सोमवार, 27 जुलाई 2020

कोरोना के बीच, मौसम की मुसीबत

नई दिल्ली देश में कोरोना वायरस के मामले हर दिन के साथ एक नया रिकॉर्ड बना रहे हैं। कोरोना महामारी दुनिया के लिए मुसीबत बनी हुई है। सभी सरकारें इससे पार पाना चाह रही हैं और ऐसे में सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। ऐसा ही हाल भारत का है, यहां भी तमाम कदम कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए उठाए जा रहे हैं। हालांकि, इस दौरान बारिश भी प्रशासन के सामने चुनौती बनी हुई है। भारी बारिश से देश के कई इलाकों में हाल खराब है। कई जगहों पर बाढ़ आई हुई है, ऐसे में बाकी सभी तरह की व्यवस्था भी कर पाना मुश्किल हो गया है। वहीं, अभी भी मौसम खराब ही रहेगा। मौसम विभाग द्वारा काफी इलाकों में भारी से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। बता दें कि पहले से ही देश में मौसम खराब है, ऐसे में बारिश के पूर्वानुमान से सभी को अलर्ट हो जाना चाहिए। 


भारत मौसम विज्ञान विभाग ने आने वाले पांच दिनों का मौसमी बुलेटिन जारी किया है। विभाग द्वारा कुछ जगहों पर आंधी-तूफान का भी पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विभाग 27 जुलाई को हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी राजस्थान, बिहार, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश और असम और मेघालय में पृथक स्थानों पर भारी वर्षा की संभावना जताई है। इसके अलावा बिहार, उत्तराखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर बिजली के साथ-साथ तेज आंधी की संभावना है।            


सीएम शिवांशु 'निर्भयपुत्र'


                     


तिहरे हत्याकांड से थर्राया उत्तर-प्रदेश

कासगंज में 3 लोगों की हत्या कर फरार हुएः बदमाश अखिलेश- प्रदेश की बागडोर अब बदमाशों के हाथ में
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के कासगंज में रविवार को ट्रिपल मर्डर से हड़कंप मच गया। एक ही परिवार के 3 लोगों की निर्मम हत्या से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। गोली लगने से एक युवक गंभीर रूप से घायल भी हो गया है। कासगंज ट्रपल मर्डर पर अखिलेश यादव ने राज्य की योगी सरकार पर निशाना साधा है। कासगंज में इस ट्रिपल मर्डर की वारदात के पीछे आपसी रंजिश मुख्य वजह मानी जा रही है। वारदात के बाद हत्यारे मौके से फरार हो गए हैं। इस बीच कासगंज में सनसनीखेज ट्रिपल मर्डर पर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने योगी आदित्यनाथ सरकार की नाकामी पर निशाना साधा है।               


गिफ्ट हैंपर के साथ मनेगा 'रक्षाबंधन'

मनोज सिंह ठाकुर


नई दिल्ली। इस बार की राखी का त्योहार गिफ्ट हैंपर और मिठाई के डिब्बों के साथ ज्यादा मनाने की तैयारी है। इसका सबसे बड़ा कारण सोशलडिस्टेंसिंग और अन्य एहतियात हैं। मिठाई कारोबारियों का कहना है कि गिफ्ट हैंपर की कीमत 500 से दो हजार रुपये के बीच में रखी जा रही है। इस गिफ्ट हैंपर में मिठाई के साथ-साथ चाकलेट, केक, बिस्कुट और चिप्स को शामिल किया गया है। कारोबारियों का मानना है कि गिफ्ट हैंपर की खरीद में ग्राहक और दुकानदार दोनों के लिए मुफीद होगा। क्योंकि एक तरफ जहां ग्राहक अपनी खरीद जल्दी पूरी करेगा तो दुकान के अन्दर भीड़ भी कम लगेगी। आशियाना में मिठाई और बेकरी शाप के मालिक अनिल वरमानी बताते हैं कि दीवाली की तरह रक्षाबंधन में महंगे गिफ्ट हैंपर की मांग नहीं रहती है। इसका कारण है कि जैसे बहन के दो भाई हैं तो उसने 500-500 के दो गिफ्ट हैंपर ले लिए। इसी तरह कुछ गिफ्ट हैंपर 1500 से 2000 रुपये तक भी तैयार किए जाते हैं जिनमें मिठाई, केक, चाकलेट, चिप्स और बिस्कुट के साथ ड्राइफ्रूट को शामिल कर लिया जाता है। लेकिन इनकी मांग अभी कम ही है।


