गुरुवार, 23 अप्रैल 2020

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

यूनिवर्सल एक्सप्रेस    (हिंदी-दैनिक)


अप्रैल 24, 2020, RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-257 (साल-01)
2. शुक्रवार, अप्रैल 24, 2020
3. शक-1943, वैशाख, शुक्ल-पक्ष, तिथि- दूज, विक्रमी संवत 2077।


4. सूर्योदय प्रातः 06:00,सूर्यास्त 06:51।


5. न्‍यूनतम तापमान 20+ डी.सै.,अधिकतम-34+ डी.सै., तेज हवाओं के साथ बरसात की संभावना।


6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा।
7. स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहींं है।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
cont.:-935030275
 (सर्वाधिकार सुरक्षित


बुधवार, 22 अप्रैल 2020

पृथ्वी-दिवस 'समसामयिक'


आदर्श श्रीवास्तव


शाहजहांपुर। सरकार द्वारा पॉलीथिन पर प्रतिबंध लगाए जाने के बावजूद भी आज भी खुलेआम दुकानदार पॉलिथीन और प्लास्टिक का धड़ल्ले से प्रयोग कर रहे हैं।कोरोना संकट की इस घड़ी में हमें धरती बचाने का संकल्प लेना चाहिए ।
यदि पेड़-पौधे लगातार अंधाधुंध काटे जाते रहे तो मानव जीवन ही नहीं बल्कि जीव-जंतुओं का  जीना भी इस धरती पर मुश्किल हो जाएगा। ऐसे में हमें अधिक से अधिक वृक्ष लगाकर धरती माता का श्रृंगार करना चाहिए।
 जिससे हमारी धरती पर हरी भरी रहे ।और हमें पर्याप्त प्राणवायु मिलती रहे। उन्होंने कहा कि ,"धरती हमारी माता है हम इसका सिंगार करके अनेक जीव जंतुओं को संरक्षण प्रदान कर सकते हैं। अंधाधुंध जंगलों के कटान और प्राकृतिक संसाधनों के अनुचित दोहन से पृथ्वी पर बहुत बड़ा संकट खड़ा हो गया है। आज कोरोना जैसे कई बीमारियांँ मानव जीवन के लिए संकट बन कर खड़ी हुई हैं।
 ऐसे में यदि पृथ्वी ही सुरक्षित नहीं रहेगी तो हम कहाँ निवास करेंगे ?उन्होंने कहा कि पिछले कई वर्षों से जीव जंतुओं के संरक्षण के लिए तालाबों के संरक्षण की बात वे शासन और प्रशासन के सामने उठाते रहे हैं।गाँव की परती भूमि हो या तालाबों को पाटे जाने का मुद्दा।उन्होंने बढ़-चढ़कर ऐसे अवैध कब्जों का विरोध किया है। जिससे जीव जंतुओं का जीवन संकट में पड़ रहा हो ।
उन्होंने कहा कि मानव श्रृंखला में प्रत्येक जीवधारी एक दूसरे  पर निर्भर होता है ।यदि पृथ्वी के अन्य जीवधारी सुरक्षित नहीं होंगे तो मानव जीवन के लिए भारी संकट खड़ा हो जाएगा ।ऐसे में पृथ्वी का संरक्षण बहुत आवश्यक है ।सूर्य की पराबैंगनी किरणों से सौरमंडल की परत धीरे-धीरे कमजोर हो रही हैं ।जिससे भी मानव जीवन के लिए खतरा बढ़ता जा रहा है । असमय प्राकृतिक अतिवृष्टि अनावृष्टि और भयंकर गर्मी जैसे प्रकोप भी उसका दुष्परिणाम हैं। अतः पृथ्वी दिवस पर हम सभी को धरती बचाने का संकल्प लेना चाहिए ।मीडिया और सोशल मीडिया के माध्यम से कोरोना संकट की इस घड़ी में जन जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को पृथ्वी संरक्षण के उपाय और प्लास्टिक के दुष्प्रभाव के बारे में चर्चा -परिचर्चा करनी चाहिए। जिससे हम आने वाले संकट से बच सकें।
लिटिल फ्लावर में पृथ्वी दिवस पर हुई पृथ्वी बचाओ और कोरोना भगाओ पोस्टर प्रतियोगिता 
 पृथ्वी दिवस पर नगर के प्रतिष्ठित लिटिल फ्लावर कान्वेंट स्कूल में पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।
ऑनलाइन प्रतियोगिता में सैकड़ों बच्चों ने भाग लिया।
आयोजन समिति के प्रभारी सचिव मोहन सक्सेना ने बताया कि  विद्यालय की प्रधानाचार्य अनीता श्रीवास्तव के निर्देश पर पृथ्वी दिवस  पर बच्चों ने पृथ्वी बचाने के लिए उपाय भी सुझाए। साथ ही चित्रकला के माध्यम से पृथ्वी पर बढ़ रहे हैं संकट को भी प्रदर्शित किया।
कोरोना महामारी से बचाव के लिए भी बच्चों ने साफ-सफाई और सामाजिक दूरी बनाने और धरती बचाने के लिए पोस्टर प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया ।
इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक गणों का सहयोग रहा।


