शुक्रवार, 7 अगस्त 2020

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

यूनिवर्सल एक्सप्रेस   (हिंदी-दैनिक)


 अगस्त 08, 2020, RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-359 (साल-01)
2. शनिवार, अगस्त 08, 2020
3. शक-1943, भाद्रपद, कृष्ण-पक्ष, तिथि- पंचमी, विक्रमी संवत 2077।


4. सूर्योदय प्रातः 05:15,सूर्यास्त 07:15


5. न्‍यूनतम तापमान 24+ डी.सै.,अधिकतम-38+ डी.सै.। आद्रता बनी रहेगी।


6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7. स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहींं है।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


www.universalexpress.in


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :-935030275


(सर्वाधिकार सुरक्षित)                           


गुरुवार, 6 अगस्त 2020

कोरोनाः स्पेन में दोबारा लगा लॉकडाउन

मेड्रिड। पूरी दुनिया में दहशत फैला चुके कोरोना वायरस का खौफ अब तक कम भी नहीं हुआ था कि यूरोप में इसकी दूसरी लहर भी दिखने लगी है। कोरोना वायरस के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए स्पेन में दोबारा लॉकडाउन लगाया गया है। वहीं, ग्रीस में कोरोना संक्रमण के केस तीन महीने के उच्चतर स्तर पर पहुंच गए हैं। अबतक पूरी दुनिया में 1.8 करोड़ लोग इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं। वहीं, यूरोप में कोरोना की दूसरी लहर दुनियाभर की चिंता बढ़ा सकती है। 


स्पेन में स्थिति हुई गंभीर
सबसे पहले अगर स्पेन की बात करें तो, यहां जून के शुरुआती दिनों में मौत का आकंड़ा शून्य हो गया था, हालांकि कोरोना के केस जरूर सामने आ रहे थे। स्पेन में  1 जून को कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले 2 लाख 39 हजार 638 थे। कुल मौतों की संख्‍या 27 हजार 127 थी। लेकिन जुलाई के बाद से हर रोज स्‍पेन में कारोना वायरस संक्रमण के 1000 से अधिक मामले सामने आ रहे हैं। स्पेन की कई शहरों में फिर से लॉकडाउन लग गया है, जिससे ये संक्रमण और फैलने का खतरा बढ़ गया है। ताजा आकंड़ों पर नजर डालें तो स्‍पेन में कोरोना से कुल मौतों का आंकड़ा 28 हजार 499 हैं, साथ ही कुल 3 लाख 52 हजार 847 केस अबतक सामने आ चुके हैं।


कोरोना के दूसरे चरण में है जर्मनी
जर्मनी में भी कोरोना की स्थिति भयावह होती जा रही है। जर्मनी के डॉक्टर्स एशोसिएशन के अध्यक्ष सुजैन जोहना ने भी सचेत करते हुए कहा कि, 'लोगों नें सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उठा रखी है, इसलिए ये देश पहले से ही कोरोना के दूसरे फेज में है'। बता दे कि, जर्मनी में हर दिन लगभग 730 मरीज कोविड पॉजिटिव पाए जा रहे है। जबकि 2 हफ्ते पहले ये आकंड़ा 460 था। जर्मनी में अबतक कोरोना से 2 लाख 11 हजार 281 लोग संक्रमित हो चुके हैं, वहीं 9 हजार 156 मरीजों की मौत हो चुकी है।


फ्रांस में बढ़े कोरोना के मामले
फ्रांस में भी कोरोना के ताजा मामलों में तेजी से वृद्धि हुई है,  पिछले 1 हफ्ते के अंदर 7 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। हर दिन 1 हजार से 12 सौ तक मामले सामने आ रहे हैं। फ्रांस के वैज्ञानिकों का कहना हैं कि, पहले स्थिति नियंत्रण में थी। लेकिन सर्दियों में कोरोना का दूसरा फेज देखा जाएगा।


ग्रीस में खतरा बढ़ने की चेतावनी
कोरोना को लेकर ग्रीस के प्रधानमंत्री ने साफ चेतावनी दी कि, यदि कोरोना के बढ़ते मामलों पर रोक लगाने की बेहद जरुरत है, नहीं तो स्थिति गंभीर हो सकती हैं। हालांकि बारिश के मौसम में ग्रीस ने कोरोना पर नियंत्रण करने में बेहतर काम किया था।         


