सोमवार, 4 मई 2020

1389 की मौत, 42875 केसों की पुष्टि

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस ‘कोविड-19′ संक्रमण के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है और शनिवार शाम से रविवार तक रिकॉर्ड 2573 नये मामले सामने आने के साथ ही देश में संक्रमितों की संख्या 43 हजार के करीब पहुंच गयी तथा इसके कारण 83 और लोगों की मौत होने से मृतकों की तादाद 1389 हो गयी है।


देश के 32 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना वायरस के संक्रमण के अब तक कुल 42,876 मामलों की पुष्टि हुई है जिनमें 111 विदेशी मरीज शामिल हैं। कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों के स्वस्थ होने के मामलों में भी लगातार वृद्धि हो रही है और पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमित 875 लोगों के स्वस्थ होने के साथ ऐसे लोगों की संख्या 11,762 पहुंच चुकी है। देश में वर्तमान में 29,685 सक्रिय मामले हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार शाम पांच बजे जारी आंकड़ों के अनुसार कोरोना वायरस से सबसे अधिक गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में स्थिति में कोई सुधार हाेता नहीं दिख रहा है और पिछले एक दिन में 678 नये मामलों के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 12974 पर पहुंच गयी है और इस दौरान 27 और लोगों की मौत के बाद इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 548 हो गयी है।राज्य में 2115 संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं। पश्चिमी राज्य गुजरात पिछले 24 घंटों के दौरान 373 नये मामले सामने आने के साथ संक्रमितों की संख्या के मामलों में दूसरे स्थान पर बना हुआ है। गुजरात में संक्रमितों की कुल संख्या 5428 हो गयी है तथा 28 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 290 पर पहुंच गयी है। राज्य में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़कर 1042 हो गयी है।


इसके बाद देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। पिछले 24 घंटाें में 427 नये मामले दर्ज किये जाने के कारण अब तक कुल 4549 लोग इस महामारी से संक्रमित हुए हैं जबकि मृतकों की संख्या 64 पर ही बनी रही। अब तक कुल 1362 मरीजों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। कोरोना वायरस से गंभीर रूप से प्रभावित मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 96 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2942 हो गयी है जबकि मरने वालों की संख्या नौ बढ़कर 165 हो गयी है।


राज्य में 798 मरीज ठीक भी हो चुके हैं। राजस्थान में पिछले 24 घंटों के दौरान 114 नये मामले सामने आये हैं और इनका आंकड़ा बढ़कर 2886 हो गया। राज्य में इस दौरान छह और मरीजों की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 71 हो गयी है। राज्य में 1356 मरीज ठीक हुए हैं। दक्षिण भारतीय राज्य तमिलनाडु में 266 नये संक्रमित सामने आये हैं और संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 3023 हो गई तथा राज्य में एक और व्यक्ति की मौत के मृतकों का आंकड़ा 30 हो गया है। राज्य में 1379 मरीज अब तक ठीक हुए हैं। देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में संक्रमण के 116 नये मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 2742 हो गई है तथा मृतकों की संख्या दो बढ़कर 45 हो गयी है। राज्य में अभी तक 758 मरीजों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। दक्षिणी राज्य आंध्र प्रदेश में 1650 और कर्नाटक में 642 लोग संक्रमित हैं तथा इन राज्यों में क्रमश: 36 और 26 लोगों की मौत हुई है।


दक्षिणी राज्य तेलंगाना में संक्रमितों की कुल संख्या 1082 हो गयी और इससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 29 हो गयी है। केरल में 500 लोग संक्रमित हुए हैं और चार लोगों की मौत हुई है। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में संक्रमितों की संख्या 701 है और आठ लोगों की मौत हुुई है। इसके अलावा पश्चिम बंगाल में 35, पंजाब में 21,हरियाणा में पांच, बिहार में चार, झारखंड में तीन तथा मेघालय, ओडिशा, हिमाचल प्रदेश और असम में एक-एक व्यक्ति की इसके कारण मौत हुई है।