653 लोगों की मौत, 20471 संक्रमित

अकाशुं उपाध्याय


नई दिल्ली। देशभर में कोरोना वायरस कोविड-19 से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 1486 नए मामले सामने आए हैं और 49 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 20,471 हो गई है। जिसमें 15,859 सक्रिय हैं, 3959 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। 653 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है।


दिल्ली में आज कोरोना के 92 नए मामले


दिल्ली में आज कोरोना के 92 नए मामले सामने आए। राजधानी में अब तक कुल मामलों की संख्या 2248 गई है। इनमें से 1476 सक्रिय मामले हैं, जबकि 724 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं। 48 लोगों की मौत हुई है।


फ्रांसः 531 की मौतें, 20796 संक्रमित

पेरिस। कोरोना वायरस की रोकथाम के मद्देनजर लागू किए गए प्रतिबंधों में 11 मई से कुछ छूट देने पर विचार कर रहे फ्रांस में मंगलवार को कोविड-19 संक्रमण के चलते 531 और मौतें दर्ज की गईं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने महामारी पर हेल्थ के डायरेक्टर-जनरल जेरोम सॉलोमन की एक डेली ब्रीफिंग के हवाले से कहा, 'अस्पतालों और नर्सिंग होम के आंकड़ों से पता चला है कि कोविड-19 (COVID-19) की वजह से अब तक हुई मौतों की संख्या बढ़कर 20,796 हो गई, जबकि सोमवार को यह संख्या 20,265 थी।


धीमी गति से बढ़ रही संख्याः अस्पतालों में भर्ती होने वाले महामारी के नए और गंभीर मामलों में मरीजों की संख्या धीमी गति से बढ़ रही है।हालांकि, इससे इस बात की पुष्टि होती है कि लागू किए गए नेशनल लॉकडाउन का संक्रमण की रोकथाम पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा है। अस्पताल में भर्ती हुए मरीजों का कुल आंकड़ा देखें तो मंगलवार को यह संख्या 30,106 थी, जबकि एक दिन पहले सोमवार को यहां 30,584 लोग उपचाराधीन थे. वहीं रविवार को यह संख्या 30,610 थी।आईसीयू के मरीजों की संख्या में कमीःइंटेंसिव केयर यूनिट (आईसीयू) में भर्ती मरीजों की संख्या में लगातार 13वें दिन भी कमी दिखाई दी, यह आंकड़ा 5,433 रहा. जेरोम सॉलोमन ने जोर देकर कहा, 'वायरस का प्रसार उच्च स्तर पर बना हुआ है। हमें पूरी तरह से जुटे रहना है।फ्रांस में महामारी की रोकथाम के मद्देनजर 17 मार्च से लॉकडाउन लागू है। राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने पिछले सप्ताह घोषणा कर कहा था कि 11 मई से लागू किए गए लॉकडाउन को धीरे-धीरे हटा दिया जाएगा। सरकार आने वाले हफ्तों में डिकॉनफाइनमेंट योजना लेकर आएगी।


यूरोप का मोस्ट वांटेड आतंकी अरेस्ट

मेड्रिड। स्पेन की पुलिस ने यूरोप के मोस्ट वांटेड आइएस आतंकियों में से एक को अल्मेरिया प्रांत के दक्षिणी शहर से गिरफ्तार कर लिया है। सीरिया और इराक में लंबे समय तक हिंसक गतिविधियों में शामिल रहा मिस्र का यह नागरिक दो अन्य संदिग्धों के साथ एक अपार्टमेंट में छिपा हुआ था। इन दोनों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।


स्पेन के गृह मंत्रालय ने नहीं की पहचान जाहिर


स्पेन के गृह मंत्रालय ने उनकी पहचान नहीं जाहिर करते हुए कहा कि आतंकी आइएस द्वारा जारी किए गए वीडियो और तस्वीरों में अक्सर दिखाई देता था। वह कई वारदातों में शामिल रहा है और यही वजह थी यूरोप के कई देशों की पुलिस और खुफिया एजेंसियां उसके पीछे लगी थीं। तीनों संदिग्ध उत्तरी अफ्रीका से यहां आए थे और लॉकडाउन के दौरान एक अपार्टमेंट में छिपकर रह रहे थे। जब इन लोगों को अपार्टमेंट से ले जाया जा रहा था तो तीनों ने मास्क पहन रखे थे।


