बुधवार, 18 मार्च 2020

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

यूनिवर्सल एक्सप्रेस    (हिंदी-दैनिक)


मार्च 19, 2020, RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-220 (साल-01)
2. बृहस्पतिवार, मार्च 19, 2020
3. शक-1942,चैैत्र - कृष्ण पक्ष, तिथि- एकादशी, संवत 2077


4. सूर्योदय प्रातः 06:23,सूर्यास्त 06:35
5. न्‍यूनतम तापमान 15+ डी.सै.,अधिकतम-26+ डी.सै., भारी बारिश की संभावना रहेगी।


6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा।
7. स्वामी, प्रकाशक, मुद्रक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
cont.:-935030275
 (सर्वाधिकार सुरक्षित



मंगलवार, 17 मार्च 2020

ईरानः 70 हजार कैदियो को रिहा किया

तेहरान। कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए ईरान ने करीब 70 हजार कैदियों को रिहा कर दिया है। ईरान की न्यायिक व्यवस्था से जुड़ी एक वेबसाइट ने ईरानी न्यायिक प्रमुख इब्राहिम रईसी के हवाले से बताया कि करीब 70 हजार कैदियों को रिहा कर दिया गया है।


हालांकि कैदियों की रिहाई के दौरान इस बात का ध्यान रखा गया कि, इससे समाज में असुरक्षा पैदा नहीं हो। इस बात की भी संभावना है कि आगे चल कर और भी कैदी रिहा कर दिए जाएं। बता दे कि  ईरान में चीन के बाद सबसे ज्यादा कोरोना वायरस का कहर फैला हुआ है। मंगलवार को ईरान में कोरोना वायरस से 54 और लोगों की मौत हो गयी, जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 291 हो गई। ईरान में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 8042 हो गयी है । पश्चिम एशिया में कोरोना वायरस से ईरान सबसे अधिक प्रभावित देश है।


इटली में पसरा सन्नाटा, 2158 की मौत

रोम। इटली में सोमवार को कोरोना वायरस से 349 लोगों की मौतें हुईं। इससे देश में इस वायरस के संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,158 हो गई। यह जानकारी आधिकारिक आंकड़े में सामने आई है। इटली में संक्रमित व्यक्तियों की संख्या बढ़ कर 27,980 हो गई है। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक कोविड-19 से मरने वालों की संख्या बृहस्पतिवार को दर्ज हुए मृतकों की संख्या के दोगुने से अधिक हो गई है। पिछले दो दिनों में देश में 700 से अधिक मौतें सामने आई हैं। इटली के लोम्बार्डी क्षेत्र में 1,420 मौतें हुई हैं। यह इटली में अब तक हुई कुल मौतों का 66 प्रतिशत है।


विश्व में सात हजार से अधिक मौतें


कोरोना वायरस से इटली में मृतक संख्या बढ़ने के कारण वैश्विक स्तर पर इस विषाणु के संक्रमण के कारण हुई मौतों का आंकड़ा सात हजार के पार चला गया है। विभिन्न आधिकारिक सूत्रों से प्राप्त जानकारी के आधार पर एएफपी द्वारा की गई गणना से यह सूचना प्राप्त हुई।


विश्व में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 7007 हो गई है और 1,75,536 लोग इस विषाणु से संक्रमित हैं। चीन में अब तक सर्वाधिक 3,213 और इटली में 2158 मौतें हो चुकी हैं। इटली में संक्रमण के लगभग 28,000 मामले सामने आए हैं।


स्पेन में 24 घंटे में आए करीब एक हजार नए मामले


कोरोना वायरस से इटली के बाद स्पेन यूरोप का दूसरा सबसे प्रभावित देश है। स्पेन में सोमवार को कोराना वायरस संक्रमण के करीब एक हजार नए मामले आए। वहीं, बहरीन में कोरोना वायरस से पहली मौत हुई है। स्पेन के स्वास्थ्य मंत्रालय में आपात स्थिति के समन्वयक फर्नांडो सिमोन ने बताया कि सोमवार को करीब एक हजार नए मरीज सामने आए हैं जिसके साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 8,744 हो गई है।


