शनिवार, 23 मई 2020

चीन ने कोरोना वैक्सीन का ट्रायल किया

बीजिंग। कोरोना संकट से जूझ रही पूरी दुनिया के लिए चीन से अच्छी खबर आई है। अमेरिकी दवा कंपनी मोडेर्ना द्वारा कोविड-19 वैक्सीन के पहले फेज के सफल ट्रायल की घोषणा के बाद अब शुक्रवार को शोधकर्ताओं ने कहा कि चीन में विकसित एक वैक्सीन सुरक्षित लगती है और लोगों को खतरनाक कोरोना वायरस से बचा सकती है। द न्यू यॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, ऑनलाइन जर्नल लैंसेट में प्रकाशित शुरुआती चरण के परीक्षण का हवाला देते हुए कहा गया कि जिन लोगों को वैक्सीन की एक खुराक मिली उन्होंने कुछ प्रतिरक्षा कोशिकाओं (इम्यून सेल) का निर्माण किया, जिन्हें टी कोशिका (टी सेल) कहा जाता है। वैक्‍सीन की वजह से टी सेल (इम्यून सेल) दो हफ्तों में मजबूत हुए जो कोरोना संक्रमण से बचा सकते हैं। जबकि इम्यूनिटी को बढ़ाने के लिए शरीर में बनने वाले एंटीबॉडी वैक्सीन का डोज देने के 28 दिन बाद तैयार हुए।


कई प्रयोगशालाओं में शोधकर्ताओं द्वारा परीक्षण किया गया और इस ट्रायल में 18-60 आयु वर्ग के 108 प्रतिभागियों को शामिल किया गया। बता दें कि दुनियाभर में कोरोना वायरस के मामले 52 लाख से अधिक हो गए हैं। बोस्टन में बेथ इजराइल डीकॉन्से मेडिकल सेंटर में वैक्सीन अनुसंधान के निदेशक डॉ. डेनियल बारोच जो कि इस कार्य में शामिल नहीं थे, उन्होंने स्वीकार किया कि 'यह एक आशाजनक डेटा है' लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि यह 'शुरुआती डेटा है।' दरअसल, दुनियाभर में कई टीमें कोविड-19 के लिए वैक्सीन विकसित करने की दौड़ में शामिल हैं, मगर अब तक किसी को भी पूरी तरह से सफलता नहीं मिली है। डॉ बरोच और उनके सहयोगियों ने भी एक अध्ययन प्रकाशित किया, जिसमें कहा गया कि उनके प्रोटोटाइप वैक्सीन ने बंदरों को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाया गया है। चीन की एडी-5 वैक्‍सीन को वायरस के साथ बनाया गया है, जो मानव कोशिका में जेनेटिक इंस्ट्रक्शन को ले जाता है। उसके बाद कोशिका कोरोना वायरस प्रोटीन बनाना शुरू कर देती है। इम्यून सिस्टम यानी कि प्रतिरक्षा प्रणाली प्रोटीन को पहचानना और उस पर हमला करना सीखती है!


24 घंटे में वायरस से 5245 लोगों की मौत

न्यूयॉर्क। कोरोना वायरस का कहर दुनियाभर में थमने का नाम नहीं ले रहा है। दुनिया के 213 देशों में पिछले 24 घंटे में 107,706 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं। इसके अलावा 5,245 लोगों की मौत हो गई है। वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, दुनियाभर में अब तक करीब 53 लाख लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से 3 लाख 39 हजार 418 लोगों की मौत भी हो चुकी है।

 

बता दें कि कोरोना वायरस से 21 लाख 56 हजार 288 लोग ठीक भी हुए हैं। दुनिया के करीब 75 फीसदी कोरोना के मामले सिर्फ 12 देशों से आए हैं। इन देशों में कोरोना पीड़ितों की संख्या 40 लाख है। दुनियाभर के कुल मामलों में से करीब एक तिहाई मामले अमेरिका में सामने आए हैं और करीब एक तिहाई मौतें भी अमेरिका में हुई हैं। अमेरिका के बाद यूके में कोरोना ने सबसे ज्यादा कहर बरपाया है, जहां 36,393 लोगों की मौतों के साथ कुल 254,195 लोग वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।

दुबई का 70 फीसदी बिजनेस 6 माह तक बंद

दुबई। चेंबर ऑफ़ कॉमर्स के एक सर्वे के अनुसार दुबई के तकरीबन 70 प्रतिशत बिज़नेस अगले छह महीने में कोरोना वायरस महामारी की वजह से बंद हो सकते हैं। गुरुवार शाम को इस सर्वे का नतीजा जारी किया गया है। इसमें कहा गया है कि ‘दुबई की 90 प्रतिशत से अधिक कंपनियों के मुताबिक़ 2020 की पहली तिमाही में उनकी सेल और टर्नओवर में भारी गिरावट दर्ज की गई है।’दुबई चेंबर ऑफ़ कॉमर्स के अनुसार महामारी की वजह से हुई वैश्विक आर्थिक सुस्ती का सबसे ज़्यादा असर छोटे और मझौले उद्योगों पर पड़ा है। पर्यटन क्षेत्र से जुड़ी अधिकांश कंपनियों, रियल एस्टेट की आधे से ज़्यादा कंपनियों, होटल-रेस्त्रां मालिकों समेत रिटेल उद्योंगों से जुड़े लोगों का कहना है कि उनके काम में 70 प्रतिशत की गिरावट आ चुकी है और दूसरी तिमाही के नतीजे और भी भयानक होंगे। सर्वे में शामिल हुईं 48 प्रतिशत कंपनियों ने कहा है कि उनके पास इस महामारी से पार पाने का कोई तैयार प्लान नहीं है। हालांकि इन कंपनियों ने यह भी कहा कि कोविड-19 के प्रकोप को सीमित करने के लिए उन्होंने कुछ उपाय किए हैं ताकि उनके मुलाज़िमों पर इसका कम असर पड़े। दुबई स्थित कंपनियों पर कोरोना वायरस महामारी के असर को कम करने के लिए क्या किया जा सकता है, इस बारे में दुबई चेंबर ऑफ़ कॉमर्स ने कुछ सुझाव भी दिए हैं। संस्था ने कहा है कि कंपनियों को क़ानूनी कार्यवाहियों से राहत मिलनी चाहिए, किराये में कुछ रियायत मिलनी चाहिए, उससे जुड़े सरकारी ख़र्चों में कुछ कमी की जानी चाहिए, साथ ही सरकारी फ़ीस माफ़ी के अलावा इन्हें फ़ाइनेंस मुहैया कराने की ज़रूरत है। संयुक्त अरब अमीरात में गुरुवार को कोविड-19 की वजह से चार और लोगों की मौत हुई है। स्थानीय स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 892 नए मामले भी सामने आए हैं जिन्हें मिलाकर अब तक संक्रमण के क़रीब 27 हज़ार मामलों की पुष्टि हो चुकी है।


भारत-चीन सेना के बीच हुई थी हाथापाई


  • लद्दाख पहुंचे आर्मी चीफ मनोज मुकुंद नरवणे

  • सीमा पर लिया तैयारियों का जायजा

  • भारत-चीन की सेना के बीच हुई थी हाथापाई


लद्दाख। भारतीय सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने लद्दाखका दौरा किया। भारत और चीन में बढ़ते तनाव के बीच सेना प्रमुख से यह दौरा किया। इस दौरान नरवणे के साथ सेना की उत्तरी कमान के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल वाई.के. जोशी भी थे. हालांकि सेनाप्रमुख अग्रिम चौकियों पर नहीं गए, पर पूरे हालात का जायजा लिया। इसी इलाके में पिछले दिनों भारत और चीन की सेना के बीच हाथापाई हुई थी। सेना प्रमुख ने शुक्रवार को भारतीय सेना की तैयारियों का निरीक्षण भी किया। बता दें कि चीन के साथ सीमा क्षेत्र को लेकर जारी तनातनी पर भारतीय विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को दावा किया कि लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) से लगे क्षेत्र के पास भारत को गश्‍त लगाने में चीन बाधा डाल रहा है। भारतीय सैनिकों की घुसपैठ के कारण दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ने के चीन के आरोपों को भी मजबूती से खारिज किया।

तस्कर का भी मजा, मार रहे 'नाबालिक' दम

अतुल त्यागी

 

धौलाना क्षेत्र से संपर्क सूत्रों के हवाले से खबर सट्टाबाजों की हो रही बल्ले बल्ले गांजा तस्कर भी ले रहे मजा सीक्रेट में मार रहे नाबालिक दम

 

हापुड़। थाना धौलाना क्षेत्र में सट्टा और गांजा जोरों पर चल रहा है। गांजा भर सीक्रेट में पीने का नाबालिक बच्चे का सोशल मीडिया पर वीडियो बड़ी तेजी से हो रहा है। वायरल पुलिस का नहीं खौफ।

 

