सोमवार, 13 अप्रैल 2020

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

यूनिवर्सल एक्सप्रेस    (हिंदी-दैनिक)


अप्रैल 14, 2020, RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-247 (साल-01)
2. मंगलवार, अप्रैल 14, 2020
3. शक-1942, वैशाख, कृष्ण-पक्ष, तिथि-सप्तमी, विक्रमी संवत 2077।


4. सूर्योदय प्रातः 06:04,सूर्यास्त 06:48।


5. न्‍यूनतम तापमान 21+ डी.सै.,अधिकतम-35+ डी.सै.।


6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा।
7. स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहींं है।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
cont.:-935030275
 (सर्वाधिकार सुरक्षित)


 


रविवार, 12 अप्रैल 2020

273 लोगों की मौत, 8447 संक्रमित

नई दिल्ली। भारत में कोरोनावायरस तेजी से पैर पसार रहा है। भारत में कोविड-19 (COVID-19) से अब तक 273 लोगों की मौत हो चुकी है और कोरोना संक्रमण के 8447 मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से रविवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के कुल 918 नए मामले आए हैं और 31 लोगों की जान गई है। हालांकि, थोड़ी राहत वाली बात यह है कि इस बीमारी से अब तक 765 लोग ठीक हुए हैं। बता दें कि देश में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए 21 दिनों का लॉकडाउन किया गया और यह 14 अप्रैल तक रहेगा। लेकिन इस बीच देश में कोरोना की स्थिति को देखते हुए 30 अप्रैल तक लॉकडाउन का बढ़ाया जा सकता है।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस पर बातचीत में लॉकडाउन बढ़ाने के विषय पर चर्चा की। पीएम मोदी ने संकेत दिए हैं कि लॉकडाउन को दो हफ्तों के लिए (30 अप्रैल तक) बढ़ाया जा सकता है। साथ ही लॉकडाउन को 30 अप्रैल से आगे बढ़ाये जाने की संभावनाओं से भी इनकार नहीं किया है। बैठक में, अधिकांश राज्यों ने भी माना कि कोरोना से लड़ने के लिए लॉकडाउन को बढ़ाना जरूरी है। देश में कोरोनावायरस (Covid-19) मामलों की संख्या बढ़कर 8,000 के पार चली गई है जबकि इस वायरस से मरने वालों की संख्या 270 से ऊपर पहुंच गई है। केंद्र और राज्य सरकारें कोरोनावायरस संक्रमण को रोकने के लिए सभी जरूरी कदम उठा रही हैं।


भूकंप से थर्राया दिल्ली-एनसीआर

नई दिल्ली। दिल्ली और एनसीआर में तेज बुकम्प के झटके महसूस किए गए हैं। डर से लोग घरों के बाहर निकल पड़े । भूकंप के हलके झटके रविवार की शाम को महसूस किए गए। इसके बाद लोगों में दहशत का माहौल था और कोरोना वायरस के चलते संपूर्ण लॉकडाउन के बीच भारी संख्या में अपने घरों में रह रहे लोग बाहर निकलते हुए देखे गए। ऐसा बताया जा रहा है कि इसका रिएक्टेर स्केल की तीव्रता 4 के आसपास बताई जा रही है। क्योंकि ऐसे वक्त में डर का माहौल देखा जाता है। हालांकि, 6 के ऊपर तीव्रता होती है तो वहीं ज्यादा खतरनाक भूकंप माना जाता है।


2044 नए संक्रमित, 643 लोगों की मौत

पेरिस। पेरिस के अस्‍पतालों में आइसीयू में भर्ती होने वाले कोरोना रोगियों की संख्‍या में गिरवाट दर्ज की गई है। हालांकि, कोरोना वायरस से 24 घंटे के दौरान 643 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके साथ फ्रांस में वायरस के कारण कुल मौत 13,832 तक पहुंच गई है। स्वास्थ्य महानिदेशक जेरिस सॉलोमन ने कहा पिछले 24 घंटों में 2,044 नए रोगियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, 6,883 रोगी गहन देखभाल इकाइयां (ICU) में भर्ती हैं।  


सोमवार को राष्‍ट्र को संबोधित करेंगे फ्रांस के राष्‍ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉनः फ्रांस के राष्‍ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने कहा कि 17 मार्च से लागू राष्‍ट्रव्‍यापी लॉकडाउन की अविध 15 अप्रैल से आगे बढ़ाने के लिए सोमवार को राष्‍ट्र को संबोधित करेंगे। उन्‍होंने कहा कि हमें पूरी तरह से सतर्क रहना जारी रखना चाहिए। उन्‍होंने कहा कि सामाजिक दूरी और लॉकडाउन ही मौजूदा समस्‍या का समाधान है। इस बीच एक अधिकारी ने कहा कि कोरोना के प्रसार के चलते अस्‍पतालों पर काफी दबाव बना हुआ है। उक्‍त अधिकारी ने कहा कि अभी यह महामारी वक्र तेजी से ऊपर की ओर जा रहा है। इसलिए हमें अतिरिक्‍त सावधानी बरतने की जरूरत है।