रेड जोन में छूट नहीं दी जाएगीः योगी

लखनऊ। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि सरकार प्रदेश में रेड जोन में किसी तरह की कोई छूट नहीं देगी। एक निजी चैनल के कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि हम केंद्र की गाइडलाइन का पूरा पालन करेंगे। रेड जोन में कोई छूट नहीं देंगे जबकि ऑरेंज और ग्रीन जोन में कुछ छूट देंगे।


सीएसआईआर- सीमैप का सीमरेस्पकूल कोविड-19 की जंग में करेगा मदद : डॉ. प्रबोध कुमार त्रिवेदी


उन्होंने कहा कि ग्रामीण इलाकों में हम सब्जी और किराने की दुकानों को पहले से छूट दे चुके हैं । ऐसे में, हमारी कोशिश है कि ऑरेंज जॉन को ग्रीन में और रेड जोन को पहले ऑरेंज और फिर ग्रीन में बदलकर प्रदेश को कोरोना से मुक्त करें। लॉकडाउन से राजस्व पर पड़ने वाले असर के सवाल पर सीएम योगी ने बताया कि यूपी को एक महीने में 17 से 18 हजार करोड़ रुपये राजस्व प्राप्त होता था लेकिन इस बार एक हजार करोड़ ही राजस्व आया है। फिलहाल हमारे लिए राजस्व से ज्यादा चिंता अपने नागरिकों की रक्षा करने की है। यह ज्यादा महत्वपूर्ण है।


मजदूर यात्रा खर्च उठाएगी कांग्रेसः गांधी

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने फैसला लिया है कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी की हर इकाई श्रमिक-कामगार के घर लौटने की रेल यात्रा के टिकट का खर्च उठाएगी और जरूरी कदम उठाएगी। सोमवार को जारी किए गए एक बयान में कहा गया है कि सिर्फ चार घंटे के नोटिस पर लॉकडाउन लागू होने की वजह से देश के मजदूर अपने घर वापस जाने से वंचित रह गए। 1947 के बाद देश ने पहली बार इस तरह का मंजर देखा जब लाखों मजदूर पैदल ही हजारों किमी। चलकर घर जा रहे हैं।


सोनिया गांधी ने बयान में कहा कि जब हम लोग विदेश में फंसे भारतीयों को बिना किसी खर्च के वापस ला सकते हैं, गुजरात में एक कार्यक्रम में सरकारी खजाने से 100 करोड़ रुपये खर्च कर सकते हैं, अगर रेल मंत्रालय प्रधानमंत्री राहत कोष में 151 करोड़ रुपये दे सकता है तो फिर मुश्किल वक्त में मजदूरों के किराये का खर्च क्यों नहीं उठा सकता है?


गौरतलब है कि 24 मार्च को जब लॉकडाउन लागू हुआ था, तब लाखों की संख्या में मजदूर जहां पर थे वहां पर ही फंस गए थे। उसके बाद अब करीब 40 दिन के बाद उन्हें घर जाने की इजाजत मिली है, राज्य सरकारों के निवेदन पर केंद्र सरकार ने इसके लिए स्पेशल ट्रेन की मंजूरी दी है। लेकिन इस दौरान मजदूरों के किराये का वहन राज्य सरकार उठाएगी, जो कि मजदूरों से ही लिया जाएगा। रेल मंत्रालय के इस फैसले की काफी आलोचना की गई है, ना सिर्फ राजनीतिक दल और राज्य सरकारों ने इसका विरोध किया है बल्कि सोशल मीडिया पर भी इसकी आलोचना हुई है।