 

वहीं इन्दिरानगर में मिठाई-बेकरी शाप के मालिक गुंजन तोलानी बताते हैं कि अभी आठ दिन से वृहद कंटेनमेंट जोन की वजह से उनकी दुकान बंद ही रही है। अब सोमवार से इस प्रतिबंध हटने से दुकानें खुलेंगी आगे किस तरह से बाजार रहेगी उसी को ध्यान में रखकर 500-1000 रुपये के बीच गिफ्ट हैंपर बनाए जाएंगे। 


राखी का दिया जा रहा ऑनलाइन आर्डर
इस बार राखी की खरीद के लिए ग्राहक ऑनलाइन खरीदारी ज़्यादा कर रहे हैं। इसका कारण है कि इस बार सोशलडिस्टेंसिंग को लेकर ‌फुटपाथ पर लगने वाली दुकानों पर संशय बना हुआ है। भूतनाथ बाजार में फुटपाथ पर दुकान लगाने वाले रमन दुबे बताते हैं कि इस बार रक्षाबंधन के दो दिन पहले पूरा शहर और बाजार बंद रहेगा। ऐसे में फुटपाथ की बिक्री न के बराबर होनी तय है। ऐसे में इस बार ऑनलाइन राखी की बिक्री अच्छी मात्रा में हो रही है। हमारे जैसे कई कारोबारी इस बार इस धंधे को आसानी से कर रहे हैं और ग्राहकों की पसंद वाली राखी उनके घरों तक पहुंचा रहे हैं। इसमें कुछ बड़े कारोबारी भी सहयोग कर रहे हैं जिससे माल की उपलब्धता बनी रहे।             


कोरोना से 188 देशों के लोग संक्रमित

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) दिन प्रतिदिन तेजी से पांव पसारते जा रहा है और दुनिया भर में कम से कम 188 देशों को अपनी गिरफ्त में ले चुका है। इस वायरस से अब तक करीब 1.62 करोड़ से अधिक लोग प्रभावित हो चुके हैं तथा 6,47,910 लोगों की मौत हो चुकी है। कोविड-19 के संक्रमितों के मामले में अमेरिका दुनिया भर में पहले, ब्राजील दूसरे और भारत तीसरे स्थान पर है। वहीं इस महामारी से हुई मौतों के आंकड़ों के मामले में अमेरिका पहले, ब्राजील दूसरे और ब्रिटेन तीसरे स्थान पर है जबकि भारत मृतकों की संख्या के मामले में छठे स्थान पर है। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार विश्व भर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 16,199,931 हो गयी है जबकि अब तक इस महामारी के कारण 647,910 लोगों ने जान गंवाई है। विश्व महाशक्ति माने जाने वाले अमेरिका में कोरोना से अब तक 42,33,825 लोग संक्रमित हो चुके हैं तथा 1,46,934  लोगों की मौत हो चुकी है। ब्राजील में अब तक 24,19,091 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं जबकि 87,004 लोगों की मौत हो चुकी है।


भारत में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 49,931 नये मामले सामने आये हैं और इसके साथ ही यहां इससे संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या 14,35,453 हो गयी है।  देश में अब तक कुल 9,17,568 मरीज स्वस्थ हुए हैं जबकि 32,771 लोगों की इस महामारी से मौत हो चुकी है। रूस कोविड-19 संक्रमित मामलों में चौथे नंबर पर है और यहां इसके संक्रमण से अब तक 8,11,073 लोग प्रभावित हुए हैं तथा 13,249 लोगों ने जान गंवाई है। दक्षिण अफ्रीका में कोरोना महामारी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है जिसके कारण कोरोना से संक्रमित होने के मामले में दक्षिण अफ्रीका पांचवें स्थान पर पहुंच गया है। यहां इससे अब तक 445,433 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 6,749 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं मेक्सिको में कोरोना से अब तक 3,90,516 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 43,680 लोगों की मौत हुई है। पेरू में भी लगातार हालात खराब होते जा रहे है। यहां संक्रमितों की संख्या 3,75,961 हो गई तथा 17,843 लोगों की मौत हो चुकी है। कोविड-19 से संक्रमित होने के मामले चिली अब आठवें नंबर पर पहुंच गया है। यहां इससे अब तक 3,45,790 लोग संक्रमित हुए हैं और मृतकों की संख्या 9,112 है। ब्रिटेन संक्रमण के मामले में नौवें नंबर पर है। यहां अब तक इस महामारी से 3,01,020 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 45,837 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।वहीं खाड़ी देश ईरान में संक्रमितों की संख्या 2,91,172 हो गई है और 15,700 लोगों की इसके कारण मौत हुई है।


पड़ोसी देश पाकिस्तान में कोरोना से अब तक 2,73,113 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 5,822 लोगों की मौत हो चुकी है। स्पेन में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2,72,421 है जबकि 28,432 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं सऊदी अरब में कोरोना संक्रमण से अब तक 2,66,941 लोग प्रभावित हुए हैं तथा 2,733 लोगों की मौत हो चुकी है। यूरोपीय देश इटली में इस जानलेवा विषाणु से 2,46,118 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 35,107 लोगों की मौत हुई है। कोलंबिया में 2,40,795 लोग कोरोना संक्रमित है और 8,269 लोगों की मौत हो चुकी है।  तुकीर् में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2,26,100 हो गयी है और 5,613 लोगों की मौत हो चुकी है। बंगलादेश में 2,23,453 लोग कोरोना की चपेट में आए हैं जबकि 2,928 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है। फ्रांस में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2,17,801 हैं और 30,195 लोगों की मौत हो चुकी है। जर्मनी में 2,06,667 लोग संक्रमित हुए हैं और 9,124 लोगों की मौत हुई है।


कोरोना वायरस से बेल्जियम में 9,821, कनाडा में 8,934, नीदरलैंड में 6,159, स्वीडन में 5,697, इक्वाडोर में 5,515, इंडोनेशिया में 4,781, चीन में 4,652, मिस्र में 4,606, इराक में 4,362, अजेर्ंटीना में 2,939, बोलीविया में 2,583, रोमानिया में 2,187, स्विट्जरलैंड में 1,977, फिलीपींस में 1,932, आयरलैंड में 1,764, ग्वाटेमाला में 1,734, पुर्तगाल में 1,717, पोलैंड 1,671,  यूक्रेन में 1,625, पनामा 1,294, किर्गिजस्तान 1,277 और अफगानिस्तान 1,259 लोगों की मौत हो चुकी है।           


प्रदेश में 6 अगस्त तक बढ़ाया लॉकडाउन

रायपुर। मुख्यमंत्री निवास में चली मैराथन बैठक के बाद आखिरकार प्रदेश में लाॅक डाउन आगामी बढ़ाए जाने का फैसला भूपेश सरकार ने लिया है। इस आदेश के मुताबिक अब उन सभी जिलों में जहां पर कोरोना संक्रमण तेजी से पांव पसार रहा है, उन सभी जिलों में 6 अगस्त तक लाॅक डाउन जारी रहेगा।


कृषि मंत्री रवीन्द्र चौबे ने कहा कि जिला के कलेक्टरों को निर्देशित किया गया है, वे अपने विवेक से लाॅक डाउन लगाएंगे। जिन जिलों में फिलहाल लाॅक डाउन लगाया गया है, यदि वहां स्थिति सुधरती है, तो कलेक्टर अपने विवेक से लाॅक डाउन हटा सकते हैं। मैराथन बैठक के बाद सरकार के प्रवक्ता एवं कृषि मंत्री रवीन्द्र चौबे ने बताया कि इस बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और वरिष्ठ विधायकों को भी आमंत्रित किया गया है। इस बैठक में प्रदेश के शेष निगम व मंडलों के अलावा आयोग में नियुक्ति को लेकर चर्चा हुई है।           


अंदोलन को युवाओं की सच्ची श्रद्धांजलि

वीर कान्हा दादा रावत और महाराजा सूरजमल की प्रतिमा स्थापित आंदोलन को युवा वर्ग ने दिया समर्थन


