शनिवार, 28 मार्च 2020

संगीन धाराओं के 4 कैदी हुए फरार

राणा ओबराय


लुधियाना। ताजपुर रोड स्थित स्थानीय केंद्रीय जेल में बीती रात चार खतरनाक कैदियों के फरार होने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार यह कैदी अलग-अलग संगीन मामलों का सामना कर रहे थे। ये चारों बीती रात दीवार फांदकर फरार हो गए। घटना का पता प्रातःकाल लगा जब कैदियों की संख्या हुई तो चार कैदी कम पाए गए, जिस कारण जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है। जानकारी के अनुसार अलग -अलग मामलों में जेल में बंद उक्त 4 कैदी कंबल के सहारे पहले महिला जेल में कूदे और वहां से जेल कंपलैक्स में से होते हुए फरार हो गए। जेल आधिकारियों को इस घटना की सूचना कई घंटों के बाद मिली तो उनके हाथ-पैर फूल गए। जेल अधिकारी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रहे हैं। फिलहाल पुलिस इनकी तलाश में जुटी हुई है। इससे पहले कोरोना वायरस महामारी के बढ़ते संकट को देखते पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के जस्टिस-कम-कानूनी सेवाएं अथॉरिटी पंजाब चेयमरैन आर.के. जैन के निर्देशों पर गठित समिति में अतिरिक्त सैशन जज मुनीष अरोड़ा ने सैंट्रल जेल, कुलभूषण कुमार ने ब्रोस्टल जेल व आब्जर्वेशन होम से मैजिस्ट्रेट किरण ज्योति ने कोर्ट में कैम्प लगाकर सैंट्रल जेल से 127, महिला जेल से 11 व ब्रोस्टल जेल से 17, आब्जर्वेशन होम से 1 कैदी को रिहा करने के आदेश जारी किए थे।..जिला कानूनी सेवाएं अथॉरिटी की सचिव-कम-चीफ ज्यूडीशियल मैजिस्ट्रेट प्रीति सुखीजा ने बताया कि जेलों में कैदियों की रिहाई के लिए प्रतिदिन अतिरिक्त सैशन जज द्वारा कोर्ट लगाई जाएगी जिसमें हाईकोर्ट के निर्देशानुसार अलग-अलग कैटागिरी के कैदियों के मामलों को देखकर कानूनी प्रक्रिया पूरी करके रिहा किया जाएगा। लुधियाना की जेलों से प्रतिदिन वीडियो कान्फै्रंसिंग के माध्यम से कैदियों-हवालातियों की समस्याओं को भी सुना जाएगा। इसके अतिरिक्त किसी बंदी को नि:शुल्क कानूनी सहायता या मैडीकल सुविधा की आवश्यकता है तो वह भी शीघ्र उपलब्ध करवाई जाएगी। आज रिहा होने वाले कैदियों में 7 वर्ष की सजा वाले व अन्य मामलों के चलते जेलों बंद थे।


रतन टाटाः ₹500 करोड़ की मदद

नई दिल्ली। भारत में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है। देश में अबतक 873 लोग इस बीमारी की चपेट में आ चुके हैं। जबकि 19 लोगों की मौत हो चुकी है. देश में अभी इलाज के लिए वेंटिलेटर, मास्क से लेकर सैनिटाइजर तक की जरूरत है। ऐसे हालत में कई तरफ से मदद के हाथ भी उठने शुरु हो गये हैं। देश के जाने-माने उद्योगपति टाटा संस के मानद चेयरमैन रतन टाटा ने ट्वीट कर टाटा की तरफ से 500 करोड़ रुपये की सहायता की घोषणा की है। रतन टाटा ने ट्वीट कर कहा है,” इस दौड़ में COVID 19 संकट सबसे कठिन चुनौतियों में से एक है। टाटा समूह की कंपनियां हमेशा ऐसे समय में देश की जरूरत के साथ खड़ी हुई है. इस समय देश को हमारी जरूरत अधिक है।”