डिस्टेंस न रखने वालों पर धारा 188

अतुल त्यागी जिला प्रभारी


हापुड़। जिलाधिकारी अदिति सिंह द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में कार्य करते हुए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने उपजिलाधिकारी धौलाना एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी के साथ मिलकर पिलखुवा के किराना स्टोरो का निरीक्षण कर निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य पर आवश्यक वस्तुओं को बेचने, खाद्य पदार्थों की मूल्य सूची ना लगाना एवं सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान न रखने वालों पर धारा 188 के तहत एफ आई आर की गई दर्ज।


जिलाधिकारी अदिति सिंह द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में कार्य करते हुए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम द्वारा आज उपजिलाधिकारी धौलाना एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी के साथ मिलकर पिलखुवा के किराना स्टोरो का निरीक्षण किया गया।  निरीक्षण के दौरान मै0गर्ग किराना स्टोर प्रतिष्ठान स्वामी खाद्य कारोबार कर्ता मोहित गर्ग पुत्र विनोद गर्ग रेलवे रोड पिलखुवा जनपद हापुड़ एवं रामनाथ  दीपक कुमार किराना स्टोर  प्रतिष्ठान स्वामी खाद्य कारोबार कर्ता दीपक कुमार पुत्र विजय कुमार गर्ग घास मंडी, पिलखुवा हापुड़ के उक्त प्रतिष्ठानों पर निरीक्षण के दौरान  आपदा काल महामारी कोविड-19 के समय जिला प्रशासन  हापुड़ द्वारा जारी खाद्य पदार्थों की  निर्धारित मूल्य सूची ( रेट लिस्ट) से अधिक मूल्य रेट पर खाद्य पदार्थों  उड़द, मूंग ,चना दाल एवं चावल को निर्धारित मूल्य से अधिक पर विक्रय करते/ बेचते हुए पाया गया। साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने आदि सरकारी आदेशों की अवहेलना करने के कारण उपरोक्त प्रतिष्ठानों पर आपदा काल में आईपीसी की धारा 188 के तहत एफ आई आर दर्ज कराई गई। निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी धौलाना विशाल यादव, पुलिस क्षेत्राधिकारी पिलखुवा,  पवन कुमार अभिहित अधिकारी, सतीस कुमार मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी, धर्मपाल सिंह, संदीप कुमार उपस्थित रहे। यह जानकारी जिला अभिहित अधिकारी हापुड द्वारा दी गई है।


कैदियों के तीसरे समूह को रिहा किया

काबुल। अफगानिस्तान सरकार 100 तालिबान कैदियों के तीसरे समूह को रिहा करने की तैयारी कर रही है। टोलो न्यूज की एक रिपोर्ट के हवाले से समाचार एजेंसी आइएएनएस ने बताया कि राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता जावेद फैसल ने इसकी जानकारी दी लेकिन बिना ये बताए कि यह कब होगा।जावेद फैसल की ओर से यह टिप्पणी सरकार के 100 कैदियों के पहले जत्थे को रिहा करने के बाद आया, इसके अगले दिन 100 और कैदियों को भी रिहा गया।


सरकार ने शांति प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए 1500 तालिबान कैदियों को रिहा करने की घोषणा की है। शांति मामलों के राज्य मंत्रालय के प्रवक्ता नाजिया अनवरी ने कहा कि हम तालिबान को बातचीत शुरू करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए कानून के ढांचे के भीतर कोई कोशिश नहीं छोड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि दोनों गुटों को प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए प्रयास करना चाहिए। 29 फरवरी को दोहा में साइन किए गए यूएस-तालिबान शांति समझौते के आधार पर तालिबान समूह के 5000 कैदियों को अफगान सरकार द्वारा रिहा किया जाना चाहिए और आंतकवादी समूह के 1,000 कैदियों को अफगान वार्ता शुरू करने के लिए छोड़ा जाना चाहिए।


20 हजार से अधिक ने की सीमा पार

काबुल। पाकिस्तान में कोरोना वायरस से हालात बेहद खराब हैं। इमरान खान की तमात कोशिशों के बाद भी मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। पाकिस्तान में लॉकडाउन की वजह से हजारों अफगानी नागरिक फंसे हुए हैं। इस बीच अपने फंसे नागरिकों को निकालने के लिए पाकिस्तान और अफगानिस्तान ने तोरखम सीमा खोल दी है। इस दौरान चार दिनों में लगभग 20 हजार से अधिक अफगान नागरिकों ने सीमा पार की है।


अधिकारियों ने शुक्रवार को डॉन न्यूज को बताया कि आखिरी दिन ज्यादा भीड़ नहीं थी। सीमा बंद होने से पहले ही 1,100 अफगान नागरिक वापस चले गए थे। जिसमें से ज्यादातर पुरुष थे। उन्होंने बताया कि चार दिनों के दौरान कुल 20,066 अफगान नागरिकों ने सीमा पार की है।अधिकारियों ने कहा कि दूसरे और तीसरे दिन (7 और 8 अप्रैल) उनके लिए बहुत कठिन साबित हुए। इन दो दिनों में लगभग 18,000 अफगान नागरिक ने सीमा पार की। इसमें पुरुष, महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे। उन्होंने कहा कि पहले दिन,हमने केवल 1,000 अफगान नागरिकों को वापस जाने की अनुमति दी, जिनके पास सभी वैध यात्रा दस्तावेज थे।


नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिला अधिकारी उमेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक ...