शनिवार, 18 जुलाई 2020

भारत को प्रभावित कर सकता है चीन

नई दिल्ली/ बीजिंग। चीन ने कोविड संकट के दौरान खराब हुई छवि को दुरुस्त करने और अमेरिकी रणनीतिक घेरेबन्दी का जवाब देने के लिए अपना खजाना खोल दिया है। कूटनीतिक जानकारों का कहना है कि चीन की कवायद भारत को कई जगहों पर प्रभावित कर सकती है।


इसलिए सतर्कता से अपनी कूटनीति को आगे बढ़ाना होगा। चीन की नजर अमेरिका से प्रतिस्पर्धा में उसके सहयोगियों को तोड़ने की है। कूटनीतिक जानकार मानते हैं कि भारत को सतर्कता से अपने सहयोगियों से संपर्क बनाए रखने की जरूरत है। जिससे कोविड संकट के दौरान मिली रणनीतिक बढ़त और भरोसे को भारत अपने पक्ष में भुना सके।              


आपने पहले नहीं देखा होगा ये नजारा

सोशल मीडिया पर कई वीडियो हर रोज वायरल होते रहते हैं। इनमें से कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जिन्हे देखकर दिल खुश हो जाता है। खासकर जानवरों से जुड़े वीडियो लोग काफी पसंद करते हैं। ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक गिलहरी बोतल देख कर हाथ उठाते हुए पानी मांगती नजर आई। अब प्यास तो इंसानों को भी लगती है और जानवरों को भी बस हम बोल सकते हैं और वो सिर्फ इजहार कर सके है। भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी अवनीश शरन ने अपने ट्विटर हैंडल से इस वीडियो को शेयर किया है। उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘ऐसा खूबसूरत वीडियो मैंने कभी नहीं देखा, यह व्हाट्सएप के जरिए मिला।’ वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जैसे ही गिलहरी को पानी की बोतल से पानी पिलाया जाता है, वो बड़े चाव से पानी पी रही थी। इस दौरान कुछ लोगों ने इस पल का वीडियो बना लिया। इस गिलहरी की क्यूटनेस देख हर कोई हंस रहा है। वहीं, कुछ लोग इसे दुर्भाग्यपूर्ण भी बता रहे हैं कि गिलहरी को भी पानी मांगना पड़ रहा है। वीडियो पर काफी लोगों ने कमेंट किए हैं। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है और यह काफी ज्यादा वायरल हो रहा है।             


मच्छरों के काटने से नहीं फैलता कोरोना

वाशिंगटन। व्हाट्सएप के दौर में हर दिन आपको ऐसे दर्जनों मैसेज मिलते हैं जिनकी वजह से आप अनावश्यक रूप से परेशान हो जाते हैं। इनमें से कुछ मैसेज तथ्यों पर आधारित हो सकते हैं लेकिन ज़्यादातर मैसेज किसी खुराफाती दिमाग की देन होते हैं। गाज़ियाबाद 365 का प्रयास है कि वह अपने पाठकों को कोरोना के संबन्धित भ्रांतियों के बारे में बताए। पिछले कई महीनों से हमारे पाठक यह जानना चाह रहे थे कि क्या मच्छरों के काटने से भी कोरोना का संक्रमण फैलता है? रिसर्च में पता चला है कि मच्छर काटने से कोरोना के संक्रमण का कोई खतरा नहीं है। इस साल मार्च में विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी यहीं बात कही थी।


अमेरिका के कैनसस यूनिवर्सिटी ने मच्छरों को लेकर रिसर्च किया। इसकी रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना फैलाने वाला SARS-CoV-2 वायरस मच्छरों के काटने से नहीं फैल सकता है। वैज्ञानिकों ने मच्छर की तीन प्रजातियां – एडीज एजिप्टी, एडीस अल्बोपिक्टस और क्यूलेक्स क्विनकैफैसिअसस पर रिसर्च किया। मच्छर के ये तीनों प्रकार चीन में मौजूद है और चीन से ही कोरोना की शुरुआत हुई थी।


