शनिवार, 21 मार्च 2020

कोरोनाः इटली में तोड़े मौत के रिकॉर्ड

नई दिल्ली। कोरोना वायरस से व्हाइट हाउस का एक कर्मचारी संक्रमित पाया गया है। वहीं, चीन में लगातार तीसरे दिन भी कोई घरेलू मामला नहीं मिला है। इटली में एक दिन में 627 लोगों की मौत हुई है। जर्मनी में 24 घंटे में कोरोना के 3000 नए मामले सामने आए हैं। ईरान में शुक्रवार को 149 लोगों की मौत हुई।


तुर्की में कोरोना वायरस से पांच और लोगों की मौत हो गई जिसके साथ ही देश में मृतकों की कुल संख्या नौ पर पहुंच गई है। राष्ट्रपति रजब तैय्यब एर्दोआन ने लोगों से ‘‘गैर जरूरी वजह’’ से घर से बाहर न निकलने का अनुरोध किया है। स्वास्थ्य मंत्री फहरेत्तिन कोका ने टि्वटर पर कहा, ‘हमने पांच मरीजों को खो दिया जो उम्रदराज थे और उनकी प्रतिरक्षा क्षमता कमजोर थी।’ कोका ने बताया कि संक्रमित मामलों की संख्या 670 पर पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में 3,656 मरीजों में से 311 संक्रमित पाए गए हैं।


वहीं, संयुक्त अरब अमीरात में कोरोना वायरस से दो लोगों की मौत हो गई। अबू धाबी में अभी तक 140 लोग संक्रमित पाए गए हैं जिनमें से 31 स्वस्थ हो गए। हालांकि किसी भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई। अमीरात समाचार एजेंसी ने कहा, ‘स्वास्थ्य एवं रोकथाम मंत्रालय ने देश में कोविड-19 से पहली दो मौतों की घोषणा की है।’ इनमें से एक व्यक्ति 78 वर्षीय नागरिक था जो यूरोप से देश आया था।


अमेरिकी उपराष्ट्रपति माइक पेंस की टीम का एक कर्मचारी कोरोनो वायरस पॉजिटिव पाया गया है। व्हाइट हाउस कर्मियों में जानलेवा वायरस का यह पहला मामला है। अमेरिका में अब तक 230 लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका के रक्षा मंत्री मार्क एस्पर ने भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से टेलीफोन पर बातचीत की और दक्षेस देशों के लिए भारत की कोविड-19 पहल की प्रशंसा की। पेंटागन ने बताया कि दोनों नेताओं ने कोविड-19 वैश्विक महामारी पर चर्चा की और अपनी व्यापक वैश्विक साझेदारी को मजबूत करने वाली पहलों पर आगे बढ़ते रहने के लिए इस अवधि के दौरान करीबी संवाद बनाए रखने की प्रतिबद्धता जताई।


दुनियाभर में कोरोना वायरस के ढाई लाख से अधिक मामले सामने आए हैं। दुनिया के 163 देशों से इस रोग के कम से कम 256,296 मामले सामने आए और 11015 मरीजों की मौत हो गई। पाकिस्तान में शुक्रवार को कोरोना वायरस से तीसरी मौत हो गई और पुष्ट मामलों की संख्या 481 तक पहुंच गई। प्रधानमंत्री इमरान खान ने लोगों से अगले 45 दिनों तक स्वयं को एक दूसरे से अलग करने का आह्वान किया। पाकिस्तान में कोरोना वायरस से तीसरी मौत कराची में हुई है । सिंध के स्वास्थ्य मंत्री अजरा फजल ने 77 साल के एक बुजुर्ग की मौत की पुष्टि की और कहा कि मरीज को कैंसर भी था।


फ्रांस में कोरोना वायरस से 78 और मौतें हो गईं जिसके साथ ही देश में इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 450 हो गई। फ्रांस के शीर्ष स्वास्थ्य अधिकारी जेरोम सलोमोन ने संवाददाताओं से कहा कि फ्रांस में अब तक 12,612 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। उन्होंने चेतावनी कि इस बीमारी से संक्रमित असली आंकड़ों की तुलना में यह तो बहुत कम आंकड़ा है।


चीन में लगातार तीसरे दिन भी कोई घरेलू कोरोनोवायरस संक्रमित मामला नहीं आया है। हालांकि, देश में सात और लोगों के मारे जाने की पुष्टि की गई। चीन में मरने वालों की संख्या बढ़कर  3255 हो गई है। चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (एनएचसी) ने शनिवार को कहा कि शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन भी चीनी मुख्य भूमि पर कोविड-19 का कोई भी नया घरेलू मामले दर्ज नहीं किया गया।


