लापाज। बोलिविया की राष्ट्रपति जिनिन नॉवेल कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। उन्होंने यह जानकारी स्वयं गुरुवार को दी। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि वो ठीक थीं और आइसोलेशन में काम कर रहीं हैं। उन्होंने कहा, ‘एक साथ मिलकर हम इससे निकल जाएंगे।’बोलिवियाई सरकार ने इस बात की पुष्टि की है कि स्वास्थ्य मंत्री समेत करीब 7 मंत्री संक्रमित हैं और घर में ही रहकर इलाज करवा रहे हैं। उन्होंने बताया कि उनकी टीम में कई लोग बीमार थे इसलिए उन्होंने अपना टेस्ट कराया। उन्होंने कहा, ‘मैं ठीक हूं, आइसोलेशन में रहकर मैं अपना काम जारी रहूंगी। मैं बोलिविया के सभी नागरिकों को धन्यवाद कहना चाहती हूं जो इस स्वास्थ्य संकट में हमारी मदद कर रहे हैं।’ बोलिविया में 6 सितंबर को आम चुनाव होगा। पहले यह मई में आयोजित होना था लेकिन महामारी के कारण इसे टाल दिया गया था।
शुक्रवार, 10 जुलाई 2020
रूस और चीन में वैक्सीन ट्रायल शुरू
नई दिल्ली। कोरोना वायरस वैक्सीन पर आज दो बड़े अपडेट हैं। रूस की डिफेंस मिनिस्ट्री ने जो वैक्सीन बनाई है, वह ट्रायल के आखिरी दौर में पहुंच गई है। वैक्सीन जिन्हें दी गईं, उनमें कोरोना वायरस के प्रति इम्यूनिटी डेवलप होते देखी गई है। वहीं दूसरी तरफ, चीन की झिफेई ने अपनी कोविड वैक्सीन के फेज 2 ट्रायल शुरू कर दिया है। कंपनी ने तीन हफ्ते पहले ही क्लिनिकल ट्रायल शुरू किया है। कोरोना वैक्सीन बनाने के मामले में चीन सबसे व्यापक स्तर पर कोशिशें कर रहा है। उसकी दुनिया के 19 लीडिंग प्रोग्राम्स में से कम से कम 6 में सक्रिय भागीदारी है। भारत में तैयार हुई कोरोना वैक्सीन COVAXIN का ह्यूमन ट्रायल जल्द शुरू होने वाला है। उससे पहले वैक्सीन के बैच की टेस्टिंग CDL कसौली में चल रही है।
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) – नैशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरलॉजी (NIV) और भारत बायोटेक ने मिलकर COVAXIN नाम से कोरोना वैक्सीन बनाई है। इसके क्लिनिकल ट्रायल की मंजूरी मिलने के बाद फिलहाल वालंटियर्स का एनरोलमेंट हो रहा है। फिलहाल इस वैक्सीन के बैच CDL कसौली में चेक किए जा रहे हैं ताकि इंसानों को दिए जाने से पहले उनकी सेफ्टी, शुद्धता, पोटेंसी और स्टेबिलिटिी कन्फर्म की जा सके।
चीन की फार्मा कंपनी Zhifei ने वैक्सीन का फेज 2 ट्रायल शुरू कर दिया है। कंपनी ने पहले कहा था कि फेज 1 ट्रायल 21 जुलाई तक खत्म होगा। उसने फेज 1 ट्रायल के डिजाइन या रिजल्ट्स को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। Zhifei की वैक्सीन चीन की उन 8 वैक्सीन में से एक हैं जिनका इंसानों पर ट्रायल चल रहा है।