मच्छर के काटने से कोरोना भले ही न फैलता तो लेकिन इससे आपको और बहुत सी बीमारियाँ हो सकती हैं। इसलिए बेहतर होगा कि आप अपने आसपास पानी जमा न होने दें और मच्छरों से बच कर रहें।


वायरसः ब्राजील में 77,851 लोगों की मौत

रियो डि जेनेरो। (स्पूतनिक) वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) से गंभीर रूप से जूझ रहे लैटिन अमेरिकी देश ब्राजील में पिछले 24 घंटाें के दौरान कोरोना संक्रमण के 34,177 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या 20 लाख का आंकड़ा पार कर 20,46,328 हो गयी है।


ब्राजील के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों के दौरान इस महामारी से 1163 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 77 हजार के आंकड़े को पार कर 77,851 पहुंच गयी है।


ब्राजील में 13,97,000 से अधिक लोग कोरोना संक्रमण से पूरी तरह ठीक भी हुए हैं। इससे एक दिन पहले ब्राजील में कोरोना संक्रमण के 45,403 नये मामले सामने आए थे और कोविड-19 से 1322 लोगों की मौत हुई थी। एक दिन पहले की तुलना में ब्राजील में कोरोना संक्रमण के नये मामलों में कमी आई है।


अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक कोरोना संक्रमिताें की संख्या के मामले में ब्राजील (20.46 लाख) पहले से ही अमेरिका (36.38 लाख) के बाद दूसरे स्थान पर है। कोरोना के कारण हुई मौतों की संख्या वाली सूची में भी ब्राजील अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर आ गया है।


ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो लगातार कोरोना वायरस को एक सामान्य फ्लू बताते आए हैं जिसके कारण उन्हें कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा है। श्री बोलसोनारो स्वयं भी कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। वह अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ मार्च में अमेरिका गए थे जिसके बाद उनके प्रतिनिधिमंडल में से 20 सदस्य कोरोना संक्रमित पाए गए थे। गौरतलब है कि ब्राजील में कोरोना संक्रमण का पहला मामला 26 फरवरी को सामने आया था।              


दुर्लभ रोगः बच्चे के आंख और कान नहीं

हावड़ा। पश्चिम बंगाल के हावड़ा में एक महिला ने ऐसे बच्चे (Baby) को जन्म दिया है, जिसके बारे में सुनकर आपकी आंखें नम हो जाएंगी। इस बच्चे की न तो आंखें हैं और न ही कान। डॉक्टरों के मुताबिक वो एक बेहद दुर्लभ बीमारी (Rare Disease) से ग्रसति है, जिसे विज्ञान की भाषा में हार्लेक्विन इक्थियोसिस (Harlequin Ichthyosis) कहा जाता है। इस बीमारी से ग्रसित बच्चे के पूरे शरीर पर मोटी त्वचा की परत नजर आती है। लिहाजा बच्च के शरीर में न तो आंखों का विकास हुआ है, न ही कान का। इसके साथ ही बच्चे के शरीर पर ऐसे निशान दिखते हैं, जैसे किसी ने त्वचा को चाकू से चीर दिया हो।


फ्री प्रेस जरनल में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, गायनोलॉजिस्ट डॉक्टर कमल की देखरेख में इस महिला की डिलीवरी कराई गई। उन्होंने कहा कि नासोगैस्ट्रिक ट्यूब का इस्तेमाल कर बच्चे को दूध पिलाने की कोशिश नाकाम रही। उन्होंने कहा कि इस बच्चे में कई जन्मजात बीमारियां है। डॉक्टर कमल ने कहा, ‘ये महिला की पांचवीं प्रेगनेंसी थी। उसके पहले से तीन बच्चे हैं, और उनका मिसकैरेज भी हुआ था। वो प्रेगनेंसी के 9 वें महीने में पेट में दर्द के साथ मेरे पास आई। हमने देखा कि उनके पेट में काफी सूजन था। हालांकि सीटी स्कैन के दौरान कुछ भी पता नहीं चला था।


