देश मे जाति-धर्म आधारित छपास के मनोरोगी राजनैतिक शैतान को भारतीय राजनिति से कैसे खत्म करेः
सबसे पहले हमे यह समझना ,समझाना होगा कि देश मे जाति-धर्म,चीन-पाकिस्तान, शमशान-कब्रिस्तान, क्षेत्रवाद के नाम पर मानसिक नफरत करने वाले व्यक्ति देश-प्रदेश की राजनिति के योग्य नही होते है। ऐसे लोग केवल अवसरवादी, मोकापरस्त राजनिति करना, चुनाव को देश व देशवासियो के बुनियादी विकास सैंविधानिक सुरक्षा, सबको समान शिक्षा, चिकित्सा, रोगार आदि मानवीय विकास के असल मुददो से ध्यान हटाना है। हमारा ध्यान भटकाने का कार्य करते है। इनमे देश का राजनैतिक नेतृत्व करने की क्षमता ही नही है। ये छदम राजनैतिक एजेंंट होते है। फडिग अवसरवादी राजनीतिक कार्यकर्ता है अपनी राजनैतिक पार्टी की राजनीतिक विचारधारा से बंधे हुए कमजोर मानसिकता के अति महत्वकांक्षी परतू छपास के मनोरोगी या अखबारों की सुर्खियों व राजनेति में बने रहने के लिए मानसिक नफरत का पैदा करने के लिए मिर्च मसालेदार खबरें बनाने का प्रयास करते हैं मानवता
मानव कल्याण सविधान सुरक्षा इनकी समझ से बाहर की बातें है नफरत के शैतान और समाज से मानसिक जहर को खत्म करने के लिए लोक कल्याण की बातें करते रहो ।
देश के विकास लोककल्याण की, सविधान सुरक्षा की बातें से देश की जनता को जागृत करते रहो ,जैसे-जैसे मानवता बढ़ेगी इंसानियत बढ़ेगी, नफरत के शैतान, राजनीति के मानसिक गुलाम खत्म हो जाऐगे।
नफरत के गुलाम राजनीतिक शैतानो को जिंदा रहने के लिए समय समय पर धर्म, जाति आधारित जातिवाद व धर्माधतां का मीठा जहर पैदा करने की आवश्यक होती है जब नफरत के शैतान ,राजनेतिक छपास के मनोरोगीयो को जाति धर्म छूत अछूत भेद भाव,अमीरी गरीबी ,चीन पाकिस्तान के नाम की मानसिक नफरत नहीं मिलेगी राजनेतिक नफरत का जिंदा भी नहीं बचेगा। इनकी बातो पर ध्यान मत दो इनकी बातो पर चर्चा मत करो ।
जब-जब ,जैसै-जैसे शिक्षा समानता
लोककल्याण ,मानवता ,मानवकल्याण
,सैंविधानिक बाते भारत व भारतवासियो के की होगी यह छपास का मनोरोगी नफरत का राजनैतिक शैतान खत्म हो जायेगा।