रशियन डिफेंस मिनिस्ट्री की वैक्सीन क्लिनिकल ट्रायल के फाइनल स्टेज में पहुंच गई है। मंत्रालय के मुताबिक, जिन्हें वैक्सीन दी गई है उनको कोई दिक्कत महसूस नहीं हो रही। न ही वैक्सीन के किसी तरह के साइड इफेक्ट्स देखनो को मिले हैं। वालंटियर्स पर टेस्टिंग में सामने आया कि वे कोरोना के प्रति इम्यूनिटी डेवलप कर रहे हैं। प्रोटोकॉल के तौर पर वालंटियर्स का रेगुलरली ऐंटीबॉडी टेस्ट किया जाता है।
अमेरिका की दिग्गज फार्मा कंपनी Moderna ने यूरोपियन कंपनी ROVI से हाथ मिलाया है। यह सौदा वैक्सीन के बड़े पैमाने पर प्रॉडक्शन और डिस्ट्रीब्यूशन के लिए किया गया है। ROVI वॉयल फिलिंग और पैकेजिंग उपलब्ध कराएगी। Moderna ने mRNA-1273 नाम से वैक्सीन बनाई है। इस वैक्सीन का फेज 2 ट्रायल जल्द शुरू होने वाला है।
वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन ने 2021 तक कोविड-19 वैक्सीन की 2 बिलियन डोज तैयार करने का लक्ष्य बनाय है। भारत दुनिया की वैक्सीन जरूरत का 60 फीसदी सप्लाई करता है। इस लिहाज से उसकी भूमिका इसमें बेहद अहम होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कहा है कि भारत वैक्सीन डेवलपमेंट और डिस्ट्रीब्यूशन में बड़ी भूमिका निभाने को तैयार है।
विकास दुबे एनकाउंटर पर उठे सवाल
हाथ बंधे क्यों नहीं थे? विकास दुबे के एनकाउंटर को लेकर उठ रहे हैं ये 5 सवाल
सुदेश उपाध्याय
कानपुर। 8 पुलिसकर्मियों के हत्यारे गैंगस्टर विकास दुबे शुक्रवार सुबह पुलिस एनकाउंटर में मारा गया। उज्जैन से कानपुर लाए जाने के दौरान बर्रा इलाके में एसटीएफ की वह गाड़ी पलट गई जिसमें दुबे भी मौजूद था। पुलिस का कहना है कि दुर्घटना का फायदा उठाकर विकास दुबे ने एक पुलिसकर्मी से हथियार छीनकर भागने की कोशिश की और मारा गया। हालांकि, पुलिस की इस थ्योरी पर कई सवाल भी उठ रहे हैं, जिनका अभी जवाब दिया जाना बाकी है।
सवाल 1: पहला सवाल यह है कि क्या आखिर काफिले की वही गाड़ी अचानक कैसे पलटी जिसमें विकास मौजूद था। यदि इसे संयोग मान लिया जाए तो भी बड़ा सवाल यह है कि जब इतने बड़े अपराधी को पुलिस गाड़ी में ला रही थी तो उसके हाथ खुले क्यों थे? क्या उसे हथकड़ी नहीं लगाई गई थी?
सवाल 2: एक दिन पहले जिस तरह विकास दुबे की गिरफ्तारी हुई उसको लेकर भी सवाल उठ रहे हैं। बताया जा रहा है कि उसने खुद मंदिर परिसर में कुछ लोगों को अपनी पहचान बताई थी। यदि वह गिरफ्तारी के लिए तैयार नहीं था तो एक हाई सिक्यॉरिटी जोन में क्यों गया? यदि कल गिरफ्तारी के लिए तैयार था तो आज उसने भागने की कोशिश क्यों की?