डॉक्टर कमल के मुताबिक उन्हें बाद में पता चला कि महिला के एम्नियोटिक बैग के आसपास एक और बैग दिख रहा था। उस समय उन्हें लगा कि वे क्लॉटिंग है. डॉक्टरों ने ये भी संदेह जताया था कि वो एक कोरिओमैनिओटिक सेपेरेशन है। डॉक्टर ने कहा। ‘ये बीमारी दुर्लभ है, और दुनिया भर में सिर्फ कुछ ही मामलों को दर्ज किया गया है। दुनिया भर में शायद ऐसे 200 से 250 मामले सामने आए हैं। इससे पहले भारत में ऐसे मामले दिल्ली, पटना और महाराष्ट्र के नागपुर से आए है।


आर्मी के एक्शन से बौखलाए आतंकवादी

श्रीनगर। अमरनाथ यात्रा को निशाना बनाने के लिए आतंकवादियों के साजिश रचने के बारे में जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बलों को खुफिया सूचना मिली है। थल सेना के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। हालांकि, उन्होंने जोर देते हुए कहा कि यात्रा की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पूरी व्यवस्था की गई है।


अधिकारी ने कहा, शुक्रवार की मुठभेड़ में जैश ए मोहम्मद के एक स्वयंभू कमांडर सहित तीन आतंकवादियों का मारा जाना एक मुंहतोड़ जवाब है। टू सेक्टर के कमांडर, ब्रिगेडियर विवेक सिंह ठाकुर ने दक्षिण कश्मीर में कहा, “इस बारे में खुफिया सूचना है कि आतंकवादी यात्रा को निशाना बनाने की अपनी पूरी कोशिश करेंगे, लेकिन इसके यात्रा के शांतिपूवर्क संपन्न होने की व्यवस्था की गई है। हम अमरनाथ यात्रा बगैर किसी विघ्न के शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं और सुरक्षा स्थिति नियंत्रण में बनी रहेगी।


ब्रिगेडियर ठाकुर ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग-44 के एक हिस्से का उपयोग यात्री करेंगे, जो संदेनशनील बना रहेगा. यह हिस्सा थोड़ा संवेदनशील है। यात्री सोनमर्ग (गंदेरबल) तक जाने के लिए इस रास्ते का इस्तेमाल करेंगे और यह (बलटाल) एकमात्र मार्ग है जो अमरनाथ गुफा जाने के लिए चालू रहेगा।


21 जुलाई से शुरू हो सकती है अमरनाथ यात्रा
माना जा रहा है कि इस साल अमरनाथ यात्रा 21 जुलाई से 03 अगस्त के बीच चलेगी। अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक, 55 साल से कम उम्र के श्रद्धालुओं को ही इस बार यात्रा में शामिल होने की अनुमति मिलेगी। इस साल बच्चे और बुजुर्ग पवित्र यात्रा में शामिल नहीं हो सकेंगे। श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड के मुताबिक, अमरनाथ यात्रा में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं को अपना कोरोना निगेटिव प्रमाण पत्र भी साथ रखना होगा। वहीं जम्मू बेस कैंप में श्रद्धालुओं की स्क्रीनिंग होगी। इसके साथ ही साधुओं को छोड़कर सभी श्रद्धालुओं को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा।


अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप

अतुल त्यागी
उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ के थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र में विधुत कर्मी की लाईन पर कार्य करते समय करंट लगने से हुई मौत परिजनो ने विधुत विभाग पर लगाया लापरवाही का आरोप