इटली में कोरोना वायरस के कारण मरने वालों की संख्या तेज गति से बढ़ रही है। इटली में एक ही दिन में रिकॉर्ड 627 मौत इस महामारी के चलते दर्ज की गईं। इसके चलते देश में कई नए तरह के प्रतिबंध घोषित कर दिए गए हैं। इटली में मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,032 हो गई है, जबकि संक्रमित लोगों की संख्या भी 41,035 से बढ़कर 47,021 पर पहुंच गई है।


सरकार से की राहत पैकेज की मांग

नई दिल्ली। कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा है कि कोरोना वायरस का लगातार बढ़ रहा संक्रमण बड़ी चिंता का सबब है। इससे देश के लोगों की जिंदगी बुरी तरह से प्रभावित हो रही है। ऐसे में सरकार बड़े कदम इस महामारी से निपटने के लिए उठाए। कांग्रेस अध्यक्ष ने कृषि,छोटे उद्योग धंधों और स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए खासतौर से राहत पैकेज की मांग की है। सोनिया गांधी ने कहा, कोरोना वायरस से लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी भी प्रभावित हो रही है। सारे व्यवसाय, विशेष रूप से सूक्ष्म,लघु और मध्यम व्यवसाय इस बीमारी के कारण भारी तनाव में हैं। इस असाधारण समय में हमें असाधारण उपायों की जरूरत है। उन्होंने कहा कि काम रुक गए हैं लोग परेशान हैं। ऐसे में लोगों के लोन के ब्याज, ईएमआई और दूसरी देनदारियों में सहूलियत दी जाए। खासतौर से कोरोना ने रोजगार देने वाले सबसे बड़े कृषि क्षेत्र को बुरी तरह से प्रभावित किया है। कृषि क्षेत्र के लिए सरकार को एक विशेष राहत पैकेज देना चाहिए। साथ ही सरकार को इन लोगों की सीधे आर्थिक मदद दे जो इस महामारी के चलते रोजगार खो रहे हैं।


सोनिया गांधी ने अपने बयान में कहा कि 130 करोड़ आबादी वाले इस देश में सिर्फ 15 हजार 700 सैंपल ही टेस्ट किए गए हैं। इस महामारी की पहली ही सूचना मिल गई थी और हमें पता है कि बचाव के लिए टेस्टिंग सबसे ज्यादा जरूरी है। इसे बढ़ा जाए, ऐसा लगता है कि अभी पब्लिक और प्राइवेट सेक्टर की क्षमता का पूरा इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं। सांसद सोनिया गांधी ने कहा, हम सभी इस बीमारी से बचने के लिए जरूरी एहतियात करें। जो लोग इससे संक्रमित हैं, उन्हें निगरानी में रखा जाए। उनको दूसरे लोगों के बीच आने से रोका जाए। वहीं मास्क और दूसरी चीजों की कमी ना हो, इसका ध्यान सरकार रखे। हैंड सेनेटाइजर्स, फेस मास्क और लिक्विड सोप की कालाबाजारी की रिपोर्ट सामने आ रही हैं। सरकार की ये जिम्मेदारी बनती है कि ऐसी चीजों की सप्लाई पर्याप्त मात्रा में हो और इसके लिए जरूरी कार्रवाई की जाए। चिकित्सा सुविधाओं के लिए विशेष बजट जारी किया जाए।
 


168 देशों में 11248 लोगों की मौत

बीजिंग/जेनेवा/नई दिल्ली। विश्व के 168 देशों में फैल चुके कोरोना वायरस ‘कोविड 19’ का प्रकोप थमने का नाम नहीं लेे रहा है और अब तक इस खतरनाक वायरस से 11,248 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि करीब 269,482 लोग इससे संक्रमित हुए हैं। भारत में भी कोरोना वायरस का संक्रमण फैलता जा रहा है और अब तक इससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 258 हो गयी है। पंजाब के नवांशहर में एक व्यक्ति की मौत से देश में कोरोना वायरस के संक्रमण से कुल चार लोगों की मौत हो गयी है। कर्नाटक, दिल्ली और महाराष्ट्र में एक-एक व्यक्ति की मौत हुयी थी।


स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि देश में कोरोना के 258 मामलों की पुष्टि हो चुकी है जिनमें से 219 मरीज भारतीय हैं जबकि 39 विदेशी नागरिक हैं। कोरोना वायरस से संक्रमित 23 लोग उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है और अब भी इससे सबसे सर्वाधिक प्रभावित चीन के लोग ही हैं।