सवाल 3: गुरुवार को प्रभात और शुक्रवार को विकास दुबे, इन दोनों का जिस तरह दो दिन में एनकाउंटर हुआ और पूरे घटनाक्रम को देखें तो यह सवाल जरूर उठता है कि क्या यह संयोग है? प्रभात के एनकाउंटर के बाद पुलिस ने इसी तरह का घटनाक्रम बताया था कि पहले पुलिस की गाड़ी पंक्चर हुई फिर प्रभात पुलिसकर्मियों से पिस्टल छीनकर भागने की कोशिश करने लगा और फिर एनकाउंटर में मारा गया। आज भी सबकुछ ठीक उसी तरह से हुआ है।
सवाल 4: दो दिन में दो बार अपराधी पुलिसकर्मियों से हथियार छीन लेते हैं। जानकार सवाल उठा रहे हैं कि क्या पुलिसकर्मियों ने अपने हथियार रखने में लापरवाही बरती जो उनके गिरफ्त में मौजूद कोई बदमाश हथियार छीन लेता है।
सवाल 5: मीडियाकर्मियों का दावा है कि वे भी उस काफिले के साथ ही उज्जैन से आ रहे थे, लेकिन दुर्घटना स्थल से कुछ पहले मीडिया और सड़क पर चल रही निजी गाड़ियों को रोक दिया गया था। न्यूज एजेंसी एएनआई ने भी इसका फुटेज जारी किया है। आखिर क्यों मीडिया को आगे बढ़ने से कुछ देर के लिए रोक दिया गया था? यदि विकास ने भागने की कोशिश की तो उसके पैर में गोली क्यों नहीं मारी गई? इस तरह के और भी कई सवाल उठ रहे हैं, जिनका अभी पुलिस को जवाब देना होगा।
प्राधिकृत प्रकाशन विवरण
यूनिवर्सल एक्सप्रेस (हिंदी-दैनिक)
जुलाई 11, 2020, RNI.No.UPHIN/2014/57254
1. अंक-333 (साल-01)
2. शनिवार, जुलाई-11, 2020
3. शक-1943, श्रावण, कृष्ण-पक्ष, तिथि- षष्टि, विक्रमी संवत 2077।
4. सूर्योदय प्रातः 05:31,सूर्यास्त 07:27।
5. न्यूनतम तापमान 26+ डी.सै.,अधिकतम-39+ डी.सै.। बरसात की संभावना।
6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7. स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहींं है।
8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।
9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102
https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@
संपर्क सूत्र :-935030275
- (सर्वाधिकार सुरक्षित)
गुरुवार, 9 जुलाई 2020
संक्रमण ने प्रशासन के फुलाए हाथ-पांंव
भरवारी कोरोना पोसिटिव मिलते ही अधिशाषी अधिकारी हुए सख्त किया तत्काल पूरे मोहल्ले को सेनेटाइजर
वहीं प्रभारी निरीक्षक कोखराज व चौकी इंचार्ज ने माइक के माध्यम से सभी दुकानों को कराया बन्द
भरवारी। नगर पालिका परिषद अंतरगत मेहता रोड के लखन लाल कॉलोनी में एक युवक कोरोना पॉजिटिव आने से स्वास्थ्य विभाग कि टीम द्वारा जिलाअस्पताल ले जाने कर बाद अधिशाषी अधिकारी पूरे तरह से सख्त दिखे उनोहने अपने नगर पालिका कर्मचारियों की मदद से पूरेमोहल्ले में सेनेटाइजर करवाया वही प्रभारी निरीक्षक कोखराज बलराम सिंह व चौकी इंचार्ज भरवारी ने माइक के माध्यम से कस्बो की सभीदूकानों को अग्रिम आदेश तक बंद करने का फरमान जारी किया। यहा यह भी बताना आवश्यक है कि कुछ दिन पहले एक युवक मंझनपुर निवासी ने कोखराज इस्तिथ पंचम के ढ़ाबे में एक बर्थ डे पार्टी की दावत भरवारी निवासी अपने कई मित्रो को दावत दी थी।
जिसमे वहा पर सभी मित्रों ने दावत संग जश्न मनाया था उसी में एक मित्र को कोरोना की शिकायत थी वहां से लौटने के बाद से लोगो मे चर्चा शुरू हुई। जिसकी वजह से भरवारी कोरोना से कोशो दूर था। जांच के उपरांत लखन लाल कॉलोनी के एक युवक को कोरोना पॉजिटिव निकलते ही स्वास्थ विभाग की टीम जिला अस्पताल ले गई जिसके वजह से समूचा मोहल्ला में दहशत व सन्नाटा में तब्दील हो गया। इसकी जानकारी होते ही अधिशासी अधिकारी ग्रीश कुमार ने पूरे मोहल्ले को सेनेटाइजर करवा दिया तथा कोखराज पुलिस ने सभी दुकानों को बंद करते हुए सभी को अपने अपने घरों में रहने को कहा।
रिपोर्ट राजू सक्सेना
कहां उड़ रही है विकास की चिड़िया
रायपुर। पूर्व सीएम और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, भूपेश सरकार पर हमला बोलने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं। रमन सिंह ने एक बार फिर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि छत्तीसगढ़ में पता नहीं डेढ़ साल से विकास की चिड़िया कहां उड़ रही है। जिन मुद्दों पर चश्मा और आइना दिखाया गया था, जिसमें सब कुछ दिखता था, वो कहां गया ?
