बुधवार, 3 जून 2020

लोनी क्षेत्र के भ्रष्टाचार का नया अध्याय

आकांक्षा उपाध्याय 

गाजियाबाद। लोनी क्षेत्र सदैव सुर्खियां में बना रहा है क्योंकि  यहां की राजनीति और नीति भ्रष्टाचार से प्रेरित है। अभी-अभी  राशन वितरण में किए गए अप्रत्याशित भ्रष्टाचार की सरसराहट शांत भी नहीं हुई है। भाजपा पार्टी के कार्यकर्ताओं की एक नई भ्रष्टाचार गाथा जनता के सामने प्रस्तुत है। इस प्रकार की स्थिति में क्षेत्र की जनता ऐसे भ्रष्ट नेताओं से अपने विकास की कामना किस प्रकार से कर सकती है या ऐसे नेता जिनके पास नेतृत्व का दृष्टिकोण ही नहीं है। जो जनता को लूटने के अलावा और कुछ सोचते ही नहीं है। क्या ऐसे नेतृत्व से हम अपने विकास की अपेक्षा कर सकते हैं? मुझे लगता है नहीं,  लेकिन इसके बावजूद भी अपने इन जनप्रतिनिधियों को आप को झेलना ही होगा। क्योंकि आप भोली-भाली जनता है और आप कुछ भी नहीं जानती है और ना कुछ समझती है। आपके ही अधिकार का हनन हुआ है। आपके ही सामने आपके राशन पर डकैती डाली गई है और आप चुपचाप इस भ्रष्ट आचरण को सहन कर रहे हैं। हो सकता है कल आपके ऊपर  इस से भी बड़े अत्याचार किए जाए। उस समय आप चिल्ला- चिल्लाकर भी कहेंगे तो भी आपकी कोई सहायता नहीं कर सकता। क्योंकि जो स्वयं अपनी सहायता नहीं कर सकता, उसकी कोई भी सहायता नहीं कर सकता है। अत्यधिक आश्चर्य की बात है कि माननीय विधायक नंदकिशोर गुर्जर  जोकि भ्रष्टाचार व गलत काम करने वालों को व दलाली करने वालों को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करते। आज वो ऐसे भ्रष्टाचारी के साथ नजर आ रहे है जिसने गरीब सफाई कर्मचारियों के हक़ के 500 रुपये में से 200 रुपये लेकर अपने निजी पार्टी के लिए डकार लिए। ऐसा भ्रष्टाचारी जिसके खिलाफ सबूत आंखों के सामने है। बावजूद उसके क्या उसे स्थानीय पुलिस इसलिए नहीं गिरफ्तार कर रही है कि यह व्यक्ति विधायक के साथ फोटो खिंचवाकर वायरल कर रहा है। विधायक इतना होने पर भी खामोश है, लोनी की जनता सब देख रही है।

सपा नेताओं ने एडीजी से की मुलाकात

पप्पू गंजिया को राजनीतिक मोहरा बनाए जाने पर सपा नेताओं ने एडीजी ज़ोन से करी मुलाक़ात

बृजेश केसरवानी

प्रयागराज। समाजवादी पार्टी का एक शिष्टमण्डल निर्वतमान ज़िलाध्यक्ष कृष्णमुर्ति सिंह यादव व निर्वतमान महानगर अध्यक्ष सै०इफ्तेखार हुसैन के साथ पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज परिक्षेत ज़ोन से मिल कर नैनी के जावेद अहमद उर्फ पप्पू गंजिया जिन पर लगभग 17वर्षों से कोई भी आपराधिक मुक़दमा नहीं है। जिनहे राजनैतिक विद्वेश की भावना से फंसाए जाने का आरोप लगाया।कृष्णमुर्ति सिंह ने बताया भाजपा सरकार में सपाईयों का उत्पीड़न ज़ोर शोर से जारी है।कहा लगभग सत्रह वर्षों से पप्पू गंजिया पर एक भी अपराधिक मुक़दमा पंजीकृत नहीं हुआ।श्री इफ्तेखार ने कहा की भाजपा सरकार और उसके कई दर्जन मंत्रीयों पर सैकड़ो मुक़दमे दर्ज हैं लेकिन उन पर उंगली उठाने वाला कोई नहीं वहीं17वर्षों से साधारण जीवन जी रहे जावेद अहमद उर्फ पप्पू गंजिया को राजनैतिक द्वेशवश फंसाया जा रहा है।नेताद्वय को पुलिस महानिरीक्षक ने आश्वासन दिया की किसी को फर्ज़ी नहीं फंसाया जाएगा। दोष सिद्ध न होने पर छोड़ दिया जाएगा। कृष्णमूर्ति सिंह व इफ्तेखार हुसैन के साथ ज़िला सचिव राकेश यादव व शहर उत्तरी विधान सभा अध्यक्ष रविन्द्र यादव रवि भी शामिल थे।

प्रवासी श्रमिकों को 10 -10 हजार देंं सरकार

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार से प्रवासी श्रमिकों तथा असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगों के खातोें में दस दस हजार रुपये हस्तांतरित करने का अनुरोध किया है। बनर्जी ने वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) के कारण लोगों से समक्ष उत्पन्न हुई स्थिति पर चिंता जताते हुए कहा, “ लोगों को महामारी के कारण आर्थिक कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।