गाजियाबाद में हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा

अश्वनी उपाध्याय


गाज़ियाबाद। कोरोना वायरस को मद्देनज़र रखते जनपद के हिंडन एयर बेस के mi7 हेलीकॉप्टर द्वारा आज सुबह थाना साहिबाबाद पर पुष्प वर्षा की गई है। इतना ही नहीं, पुष्प वर्षा के दौरान थाना क्षेत्र के पुलिसकर्मियों ने समेत आदि ने इस नजारे का खूब लुफ्त उठाया। एसएसपी कलानिधि नैथानी ने एयर बेस के अधिकारियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि इस पुष्प वर्षा को हम आशीर्वाद मानते हैं और उन्होंने कहा कि यह पुष्प वर्षा शुभकामनाओं की वर्षा है।
कोरोना वायरस के दृष्टिगत लॉकडाउन के सफल क्रियान्वयन हेतु एसएसपी कलानिधि नैथानी के निर्देशानुसार जनपद में लाॅकडाउन का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों की जमकर चैकिंग की जा रही है।
ज्ञात हो कि एसएससी द्वारा जनपद पुलिस को चैकिंग के लिए पहले से ही बाडीवार्न कैमरे उपलब्ध कराये जा चुके हैं। जबकि, इसी क्रम में जनपद के विभिन्न थानाक्षेत्रों में पुलिसकर्मी बैरियर लगाकर आने-जाने वाले वाहनों और उसपर सवार व्यक्तियों की भी चेकिंग की जा रही है।


आपको बता दें कि एसएसपी कलानिधि नैथानी ने समस्त क्षेत्राधिकारी और थाना प्रभारियों समेत समस्त पुलिसकर्मियों को जनपद के विभिन्न क्षेत्रों और बाजारों में लाॅकडाउन के नियम सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराने को लेकर निर्देशित किया गया है। इतना ही नहीं, बिना मास्क, दुपहिया वाहनों पर एक से अधिक और चौपाइयां वाहनों पर दो से अधिक व्यक्तियों को पाए जाने पर उनके विरुद्ध सख्त कानूनी-कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए हैं। इसके अलावा एसएसपी ने लाॅकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों पर सख्ती से कार्रवाई करने के दिशा-निर्देश दिए हैं।


मोदीनगर में पिया सैनिटाइजर, 2 की मौत

सुदेश शर्मा


गाजियाबाद। मोदीनगर थाना क्षेत्र के बखरवा गांव में 3 लोगो को लॉक डाउन होने के कारण शराब नही मिल पा रही थी। जिसके कारण उन्होंने सेनिटाइजर पी लिया। जिसके कारण दो लोगो की मौत हो गई। तीसरे व्यक्ति को गंभीर हालत में मेरठ रेफर कर दिया गया है।


मृतक व्यक्तियों के नाम मंगत और पाली है दोनों की उम्र 60 वर्ष से अधिक थी। वही कुछ ग्रामीणों का कहना है तीनो ही शराब के आदि थे और शराब ना मिलने के कारण इन्होंने कोई जहरीला पदार्थ या सेनिटाइजर पी लिया है जिसके कारण इनकी मृत्यु हुई है


पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर postmortem के लिए भेज दिया। मौत का सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोनों ही मृतको का अंतिम संस्कार हो चुका है।


दाने-दाने को मोहताज राशन कार्ड धारक

कोरोना के कहर चलते लॉकडाउन जारी मकनपुर: कोटेदार की मनमानी चलते दाने दाने को मोहताज राशन कार्ड धारक