हाथ मिलाना छोड़ें, नमस्ते करें: योगी

वाराणसी। प्रदेश में अभी तक 11 कोरोना पीड़ित मरीज मिले हैं। इनमें 10 का इलाज दिल्ली में चल रहा है। एक को लखनऊ में भर्ती किया गया है। सीएम योगी शनिवार दोपहर ज़िला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण करने के बाद मीडिया से बात कर रहे थे। जिला अस्पताल आने से पहले सीएम योगी काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे और दर्शन पूजन किया। कॉरिडोर का निर्माण भी देखा।सीएम ने कहा कि प्रदेश के हर जिले में 10 बेड का आइसोलेशन वार्ड तैयार किया गया है।


पूरे प्रदेश में 1268 बेड का आइसोलेशन वार्ड तैयार है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस को हम लोग गंभीरता से ले रहे हैं। प्रदेश के लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है। कोरोना वायरस की जांच के लिए प्रदेश में पांच माइक्रोबायोलॉजी लैब भी तैयार है। प्रदेश सरकार हर स्तर पर सतर्क है। लोग खुद भी इसके प्रति सचेत रहें। हाथ मिलाने के बजाए नमस्ते करें।जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में करीब 7 मिनट तक सीएम रुके। इस दौरान उन्होंने डॉक्टरों से चर्चा की। आइसोलेशन वार्ड की तैयारी से मुख्यमंत्री संतुष्ट दिखे। उन्होंने कहा कि आइसोलेशन वार्ड पूरी तरह सुरक्षित और सेपरेट है।  


राकेश कुमार


गौवंश हत्याओ से आहत, निकाला जुलूस

अकाशुं उपाध्याय 


गाजियाबाद। विश्व हिंदू परिषद के नगर अध्यक्ष अभय चौहान के नेतृत्व में 2 दिन पूर्व में हुई लोनी नीलम फैक्टरी पर गोकशी के मामले को लेकर नीलम फैक्टरी पर सैकड़ों की तादात में गौ भक्त एकत्रित हुए। जहां उन्होंने गौ माता की आत्मा की शांति के लिए हनुमान चालीसा एवं गायत्री मंत्र और 2 मिनट का मौन धारण किया।


उसके बाद नाराज गौ भक्तों ने जुलूस निकालते हुए नीलम फैक्ट्री से दो नंबर पहुंचे जहां जमकर नारेबाजी की तभी आनन-फानन में पुलिस प्रशासन ने को भक्तों की आवाज को दबाने के लिए उन पर कार्यवाही करने का दवा बनाया। जब गौ भक्त नहीं माने तो फोन पर लोनी एसडीएम ने वार्ता की जिस पर उन्होंने सभी अपराधियों को 7 दिन के अंदर पकड़ने का आश्वासन देने की बात कही जिसको गो भक्तों ने सिरे से नकार दिया। उसके बाद उप जिलाधिकारी खालिद अंजुम व क्षेत्रीय अधिकारी उमेश पांडे जी मौके पर पहुंचे और उन्होंने 3 दिन में सभी अपराधियों को जेल भेजने एवं जांच कर सम्मिलित सभी के खिलाफ कार्यवाही करने का आश्वासन दिया जिसके बाद गौ भक्तों ने अपने आंदोलन को रोका इस मौके पर अभय चौहान ने कहा कि अगर 3 दिन के अंदर अंदर सभी गौ तस्कर और सम्मिलित अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई नहीं हुई। तो विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल सभी को प्रेमियों एवं सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर विशाल महापंचायत करेगी लोनी में गौ तस्करी बिल्कुल भी होने नहीं दी जाएगी अभय ठाकुर ने बताते हुए कहा कि जब से लोनी उप जिलाधिकारी खालिद अंजुम ने अपना कार्यभार संभाला है तब से गौ तस्करी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। क्योंकि कुछ दिन पहले सीएए के विरोध मेंलोनी में हजारों मुस्लिम समुदाय के लोग रोड पर निकले थे जिन पर जिन पर मुकदमा भी कायम हुआ था, पर उपजिलाधिकारी ने टीम गठित कर उन्हें बचाएं रखने का काम किया है। उसमें ज्यादातर कसाई थे तभी से ही इनकी हिम्मत बहुत ज्यादा बढ़ती जा रही है। बॉर्डर पुलिस की लापरवाही के कारण पहली बार घनी आबादी के क्षेत्र में गौ तस्करी की है इससे साफ पता लगता है कि गौ तस्करों के हौसले एकदम बुलंद है जो लोनी शांति और भाईचारे की मिसाल पेश करती है कुछ षड्यंत्रकारी लोग यहां पर गौ तस्करी कर के दंगा कराने की फिराक में ऐसे संदिग्ध सभी व्यक्तियों को जल्द से जल्द पकड़ ना बहुत जरूरी है। अगर 3 दिन के अंदर अंदर संलिप्त अधिकारी एवं गौ तस्करों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो लोनी क्षेत्र में विशाल महापंचायत बुलाकर आगे की रणनीति तैयार की जाएगी इस मौके पर प्रमुख रूप से हिंदू जागरण मंच के नगर उपाध्यक्ष पंडित दीपेश शर्मा, जिला अध्यक्ष प्रेमपाल वर्मा, सुमित भारद्वाज बजरंगी, आशु ठाकुर, अनुभव चौहान, नारायण वर्मा, सागर चेतन, सुशील पटेल, अमित प्रजापति, अमित गर्ग, सुनील जोशी, रवि सुशील सीता देवी, अनीता कुसुमलता जानकी, कविता तुलसी देवी, सोनिया कुमारी आदि सैकड़ों की तादात में गौ भक्त उपस्थित रहे।


