नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर एन.एस विश्वनाथन ने स्वास्थ्य कारणों से इस्तीफा दे दिया है। उनके रिटायरमेंट में अभी तीन महीने का वक्त बाकी है, लेकिन स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए विश्वनाथन ने पहले ही पद छोड़ दिया है। देश की लगातार घटती जीडीपी, बैंकों के विलय और महंगाई पर नियंत्रण की कोशिशों के अहम दौर के बीच विश्वनाथन का पद छोड़ना केंद्रीय बैंक के लिए बड़ा झटका है।
इकनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक 31 मार्च को विश्वनाथन केंद्रीय बैंक छोड़ देंगे। विश्वनाथन के 4 दशक लंबे करियर का अंत यूं तो जून में होना था, लेकिन उन्होंने तीन महीने पहले ही पद छोड़ दिया है। सूत्रों के मुताबिक हाल ही में उन्हें तनाव से जुड़ी समस्या हो गई थी, जिसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है। यह ऐसा दौर है, जब आरबीआई को मॉनिटरिंग के लिए उनकी सेवाओं की काफी जरूरत थी।