मैं केंद्र सरकार से प्रवासी श्रमिकों तथा असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगों के खातों में एक बार में दस दस हजार रुपये हस्तांतरित करने की अपील करती हूं। उन्होंने कहा कि इस काम में पीएम केयर्स की राशि का इस्तेमाल किया जा सकता है।


निसर्गः 3 राज्यों में 3 घंटों तक भूस्खलन

नई दिल्ली। चक्रवात ‘निसर्ग’ के कारण महाराष्ट्र, गुजरात और गोवा के तटीय जिलों में कम से कम तीन घंटे तक भूस्खलन होने की आशंका है। राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल के प्रमुख एस.एन. प्रधान ने बुधवार को कहा कि एनडीआरएफ की 43 टीमों की मदद से तटीय इलाकों को खाली कराने का काम लगभग पूरा हो चुका है।


प्रधान ने कहा कि चक्रवात भारत के मौसम विभाग (आईएमडी) द्वारा घोषित पूर्वानुमान के साथ आगे बढ़ रहा था और चक्रवात के बनने का विज्ञान महाराष्ट्र के दक्षिणी जिले में स्पष्ट था। एनडीआरएफ के महानिदेशक ने कहा कि महाराष्ट्र के एक बंदरगाह शहर रत्नागिरि में लहरें तेज हो गई हैं। तेज हवाएं चल रही हैं और बारिश हो रही है। रायगढ़ जिले के अलीबाग तटीय शहर के दक्षिण में दोपहर 1 बजे के बाद लैंडफॉल शुरू हुआ, जैसा कि भविष्यवाणी की गई थी। इससे पहले प्रधान ने कहा था कि “चक्रवात से दोपहर 2 बजे और शाम 4.30 बजे के बीच कुछ समय के लिए भूस्खलन होने की आशंका है।” उन्होंने कहा कि कुल 43 एनडीआरएफ टीमों को काम पर तैनात किया गया और तटीय इलाकों को खाली कराने का काम सभी मामलों में पूरा हो गया है। एनडीआरएफ की 43 टीमों में से 40 तैनात हैं और तीन आरक्षित हैं। इनमें से अठारह गुजरात में, 21 महाराष्ट्र में, 2 दमन और दीव में और 2 दादर और नगर हवेली में तैनात की गई हैं। अधिकांश टीमों को अरब सागर का सामना करने वाले तटीय जिलों में तैनात किया गया है।


प्रधान ने कहा, “इसके अलावा, एहतियाती कदम भी उठाए गए हैं और चक्रवात आश्रय में लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ लाइफ स्किल्स भी सिखाए जा रहे हैं। मेरा मानना है कि केंद्रीय एजेंसियों या राज्य एजेंसियों की ओर से चक्रवात का सामना करने के लिए सभी तैयारियां पूरी हैं। बहुत अच्छा समन्वय है।”पूर्वी तट को अम्फान द्वारा पस्त करने के बाद निसर्ग आया है। निसर्ग के उत्तर महाराष्ट्र और दक्षिण गुजरात के तटों को रायगढ़ जिले के हरिहरेश्वर शहर और दमन के बीच एक गंभीर चक्रवाती तूफान के रूप में पार करने की संभावना है। मई 1961 के बाद, निसर्ग जून में महाराष्ट्र तट से टकराने वाला पहला चक्रवात होगा। भविष्यवाणियों के अनुसार, महाराष्ट्र के तटीय जिले, जैसे सिंधुदुर्ग, रत्नागिरि, ठाणे, रायगढ़, मुंबई और पालगढ़ भी इससे प्रभावित होंगे। मौसम ब्यूरो ने महाराष्ट्र के कम से कम सात तटीय जिलों के लिए रेड अलर्ट किया है। जबकि गुजरात के तट के साथ कई जिलों में भी भारी बारिश के आसार हैं।


जेसिका लाल हत्याकांड सुप्त, शर्मा रिहा

जेसिका लाल हत्याकांड: जेल में अच्छे व्यवहार के चलते सिद्धार्थ शर्मा उर्फ मनु शर्मा रिहा



नई दिल्ली। जेसिका लाल हत्याकांड में उम्रकैद की सजा काट रहे दोषी सिद्धार्थ शर्मा उर्फ मनु शर्मा मंगलवार को रिहा हो गए हैं। उपराज्यपाल ने यह फैसला उनके अच्छे व्यवहार के चलते लिया है। रिहाई पर अंतिम फैसला उपराज्यपाल (एलजी) अनिल बैजल पर छोड़ा गया था। सजा समीक्षा बोर्ड (एसआरबी) की बैठक में मनु शर्मा की समय पूर्व रिहाई की सिफारिश किए जाने के बाद मंगलवार को अंतिम मंजूरी के लिए फाइल उपराज्यपाल अनिल बैजल के पास भेज दी गई है, जहां से मनु शर्मा की रिहाई के आदेश दे दिए गए। बता दें कि हरियाणा के पूर्व मंत्री विनोद शर्मा के बेटे मनु शर्मा को दिसंबर 2006 में दिल्ली हाई कोर्ट ने 1999 में जेसिका लाल की हत्या के लिए उम्रकैद की सजा सुनाई थी।


