सोमवार, 29 जून 2020

डीजीपी का ऐलान, डोडा आतंकी फ्री

राजू


श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के सफाए का अभियान काफी तेज हो गया है। ऑपरेशन ऑलआउट के तहत चुन-चुनकर आतंकियों का काम तमाम हो रहा है। कश्मीर घाटी में आतंक का गढ़ माने जाने वाले त्राल को आतंक मुक्त करने के बाद अब जम्मू के डोडा में बड़ी कामयाबी मिली है। जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीजीपी दिलबाग सिंह ने जम्मू जोन के डोडा जिले को आतंक मुक्त होने का ऐलान किया है।


डीजीपी का ऐलान- डोडा आतंकी फ्री
डीजीपी दिलबाग सिंह ने डोडा में आतंकियों के ताबूत में आखिरी कील ठोकने का ऐलान करते हुए कहा, ‘अनंतनाग के खुल चोहार इलाके में पुलिस और लोकल राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट के साथ मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादियों को ढेर किया गया। इनमें से एक लश्कर का जिला कमांडर था। मुठभेड़ में हिज्बुल मुजाहिदीन के कमांडर मसूद को भी ढेर कर दिया गया है। इसके साथ ही जम्मू जोन का डोडा जिला आतंकियों से पूरी तरह मुक्त हो गया है।’


हिज्बुल कमांडर मसूद ढेर, आखिरी सक्रिय आतंकी’
जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा, ‘मसूद के रूप में आखिरी सक्रिय आतंकवादी के मारे जाने के बाद अब डोडा जिला पूरी तरह आतंकवाद मुक्त हो गया है।’ पुलिस ने कहा कि मसूद दुष्कर्म के एक मामले में शामिल था और फरार था। बाद में उसे उसने हिज्बुल का दामन थाम लिया और कश्मीर को अपना एरिया ऑफ ऑपरेशन बनाया। मुठभेड़ स्थल से एक एके-47 राइफल और दो पिस्टल बरामद किए गए।


अनंतनाग में कुल तीन आतंकी ढेर
अनंतनाग जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच सोमवार को हुई मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए हैं। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने दक्षिणी कश्मीर जिले के खुल चोहार में घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू किया। अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों के सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाने के बाद अभियान मुठभेड़ में तब्दील हो गया। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए। इनमें लश्कर के दो आतंकियों के साथ ही हिज्बुल कमांडर मसूद भी शामिल है।


त्राल से आतंकियों का सफाया
उधर श्रीनगर से करीब 45 किलोमीटर दूर स्थित त्राल में अब कोई आतंकी सक्रिय नहीं है। इस बात की पुष्टि खुद जम्मू-कश्मीर पुलिस के आईजी विजय कुमार ने हाल ही में एक मुठभेड़ के बाद की थी, जिसमें तीन आतंकी मार गिराए गए थे। पुलवामा के इस इलाके में हिज्बुल के पूर्व कमांडर बुरहान वानी, जाकिर मूसा और कई मोस्ट वॉन्टेड आतंकियों के घर हैं। साल 2016 में जहां सेना ने बुरहान को जुलाई महीने में मार गिराया था, वहीं इसी साल जाकिर मूसा जैसे आतंकियों का भी काम तमाम कर दिया गया।


सुरक्षा बलों की मुठभेड़ में 3 आतंकी ढेर

श्रीनगर। दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के खुल चोहर में सोमवार की सुबह सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए। मारे गए आतंकियों के पास से एके 47 राइफल और दो पिस्तौल सहित हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए।


सेना ने अपने बयान में कहा, “मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए। एक एके 47 राइफल और दो पिस्तौल बरामद किए गए हैं। संयुक्त अभियान जारी है।” जानकारी के अनुसार, “सेना और पुलिस ने आतंकवादियों की उपस्थिति के बारे में एक विशेष जानकारी के आधार पर एक कॉर्डन एंड सर्च ऑपरेशन (सीएएसओ) शुरू किया। जैसे ही घेराबंदी कड़ी की गई, छिपे हुए आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की, जिससे मुठभेड़ शुरू हो गई।


पुलिस ने अपने बयान में कहा, “तीन अज्ञात आतंकवादी मारे गए हैं। हम उनकी पहचान का पता लगा रहे हैं साथ ही तलाशी अभियान जारी है।”