वैक्सीन ट्रायल में 100 फीसदी हुई सफल

मास्को। रूस ने दावा किया है कि उसकी कोरोना वायरस वैक्सीन क्लिनिकल ट्रायल में 100 फीसदी सफल रही है। इस वैक्सीन को मॉस्को स्थित रूसी स्वास्थ्य मंत्रालय से जुड़ी एक संस्था गेमालेया रिसर्च इंस्टीट्यूट ने बनाया है। वैक्सीन का ट्रायल 42 दिन पहले शुरू हुआ था। ट्रायल रिपोर्ट के मुताबिक, जिन वॉलंटियर्स को वैक्सीन की खुराक दी गई उनमें वायरस के खिलाफ इम्युनिटी विकसित हुई है। किसी वॉलंटियर्स में निगेटिव साइडइफेक्ट नहीं मिले। ट्रायल के परिणाम के बाद रशिया सरकार ने वैक्सीन की तारीफ की है। हालांकि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इस वैक्सीन के इस्तेमाल को लेकर चेताया है। वहीं ब्रिटेन ने भी रशिया वैक्सीन के इस्तेमाल करने से इनकार कर दिया। रूस सरकार का दावा है कि ये वैक्सीन अगस्त में रजिस्टर हो जाएगी और सितंबर में इसका मास-प्रोडक्शन भी शुरू हो जाएगा। साथ ही अक्टूबर से देशभर में टीकाकरण शुरू कर दिया जाएगा।        


फ्रांस और अन्य देश बेरुत की कर रहे मदद

मास्को/ लेबनान/ पेरिस। बेरुत की फ्रांस कर रहा मदद। रूस के आपात राहत अधिकारियों ने बताया कि उनका देश राहत सामग्रियों के साथ पांच विमान बेरूत भेजेगा जहां मंगलवार को धमाके में कम से कम 100 लोगों की मौत हुई है और हजारों लोग घायल हुए हैं। रूस के आपात स्थिति मामलों का मंत्रालय बचावकर्मी, चिकित्सा कार्यकर्ता और अस्थायी अस्पताल के साथ कोविड-19 जांच के लिए प्रयोगशाला भी लेबनान भेजेगा। फ्रांस, जॉर्डन और अन्य देशों ने भी कहा कि वे भी मदद भेज रहे हैं।         


स्पेनः बढ़ते मामलों के बीच टेनिस टूर्नामेंट रद्द

मेड्रिड। स्पेन में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच सितंबर में होने वाला मैड्रिड ओपन टेनिस टूर्नामेंट रद्द कर दिया गया है। महिला और पुरुष संयुक्त टूर्नामेंट मूल रूप से मई में होना था, लेकिन कोरोना वायरस महामारी के बीच इसे सितंबर तक स्थगित कर दिया गया था। आयोजकों ने पिछले सप्ताह बताया कि स्थानीय प्रशासन ने उन्हें कोरोना के बढते मामलों के कारण इसका आयोजन नहीं करने की सलाह दी थी। इस पर अमल करते हुए ही यह फैसला लिया गया। स्पेन कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में से है। यहां स्थिति पर नियंत्रण पा लिया गया था, लेकिन हाल ही में नए मामले सामने आए हैं।              