रतन सिंह चौहान
पलवल। वीर कान्हा दादा रावत और महाराजा सूरजमल की प्रतिमा स्थापित करने हेतु छेड़े गए अभियान में जाट समाज के युवा वर्ग ने अपनी आवाज बुलंद कर दिया है। युवा वर्ग के अभियान में जुड़ने से जाट जागृति पंचायत इस अभियान को सफल आंदोलन बनाने में कामयाब होते देखा जा रहा है। जाट समाज का युवा वर्ग उक्त मामले को लेकर हथीन के विधायक प्रवीण डागर से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा है।
जाट जागृति पंचायत ने पलवल लघु सचिवालय में वीर दादा कान्हा रावत की प्रतिमा स्थापित करवाने और हथीन में महाराजा सूरजमल द्वार बनवाने के लिए एक अभियान चलाया हुआ है। जाट समाज ने उक्त मामले को लेकर एक जन जागरण अभियान शुरू किया है। इस अभियान को  जाट समाज के बहुसंख्य युवा वर्ग ने अपना समर्थन दे दिया है। बहुसंख्य युवा वर्ग के इस अभियान से जुड़ने पर जाट जागृति पंचायत के अभियान की प्रक्रिया मजबूत स्थिति में पहुंचने लगी है। गांव मर्रोली के युवा सेवा संघ ने इस अभियान को अपना समर्थन देते हुए कहा कि जाट समाज का हर एक युवा इस अभियान को आंदोलन का रूप देने में जुटा हुआ है। 
मर्रोली युवा सेवा संघ के अध्यक्ष मनोज मर्रोलिया ने कहा कि जाट समाज में इन महान शूरवीरों का विशेष योगदान रहा है। युवाओं को जाट समाज के महान विभूतियों से देशभक्ति की प्रेरणा मिलती है। जाट जागृति पंचायत के सदस्य लाल सिंह एडवोकेट ने कहा कि जाट जागृति पंचायत के कार्यकर्त्ता पिछले तीन सालों से सामाजिक गतिविधियों में शामिल हुए हैं। समाज में फैली कुरूतियों के खिलाफ आवाज उठाती रही है। विधायक प्रवीण डागर ने युवा प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त किया कि शीघ्र ही उक्त मामले में सरकार से बातचीत करेंगें।           


पौधारोपण कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी

शहीदों की याद में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित कर शहीदों के परिजनों ने किया पौधरोपण


रतन सिंह चौहान
पलवल। कारगिल शहीदों के परिजनों ने कारगिल विजय दिवस पर शहीदों की याद में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में गढ़ी गांव के शहीद राजवीर और शहीद समुद्र सिंह के परिवारों ने विशेष रूप से हिस्सा लिया। कार्यक्रम में शहर के शिक्षाविद, भारत संस्कार सभा, भारत स्काउट्स एंड गाइड्स तथा शहर के अनेक सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। शहीद राजवीर के भाई प्रताप सिंह एवं शहीद समुद्र सिंह के भाई रामफल ने संयुक्त रूप से पौधारोपण किया।
शिक्षाविद विष्णु गौड़ ने कार्यक्रम में शामिल हुए लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सैनिकों के वीर गाथाओं से ही युवा पीढ़ी में देशभक्ति का जज्बा पैदा होता है। शहीदों के परिजनों को कोटि-कोटि नमन है जिनके परिवार में ऐसे वीर पुत्र पैदा होते हैं जो देश की सुरक्षा में अपने प्राणों की आहुति दे देते हैं। उन्होंने कहा आज शहीद परिवारों द्वारा पर्यावरण संरक्षण को पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित कर समाज को एक नई दिशा देने पर हमें उन पर गर्व करना चाहिए।
सामाजिक संस्था आर एस योगा संस्थान के निदेशक फतेह राम शर्मा ने कहा कि सामाजिक कार्यकर्ताओं को शहीद परिवारों का विशेष ध्यान देने की जरूरत है। इन परिवारों के कुर्बानियों को भुलाया नहीं जा सकता। पौधारोपण जीवन शैली का एक हिस्सा है। प्रत्येक कार्यकर्ता को कम से कम एक पौधा रोपण कर उसे उसके देखरेख की जिम्मेदारी निभानी चाहिए। इस अवसर पर स्काउट्स के जिला संगठन आयुक्त योगेश कुमार ने शहीद परिवारों को सम्मानित किया भारत संस्कार सभा के अध्यक्ष बृजेश भारद्वाज ने सभी आगंतुकों का धन्यवाद करते हुए कहा कि आज के युवा वर्ग को शहीदों के जीवन चरित्र से जुड़ीं गाथाओं का प्रचार प्रसार करना चाहिए। इस अवसर पर शिक्षा क्षेत्र से जुड़े प्रभु दयाल हंस, चैयरमेन राजकुमार तायल, प्रदीप मित्तल, गिरधारी लाल, दीपक, महेश आदि अनेक सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे।              


34वें दंगल और रागिनी कंपीटिशन का शुभारंभ

34वें दंगल और रागिनी कंपीटिशन का शुभारंभ  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। शहर के निकटवर्ती गांव पचैंडा कलॉ में आज 34वें विशाल दंगल और रागि...