मंगलवार, 21 अप्रैल 2020

सीएम योगी के बड़े भाई ने दी मुखाग्नि

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद सिंह बिष्ट का आज (मंगलवार) सुबह अंतिम संस्कार किया गया। उत्तराखंड के पौड़ी के पास पैतृक गांव पंचूर में सीएम योगी के बड़े भाई मनेंद्र बिष्ट ने पिता को मुखाग्नि दी। आनंद सिंह बिष्ट की अंतिम यात्रा में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, रामदेव, चिदानन्द जी, मदन कौशिक समेत कई गणमान्य लोग शामिल हुए।


बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद सिंह बिष्ट (89) ने सोमवार को दिल्ली के एम्स में अंतिम सांस ली। 13 मार्च को तबीयत बिगड़ने पर आनंद सिंह बिष्ट को दिल्ली एम्स में भर्ती कराया था। जहां सोमवार सुबह उपचार के दौरान उनका निधन हो गया। सीएम योगी आदित्यनाथ अपने पिता के अंतिम संस्कार में नहीं पहुंचे। सीएम योगी ने कल कहा था कि अंतिम संस्कार के कार्यक्रम में लॉकडाउन की सफलता तथा महामारी कोरोना को परास्त करने की रणनीति के कारण भाग नहीं ले पा रहा हूं। पूजनीया मां, पूर्वाश्रम से जुड़े सभी सदस्यों से भी अपील है कि वे लॉकडाउन का पालन करते हुए कम से कम लोग अंतिम संस्कार के कार्यक्रम में रहें। पूज्य पिताजी की स्मृतियों को कोटि-कोटि नमन करते हुए उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा हूं।


राष्ट्रपति और पीएम ने भी जताया शोक
भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी योगी आदित्यनाथ के पिता के निधन पर शोक जताया। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सीएम योगी के पिता के निधन पर उनको सांत्वना दी। उन्होंने कहा कि दुख की इस घड़ी में उनकी पूरी संवेदना है। वहीं, सीएम योगी को संबोधित अपने पत्र में पीएम मोदी ने कहा कि स्व. आनन्द सिंह बिष्ट के जीवन की सार्थकता का अनुभव हमें सार्वजनिक जीवन में आप जैसे विलक्षण तत्वज्ञानी के सान्निध्य से होता है। आप जैसे यशस्वी और कर्मठ पुत्र के पिता के रूप में वे एक गौरव पुरुष थे।


भावनाएं काबू कर बैठक करते रहे सीएम
सोमवार को जब मुख्यमंत्री के पिता के निधन का दुखद समाचार आया उस समय मुख्यमंत्री कोरोना से मुकाबले के लिए टीम-11 के अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे। खबर मिलने के बाद मुख्यमंत्री ने भावनाओं को नियंत्रित किया। बैठक घंटे भर में खत्म हो गई। मुख्यमंत्री अपने कक्ष में चले गए। अपर मुख्य सचिव गृ़ह अवनीश अवस्थी ने बताया कि पिता के निधन के बावजूद सीएम ने राजधर्म को प्राथमिकता दी।


सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सावधानी बरतें, सतर्क रहें।


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

यूनिवर्सल एक्सप्रेस    (हिंदी-दैनिक)


अप्रैल 22, 2020, RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-255 (साल-01)
2. बुधवार, अप्रैल 22, 2020
3. शक-1943, वैशाख, कृष्ण-पक्ष, तिथि- अमावस्या, विक्रमी संवत 2077।


4. सूर्योदय प्रातः 06:02,सूर्यास्त 06:51।


5. न्‍यूनतम तापमान 20+ डी.सै.,अधिकतम-33+ डी.सै.।


6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा।
7. स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहींं है।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
cont.:-935030275
 (सर्वाधिकार सुरक्षित)


सोमवार, 20 अप्रैल 2020

559 लोगों की मौत, 17656 संक्रमित

नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 17,656 हो गई है और इस महामारी की चपेट में आकर 559 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी।


इनमें से कोविड-19 के कुल 14,255 सक्रिय मामलें हैं और 2841 लोग स्वस्थ्य हो चुके हैं और इन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है। एक व्यक्ति अन्य देश चला गया है और 559 लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, महाराष्ट्र इस महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य बना हुआ है। यहां 4203 लोग इस महामारी से संक्रमित हैं। इसके बाद दिल्ली में कुल 2003 और गुजरात में कुल 1851 मामले सामने आए हैं।


 


ऑस्ट्रियाः वायरस के दौरान पूरी हो तैयारी

कैनबरा। ऑस्ट्रिया ने कहा कि वह चाहता है कि यूरोपीय संघ राज्य सहायता पर अपने नियमों को निलंबित कर दे, ताकि वियना ब्रसेल्स की अनुमति के बिना कोरोनोवायरस महामारी के दौरान कंपनियों को तैयार कर सके।