दरअसल भूपेश बघेल ने विपक्ष में रहते हुए 2018 में गुमशुदा विकास की चिड़िया पर तंज कसते हुए आइना दिखाने की कोशिश की थी। एक के बाद एक कई वीडियो जारी कर चश्मा और आइना के जरिए प्रदेश में विकास के दावों को झूठा बताते हुए दिखाया था। उसी ट्वीट को अपने ट्विटर पर ट्वीट कर रमन ने भूपेश को “विकास की चिड़िया” याद दिलाई है।
रमन सिंह ने ‘न’ शब्द का उपयोग कर हमला बोला है. उन्होंने ट्वीट पर कहा कि न सड़क, न अस्पताल, न स्कूल, न कॉलेज, न रोजगार, न शराबबन्दी, न समर्थन मूल्य, न रोजगार भत्ता, न भर्ती, न बकाया बोनस। इसके जरिए उन्होंने सीएम भूपेश को उनके द्वारा किए गए वादे की याद दिलाई है. जिन्हें अभी तक पूरा नहीं किया गया है।
बता दें कि भूपेश बघेल ने 2 साल पहले किए गए अपने ट्वीट में कहा था कि ‘छत्तीसगढ़ राज्य में पिछले 15 सालों से विकास की चिड़िया गायब है, अगर आप में से कोई भी इसके बारे में कोई जानकारी हो तो नीचे दिए गए पते पर अवश्य सूचित करें। मेरे एक अभिन्न मित्र को इसकी सख्त आवश्यकता है’। इसमें बघेल ने विकास की चिड़िया को गुमशुदा बताते हुए तलाश करने की बात कही थी।
सीएम का पुतला फूंकने पर मामला दर्ज
चंदन दुबे
अमेठी। प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ नारेबाजी करने,महंगाई, बेरोजगारी के खिलाफ धरना प्रदर्शन 69000 शिक्षक भर्ती की सीबीआई जांच की मांग कानपुर पुलिस हत्याकांड की आलोचना एवं प्रयागराज हत्याकांड जैसी घटनाओं 04-07-2019 को अमेठी के अंबेडकर तिराहे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला दहन करने के मामले में अमेठी पुलिस प्रशासन ने सपा नेता सूबेदार यादव ,अरविंद यादव, भोला यादव,वकील खान,बृजेश यादव,अशोक यादव ,नंदलाल,आजाद यादव,कुलदीप यादव,राहुल यादव,सूरज सहित 11 लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं 147,188,269,506 में मुकदमा पंजीकृत किया।
चीन में भूकंप के झटकें महसूस किए गए
चीन में भूकंप के झटकें महसूस किए गए अखिलेश पांडेय बीजिंग। उत्तर-पश्चिम चीन के निंग्जिया में भूकंप के झटकें महसूस किए गए है। चीन भूकंप नेटव...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
उपचुनाव: 9 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी संदीप मिश्र लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। यूपी कीे क...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...