हालांकि राहत की बात यह है कि वुहान में पिछले तीन दिन से कोई मामला सामने नहीं आया है। इस वायरस को लेकर तैयार की गयी एक रिपोर्ट के मुताबिक चीन में हुई मौत के 80 प्रतिशत मामले 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के थे। चीन में 81,008 लोगों की कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है और करीब 3,255 लोगों की इस वायरस के चपेट में आने के बाद मौत हो गयी है।


विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान चीन में कोरोना वायरस से सात और विश्व भर में 1008 लोगों की मौत हुई है। चीन में अब तक 3255 लोगों की इस वायरस के कारण मौत हुई है। कोरोना वायरस से अब तक पश्चिमी प्रशांत क्षेत्र में 3405, यूरोपीय क्षेत्र में 4899, दक्षिण-पूर्वी एशियाई क्षेत्र में 31, पश्चिमी एशिया क्षेत्र में 1312, अमेरिका के नजदीक पड़ने वाले क्षेत्रों में 178 और अफ़्रीकी क्षेत्र में आठ लोगों की मौत हुई है।


शाहीन बाग में धरना, 28 हुए संक्रमित

नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन क़ानून के खिलाफ धरने में शामिल 2 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। दोनों मरीज मां और बेटे हैं और जहांगीरपुरी के निवासी हैं। इन मामलों की पुष्टि के बाद अब दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 28 हो गई है। उधर, शाहीन बाग की प्रदर्शनकारी महिलाएं भी प्रदर्शन बंद करने के बजाए जनता कर्फ्यू के बीच भी धरना देने की बात कह रही हैं। महिलाओं का कहना है कि वे जनता कर्फ्यू के दौरान अपने घरों की बालकनियों, खिड़कियों व दरवाजों पर खड़े होकर तालियां और घंटियां बजाएंगे, इसके साथ ही लोग विरोध स्वरूप नारेबाजी भी करेंगे।


गौर हो, पीएम नरेंद्र मोदी ने 22 मार्च रविवार के दिन देशवासियों से जनता कर्फ्यू की अपील की है। महिलाओं का कहना है कि 22 मार्च को पीएम द्वारा किए गए जनता कर्फ्यू का वह समर्थन करेंगे। प्रदर्शन में शामिल बुजुर्ग महिलाओं का कहना है कि वे शाम 5 बजे पतंग उड़ाकर कोरोना की लड़ाई में शामिल होकर डॉक्टर, पुलिस व अन्य अधिकारियों को धन्यवाद देंगे। उनका कहना है कि पंतग के ऊपर सीएए, एनआरसी व एनपीआर के विरोध में नारे लिखे जाएंगे। उसके बाद पहले की तरह प्रदर्शनस्थल पर 22 मार्च के रात 9 बजे वापस लौट आएंगे।


गाजियाबाद कारागार में दी जरूरी सामग्री

अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन लोहा विक्रेता मंडल के तत्वाधान में जिला कारागार में हजारों मास्क सैनिटाइजर 1 लीटर 51 बोतल, सैकड़ों तोलिए का वितरण किया गया। वितरण वस्तुएं जिला कारागार अधीक्षक विपिन कुमार मिश्रा को सोपे गए। संस्था के अध्यक्ष अजय गुप्ता, चेयरमैन वीके अग्रवाल, विश्व ब्राह्मण संघ के राष्ट्रीय प्रवक्ता बीके शर्मा हनुमान आदि ने जिला कारागार में बंद कैदियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों को कोरोना जैसे भयानक महामारी रोकने के उद्देश्य से यह सराहनीय कार्य किया गया। तत्पश्चात सुपरिटेंडेंट विपिन मिश्रा व कारागार वरिष्ठ चिकित्सक डॉ सुनील त्यागी को डासना जेल के कोरोनावायरस की रोकथाम हेतु किए जा रहे प्रभावी प्रयासों के लिए स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। वरिष्ठ समाजसेवी अजय गुप्ता ने बताया कि देश सुरक्षित हो तो हम सुरक्षित रहेंगे। हम स्वास्थ्य तो देश स्वास्थ्य के आधार पर यह आयोजन किया गया। जिला कारागार अधीक्षक विपिन कुमार मिश्रा ने कहा कि देश में विभिन्न संस्थाओं के समाजसेवी द्वारा अनेकानेक परिस्थितियों में ऐसे सहयोग करना बहुत ही सराहनीय कदम है। इस अवसर पर जेलर आनंद कुमार ने कहा कि परमार्थ  समिति के तत्वधान में हर साल अनेकों कार्यक्रम समाजसेवी द्वारा जेल में आयोजित होते हैं। जिससे जेल प्रशासनिक अधिकारियों का ही नहीं वहां पर सभी कर्मचारी गनों  का मनोबल बढ़ता है। इस अवसर पर जिला कारागार अधीक्षक विपिन कुमार मिश्रा जेलर आनंद कुमार ने सभी समाजसेवियों का दिल की गहराइयों से आभार व्यक्त किया।