कश्मीर का डोडा जिला आतंकी मुक्त हुआ

श्रीनगर। दक्षिण कश्मीर में हुए मुठभेड़ में हिजबुल मजाहिदीन के आतंकवादी मसूद के मारे जाने के बाद जम्मू एवं कश्मीर का डोडा जिला आतंकवाद मुक्त हो चुका है। पुलिस ने सोमवार को इसकी जानकारी दी। अनंतनाग जिले में पुलिस और सेना के संयुक्त अभियान में तीन आतंकवादियों को मार गिराया गया।


इनमें दो लश्कर के दो आतंकवादी शामिल हैं। इनमें से एक जिला कमांडर था। मारा गया एक आतंकवादी हिज्बुल मुजाहिदीन का था। उसका नाम मसूद था। जम्मू एवं कामीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने कहा, “मसूद के रूप में अंतिम सक्रिय आतंकवादी के मारे जाने के बाद अब डोडा जिला पूरी तरह आतंकवाद मुक्त हो गया है।” पुलिस ने कहा कि मसूद दुष्कर्म के एक मामले में शामिल था और फरार था। बाद में उसे उसने हिज्बुल का दामन थाम लिया और कश्मीर को अपना एरिया ऑफ ऑपरेशन बनाया। उस्रे पास से एक एके-47 राइफल और दो पिस्टल बरामद किए गए।

पाक स्टॉक एक्सचेंज पर आतंकी हमला

कराची। कराची स्थित पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज पर आतंकी हमला हुआ। रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार को पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज की इमारत में चार आतंकी घुसे और अंधाधुंध फायरिंग की। फिलहाल, तीन आतंकियों को मार गिराया गया है। आतंकियों की फायरिंग में पांच लोगों के मारे जाने की खबर है।


पाकिस्तान मीडिया के मुताबिक, तीनों आतंकी मार गिराए गए हैं। जियो न्यूज से बात करते हुए कराची के इंस्पेक्टर जनरल ने कहा कि हालात नियंत्रण में है और तीन आतंकियों को मार गिराया गया है। रेंजर्स और पुलिस के जवान इमारत के अंदर घुस गए हैं और सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।


कराची के आईजी का कहना है कि हमलावरों ने कथित तौर पर पुलिस अधिकारियों के कपड़े पहने हुए थे, जो वो ऑफ ड्यूटी पर पहनते हैं। आतंकवादियों ने अत्याधुनिक हथियारों के साथ हमला किया और एक बैग ले जा रहे थे, जिसमें संभवत: विस्फोटक हो सकता है।


आदमी की आर्थिक स्थिति बहुत खराब

राजनांदगांव। पेट्रोल-डीजल के दामों में लगभग तीन सप्ताह से लगातार हो रही वृद्धि तथा कोरोना संकट के कारण आम आदमी की आर्थिक स्थिति बहुत खराब है। ऐसे समय मे केंद्र सरकार द्वारा लगातार की जा रही मूल्य वृद्धि के विरोध में प्रदेश कांग्रेस के निर्देश पर शहर जिला व ग्रामीण जिला कांग्रेस द्वारा जिला कार्यालय के सामने एक दिवसीय धरना दिया गया। इस धरने के दौरान सभी वक्ताओं ने कहा कि जब अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के मूल्य कम हैं तो देश मे दाम यदि ऐसे ही बढ़ते रहे तो और उग्र आंदोलन किया जाएगा।


गांव को सील करने की तैयारी शुरू हुई

अयोध्या। जनपद में आज फिर मिले कोरोना के 4 नए केस। एक्टिव कोरोना पाजिटिव मरीज की संख्या बढ़कर हुई 82.मिल्कीपुर ब्लॉक के नरेंद्र भादा में एक,रुदौली ब्लॉक के बरवा कोपेपुर व कटरा मिले एक-एक कोरोना पाजिटिव मरीज। मरीजों को आइसोलेट व गांव को सील करने की तैयारी शुरू।

पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने का सिलसिला

नई दिल्ली। पैट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने का सिलसिला एक दिन के ठहराव के बाद सोमवार को फिर शुरू हो गया। देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, दिल्ली में आज पेट्रोल की कीमत पाँच पैसे बढ़कर 80.43 रुपये प्रति लीटर पर पहुँच गई जो 27 अक्टूबर 2018 के बाद का उच्चतम स्तर है। डीजल का मूल्य भी 13 पैसे बढ़कर 80.53 रुपये प्रति लीटर के नये रिकॉर्ड स्तर पर रहा।देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ने का मौजूदा क्रम 07 जून से शुरू हुआ। इस दौरान दिल्ली में पेट्रोल अब तक 9.17 रुपये यानी 12.87 प्रतिशत और डीजल 11.14 रुपये यानी 16.05 प्रतिशत महँगा हुआ है।



यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...