बुधवार, 12 अगस्त 2020
ऑस्ट्रेलिया में भी कोरोना के मामले बढ़े
ब्राजीलः 52 हजार से अधिक संक्रमित मिले
हैरत में ब्राजील, एक दिन में रिकॉर्ड किए गए 52 हजार से अधिक मामले
ब्रासिलिया। ब्राजील में मात्र 24 घंटे के भीतर नॉवेल कोरोना वायरस से संक्रमण के कुल नए मामले 50 हजार से अधिक रिकॉर्ड हुए हैं। इसी अवधि में मरने वालों की संख्या 1 हजार 2 सौ 74 है। जबकि इससे पहले संक्रमण के मामलों की संख्या 22 हजार थी और 703 लोगों की मौत हो गई थी। इसके साथ ही देश में अबतक कुल संक्रमण का आंकड़ा 31 लाख 9 हजार 6 सौ 30 हो गया और मरने वालों की संख्या 1 लाख 3 हजार 26 है। दुनिया भर के देशों में संक्रमण के मामले में अमेरिका के बाद दूसरा नंबर ब्राजील का ही है। देश के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से यह जानकारी दी गई है।
अब पिछले 24 घंटों के भीतर रिकॉर्ड किए गए संक्रमण के नए मामलों ने हैरत में डाल दिया है क्योंकि कुल 52 हजार 1 सौ 60 नए मामले आए हैं। वहीं मरने वालों की संख्या 1 हजार 2 सौ 74 है। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार, देश में स्वस्थ होने वाले कुल मामले 23 लाख 96 हजार 8 सौ 60 है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने 11 मार्च को इसे महामारी घोषित कर दिया था। डब्ल्यूएचओ के अनुसार, दुनिया भर में कोरोना वायरस के कारण मरने वालों का आंकड़ा 7 लाख 32 हजार से अधिक हो चुका है वहीं संक्रमण के मामले कल ही 2 करोड़ का आंकड़ा पार कर गए थे।
चीनः अमेरिका को धमकी, आग से ना खेले
रूसी वैक्सीन 'स्पूतनिक-वी' में रुचि दिखाई
नई दिल्ली। भारत ने मंगलवार को रूस की कोरोना वैक्सीन ‘स्पूतनिक V’ में रुचि दिखाई है। दुनियां की पहली कोविड 19 वैक्सीन के लिए खास तौर पर बनाई गई वेबसाइट पर जारी किए गए एक बयान के मुताबिक भारत भी उन 20 देशों में शामिल है जिन्होंने इस वैक्सीन को लेने में दिलचस्पी दिखाई है। बयान में कहा गया है कि, ‘कुल 20 देशों ने अब तक कोरोना वैक्सीन ‘स्पूतनिक V’ को लेने में अपनी रुचि दिखाई है, जिनमें यूएई, सऊदी अरब, इंडोनेशिया, फिलीपींस, ब्रांजील, मैक्सिको और भारत आदि भी शामिल हैं।
रुस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन ने ऐलान किया था कि उनका देश कोरोना के लिए पहली वैक्सीन तैयार कर चुका है, जिसकी पहली डोज उनकी बेटी को भी दी जा चुकी है। बयान के मुताबिक, रूस सरकार का रसियन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट फंड इस वैक्सीन प्रोजेक्ट को फाइनेंस कर रहा है, इस वैक्सीन में दुनिया भर की गहरी दिलचस्पी देखने को मिल रही है। इसके साथ हीं इस वैक्सीन ने लोगों में एक आस भी जगाई है। इस बयान में बताया गया है कि कई देशों जिनमें सऊदी अरब, फिलीपींस, भारत, ब्राजील और यूएई शामिल हैं, में तीसरे फेज के क्लीनिकिल ट्रायल होने हैं, और कई देशों की सरकारों के साथ मिलकर उन देशों में इस वैक्सीन का मास प्रोडक्शन भी किया जाना है, इन देशों में भारत, दक्षिण कोरिया, ब्राजील के अलावा सऊदी अरब, तुर्की और क्यूबा भी शामिल हैं।
हैवान के करीब पहुंची 'हापुड़ पुलिस'
अतुल त्यागी
हैवान के करीब पहुंची हापुड़ पुलिस, कभी भी हो सकती है
हापुड़। गिरफ्तारी देश को शर्मसार करनें वाली हापुड़ में हुई बच्चीं के साथ निर्भया जैसी दरिंदगी करनें वालें की गिरफ्तारी को लेकर लगी दो जिलों की पुलिस को दरिंदें ने खूब दौड़ाया, परन्तु आखिरकार हापुड़ पुलिस दरिंदें के बेहद करीब पहुंच गई है, किसी भी क्षण उसकी गिरफ्तारी हो सकती है।