मूल वायरस में दो बदलाव पाए गए

रोम। इटली से दिल्ली लौटा एक व्यवसाई जब आगरा पहुंचा था तो उसके कुछ रिश्तेदार भी कोरोना की चेपट में आ गए थे। यह पिछले महीने की घटना है तब देश में कोराना संक्रमण बढ़ने शुरू हुए थे। भारतीय वैज्ञानिकों ने इन लोगों में मिले वायरस पर अध्ययन किए हैं तथा उसका वुहान में पाए गए वायरस से मिलान किया है। पता चला है कि इटली से दिल्ली होते हुए आगरा पहुंचे वायरस में दो बदलाव (म्यूटेशन) हुए हैं। इन बदलावों का क्या नतीजा होगा, यह अभी स्पष्ट नहीं है। लेकिन विशेषज्ञों का मानना है कि आमतौर पर इस प्रकार के म्यूटेशन से वायरस की घातक प्रवृत्ति धीमी पड़ती है।


इंडियन जर्नल आफ मेडिकल रिसर्च में प्रकाशित शोध में कहा गया है कि देश में कोरोना के पहले तीन मरीज केरल में मिले थे लेकिन उनमें पाए गए वायरस को अध्ययन के लिए आइसोलेट नहीं किया जा सका। लेकिन मार्च में जब इटली के पर्यटकों का एक समूह संक्रमित निकला और इटली से लौटे दिल्ली के एक व्यवसाई के जरिए आगरा में कुछ लोगों को संक्रमण हुआ तो इनमें से 12 नमूनों पर अध्ययन किया गया। इनमें आठ नमूने इटली पर्यटकों के तथा चार आगरा के परिवार के हैं। यह अध्ययन वायरस रिचर्स डायग्नोस्टिक लेब्रोटरी नेटवर्क के जरिए किया गया जिसमें एम्स, पीजीआई लखनऊ और सवाई मानसिंह अस्पताल जयपुर के शोधकर्ता शामिल थे।


हापुड़ः डेंजर जोन में स्वागत कार्यक्रम

अतुल त्यागी, प्रभारी रिंकू सैनी रिपोर्टर           


सरवन गौतम चौकी प्रभारी सिकंदर गेट डेंजर जोन में करा रहे स्वागत 


हापुड़/ सरवन गौतम। हापुड के सिंकंदर गेट पुलिस चौकी के निकट मोती कालोनी नवाजीपुरा में रात रहीस के पूरे परिवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम अपने साथ लेकर गयी जानकारी के अनुसार रहीस एक जमाती है और जमातियो से रहीश का संबंध है।रात करीब 12 बजे रहीश के पूरे परिवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम अपने साथ लेकर गयी और पूरे परिवार को कहीं क्वारंटाइन कर दिया गया है। जिलाधिकारी अदिति सिंह जी ने  मजीदपुरा कोटला मेवातियान करीमपुरा में कोरोना वायरस के मरीज मिले थे इसलिए यह क्षेत्र डेंजर जोन घोषित कर दिया गया जिसमें तगा सराय आवास विकास अयोध्यापुरी पुराना बाजार मोती कालोनी नवाजीपुरा कोटला सादात मोती कालोनी पुराना बाजार  और करीब 9 से 11 गांव पूरी तरह से शील कर दिये गये अब कल रात रहीश के पूरे परिवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पूरे परिवार को कहीं  क्वारंटाइन कर दिया गया है। अब स्वागत समारोह के नाम पर सिकंदर गेट पुलिस चौकी उपनिरीक्षक सरवन गौतम और उनकी टीम मोती कालोनी नवाजीपुरा के नाले पर जहां से कुछ दूरी पर रहीश का घर है स्वागत समारोह करा रहे है कुछ लोगों ने मास्क पहन रखा है और कुछ लोगो ने नही पहन रखा और सामाजिक दूरी का तो दूर दूर तक अता पता नही है। स्वागत के चक्कर में सोशल डिस्टेंश की छज्जियां उड़ाती हुई हापुड की पुलिस अगर यह प्रोग्राम किसी और व्यक्ति ने किया होता तो पुलिस लाठियां तो भाजती अलग और मुकदमा दर्ज और अलग से होता कई लोगो पर मुकदमा दर्ज आप साफ देख सकते है। बिडियो में कई लोगों ने तो मास्क भी नही पहन  रखा है। स्वागत करने के लिए और करबाने के लिए बहुत मौके मिलेंगे अब इस समय स्वागत करवाना सुरक्षा के लिहाज से डेंजर जोन में ठीक नही है जब स्वागत समारोह वफर जोन में हुआ है तो जब इस संबंध में क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार से फोन पर जानकारी की गयी तो क्षेत्राधिकारी हापुड ने कहा की मामला मेरा संज्ञान में नही है में जानकारी कर रहा हूं और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी जब इस सम्बन्ध में हापुड उपजिलाधिकारी से बात करी तो उनका कहना था की मामला मेरा संज्ञान में नही है। जब हापुड अपर  पुलिस अधीक्षक जी से इस संबंध में बात करनी चाही तो उनका फोन किसी कारण से नही उठा अब देखने बाली बात यह है की उपनिरीक्षक सरवन गौतम पर क्या कार्य वाही अमल में लाई जाऐगी।


यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...