हापुड़। जनपद की तहसील गढ़मुक्तेश्वर के थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के डेहरा रामपुर में लाइन पर काम करते समय विद्युत कर्मी दिलशाद पुत्र बाबू निवासी शाहपुर फगौता थाना पिलखुवा करंट लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया परिजनों ने विद्युत विभाग सुपरवाईजर व अधिकारियों पर लगाया लापरवाही का आरोप जानकारी के अनुसार डेहरा रामपुर में बिजली विभाग के तारों को बदला जा रहा था। जहां दिलशाद पुत्र बाबू लाइन पर कार्य कर रहा था। जैसे ही उसने पहला जंपर कांट कर दूसरे जंपर से हाथ लगाया तो करंट लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया सूचना पर मौके पर पहुंचे बहादुरगढ़ थाना प्रभारी नीरज कुमार पुलिस बल के साथ घायल दिलशाद के शव को लेकर गढ़मुक्तेश्वर सीएससी पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया जिस सुपरवाइजर की देखरेख में दिलशाद कार्य कर रहा था उस सुपरवाइजर कपिल ने बताया कि दिलशाद लाईन पर  कार्य करने गया उसमें अचानक करंट आगया तत्काल उसकी मौके पर ही मौत हो गई लेकिन परिजन इस बात को मानने को तैयार नहीं है। परिजनों का कहना है दिलशाद की मौके पर काम करते हुए मौत हुई कुछ संदिग्ध प्रतीत हो रहा है कि दिलशाद लाइन पर कार्य करने गया तब तक शड डाउन  नहीं लिया गया जैसे ही करंट लगने से दिलशाद की मौत हुई तत्काल सड डाउन ले लिया गया सुपरवाइजर की बातों से ऐसा ही आभास हो रहा था फगौता  निवासी बलराम नाम के ठेकेदार के साथ दिलशाद कार्य कर रहा था जो पिछले 3 सप्ताह पहले अपने घर से आया था और आज लगभग एक बजकर 15 मिनट पर सुपरवाइजर के अनुसार दिलशाद की करंट लगने से मौत हो गई दिलशाद के चाचा ने बताया कि विद्युत विभाग की घोर लापरवाही के कारण मेरे भतीजे दिलशाद की मौत हुई बिजली विभाग के किसी भी अधिकारी  सुपरवाइजर व ठेकेदार ने उन्हें सूचना नहीं दी उन्हें सूचना अस्पताल से बहादुरगढ़ थाने की पुलिस ने दी है उसके चाचा दिलशाद का कहना है दिलशाद को लाईन पर जंफर काटने  भेजा गया था तो उसे ना तो कोई दस्ताने दिए गये नाहीं पैरों में जूते पहनने को दिए गये जबकि लाइन पर कार्य करने के लिए विद्युत कर्मी को जूते दस्ताने आदि दिए जाते हैं ताकि कार्य करते समय वह बिजली के करंट से बचसके  लेकिन बिजली विभाग के सुपरवाइजर व ठेकेदार ने इस तरह की कोई सामग्री नहीं दी जिससे उसकी लाइन पर कार्य करते हुए मौत हो गई परिजनों का रो रो कर बुरा हाल दिलशाद के पिताजी की कुछ समय पहले मौत हो गई थी दिलशाद तीन भाई हैं घर में सबसे बड़ा कमाने वाला दिलशाद ही था दो छोटे भाई हैं परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है घर में कोई कमाने वाला नहीं है उसकी माता भी बीमार रहती है उसके चाचा ने बताया बिजली विभाग की घोर लापरवाही है उसका आरोप उन्होंने स्पष्ट शब्दों में लगाया उन्होंने कहा कि अगर बिजली विभाग की लापरवाही नहीं होती तो बिजली विभाग ने हमें सूचना क्यों नहीं दी हमें सूचना बहादुरगढ़ पुलिस ने गढ अस्पताल से दी जबकि दिलशाद जिस ठेकेदार या सुपरवाइजर के अंतर्गत कार्य कर रहा था उन्हें दिलशाद की मौत की सूचना हमें देनी चाहिए थी लेकिन उन्होंने सूचना नहीं दी बल्कि बहादुरगढ थाने की पुलिस ने हमे फोन पर बताया कि दिलशाद की करंट लगने से मौत हो गई प्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है लापरवाही सामने आने पर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया

पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को बृहस्पतिवार को ...