नई दिल्ली। वर्ष 2020 का प्रथम सूर्य ग्रहण है। जिसमें सूतक 20 जून को यानी आज रात्रि 09:16 बजे प्रारम्भ हो जायेगा। ग्रहण स्पर्श 21 जून प्रात 09 बजकर 16 मिनट कंकना क्रती प्रारम्भ। प्रात: 10 बजकर 19 मिनट ग्रहण मध्य दोपहर 12 बजकर 10 मिनट पर कनकनाक्रृती समाप्त होगा। दोपहर 02 बजकर 02 मिनट ग्रहण समाप्त होगा। मॊक्ष 03 बजकर 04 मिनट ग्रहण अवधि 05 घंटा 48 मिनट सूतक रहेगा। बालक वृद्ध और रोगियों के लिए नहीं होता है।
सूर्य ग्रहण के दरमियान आपके जो भी इष्ट हैं यानी जिस ईश्वर भगवान की आप रोजाना पूजा करते हैं। उन्हीं का ध्यान करते हुए 21 तारीख सूर्य ग्रहण के दरमियान आपने उसी देवता की ज्यादा से ज्यादा मंत्रोच्चारण द्वारा पूजा करनी है।
आप दुर्गा स्तुति / हनुमान चालीसा / बजरंग बान/
शिव चालीसा / गायत्री मंत्र का उच्चारण, ओम नमः शिवाय मंत्र का उच्चारण, ओम हेम् ह्रीम क्लीम चामुंडायै विचे
( आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ कम से कम 12 बार जरूर करें )
ॐ घृणि आदित्य आए नमः का पाठ कम से कम 11 मालाएं जरूर करें जिन्होंने गुरु मंत्र ले रखा है वह अपने गुरु मंत्र की भी माला चला सकते हैं। किसी भी मंत्र का लगातार उच्चारण करते रहे इससे आपको जिंदगी में आने वाले समय में किसी तरह की भी कोई भी परेशानी नहीं होगी आपके घर में सुख समृद्धि और दौलत के रास्ते खुलेंगे।
धन दौलत और सुख समृद्धि के लिए
एक विशेष उपाय
घर में हर तरह की सुख समृद्धि खुशहाली दौलत शोहरत आपस में प्रेम को पाने के लिए आपको 21 जून सूर्य ग्रहण के दिन ₹1 का सिक्का अपने पूजा वाले स्थान पर सूर्य देव का ध्यान करते हुए रख देना है और सूर्य ग्रहण के समाप्त होने के पश्चात सिक्के को गंगाजल से धोकर लाल कपड़े में बांधकर अपने पैसे वाले स्थान पर रखना है। जिससे आपके घर में बरकत बनी रहेगी धन दौलत की कभी कमी नहीं आएगी।
दानः- दान में आप गेहूं गुड़ एक छोटा सा तांबे का लोटा कुछ दक्षिणा लाल कपड़े में लपेटकर किसी सफाई कर्मचारी को सूर्य ग्रहण समाप्त होने के बाद दे दें।
अगर किसी को पित्र दोष लगा हुआ है कुंडली में तो 21 जून ग्रहण वाले दिन वे लोग काला और भूरे रंग का कंबल काले और भूरे रंग की जूते दान में दे सकते हैं। जिससे आपके पित्र प्रसन्न होंगे और आपको आशीर्वाद देंगे।
स्वामी तूफान गिरी जी महाराज ( मां बगलामुखी उपासक ) श्री पंच दशनाम भैरव जूना अखाड़ा सिद्ध शक्तिपीठ ज्वालामुखी हिमाचल प्रदेश।