ऑस्ट्रिया ब्लोक के भीतर स्व-वर्णित 'फ्रुगल' में से एक है, यूरोपीय संघ के बजट में शुद्ध योगदानकर्ताओं ने अंततः म्यूचुअल ऋण, या 'यूरो बॉन्ड' के विचार का विरोध करते हुए, प्रकोप से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों के लिए बचाव पैकेज का समर्थन किया। इसे निधि दें। अब रूढ़िवादी-नेतृत्व वाले ऑस्ट्रिया का कहना है कि बदले में देशों को कंपनियों को अनुचित लाभ देने से रोकने के उद्देश्य से राज्य सहायता नियमों को निलंबित करना चाहिए, ताकि वह अपनी अर्थव्यवस्था को बनाए रखने पर पिछले साल के आर्थिक उत्पादन का लगभग दसवां हिस्सा खर्च करने की अपनी योजना को स्वतंत्र रूप से लागू कर सके।


अमेरिकाः वायरस ने की 40585 की मौत

वाशिंगटन। कोरोना वायरस ने दुनियाभर में सबसे अधिक अमेरिका को प्रभावित किया है। अमेरिका में कोरोना से मरने वालों की संख्या 40  हजार के पार पहुंच गई। इसके अलावा साढ़े सात लाख से अधिक लोग संक्रमित हैं। जॉन हॉपकिंस विश्वविद्यालय के आंकड़ों के अनुसार, अमेरिका में अभी तक 40,585 लोगों की मौत हुई है जिनमें से आधे मामले न्यूयॉर्क से हैं। 


वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि भारत समेत 10 अन्य देशों में कोविड-19 की जितनी जांच हुई है उससे कहीं अधिक जांच उनके देश ने की है। ट्रंप ने कहा कि अमेरिका कोरोना वायरस बीमारी के खिलाफ अपनी जंग में लगातार प्रगति कर रहा है और देश ने अब तक 41.8 लाख लोगों का परीक्षण किया है।  उन्होंने कहा, 'यह विश्व के किसी देश के मुकाबले रिकॉर्ड है।


बांग्लादेशः स्थिति बिगड़ने पर खतरा

सीमा सुरक्षा बल ने आशंका व्यक्त की है कि कोरोना प्रभावित बांग्लादेशी भारत-बांग्लादेश सीम से भारत में प्रवेश कर सकते हैं। कोरोना से बांग्लादेश में स्थिति बिगड़ रही है। इसलिए आशंका है कि संक्रमित लोग बांग्लादेश से सीमा पार कर मेघालय में प्रवेश कर सकते हैं।


राजीब कुमार


शिलांग/ ढाका। मेघालय सीमा सुरक्षा बल ने आशंका व्यक्त की है कि कोरोना प्रभावित बांग्लादेशी भारत-बांग्लादेश सीमा से भारत में प्रवेश कर सकते हैं। सीसुब के मेघालय फ्रंटियर के डीआईजी और जनसंपर्क अधिकारी यू के नायक ने कहा कि कोरोना बांग्लादेश में स्थिति बिगड़ रही है। इसलिए आशंका है कि संक्रमित लोग बांग्लादेश से सीमा पार कर मेघालय में प्रवेश कर सकते हैं। इससे राज्य में कोरोना का संक्रमण बढ़ सकता है। कई विक्षिप्त कर चुके थे प्रवेशः शिलांग टेक्सटाइल मर्चेंट एसोसिएशन के सहयोग से सीसुब सीमा के गांवों में लॉकडाउन के दौरान राहत सामग्री का वितरण कर रहा है। इस दौरान ही नायक ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से मानसिक रुप से विक्षिप्त कई लोग सीमा पार कर आ चुके थे। इस स्थिति से निपटने के लिए गांववालों को जागरुक किया गया है। सीसुब कैसे स्थिति पर नजर रख रहा है, यह पूछे जाने पर नायक ने कहा कि सीसुब राज्य प्रशासन से लगातार संपर्क बनाए हुए है। उन्होंने कहा कि सीमा सुरक्षा बल ने सीमाई इलाकों की जिम्मेवारी ली है और वह प्रशासन के साथ मिलकर काम कर रहा है। सीसुब लोगों सीमा पर रह रहे लोगों के बीच कोरोना को लेकर जागरुकता भी फैला रहा है। एक डाक्टर की हो चुकी है मौत, 11 संक्रमितः मालूम हो कि मेघालय के साथ बांग्लादेश की 443 किमी सीमा लगती है। मेघालय में कोरोना का पहला मरीज एक डाक्टर सामने आया था। उसकी मौत हो चुकी है जबकि अब मेघालय में कोरोना के 11 मामले हैं। फिलहाल स्थिति को देखते हुए शिलांग और आस-पास के इलाकों में 26 अप्रैल तक कफ्र्यू लगा दिया गया है। पॉजिटिव मामले मिलने के बाद मेघालय ने कोविड-19 की टेस्टिंग बढ़ाकर डबल कर दी है। खुद मुख्यमंत्री कोनराड संग्मा ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि रविवार को 7500 रेपिड टेस्ट किट मिले हैं। रविवार को मेघालय में कोरोना का कोई नया मामला सामने नहीं आया। रविवार को 766 लोगों के नमूनों की जांच की गई। इसमें से कोई पॉजिटिव नहीं मिला।


विभव को दी गई सुरक्षा वापस लेने की मांग

विभव को दी गई सुरक्षा वापस लेने की मांग  अमित शर्मा  चंडीगढ़। शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने सोमवार को दिल्ली के पूर्...