गौरतलब है कि अमेरिका ने भी कोरोना वायरस वैश्विक महामारी से निपटने में मदद करने के मकसद से भारत समेत 64 देशों को 17.4 करोड़ डॉलर की अतिरिक्त आर्थिक सहायता देने की शुक्रवार को घोषणा की थी। इस राशि में से 29 लाख डॉलर मदद के तौर पर भारत को दिए जांएगे। यह फरवरी में अमेरिका की ओर से घोषित 10 करोड़ डॉलर की मदद के अलावा है। फिलहाल घोषित की गई नयी राशि रोग नियंत्रण एवं बचाव केंद्र (सीडीसी) समेत विभिन्न विभागों एवं एजेंसियों के विशाल अमेरिकी वैश्विक प्रतिक्रिया पैकेज का हिस्सा है। यह वित्तीय मदद वैश्विक महामारी के खतरे का सामना कर रहे सबसे ज्यादा जोखिम वाले 64 देशों के लिए है।


हापुड़ बना लोगों की पदयात्रा में संजीवनी

अतुल त्यागी जिला प्रभारी, राजेन्द्र कुमार 


पैदल चल रहे लोगों को लगातार संजीवनी दे रहा हापुड़ प्रशासन


सभी को सेनीटाइज करके भोजन खिला कर उनके गंतव्य को रोडवेज बसों में कर रहे रवाना


हापुड़। भारतवर्ष में चल रहे लॉक डॉन को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने पब्लिक व सरकारी ट्रांसपोर्ट के संचालन पर लगाई हुई है। जिसके चलते शहरों में काम करने वाले लोग वापस अपने गांव की तरफ सैकड़ों किलोमीटर की दूरी तय लखनऊ,रायबरेली,बिहार की रहने वाले लोग पैदल ही पलायन कर रहे हैं। लोगों को परेशानियों को देखते हुए हापुड़ एसडीएम,एएसपी, बाबूगढ़ थाना निरीक्षक ने ऐसे लोगों को सेनेटाइज करा कर उनके भोजन की व्यवस्था कराई तथा रोडवेज बसें मंगा कर उनके गंतव्य के लिए रवाना किया।
 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार समस्त जनपदों के जिलाधिकारी पैदल चलने वाले लोगों के लिए समुचित खाने की व्यवस्था व उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए सभी उचित व्यवस्था करा रहे हैं। इन से लोगों को परेशानी का सामना ना करना पड़े शासन प्रशासन के इस कार्य से लोग भूरी भूरी प्रशंसा कर रहे हैं।


कच्ची शराब का निर्माण, 3 गिरफ्तार

अतुल त्यागी जिला प्रभारी, मुकेश सैनी रिपोर्टर, रिंकू सैनी रिपोर्टर 


थाना बहादुरगढ़ पुलिस के हत्थे चढ़े कच्ची शराब बनाते तीन अभियुक्त 


हापुड़। बहादुरगढ़ पुलिस को मिली बड़ी सफलता लॉक डाउन के चलते कुछ लोग कच्ची शराब बनाकर अपनी चांदी काट रहे हैं। लोगों की जान की परवाह ना करते हुए यह लोग सिर्फ अपने और अपने भले में लगे हैं। थाना बहादुरगढ़ पुलिस के द्वारा तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया ग्राम सदरपुर निवासी यह तीनों अभियुक्त कच्ची शराब बनाकर लोगों को सप्लाई कर रहे थे। मुखबिर की सूचना पर उपनिरीक्षक अजहर हसन, विकास कुमार व आस मोहम्मद के द्वारा इन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से 29 लीटर कच्ची शराब 88 लीटर लहन तथा शराब बनाने के उपकरण पुलिस ने बरामद किए। गिरफ्तार युवक वीरपाल पुत्र हरस्वरूप निवासी ग्राम सदरपुर थाना बहादुरगढ़ जनपद हापुड़ तथा सुंदर पुत्र वीरपाल सिंह तथा कपिल पुत्र सतपाल तीनों अभियुक्त एक ही ग्राम के रहने वाले हैं। तीनों अभियुक्तों पर पहले भी अनेकों धाराओं में मुकदमे दर्ज है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया।


दो किराना स्टोर पर ठोका जुर्माना

अतुल त्यागी जिला प्रभारी


बांट माप अधिकारी की बडी कार्यवाही दो किराना स्टोर पर ठोका जुर्माना


हापुड। लाॅकडाउन के चलते अनियमितताओं को रोकने के लिए बाट माप विभाग लगातार कार्यवाही कर रहा है शनिवार को जिलाधिकारी के निर्देश अनुसार बाट माप विभाग के वरिष्ठ निरीक्षक जेपी द्विवेदी ने मोदीनीर  रोड तथा स्वर्ग आश्रम रोड में दो किराना स्टोर पर निरीक्षण करके कार्यवाही की। जहां आटे के पैकेट पर निर्धारित मूल्य से अधिक रुपए में ग्राहक को बेच रहे थे। जबकि पैकेट पर मूल्य वजन तथा पैकिंग तिथि भी अंकित नहीं थी। इस पर अधिकारी ने तुरंत पैकेट को जप्त कर के पैकिंग करने वाली फर्म पर पैकेज्ड कमोडिटी नियम के तहत मौके पर ही चालान किया और भारी समन शुल्क भी लगाया। निरीक्षक अधिकारी ने बताया कि प्रशासन व विभाग द्वारा दुकानदारों को लगातार चेतावनी दी जा रही है। लेकिन फिर भी कुछ लोग कालाबाजारी व अधिक मुनाफाखोरी करने से बाज नहीं आ रहे। ऐसे समय में लोगों को एक दूसरे की मदद करनी चाहिए लेकिन कुछ लोग ऐसी स्थिति में लोगों की मजबूरी का फायदा उठा रहे हैं। जिसको लेकर प्रशासन काफी सतर्क है। ऐसे विक्रेताओं के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की गई है और आगे भी की जाएगी।


उत्तराखंड रोडवेज बस हुई हादसा ग्रस्त

देहरादून। सहारनपुर की ओर आ रही उत्तराखंड रोडवेज की एक अनुबंधित बस संख्या Uk 07PA 4066 मोहण्ड के जंगल में अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई जिससे बस में सवार करीब एक दर्जन से अधिक यात्रियों को गम्भीर चोट लगी है जिनमें तीन की हालत अत्यंत गंभीर बताई जा रही है। बिहारीगढ़ थानाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह के मुताबिक उत्तराखंड रोडवेज की अनुबंधित बस देहरादून से लगभग 20 सवारी लेकर सहारनपुर जा रही थी रास्ते में किसी वाहन को ओवरटेक करते हुए अनियंत्रित होकर बस पेड़ से जा टकराई जिससे काफी लोगों को गंभीर चोट लगी है सभी घायलों को तुरंत सीएचसी फतेहपुर भिजवा दिया गया पुलिस जांच एवं कार्रवाई में जुटी हुई है।


तमिलनाडु में बच्चे सहित 3 की मौत

कन्याकुमारी। देशभर में मौतों की संख्या में इजाफा हो रहा है। तमिलनाडु में शनिवार को कोरोना आइसोलेशन वार्ड में भर्ती तीन लोगों की मौत हो गई। यह वार्ड कन्याकुमारी में है। तमिलनाडु के स्वास्थ्य सचिव आईएएस डॉ. बीला राजेश ने कहा, ‘सभी तीन रोगियों की और भी मेडिकल हिस्ट्री थी।


हम उनके कोविड -19 के टेस्ट्स के रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार मृतकों में 2 वयस्कों समेत एक 2 साल का बच्चा भी था। जानकारी के अनुसार 66 वर्षीय मृतक की मेडिकल हिस्ट्री में पाया गया कि वह किडनी और लिम्फोमा की बीमारी से जूझ रहे थे। वहीं 24 वर्षीय शख्स निमोनिया से पीड़ित था, जबकि 2 वर्षीय बच्चा ओस्टियोपेट्रोसिस से पीड़ित था। तमिलनाडु में शनिवार को दो और लोग कोरोना वायरस से संक्रमित इस बीच राज्य में शनिवार को दो और लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमित लोगों की संख्या 40 हो गई है। दोनों व्यक्ति हाल ही में विदेश से लौटे थे. कुंभकोणम निवासी 42 वर्षीय व्यक्ति वेस्टइंडीज से यहां लौटा था, जबकि 49 वर्षीय दूसरा शख्स ब्रिटेन से लौटा था। कुंभकोणम निवासी का तंजावुर सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज चल रहा है और दूसरे शख्स का वेल्लोर के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, तमिलनाडु ने अपने टि्वटर हैंडल पर कहा कि दोनों व्यक्ति पश्चिम एशिया से गुजरे थे।


चीन में भूकंप के झटकें महसूस किए गए

चीन में भूकंप के झटकें महसूस किए गए  अखिलेश पांडेय  बीजिंग। उत्तर-पश्चिम चीन के निंग्जिया में भूकंप के झटकें महसूस किए गए है। चीन भूकंप नेटव...