थाना धौलाना क्षेत्र के मोहल्ला पेट का चबूतरा बड़ा मोहल्ला विश्वकर्मा गली बाल्मीकि गली बड़ा बाजार मैं चल रहा है सट्टे का कारोबार फोन पर ही हो रहा है। लाखों में सट्टा पुलिस का बिल्कुल भी नहीं सट्टेबाजों को खौफ संपर्क सूत्रों के हवाले से खबर।

 

वहीं दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर बड़े तेजी से एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें नाबालिक बच्चा सिगरेट में गांजा भरता हुआ अपने कुछ साथियों के साथ बैठा हुआ दिखाई दे रहा है यह पुलिस के लिए भी बड़ी चुनौती है आखिर अपराधियों के हौसले इतने बुलंद क्यों हैं क्या पुलिस का बिल्कुल भी खौफ नहीं रहा बड़ा सवाल।

छत्तीसगढ़ में मरीजों की संख्या-175

छत्तीसगढ़ में आज कोरोना के 40 नए केस.. एक्टिव मरीज कुल मरीजो की संख्या 175 

 

बृजेश केसरवानी

 

रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज कोरोना के अब तक के सबसे ज्यादा पॉजिटिव मरीज मिले। प्रदेश में आज एक ही दिन में प्रदेश में 40 नये मरीज मिले हैं। सुबह और दोपहर तक कोरोना के 19 मरीज मिले थे, देर शाम उसमें 21 और नये मरीज जुड़ गये। प्रदेश में अब एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 110 हो गई है।

 

आज कहाँ कितने मरीज मिले देखिए

 

जिलों में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या पहुंची 110

 

राज्य में अब एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 110 हो गई है. जिसमें कांकेर 5, बिलासपुर 10, रायगढ़ 5, राजनांदगांव 11, बालोद 18, कोरिया 1, कवर्धा 7, जांजगीर 12, बलौदाबाजार 14, गरियाबंद (राजिम) 4, सरगुजा 3, सूरजपुर 1, कोरबा 13, मुंगेली 3, रायपुर 1, बेमेतरा 1, बलरामपुर 1 मरीज शामिल है।

महिला नवजात को लेकर पैदल गई थानें

अतुल त्यागी, हरेन्द्र शर्मा

 

हापुड़। थाना बाबूगढ़ इंचार्ज उत्तम सिंह राठौर अपने सराहनीय कार्यों से खुद लोगों के मन में जगह बना लेते हैं। जिसका नजारा आज उस वक्त देखने को मिला जब एक महिला नवजात बच्चे को लेकर कई थाना क्षेत्रों की पुलिस के सामने पैदल ही निकल कर थाना बाबूगढ़ के सामने पहुंच गई।

 

थाना बाबूगढ़ इंचार्ज उत्तम सिंह राठौर अपने सराहनीय कार्यों से अबसे पहले भी मीडिया की सुर्खियां बटोर चुके हैं। ऐसा ही मामला आज उस वक्त संज्ञान में आया जब एक महिला दिल्ली से गाजियाबाद होते हुए कई थाना क्षेत्रों को लांग कर अपने 12 दिन  के नवजात बच्चे को गोद में दिल्ली के अस्पताल से छुट्टी होने के बाद पैदल लेकर थाना बाबूगढ़ की तरफ जाती हुई दिखाई दी थाना बाबूगढ़ इंचार्ज उत्तम सिंह राठौर ने अपनी मानवता की मिसाल को पेश करते हुए तपती दोपहरी में सड़क पर पहुंचकर महिला से पैदल जाने के बारे में पूछताछ की।

 

 महिला ने बताया दिल्ली के अस्पताल से डिलीवरी के 12 दिन बाद अस्पताल से छुट्टी हो गई कोई वाहन नहीं मिला इसलिए पैदल ही दिल्ली से संभल अपने घर जा रहे थे इतना सुनते ही उत्तम सिंह राठौर ने महिला और उसके पति  को खाना खिला कर एयर रास्ते के लिए पानी बिस्कुट उपलब्ध कराकर बस की व्यवस्था कराने में देर नहीं लगाई और चंद मिनटों के अंदर ही महिला को रोडवेज बस की सुविधा उपलब्ध कराकर महिला को नवजात बच्चे के साथ उसके घर पहुंचाने की व्यवस्था कि।

 

 महिला और उसके पति ने थाना बाबूगढ़ इंचार्ज उत्तम सिंह राठौर का धन्यवाद दिया उन्होंने बताया कई  थानों की पुलिस  रास्ते में मिली किसी ने भी हमें सुविधा मुहैया नहीं कराई अब से पहले भी गरीबों के दिल में जगह बना चुके हैं थाना बाबूगढ़ स्पेक्टर उत्तम सिंह राठौर।

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिला अधिकारी उमेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक ...