वाले मास्क केवल अधिक बैक्टीरिया ही अपने अंदर स्टोर करेंगे। हालांकि, अगर आप मल्टीलेयर मास्क का इस्तेमाल करते हैं, तो आप उन्हें नियमित रूप से पानी और साबुन से धोएं।         


गलवान घाटी के लिए जांच करवाएं 'भारत'

गलवान संघर्ष के लिए पूरी तरह से जांच कराए भारत


17 जून को चीनी विदेश मंत्री ने जयशंकर से कहा था


चीन- उल्लंघन करने वालों को जवाबदेह ठहराए भारत


बीजिंग। भारत और चीन के बीच लंबे समय से रिश्तों में कड़वाहट बनी हुई है। करीब 2 महीने पहले गलवान घाटी में दोनों देशों के सैनिकों के बीच हिंसक झड़प के बाद कई दौर की बातचीत हो चुकी है, लेकिन रिश्ते अभी सामान्य नहीं हुए हैं। इस बीच चीन ने 15 जून को हुई हिंसक झड़प में शहीद हुए 20 भारतीय जवानों के मामले में पूरी तरह से जांच की बात कही है। चीन की ओर से भारत में चीनी दूतावास द्वारा प्रकाशित एक मासिक पत्रिका चाइना-इंडिया रिव्यू के जुलाई अंक में कहा गया है कि 15 जून को गलवान में संघर्ष के दौरान शहीद हुए 20 भारतीय सैनिकों के मामले में भारत को पूरी तरह से जांच करानी चाहिए। पत्रिका ने कहा कि चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने अपने भारतीय समकक्ष विदेश मंत्री एस. जयशंकर से भी इस संबंध में उस समय अनुरोध किया था, जब दोनों नेताओं ने 17 जून को फोन पर बात की थी। बातचीत के दौरान चीन की ओर से 'उल्लंघन करने वालों को पकड़ने' के लिए और 'सीमा पर (भारतीय) सैनिकों को कड़ाई से अनुशासन नहीं करने के लिए संघर्ष के लिए उन्हें जिम्मेदार ठहराया गया।


विभव को दी गई सुरक्षा वापस लेने की मांग

विभव को दी गई सुरक्षा वापस लेने की मांग  अमित शर्मा  चंडीगढ़। शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने सोमवार को दिल्ली के पूर्...