दिल्ली से 90 किमी. दूर एनसीआर एरिया के गढ़मुक्तेश्वर तीर्थ नगरी में पांच दिन पूर्व देश को शर्मसार करने वाली घटना उस समय हुई ,जब एक 6 वर्षीय बच्चीं का एक दरिंदें ने अपहरण कर सारी रात रेप किया और हापुड़ पुलिस के 80 जवान सारी रात साढ़े तीन किमी. में मासूम बच्चीं को ना ढूंढ पाना उनके निकम्मेपन को दर्शाता है।अगले दिन खेत में खून से लथपथ बच्चीं को किसानों ने बरामद कर पुलिस को सौंपा। इतनी बड़ी और दिल दहलाने वाली घटना के बावजूद भी क्रिकेट मैंच में व्यस्त रहे वरिष्ठ पुलिस अधिकारी का घंटों बाद घटनास्थल पर पहुंचना उनकी गंभीरता को दर्शाता है। देशभर में सोशल मीड़िया में किरकिरी होने के बाद व राजनेताओं के दबाव डाला और पूर्व सांसद प्रो. रमेश चंद तोमर घटना के बारें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जानकारी देते हुए आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की। भारी किरकिरी व आरोपी को पकड़नें में नाकाम रहनें पर मेरठ रेंज के आईजी प्रवीण त्रिपाठी ने आरोपी पर 50 हजार का ईनाम घोषित किया और आरोपी को पकड़नें के लिए अपनी जाबांज पुलिस टीमों को मैदान में उतारा है।
शातिर दरिंदा पुलिस के सौ जवानों को भी पांच दिन से चकमा देते हुए बेखौफ खुलें आसमान में चैन से खुला घूम रहा है और उसे पकड़नें को दो जिलों की पुलिस टीमें रात दिन लगी हुई हैं।
पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार पुलिस आरोपी के लगभग करीब पहुंच चुकी है। किसी भी क्षण या घंटों में उसकी गिरफ्तारी हो सकती है।
विवाहिता को जिंदा जलाया 'दहेज प्रथा'
अतुल त्यागी
जिंदा जलाया हुई विवाहिता की मौत
हापुड़। दहेज के लालची भेड़ियों ने दहेज की मांग पूरी ना होने पर एक विवाहिता पर मिट्टी का तेल छिड़कर जिंदा जला दिया। उपचार के दौरान विवाहिता की मौत हो गई। जिससे मायकेवालों में कोहराम मच गया।
हापुड़ के मौहल्ला सुभाष नगर निवासी कमल की शादी जेवर निवासी पिंकी के साथ हुई थी।शादी के बाद से दहेज के लिए सुसरालवालें विवाहिता के साथ मारपीट करते रहते थे।
मायकेवालों ने आरोप लगाया कि दहेज ना मिलनें से क्षुब्ध सुसरालियों पर विवाहिता पर मिट्टी का तेल छिड़कर जला दिया। जिससे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया ,जहाँ उसकी मौत हो गई। मायकेवालों ने सुसरालवालों के विरुद्ध. दहेज हत्या की तहरीर दी है।
लोगों के रवैया के कारण जांच में देरी
चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मंगलवार को कहा कि 'कोई गल नहीं' के पंजाबी रवैये के कारण लोगों की कोविड-19 जांच में देरी हो रही है लेकिन कुछ मामलों में यह हानिकारक हो सकता है। सिंह ने हरियाणा की अपेक्षा पंजाब में मृत्यु दर अधिक होने के लिये इसी रवैये को जिम्मेदार करार दिया है। उन्होंने कहा कि यह रवैया ठीक है लेकिन कुछ मामलों यह हानिकारक साबित हो सकता है। उन्होंने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस बारे में पहले ही बता दिया था। सिंह ने कहा, 'मौजूदा समय में जो सबसे बड़ी चिंता है वह है प्रदेश में कोविड के बढ़ते मामले। कोई गल नहीं की पंजाबी भावना के कारण लोगों की जांच और उनके इलाज में देरी हो रही है। मुख्यमंत्री औद्योगिक नेताओं के एक बैठक को ऑनलाइन संबोधित कर रहे थे।
चीन में भूकंप के झटके महसूस किए गए
चीन में भूकंप के झटके महसूस किए गए अखिलेश पांडेय बीजिंग। उत्तर-पश्चिम चीन के निंग्जिया में भूकंप के झटके महसूस किए गए है। चीन भूकंप नेटवर्...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
उपचुनाव: 9 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी संदीप मिश्र लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। यूपी कीे क...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...