आंकड़ा कलेक्ट करने में नाकाम गाजियाबाद

अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। कभी फोन पर कोविड मरीजों से फोन पर बातें करने और कभी स्वच्छ अस्पतालों के वीडियो शेयर कर सुर्खियां बटोरने वाला गाज़ियाबाद का चिकित्सा विभाग प्रदेश शासन द्वारा केवल 20 रेमडेसिविर मिलने पर फूला नहीं समा रहा है। अब तक कोरोना से हुई मौतों को प्रशासन के रेकॉर्ड में अपडेट करने में नाकाम जिला चिकित्सा विभाग ने कुछ चुनिन्दा चहेते पत्रकारों को बताया कि उन्होंने गाज़ियाबाद जिले को 20 रेमडेसिविर इंजेक्शन  दिलाने में सफलता प्राप्त कर ली है।आपको बता दें कि फेफड़ों में कोरोना वायरस के संक्रमण के पहुंचने पर राम बाण का काम करने वाले रेमडेसिविर इंजेक्शन की एक वायल से तीन मरीजों की एक बार की डोज़ बनती है। सीएमओ डॉ. एनके गुप्ता ने बताया कि ये इंजेक्शन सिर्फ तीन माह में एक्सपायर हो जाते हैं। इसीलिए कम संख्या में भेजे गए हैं। जरूरत पड़ने पर और इंजेक्शन मिल जाएंगे।रेमडेसिविर एक एंटीवायरल दवा है, जो गंभीर मरीजों की जिंदगी बचाने में मददगार होती है। एक मरीज को छह डोज देनी होती हैं। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक गाजियाबाद में ऐसे करीब 25 मरीज हैं। सीएमओ ने बताया कि संजयनगर स्थित संयुक्त जिला चिकित्सालय में चल रहे एल-2 और संतोष मेडिकल कॉलेज के एल-3 अस्पताल को 1-1 मरीज के लिए इंजेक्शन दिए गए हैं। इसके अलावा आठ इंजेक्शनों को आरक्षित रखा गया है। उन्होंने बताया कि ये इंजेक्शन अक्टूबर के अंत तक एक्सपायर हो जाएंगे। इससे पहले ही इनका प्रयोग जरूरत के अनुसार किया जाएगा।             


महिलाओं की 68,164 समस्याओं का निस्तारण

अकांशु उपाध्याय


लखनऊ। वीमेन पावर लाइन-1090 द्वारा विशेष अभियान चलाकर बीते माह जुलाई में महिलाओं के प्रति विभिन्न प्रकार के उत्पीड़न से सम्बन्धित 68,164 शिकायतों का निस्तारण किया गया है। इनमें सबसे अधिक मामले वे थे जिनमें महिलाओं को सोशल मीडिया या मोबाइल के माध्यम से पीड़ित किया जा रहा था।अपर पुलिस महानिदेशक  (वीमेन पावर लाइन, 1090) सुश्री नीरा रावत ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि इस अभियान के जुलाई-2020 में 1,64,918 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें से 1,05,238 शिकायतें फोन बुलिंग एवं साइबर बुलिंग से संबंधित थीं। इन शिकायतों में से 68,164 शिकायतों का निस्तारण किया जा चुका है साथ ही बाकी बची शिकायतों का निस्तारण भी प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है। स्टाकिंग एवं अपराध से संबंधित पाये जाने वाले 59,680 शिकायतों को जनपदीय पुलिस, जीआरपी तथा यू0पी0 112 को अंतरित किया गया है।



37 जिलों की महिलाओं को ब्लैकमेल करने वाले गिरफ्तार


सुश्री नीरा रावत ने बताया कि 1090 टीम द्वारा, महिलाओं के साथ अश्लील हरकत करने व ब्लैकमेल कर रुपये ऐंठने वाले 2 शातिर अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए इनके विरूद्ध भादवि एवं आईटी एक्ट की विभिन्न धाराओं के अन्तर्गत थाना-बाघराय, जनपद प्रतापगढ़ में अभियोग पंजीकृत कराकर अभियुक्तों को गिरफ्तार कराया गया। इन अभियुक्तों के विरूद्ध प्रदेश के विभिन्न जनपदों से 37 शिकायतें महिलाओं/लड़कियों द्वारा 1090 में दर्ज करायी गयी थी। वीमेन पावर लाइन-1090 में दर्ज शिकायतों में से ऐसी शिकायतें जिसमें सामान्य काउन्सलिंग के उपरान्त भी आरोपी द्वारा पीड़िता को परेशान किया जाना पाया गया उन शिकायतों का निस्तारण 1090 की विशेष टीम द्वारा आरोपी के एफ़एफ़आर (फैमिली, फ्रेण्ड्स एवं रिलेटिव) काउन्सलिंग के माध्यम से किया गया। माह जुलाई, 2020 में इस प्रकार की प्राप्त कुल 435 शिकायतों में एफ़एफ़आर काउन्सलिंग कर पीड़िताओं को राहत पहुंचायी गयी है।           


क्रिकेटर चोपड़ा ने 'बीसीसीआई' पर सवाल उठाएं

क्रिकेटर चोपड़ा ने 'बीसीसीआई' पर सवाल उठाएं  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने युजवेंद्र चहल को लेकर बीसीसीआई प...