अदालत के आदेश पर भारी कोतवाल

अदालत के आदेश पर भारी कडा कोतवाली कडा कोतवाली क्षेत्र के अलीपुर जीता गांव का मामला


कौशाम्बी। खाकी इस कदर बेलगाम हो चुकी है कि अब उसे आलाधिकारियो के आदेशो के साथ साथ अदालत के आदेशो के पालन करने के बजाय उनकी अवहेलना करने में तनिक शर्म नही लग रही है।


खाकी की इस आचरण के चलते पूरे सामाज में वर्दी कलंकित हो रही है। लेकिन थाने पुलिस चौकियो की खाकी को वर्दी के कलंक की चिंता ही नही रह गयी है। ताजा मामला कडा कोतवाली का है। जानकारी के मुताबिक खागा कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली शमा बानो की शादी अलीपुर जीता गांव में सरकार आलम के साथ हुयी थी लेकिन दाम्पत्य जीवन में विवाद उत्पन्न हुआ और बच्चो को लेकर शमा को मायके सुजानीपुर थाना खागा जाना पडा शमा बानो ने न्यायालय प्रधान न्यायाधीश पारिवारिक न्यायालय फतेहपुर मुकदमा नम्बर 80/2017 शमा बानो बनाम सरकार आलम धारा 128 सीआरपीसी का दाखिल किया है।इस मुकदमे में अदालत ने पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी को पत्र भेजते हुए सरकार आलम से 77 हजार पांच सौ रूपये वसूल कर न्यायालय में 24 मार्च के पूर्व जमा करने का निर्देश दिया है। इसके पूर्व भी कई बार वसूली वारन्ट न्यायालय ने थाना पुलिस को भेजा है लेकिन थाना पुलिस अदालत का आदेश का पालन करने को कतई तैयार नही है जिससे पीडिता न्याय के लिए भटक रही थी और पुलिस कप्तान से मिलने कार्यालय पहुची थी लेकिन उनसे मुलाकात नही हो सकी है।


ज़ैगम अब्बास


झोपड़ी में लगी आग 4 बच्चों की मौत

झोपड़ी में आग लगने से चार बच्चों की जलकर मौत


जयपुर। राजस्थान के चूरू जिले के सरदारशहर थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक झोपड़ी में आग लगने से चार बच्चों की उसमें जलकर मौत हो गई।


थानाधिकारी महेन्द्र शर्मा ने बताया कि आग लगने से झोपड़ी में मौजूद दो लड़कों और दो लड़कियों की जलने से मौत हो गई। उन्होंने बताया कि आग लगने के कारणों का पता तुरंत नहीं लगाया जा सका। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना के संबंध में और जानकारी की प्रतीक्षा है।


चीन में भूकंप के झटकें महसूस किए गए

चीन में भूकंप के झटकें महसूस किए गए  अखिलेश पांडेय  बीजिंग। उत्तर-पश्चिम चीन के निंग्जिया में भूकंप के झटकें महसूस किए गए है। चीन भूकंप नेटव...