गौरतलब है कि तिहाड़ जेल सूत्रों ने बताया है कि यह छठी बार है जब समय से पहले रिहाई के लिए मनु शर्मा की याचिका सजा एसआरबी के समक्ष रखी गई। दिल्ली के गृहमंत्री सत्येंद्र जैन की अध्यक्षता में सोमवार को एसआरबी की बैठक में मनु शर्मा की रिहाई की सिफारिश की गई। दिल्ली सरकार के एक अधिकारी ने कहा कि सोमवार को 37 मामले मेरिट के आधार पर एसआरबी के सामने आए। इनमें से 22 मामले निर्धारित मापदंड के आधार पर रिहाई के योग्य पाए गए।


16 साल से ऊपर सजा काट चुका है मनु शर्मा


तिहाड़ के सूत्रों की मानें तो मनु शर्मा अपने जुर्म की सजा पूरी कर चुका है। मनु शर्मा के व्यवहार में हुए बदलाव को देखते हुए पहले उसे सेमी ओपन जेल, फिर ओपन जेल में शिफ्ट कर दिया गया था। बता दें कि कुछ साल पहले जेसिका लाल की बहन सबरीना लाल ने भी दोषी मनु शर्मा को जेल से रिहा करने को लेकर कोई आपत्ति नहीं जताई थी। उनका कहना था कि मनु शर्मा को जेल से छोड़े जाने पर उन्हें कोई एतराज नहीं है।



उत्तराखंड में 23 नए मामले, 7 स्वास्थ्य

देहरादून। उत्तराखंड में बुधवार को पहले 18 घंटों में 23 नये कोरोना संक्रमित मरीज आये हैं, जबकि सात स्वस्थ हो गये हैं। इस प्रकार जहां कुल संक्रमितों की संख्या 1066 पहुंच गई है, वहीं आठ लोगों की मौत और चार लोगों के राज्य से बाहर चले जाने व कुल 259 के स्वस्थ हो जोन के साथ प्रभावी संक्रमितों की संख्या 795 हो गयी है। अच्छी बात यह भी है कि आज 1029 लोगों की जांच नकारात्मक आई है और 1128 लोगों के नमूने लिये गये हैं। आज सर्वाधिक नौ मामले हरिद्वार, चार मामले चमोली, सात मामले प्राइवेट लैबों से तथा नैनीताल, पौड़ी गढ़वाल तथा देहरादून में एक-एक नये व्यक्तियों में कोरोना की पुष्टि हुई है।


नशेड़ी ने पत्नी को पीट-पीटकर मार डाला


  • गुरुबख्शगंज थाना क्षेत्र के कोरिहर गांव का मामला

  • पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी


रायबरेली। उत्तर प्रदेश में रायबरेली जिले के गुरुबख्शगंज थाना क्षेत्र में एक शख्स ने अपनी पत्नी को इस कदर पीटा कि, उसकी मौत हो गई। पिटाई का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें आरोपी अपनी पत्नी को पीटते हुए नजर आ रहा है। वारदात के बाद से आरोपी फरार है। वहीं, पुलिस के सामने छह साल के बेटे ने अपने पिता की करतूत बयां की है। पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत है।


ये वारदात गुरुबख्शगंज थाना क्षेत्र के कोरिहर गांव की है। धर्मराज शराब पीने का आदी था। मंगलवार की शाम धर्मराज शराब पीकर घर आया। वह किसी बात पर पत्नी से उलझ गया और फिर उसे बेरहमी के साथ पीटने लगा। शाम से शुरु हुआ विवाद देर रात तक चलता रहा। सुबह ग्रामीणों को पता चला कि धर्मराज की पत्नी संगीता दुनिया में नहीं रही।


ग्रामीण रामकेवल बताते हैं कि हम अपने ट्यूबवेल पर थे, तभी हमें संगीता के चीखने चिल्लाने की आवाज मिली थी। रात को भी धर्मराज की पत्नी की गुहार सुनाई पड़ी। आज सुबह उसकी मौत की खबर मिली। एक अन्य ग्रामीण गुड्डू बताते हैं की धर्मराज ने शराब पीकर पत्नी को मारा। प्रतिदिन वो पत्नी से झगड़ा करता रहता था। मंगलवार की शाम शराब ज्यादा पीकर आया और मारने लगा। उसे कई बार मना किया गया, लेकिन नहीं माना। जिससे मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए आरोपी पति की तलाश शुरू कर दिया है। एसपी स्वप्निल ममगई ने बताया कि तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलते ही केस दर्ज किया जाएगा। आरोपी की तलाश में पुलिस टीम लगाई गई है।


5 से 10 के बीच प्रयागराज आएगी 'राष्ट्रपति'

5 से 10 के बीच प्रयागराज आएगी 'राष्ट्रपति'  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पांच से 10 फरवरी के बीच आएगी। मुख्य...