अमित तंवर


गाजियाबाद। सम्पूर्ण विश्व में कोरोना वायरस ने महामारी बनकर कोहराम मचा रखा है। ऐसा मुश्किल ही कोई देश होगा जो कोरोना वायरस के चंगुल से बच सका होगा। कोरोना वायरस के कहर के चलते भारत में मोदी ने 22 मार्च को पहला लॉक डाउन किया था और उसके बाद से निरंतर ही लॉकडाउन चल रहा है। ऐसे में दिहाड़ी मजदूरों के समक्ष खाने-पीने का संकट गहरा गया है। उत्तर प्रदेश सरकार के दिशा निर्देशों के चलते राशन कार्ड धारकों को माह में एक बार ​मुफ्त में राशन दिया जा रहा है तथा दूसरी बार कोटे की राशन कोटे के दाम पर मिल रही है। साथ ही योगी सरकार ने यह भी फैसला किया है कि यदि किसी राशन कार्डधारक का कार्ड किन्हीं कारणों से बंद हो गया हो तो उसे उसी कार्ड पर उक्त नियमों अनुसार माह में दो बार राशन मिलेगी। साथ ही यदि किसी ने राशन कार्ड के लिए आवेदन भी किया हुआ हो उसे भी आवेदित फार्म की कॉपी दिखाये जाने पर राशन दिये जाने के आदेश प्रशासन को दिये गये है। जिससे गरीबों के सामने से भोजन का संकट हटते नज़र तो आ गया। किन्तु कुछ कोटेदार अपने धूर्तपने से बाज नहीं आ रहे है। 
गाजियाबाद के वार्ड नंबर 57 मकनपुर गांव में ऐसा ही कुछ कोटेदार राशन कार्ड धारकों के साथ कर रहे है। वे  राशन कार्ड धारकों को सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकानों से राशन तो मिल रहा है। मगर गांव के कुछ लोग ऐसे हैं जिनके पास राशन कार्ड है पर उन्हें राशन नहीं मिल रहा है। जब गांव के गरीब अपना राशन कार्ड लेकर राशन कोटेदार के यहां पहुंचता है कोटेदार द्वारा यह कहकर उसे भगा दिया जाता है कि तुम्हारा राशन कार्ड बंद है पहले राशन कार्ड चालू कराओ तभी राशन मिलेगा। ऐसे में तो जिन लोगों ने राशन कार्ड के लिए आवेदन किया है उन्हें तो कोटेदार द्वारा राशन मिलने का सवाल ही पैदा नहीं होता।
वहीं सूत्रों की माने तो कोटेदार राशन कार्ड चालू कराने व नये बनवाने के लिए रूपये 300 लगेंगे की बात कर रहे हैं और यह भी जानकारी मिली कि वह अपने जान-पहचान व रिश्तेदार वालों को बिना राशन कार्ड के ही राशन वितरित करा रहा हैं। ऐसे में गरीब मजदूर कहां जाए एक तो खाने को राशन नहीं दूसरा कि वह 300 रूपये कहां से लाए। गांव के गरीब लोगो का क्या होगा कोटेदार जो अपनी मनमानी चला रहे हैं। इन राशन कोटेदारों का भी कुछ करेगी सरकार जहां मोदी योगी सरकार का कड़ा उल्लंघन हो रहा है कुछ लोगों ने तो कहा कि इससे अच्छा तो राशन कोटेदार किसी और को होना चाहिए था।
गांव के गरीबों के इस बार की पूर्ण जानकारी हमारे संवाददाता को दी और समाचार पत्र के माध्यम से कोटेदार की शिकायत और सरकार से विन्रम अपील की है कि उक्त मामले पर अतिशीघ्र कार्यवाही करते हुए उन्हें राशन मुहैया कराने का कष्ट करें।


 


सही तरिके से खुलेगी शराब की दुकानें

अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। जनपद गाजियाबाद में आज शराब के ठेके विधिवत तरीके से खोले जायेंगे। शासन की ओर से शराब के ठेके खोलने संबंधी मंजूरी आ गई है जिसके तहत अब जनपद में शराब की बिक्री सामान्य रूप से की जा सकेगी। जिला आबकारी अधिकारी मुबारक अली ने शराब के ठेके खोलने के संबंध में बताया कि शासन से ठेके खोलने के लिए मंजूरी आ गई है और मंगलवार से जनपद गाजियाबाद में शराब की बिक्री सामान्य रूप से चालू करा दी जायेगी। मुबारक अली का कहना है कि यूं तो सोमवार को ही ठेके खोले जाने थे लेकिन जनपद स्तर पर कोई आदेश नहीं पहुंचे थे। अब मंजूरी आ गई है और अब विधिवत तरीके से जनपद गाजियाबाद में शराब की बिक्री होगी। सुबह दस बजे से लेकर शाम सात बजे तक शराब की बिक्री जनपद में की जायेगी।


चीन में भूकंप के झटकें महसूस किए गए

चीन में भूकंप के झटकें महसूस किए गए  अखिलेश पांडेय  बीजिंग। उत्तर-पश्चिम चीन के निंग्जिया में भूकंप के झटकें महसूस किए गए है। चीन भूकंप नेटव...