आपः बंद के बाद भी मिलेगा वेतन

रवि चौहान


नई दिल्ली। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कोरोना वायरस के कारण बंद किए गए संविदा कर्मियों, अतिथि शिक्षकों और दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को बड़ी राहत दी है। शुक्रवार को सिसोदिया ने बताया कि दिल्ली सरकार कोरोना वायरस के मद्देनजर बंद किए गए स्थानों पर काम करने वाले संविदा कर्मचारियों, दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों और अतिथि शिक्षकों को वेतन देगी। मनीष सिसोदिया ने अपने शुक्रवार को अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर यह जानकारी दी।
उप मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, ‘दिल्ली सरकार कोरोना वायरस के कारण बंद किए गए स्थानों पर कार्यरत सभी संविदा, दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों और अतिथि शिक्षकों को वेतन का भुगतान करेगी।


इससे पहले कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए दिल्ली के सभी मार्केट (थोक एवं खुदरा बाजार) को तीन दिनों तक के लिए बंद करने का फैसला लिया गया है। यह निर्णय कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स की एक बैठक लिया गया। संगठन के महासचिव प्रवीण खंडेलवाल ने इसकी जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि दिल्ली के सारे मार्केट शुक्रवार 21 मार्च से सोमवार 23 मार्च तक तक बंद रहेंगे। इससे पहले दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कोरोना वायरस के कारण सभी माल को 31 मार्च 2020 तक के लिए बंद रखने का आदेश दिया है। माल में स्थित ग्रोसरी, फार्मेसी और सब्जी की दुकानें खुली रह सकती हैं। उन्होंने अपने आधिकारिक अकाउंट से शुक्रवार को ट्वीट कर इस फैसले की जानकारी दी है।


जनपद हरिद्वार की सीमाएं की गई सील

हरिद्वार। हरिद्वार पुलिस ने घूमने आने वाले यात्रियों के लिए जिले की सीमाएं सील कर दी गई है। बाहरी राज्यों से आने वाले यात्रियों को वापस भेजा जा रहा है। उत्तराखंड की आईडी पर ही प्रवेश मिल रहा है। हालांकि अभी तक रोडवेज और रेल के माध्यम से कुछ लोग हरिद्वार आ रहे हैं। मुजफ्फरनगर, सहारनपुर और बिजनौर की सीमा हरिद्वार जिले से लगती है। सभी सीमाओं को हरिद्वार पुलिस ने सील कर दिया है। सुबह से ही पुलिस का पहरा सीमाओं पर लगा हुआ है। बैरेकेट लगाकर एक एक वाहन को रोककर पुलिस जांच कर रही है। हरिद्वार या प्रदेश में घूमने के इरादे से आ रहे यात्रियों को वापस लौटाया जा रहा है। जरूरी काम या फिर क्रियाकर्म करने हरिद्वार आने वाले लोगों को छूट दी गई है। बता दें कि पुलिस ने नारसन में मुजफरनगर, खानपुर में भी मुजफ्फरनगर और बिजनौर की सीमा सील की गई है। भगवानपुर में सहारनपुर से लगने वाली सीमा मंडावर और काली नदी और श्यामपुर चिड़ियापुर से लगने वाली बिजनौर की सीमा भी सील की गई है।एसएसपी सेंथिल अवूदई कृष्ण राज एस ने बताया कि सीमाओं पर पुलिस तैनात कर दी गई है प्रदेश के बाहर के लोगों को वापस भेजा जा रहा है जरूरी काम या फिर कर्मकांड करने हरिद्वार आने वाले लोगों को राहत दी गई है।
रोडवेज और रेलवे से चल रही वार्ताः हरिद्वार पुलिस रोडवेज और रेलवे के अधिकारियों से वार्ता कर रही है हरिद्वार पुलिस ने दोनों विभागों को जानकारी दे दी है कि हरिद्वार समेत पूरे उत्तराखंड में यात्रियों की एंट्री बैन की गई है। इसी के चलते हरिद्वार पुलिस की अपील है कि जरूरी काम काज वाले लोग ही हरिद्वार का रुख करें।
हरिद्वार पुलिस की अपीलअपीलःएसपी सेंथिल अवूदई कृष्ण राज एस ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि अनावश्यक काम के हरिद्वार में ना आया जाए। सोशल मीडिया समेत कई अन्य संसाधनों से हरिद्वार पुलिस यात्रियों से अपील कर रही है।


नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिला अधिकारी उमेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक ...